MyJio App से Caller Tune कैसे लगाये? {Jio कॉलर ट्यून एप}
क्या आप आज भी अपने कॉलर्स को बोरिंग ट्रिंग ट्रिंग सुनाते है? वक़्त आ गया है की आप अपने नंबर पर एक अच्छी सी कॉलर tune लगा ले ।
अगर आप सोचते है की कॉलर tune लगाना मुश्किल है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं। आप चंद आसान स्टेप्स फॉलो करके अपने नंबर पर पसंदीदा Jio कॉलर tune सेट कर सकते है।
जिओ कॉलर तूने सेट करने के बहुत सारे तरीके है। इस लेख में आपको इसी विषय पर जानकारी देने वाला हूँ। MyJio App से Caller Tune लगाना तो काफी आसान है साथ ही आप JioSaavn और SMS द्वारा भी कॉलर tune लगा सकते है ।
तो आइए जानते है जिओ में कॉलर tune कैसे लगाएं |
Table of Contents
[ Show ]
Jio में Caller Tune लगाने के तरीके
आइये जानते है जिओ में कॉलर tune कैसे सेट करें। आप आसान स्टेप्स में MyJio ऍप, JioSaavn, और SMS से जिओ caller tune सेट कर सकते है।
Caller Tune लगाने के तरीके | कैसे सेट करें |
SMS के द्वारा Jio caller tune | 56789 |
Jio Saavn Music App के द्वारा | jio saavn music & radio- jio tunes,songs |
App के द्वारा Caller Tune | My Jio App |
SMS के द्वारा कैसे सेट करे Jio Caller Tune
Jio Caller Tune लगाने के कई तरीके है| हम सबसे पहले जो तरीका आपको बता रहे है उसके लिए आपको अपने मोबाइल में किसी भी application को इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपको बस एक नंबर पर मैसेज भेजना होगा और आपकी मनचाही कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।तो आइये जानते है jio caller tune kaise set kare.
-
Messaging App में जाने के बाद आप JT को टाइप करके 56789 पर मैसेज भेज दे।
-
कुछ ही देर में आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे से वो आपसे गाने की केटेगरी के विषय में कुछ चीज़े पूछेंगे। जैसे 1.Bollywood 2.Regional 3.International.
-
अब आपको जिस भी केटेगरी की Caller Tune अपने फ़ोन में लगानी हो, उसके आगे के नंबर को टाइप करके उसे send कर दे। जैसे अगर आपको Bollywood से सम्बंधित tune चाहिए तो 1 दबाकर उसे Send कर दे
अगर आपको अपने जिओ नंबर पे किसी सिंगर का Song कॉलर ट्यून में लगाना है। तो इसके लिए आप उस सिंगर का नाम लिखकर मैसेज में रिप्लाई कर सकते है|
-
जैसे ही आप ये सेंड करेंगे आपको उस सिंगर के Top 10 लेटेस्ट Jio caller tune song की list मिल जाएगी। उसमे से आप अपना पसंदीदा Song सेलेक्ट कर सकते है|
-
सेलेक्ट करने के बाद आपको एक और मैसेज आएगा जिसमे आपको बताना होगा कि आप ये कॉलर ट्यून आपको अपने सभी Caller के लिए लगाना है। अगर ऐसा है 1 दबाकर रिप्लाई कर दें।
-
इसके बाद आपके पास मैसेज आएगा जिसमे आपको Confirm करने के लिए Y दबाना होगा। इसमें आपको Y दबाकर मैसेज को send कर देना है।
-
बस कुछ ही देर में आपकी Caller Tune सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जाएगी। और आपके नंबर पर एक कन्फ़र्मेशन sms भेजा दिया जाएगा।
Jio Saavn Music & Radio app से Caller Tune लगाने का तरीका
अब हम बात करते है Jio Caller Tune लगाने के दूसरे तरीके के बारे में। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक App को इनस्टॉल करना होगा।App की मदद से आप आप अपने मनपसंद Song को आसानी से अपनी Caller Tune पर लगा सकते है।
-
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Jio saavn music & radio app को डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आप नीचे दिए हुए बटन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
-
इसके बाद अगर App को इनस्टॉल कर लें| इसके बाद app को Open करके इसमें Signup कर ले।
-
अब इस Application के home Page पर Search का Option नज़र आएगा। वहाँ आपको जो भी अपने नंबर पर जो भी Caller Tune लगानी है उस गाने को सर्च कर लें ।
-
सर्च करने के बाद इसको प्ले कर लें और जसी आप प्ले करेंगे इसमें आपको Set Jio Tune का एक ऑप्शन दिखाई दे जाएगा। उस पर 2 बार क्लिक करे।
-
ऐसा करने के बाद आपके नंबर पर वो गाना आपकी Caller Tune पर एक्टिवेट हो जाएगा।
MyJio App से Caller Tune कैसे लगाएं?
