Vi Ka Data Kaise Check Kare: Vi Balance Check Number

author Vaishnavi Content Writer

क्या आपके पास Vi का सिम कार्ड है? अगर आपका उत्तर हाँ है तो आपको इससे सम्बंधित कुछ जानकारी जैसे data balance, recharge offer, और main balance के बारे में ज़रूर पता होना चाहिए।

इस आर्टिकल के ज़रिये मैं आपको बताउंगी कि Vi Ka Data Kaise Check Kare. यहाँ मैं आपको पूरे सात अलग अलग तरीकों के बारे में बताउंगी जिसके द्वारा आप Vi का डाटा चेक कर पाएंगे।

Airtel और Jio के बाद Vodafone-Idea (Vi) इंडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर है। भारत में सबसे अच्छी अपलोड स्पीड देने वाली कंपनी Vi अपने यूजर्स को VoWiFi जैसी सेवाएं देती है।

इसी के साथ अगर आप VI में डाटा लोन लेना चाहते हैं तो हमारा ये आर्टिकल पढ़े, इस लेख में आपको इसकी पूर्ण जानकारी मिल जायेगी।

VI Ka Data Kaise Check Kare (vodafone/idea balance check number)

Vi Ka Data Kaise Check Kare

आज हम आपको Vi सिम का नेट बैलेंस चेक करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में Vi डाटा बैलेंस के बारे में जानकरी मिल जाएगी।अगर आप एक Vi सिम यूजर हैं। तो आपको कभी ना कभी अपने sim का नेट balance चैक करने की आवश्यकता पड़ी ही होगी| आइये जानते है हम कैसे Vi सिम का नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं? 

1. USSD Code की मदद से चेक करें Vodafone का डाटा 

Vi डाटा बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है USSD codes का इस्तेमाल करना। आप कुछ USSD कोड्स डायल करके अपना डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं। पहले आपको अपने फ़ोन पर USSD कोड *199*2*2# डायल करनी होगी डायल करने के तुरंत बाद आपको एक फ़्लैश मैसेज के ज़रिये बधाई दी जाएगी और बताया जायेगा कि दिन के लिए कितना डाटा बचा है या कोई अतिरिक्त डाटा पैक बचा है। अगर आप अपना SMS बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको USSD कोड *199*1*8# डायल कराना होगा। डायल करने के तुरंत बाद आपको एक फ़्लैश मैसेज के द्वारा SMS बैलेंस की जानकारी दी जाएगी।

2. Vi Ka Data Kaise Check Kare by SMS

अगर आप sms के द्वारा VI Ka Data Kaise Check Kare यह ढूंढ रहे हैं तो  आप अपने नंबर से एक मैसेज send करके इसका पता लगा सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के SMS Box को ओपन कर लें और उसमे “Data Bal” टाइप करके 144 पर मैसेज send कर दे। कुछ ही देर में आपको इसके रिप्लाई में मैसेज प्राप्त हो जाएगा। जिसमे आपको अपने डाटा बैलेंस की पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

If you want free Vi data codes, check out this article now. 

3. Vi Ka Data Kaise Check Kare App से माध्यम से

अगर आप app के माध्यम से वोडाफोन सिम का डाटा चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ MyVi App को Open करना होगा| जिसमे आपके Data Balance की पूरी हिस्ट्री सामने आ जाएगी।

Steps-

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर की मदद से MyVi को install कर लें ।
  • अब इस Application को खोले और अपने Vi नंबर से इसपर Login करे।
  • अब इस App के Home Screen के ऊपर Left Side में सबसे नीचे की तरफ My Account का ऑप्शन दिखाई देगा उसको चुने|
  • अब इसमें सबसे पहले ऑप्शन यानी की Active Packs & Subscriptions को सेलेट करें।
  • अब आपके Sim Card पर जो भी Data plan Activate होगा। उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी (VI Ka Data Kaise Check Kare) साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि इस पैक में से आपने कितना डाटा यूज किया और कितना अभी बाकि है।

4. Official वेबसाइट की मदद से vodafone/idea balance check करें 

आप Vi की ऑफिसियल वेबसाइट से भी सिम का बैलेंस चेक कर सकते हैं| इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Vi वेबसाइट पर जाकर अपने नंबर की मदद से Login या फिर Register करना होगा। इसके बाद आप यहाँ से आसानी से अपना डाटा बैलेंस चेक balance चेक कर सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको इस लेख में VI Ka Data Kaise Check Kare   इस बारे में सारी जानकारी  मिल गयी होगी| ऊपर दिए गए सभी तरीको से आप आसानी से अपने vi sim का data चेक कर सकते हैं| अगर आपको ये article अच्छा लगा हो तो इसे आगे जरुर शेयर करें|

5. व्हाट्सएप के द्वारा VI Ka Data Kaise Check Kare

अगर आप व्हाट्सएप के द्वारा VI Ka Data Kaise Check Kare जानना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होगे। उसी के बाद आप व्हाट्सएप के द्वारा VI ka net check कर सकते है।

