Airtel me caller tune kaise lagaye 2023? [हेलो ट्यून कैसे सेट करें]

author Neha Nidhi Content Writer

क्या आप अपने कॉलर्स को बोरिंग ट्रिंग ट्रिंग के बदले कुछ अच्छा सुनाना चाहते है? आपकी इसी ज़रुरत को ध्यान में रखते हुए एयरटेल  कॉलर ट्यून कि सुविधा प्रदान करता है। आज हम आपको बताएँगे कि airtel me caller tune kaise lagaye?

हम आपको बता दे कि एयरटेल उपभोक्ता को कॉलर ट्यून लगाने के लिए कॉल, एसएमएस, और विंक एप  का विकल्प देता है। इसका मतलब की आप किसी भी तरीके से कॉलर  ट्यून  कुछ ही मिनट में आसानी से लगा सकते है|

अगर आप एयरटेल कॉलर ट्यून के भुकतान के बारे में सोच रहे है तो घबराने  की बात नहीं। आपको फ्री कॉलर ट्यून ऑफर की जानकारी भी हम इस पोस्ट में देंगे। साथ ही साथ हम आपको बताएंगे की कैसे आप दूसरे की कॉलर ट्यून कॉपी कर सकते है और अपनी लगी हुई कॉलर ट्यून की वैधता को बढ़ा सकते हैं। 

तो आइये जानते है Airtel कॉलर ट्यून कैसे एक्टिवेट करें एवम airtel caller tune number क्या हैं।

एयरटेल रिचार्ज प्लान हिंदी में जानने के लिए आप हमारे लेख एयरटेल रिचार्ज प्लान लिस्ट को पढ़ सकते हैं।

Airtel me caller tune kaise lagaye 2023? [हेलो ट्यून कैसे सेट करें]

Table of Contents

[ Show ]

Airtel me caller tune kaise lagaye [9 तरीकों से]

इस लेख में आज हम 9 तरीके  पढ़ेंगे कि कैसे एयरटेल के सिम में कॉलर ट्यून लगाया जाता है. हम यहाँ यह भी जानेंगे कि फ्री में  airtel sim me caller tune kaise lagaye और कैसे कॉलर ट्यून चालू और बंद कर सकते हैं।

1. How to set caller tune in airtel?

एयरटेल कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको 543211 पर कॉल करना होगा। इस नंबर पर  कॉल करके आप दिए गए  निर्देशों को  फॉलो करके कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। अगर आपको अपनी पसंद की कॉलर ट्यून लगानी हो तो आपको वो भी  विकल्प यहां मिल जाएगा।  

Steps-

  • अपने एयरटेल नंबर से airtel caller tune number: 543211 पर कॉल करे।

  • आपको caller tune के बारे में बताया जायेगा।

  • सबसे पहले आपको भाषा का चुनाव करना होगा ।

  • इसके बाद आपको कई  गाने सुनाये जायेंगे।

  • आपको अपनी पसंद के गाने का नंबर दबाना होगा।

  • उसके बाद आपको संदेश पुष्टि का आपके नंबर पर एक एसएमएस आएगा, इसके बाद आपकी कॉलर ट्यून सेवा शुरू हो जायेगी। 

  • आपके एयरटेल नंबर पर तीस दिनों  के लिए कॉलर ट्यून चालू हो गयी है।

2.फ्री में Airtel कॉलर ट्यून कैसे एक्टिवेट करें?

क्या आप जानते है आप Airtel कॉलर ट्यून फ्री में  एक्टिवेट कर सकते हैं? जी हाँ , यह बिलकुल सही है।एयरटेल अपने ग्राहक को फ्री में हैलो ट्यून कि सेवा  दे रहा है। इसके लिए आपको एयरटेल कॉलर ट्यून ऍप डाउनलोड करना होगा।

विंक  ऐप एंड्रॉयड  और आईओएस के लिए उपलब्ध  है। आपको यह ऐप डाउनलोड  करके एयरटेल नंबर से लॉग इन  करना होगा। इस ऐप में आपको कॉलर ट्यून  लगाने का विकल्प  मिलेगा। आप अपनी पसंद के किसी भी गाने  को कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