Jio का यूज करने वाले अधिकतर उपयोगकर्ताओं के फ़ोन में MyJio app तो होती ही है। आप इस app का यूज करके बिलकुल मुफ्त में अपने नंबर पर Caller Tune लगा सकते है। तो आइये जानते है MyJio App Se Caller Tune कैसे लगा सकते है|
-
इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में my jio app को install कर लें ।
-
इसके बाद इस एप में ऊपर की तरफ Left Side में आपको Menu के Option पर Click करना है ।
-
अब आपके सामने सारे ऑप्शन आ गए है। इनमे से आप अपने लिए Jio Tunes वाले Option को सेलेक्ट कर लें।
-
अब आपके सामने 2 ऑप्शन आएँगे My Subscription और Songs| इनमे से आप Song वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें। अब आपके सामने सभी Songs की लिस्ट आ ओपन हो जाएगी।
-
आपको जो भी Caller Tune लगानी है, उस Song को सर्च कर लें। सर्च करने के बाद Song के सामने वाले Set as Jio Tune वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
-
आपकी स्क्रीन पर Success का message आ जाएगा और आपकी मनपसंद Caller Tune Activate हो जाएगी।
Jio Caller Tune को Copy कैसे करे?
ये jio caller tune लगाने का सबसे आसान तरीका है| अगर आपको अपने किसी दोस्त या किसी रिश्तेदार की Caller Tune अच्छी लगती है और आप उसे अपनी कॉलर ट्यून लगाना चाहते है, आइये जानते है|
आपको जो भी Caller Tune Copy करनी है, उसे कॉल मिलाएं । उसके Call को उठाने से पहले ही अपने Mobile में * दबा दें। ऐसा करने से उसकी कॉलर ट्यून आपके नंबर पर भी लग जाएगी।इस Caller Tune को एक्टिवेट होने के थोडा टाइम लगेगा बाद में इसका कन्फर्मेशन मैसेज भी आपके मोबाइल पर पहुँच जाएगा।
Jio Phone में Caller Tune को कैसे सेट करें
अगर आपके पास जिओ का फ़ोन हैं और आप अपने Jio Phone में अपनी पसंद की Caller Tune लगाना चाहते है तो इसके लिए भी एक आसान तरीका हैं।इसके लिए आपके जिओ फ़ोन में Jio Saavn App मौजूद होती हैं। आप जिस भी सॉन्ग को अपनी कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस song को Jio Saavn App में खोल लें।
इसको ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर वाले बटन पर क्लिक करके Option में जाइये। अब आपको Set as Jio tune का ऑप्शन नज़र आ जाएगा| इस पर क्लिक कर लें। अब आपकी कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।
Jio Caller Tune को डिएक्टिवेट कैसे करें?
जैसा की हमने इस article में आपको Jio में Caller Tune कैसे लगाएं इसके बारे में बताया है। अब आपका ये भी जानना जरुरी है कि हम Jio Caller tune को deactivate यानी स्टॉप कैसे करे| आइये जानते है|
अगर आपके नंबर पर कोई गलत Caller Tune लग जाये या फिर आपको वो caller tune ना पसंद ना आ रही हो तो आप कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कर सकते है। इसके लिए अपने Jio नंबर से STOP लिखकर कर 56789 पर मैसेज send कर दें। आपकी जिओ ट्यून थोड़ी ही देर में डीएक्टिवेट हो जाएगी। जैसे ही आपकी caller tune Deactivate हो जाएगी आपको Confirmation का मैसेज आ जायेगा।
अब आपको ये जानकारी तो मिल ही गयी होगी की jio caller tune कैसे लगाएं| कुछ लोगो के मन में ये भी सवाल उठता है कि ये caller tune कितने टाइम तक लगी रहेगी? तो आपको बता दे ये पूरे एक महीने तक आपके फ़ोन में लगी रहेगी| फिर अगर आप इसको बदलना चाहते है तो आप इसी तरह से इसको बदल सकते है|
Conclusion
आशा करते है की आपको पता चल गया होगा की जिओ में कॉलर tune कैसे सेट कर सकते है। आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने जिओ नंबर पर किसी भी गाने की कॉलर तूने लगा सकते है वह भी बिलकुल फ्री में। अगर जिओ कॉलर tune से संभंदित कोई और जानकारी चाहिए तो नीचे comment ज़रूर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
प्र. जिओ रिंगटोन कैसे सेट की जाती है?
उ. अगर आपको अपने फ़ोन में SMS के द्वारा jio रिंगटोन सेट करनी हो तो उसके लिए आपको एक Message Type करके 56789 पर भेज देना होगा और आपने पसंद के हिसाब से Ringtone को Select कर सकते है|
प्र. फोन पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
उ.अपने फ़ोन में caller tune लगाने के लिए आपको अपने Jio phone से JT लिखकर 56789 पर send कर देना होगा| इसके बाद आपको massage मिल जाएगा| उसमे से आपको जो भी song चाहिए उसे लिखकर भेज दे| बस अब आपके phone में उस song की caller tune सेट हो जाएगी
प्र.अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं?
उ.अपने नाम की caller tune लगाने के लिए सबसे पहले आपको मैसेज बॉक्स को खोले , इसमें Album name tune लिखकर टाइप करें और इसे 56789 पर भेज दे। इसके बाद आपके सामने सभी मौजूद नाम की ट्यून की लिस्ट सामने आ जाएगी। अपने नाम की ट्यून को सेलेक्ट करे। आपका नाम जिस भी नंबर पर आ रहा हो उस नंबर को लिखकर भेज दे| नाम की caller tune लग जाएगी|
0 Comments
Login to Post Comment