Steps-

  • सबसे पहले आप ब्राउज़र में जाए

  • ब्राउज़र में जाने के बाद myvi.com के वेबसाइट पे जाए 

  • अब आपको myvi.com के वेबसाइट पे क्लिक करे 

  • ये अब आपको वेबसाइट के होम पेज पे ले कर जाएगा 

  • अब आपको होम पेज पे व्हाट्सएप नंबर डालना हैं

  • अगले स्टेप्स में आपको एक OTP प्राप्त होगा 

  • अब उस OTP डाले, इसके डालते ही आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी

6. कस्टमर केयर से कैसे कॉल पर जाने VI Ka Data Kaise Check Kare

Steps-

  • इसके लिए आपको सबसे पहले 199 पर कस्टमर केयर को कॉल करना होगा

  • 199 पे कॉल करने के बाद आपको भाषा चुनने का विकल्प देगा 

  • अपनी भाषा चुनने के बाद आपको और भी कई अन्य विकल्प दिए जायेंगे 

  • फिर आपको एक विकल्प के तौर पर कस्टमर केयर का आएगा आपको उस अंक को दबाना हैं

  • फिर आप कस्टमर केयर के द्वारा Vodafone/idea data balance check कर  सकते है

क्या आप जानते हैं  Vi में Caller Tune कैसे लगाए Free?

7. Vi Ka Data Kaise Check Kare Online

अगर आप भी बिना किसी एप के vi सिम का डाटा चेक करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको निचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।

Steps-

  • सबसे पहले आप ब्राउज़र में जाए

  • ब्राउज़र में जाने के बाद myvi.com के वेबसाइट पे जाए 

  • अब आपको myvi.com के वेबसाइट पे क्लिक करे 

  • ये अब आपको वेबसाइट के होम पेज पे ले कर जाएगा 

  • अब आपको होम पेज पे नंबर डालना हैं

  • अगले स्टेप्स में आपको एक OTP प्राप्त होगा 

  • अब उस OTP डाले, इसके डालते ही, आप लॉग इन हो जायेंगे

  • इसके बाद, होम पेज ओपन होगा जहाँ आप vi सिम डाटा बैलेंस, मेन बैलेंस, प्लान्स आदि के आप्शन मिल जायेंगे

Vodafone/Idea data balance check Karne Ka Code | Vi Ka Data Kaise Check Kare  

Vi Data Check 

Code Number 

balance चेक करने का कोड 

*199*2*1#

internet usage 

*199 *2 *2 #

recharge offer code 

*199*5#

Daily Data Usage

*199*2*2*2#

Chotta credit

*199*3*5#

My Data Balance Check in Vi

अगर आप अपने Vi sim के बैलेंस के बारे में पता करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण USSD code के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप Vi sim का balance चेक कर सकते हैं| 

  • VI Account Balance चेक करने का नंबर   – *199*2*2*1#

  • VI का Data packs – *199*5*4#  

  • VI Hello Tunes – 5525 

इन सभी USSD कोड के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने अकाउंट बैलेंस, डाटा बैलेंस aur hello tune आदि के बारे में जानकारी ले सकते हैं|

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल की मदद से आपने जाना कि VI Ka Data Kaise Check Kare साथ ही साथ आपने इसमें Vi ka net kaise check kare ये भी जाना। आपको डाटा बैलेंस चेक करने के सभी तरीकों के बारे में जानकारी मिल गयी होगी।अगर आपके पास Vi की सिम कार्ड है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कभी भी अपना vodafone/idea balance check number में परेशानी नहीं होगी। हमारे कमेंट सेक्शन में आप अपने बहुमूल्य सुझाव हमारे साथ साझा कर सकते हैं। 

Frequently Asked Questions

Q1. Vi में बचा हुआ डाटा कैसे देखें?

A1. Vi बचा हुआ डाटा चेक करने के लिए आप *141*9# डायल करे। 

Q2. Vi का नेट पैक कैसे चेक करें?

A2. आप USSD कोड *199*2*2# के ज़रिये बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन में वोडाफ़ोन का नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Q3. वोडाफोन में एमबी डाटा कैसे चेक करें?

A3. Vi sim का balance चेक करने का है कोड है *199 *1#. 

Q4. वीआई में बचा हुआ डाटा कैसे देखें?

A4. आप My Vi ऐप पर जाकर अपने पैक का बचा हुआ डाटा देख सकते हैं l

About Author

author

Vaishnavi

Content Writer

Coffee lover and a little writer, who believes in unicorns.

Related Articles arrow

more article

Vi Free Data Codes 2025: Get Promotional Offers

time 24 days ago vi-free-internet-tricks
more article

Airtel me caller tune kaise lagaye 2023? [हेलो ट्यून कैसे सेट करें]

time 575 days ago airtel-caller-tune-activate-in-hindi
more article

Best Jio Caller Tune Songs List 2023 - जियो कॉलर ट्यून सॉन्ग लिस्ट

time 592 days ago best-jio-tune-list-in-hindi

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status