Steps-

  • विंक म्यूजिक ऐप डाउनलोड करें। 

  • एयरटेल नंबर से लॉग इन करें 

  • आपको हैलो ट्यून का चुनाव करना होगा। 

  • कोई भी गाना चुने। 

  • आपका हैलो ट्यून चालू  हो जायेगा।

  • आप विंक ऐप से कभी भी कॉलर ट्यून बदल सकते हैं।

3. How to set caller tune in airtel by sms?

इसके लिए अपने फ़ोन में मैसेज  को खोले । इसके बाद गाने अथवा फिल्म का नाम टाइप करके 543215 पर भेज  दे| जवाब  में उस एल्बम के अलग-अलग caller tune आएंगे। इनमे से आप कोई भी चुन सकते है और उसके सीरियल नंबर को दुबारा आपको उस नंबर पर भेजना होगा। ऐसा करते ही Caller Tune आपके नंबर पर चालू हो जाएगी।

4. Airtel युएसएसडी कोड  से कॉलर ट्यून कैसे लगाएँ?

आप एयरटेल नंबर पर युएसएसडी कोड डाइल करके भी कॉलर ट्यून लगा सकते है। इसके लिए आपको *678*559# डाइल   करना होगा। जल्द ही आपको लोकप्रिय गाने और उनके कोड  मिलेंगे, अपनी पसंद की ट्यून  का कोड को चुन कर उसकी पुष्टि कर दे। ऐसा करने से आप कुछ ही मिनट में अपनीपसंदीदा पसंदीदा कॉलर ट्यून लगा सकते है। 

Steps-

  • आपको *678*559# पर डाइल  करना होगा।

  •  आपको लोकप्रिय गाने और उनके कोड मिलेंगे।

  • अपनी पसंद की ट्यून  का कोड चुन कर उसकी पुष्टि  कर दे।

  • अगर  फिर भी इस नंबर की मदद से आप अपने फ़ोन में कॉलर ट्यून ना लगा पाए तो आपको *678# कोड को डायल करना चाहिए।

5. Airtel कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने का एप 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Airtel ने Caller Tune लगाने के लिए विंक ऐप रखा है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल आईओएस से आप इसे डाउनलोड कर सकते है । इसमें लॉग इन के लिए आपको Airtel नंबर ओटीपी से सत्यापित  करना होगा।

आप लॉग इन  करने के बाद आसानी से Caller Tune लगा सकते है। इस एप  में आपको कॉलर ट्यून बदलने का विकल्प भी मिलेगा। कॉलर ट्यून आपका ३० दिनों के लिए लग जायेगा। उसके बाद आपको फिर से ट्यून चुनना होगा।

6.Customer Care के द्वारा जाने how to set caller tune in airtel?

यदि अभी तक आपके airtel number पर Caller Tune नही लग पाया है तो आप Direct Customer care पर Call लगाकर आधिकारिक तौर पर Caller Tune लगा सकते है और इसके लिए आपको 30 रुपये प्रतिमाह Charges देना होगा। यह बैलेंस आपके Main Balance से काट लिया जाएगा।

Steps-

  • इसके लिए आपको 543211 नंबर पर airtel sim से Call लगाना है 

  • Call connect होने के बाद अपनी भाषा को चुने

  • उसके बाद कई सारी संगीत सुनायीं जाएगी आपको जो भी संगीत पसंद आये वह बटन को Press कर दे 

  • इसके बाद caller tune Successful Set होने का मैसेज प्राप्त होगा

  • कितना चार्ज caller tune का यह सभी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी।

7.Website के द्वारा जाने  airtel me caller tune kaise lagaye ?

यदि आप how to set caller tune in airtel without wynk music के बारे में जानना चाहते हैं तो  Google से मनपसन्द संगीत की Hello Tune लगाना। इसके आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नही हैं, इसके लिए  आप निचे दी गई कुछ निर्देशों का पालन करे। 

Steps-

  • Google या Chrome Browser में Airte Hello Tune लिखलर Search करें।

  • सबसे पहली वेबसाइट पर जाए यहाँ पर आपको दुनिया की सभी संगीत सुनने को मिल जाएगी

  • इसमे आप अपनी पसंद का कोई एक संगीत Select कर ले 

  • अपना mobile number डालकर Subscription Pack को Select करे 

  • फिर Otp डालकर Payment कर दे

  • अब आपका Caller tune गूगल द्वारा set हो चुका है।  

8.How to set caller tune in airtel through Wynk app

Airtel में Caller Tune लगाने का जो सबसे सरल और आसान तरीका है वह एयरटेल की Wynk music app द्वारा है और यह airtel caller tune free app है जिसे आप Play store अथवा IOS store से बड़े ही आसानी से डाऊनलोड कर सकते है।

Wynk app द्वारा बिल्कुल Free में अपनी मनचाही संगीत का Caller Tune लगा सकते है। इसमे आपको हर वो संगीत मिल जाएगी जिसका आप caller tune सेट करना चाहते है। और यह आधिकारिक तौर पर Airtel यूज़र्स के लिए बनाया गया एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल केवल एयरटेल यूज़र्स ही कर सकते है।

9.Airtel sim me caller tune kaise lagaye?

यदि आप अपने कॉलर  को अच्छा गाना  सुनना चाहते है तो Caller Tune लगाना एक बेहतर सुझाव है। इस सेवा से आप किसी भी गाने को लगा सकते है। Airtel अपने उपभोक्ता  को यह सेवा मुफ़्त में  दे रहा है। एयरटेल अपने 149rs के ऊपर के सभी रिचार्ज प्लान के साथ मुफ़्त में कॉलर ट्यून दे रहा हैं।  Airtel Hello Tune या Caller tune आप कुछ आसान तरीके से शुरू करा सकते है। कॉलर ट्यून लगाने की पूरी जानकारी हम आपको पहले ही दे चुके हैं।

दुसरो की कॉलर ट्यून कैसे कॉपी करे 

अगर आप भी अपने नंबर पर किसी दूसरे के नंबर पर लगी कॉलर ट्यून को लगाना चाहते हैं या उनको कॉपी करना चाहते है  तो इसके लिए सबसे पहले आपको उस व्यक्ति को कॉल होगा जिसकी कॉलर ट्यून आप  कॉपी /नक़ल करना चाहते हैं, फिर आपको उस व्यक्ति के कॉल उठाने के  पहले अपने मोबाइल में *9 दबाना होगा फिर आपका तुरंत कॉलर ट्यून कॉपी हो जाएगा। और आपको उसकी पुस्टि का मैसेज भी आ जाएगा।  

एयरटेल में कॉलर ट्यून की वैधता कैसे बढ़ाये 

उम्मीद है अब तक आप कॉलर ट्यून लगाना और उसे एक्टिवटे करना सिख गए होंगे साथ ही साथ आप ये भी पढ़े होंगे की कैसे हम दुसरो की कॉलर ट्यून कॉपी कर सकते हैं। अब हम जानेंगे की कॉलर ट्यून की वैधता को कैसे बढ़ा सकते है. आप अपने फ़ोन में एयरटेल विंक म्यूजिक एप को ओपन कर ले। इसके बाद एप में कॉलर ट्यून के ऑप्शन को खोले।

इसके बाद जो भी कॉलर ट्यून आपके नंबर पर शुरू की गई सेवा होगी वो दिखाई देगी। इसके निचे आपको वैधता का विकल्प दिखाई देगा इसे क्लिक करे।

Airtel में कॉलर ट्यून बंद  कैसे करें

Airtel में कॉलर ट्यून लगाना  जानने के बाद अब हम कॉलर ट्यून को बंद  करना सीखेंगे।अगर आपके नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट है और उसे किसी कारणवश  से बंद करना हो तो,  इसके लिए हम  यहाँ आपको तीन तरीके बताने वाले हैं ।

1. कॉल करके एयरटेल कॉलर ट्यून बंद  कैसे करें

सबसे पहले  आप एयरटेल कस्टमर केयर नंबर 198 या 121 पर कॉल करे। इसमें आपको हेलो ट्यून सर्विस बंद करने के लिए जो निर्देश दिए जायेगे  उस निर्देश का पालन करे।  

इसके 30 मिनट के अंदर कॉलर ट्यून की आपकी सर्विस बाद कर दी जायेगी । या फिर कस्टमर केयर  से बात करके भी कॉलर ट्यून को बंद किया जा सकता है।  

2. एस एम एस के द्वारा एयरटेल  कॉलर ट्यून कैसे बंद करे  

अगर आप Airtel में लगी Caller Tune को हटाना चाहते हैं तो आप ऐसा आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस भेजना है।एयरटेल कॉलर ट्यून को हटाने के लिए एसएमएस  के द्वारा "STOP" लिखकर "155223" नंबर पर भेज दे। जल्द ही आपको कॉलर ट्यून बंद होने का SMS मिल जायेगा।

Steps-

  • SMS के द्वारा "STOP"| 

  • "155223" नंबर पर Send करें| 

  • आपकी Caller Tune बंद हो जाएगी|

3. विंक म्यूजिक  एप से एयरटेल  कॉलर ट्यून कैसे बंद करें

इसमें सबसे पहले एयरटेल Wynk Music ऐप  को खोले। इसके बाद मेनू में हेलो ट्यून  के विकल्प  में जाये। अब आपकी जो भी कॉलर  ट्यून सेवा चालू  है दिखाई देगी। इसके पास वाली तीसरी लाइन  पर क्लिक करे।

अब आपको Stop हेलो ट्यून  का ऑप्शन दिखाई देगा इसे क्लिक करे। इसके बाद दो विकल्प  दिखाई देंगे चेंज हेलो ट्यून  और Stop हेलो ट्यून 

निष्कर्ष 

अब आप जान गए होंगे कि  airtel me caller tune kaise lagaye। एयरटेल कॉलर ट्यून  लगाना बहुत ही  आसान है। आप अलग अलग तरीकों से आसानी से अपने एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून  लगा सकते है। हमने सारे तरीके बताये है जिनसे आप अपने पसंद की कॉलर ट्यून कुछ ही देर में लगा सकते है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे साझा ज़रूर करें। आपकी कोई भी सुझाव आप हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमारे टिप्पणी क्षेत्र में व्यक्त कर सकते  है। अधिक जानकारी के लिए, FreeKaaMaal.com वेबसाइट को चेक करते रहें।

Frequently Asked Questions

Q1. How to set caller tune in Airtel?

Ans: आप Airtel SIM पर call, SMS, या app se caller tune लगा सकते है। Wynk App से आप free में भी caller tune activate कर सकते है।

Q2 . एयरटेल में रिंगटोन सेट करने के लिए कौन सा ऐप?

 Ans: आप इसके लिए विंक म्यूजिक एप डाउनलोड कर सकते हैं, उसके बाद आप आसानी से कॉलर ट्यून लगा सकते है।

Q3 . कॉलर ट्यून का नंबर क्या है?

Ans: एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने का नंबर *678# है। ज़्यादा जानकारी पाने के लिए आपको यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।

Q4 . How to set caller tune in Airtel without wynk music?

Ans: कॉलर ट्यून लगाने के लिए आप कॉल, एस एम एस, और USSD कोड  का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Freekaamaal.com

प्रसिद्ध भारतीय वेबसाइट FreeKaaMaal.com उन ऑनलाइन खरीदारों के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करती है जो सौदे, बिक्री और कूपन की तलाश में हैं। यह 2010 में स्थापित किया गया था और तब से सौदों और कूपन खोजने के लिए भारत में सबसे अच्छी वेबसाइटों में से एक के रूप में जाना जाता है।

FreeKaaMaal.com का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को सस्ती ऑनलाइन खरीदारी करने में सहायता करना है। वेबसाइट कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऑफ़र, छूट और प्रचार इकट्ठा करती है, जिसमें फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, पेटीएम और मिंत्रा जैसे प्रसिद्ध ब्रांड शामिल हैं। ये कटौती विभिन्न चीजों पर उपलब्ध हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, घरेलू सामान, यात्रा, सौंदर्य प्रसाधन आदि शामिल हैं।

About Author

author

Neha Nidhi

Content Writer

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.

Related Articles arrow

more article

Airtel Ka Data Kaise Check Kare? 2024 के सबसे आसान तरीके

time 119 days ago airtel-ka-data-kaise-check-kare
more article

Free me Internet Kaise Chalaye? (How to get Free Data Without Recharge)

time 597 days ago free-mein-internet-kaise-chalayen
more article

एयरटेल रिचार्ज प्लान लिस्ट 2023 [Airtel Recharge Plans in Hindi]

time 652 days ago airtel-recharge-plan-list-2022-in-hindi

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status