VI Me Data Loan Kaise Le: How To Get 1 GB Data Loan In VI?
अगर आप एक VI यूजर है और आपके फोन का रिचार्ज ख़त्म हो गया है तो ऐसे में आप बहुत ही आसानी से लोन लेकर कालिंग और इंटरनेट का आनंद उठा सकते है।
इस आर्टिकल में मैं आपको बताउंगी कि VI me Data Loan Kaise le. मैं यहाँ आपको तीन तरीकों के बारे में बताउंगी जिसके द्वारा आप 1GB तक डाटा लोन बहुत ही आसानी से ले सकेंगे।
Vi में डाटा लोन लेने के लिए आपको कुछ बहुत ही सिंपल से स्टेप्स फॉलो करने होंगे और इन स्टेप्स और तरीकों को समझने के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए।
अगर आप Jio के उपभोक्ता हैं और आप Jio में डाटा लोन कैसे लें ये जानना चाहते हैं तो हमारा ये लेख आपके लिए हैं।
Table of Contents
[ Show ]
VI me Data Loan Kaise le (How to get 1gb Data Loan in VI)
इस लेख में आपको मैंने 3 तरीके बताये हैं, जिसके द्वारा आप VI में डाटा loan ले सकते बहुत ही आसानी से। इस लेख के माध्यम से हमने आपको loan लेने के स्टेप्स भी बताये हैं।
VI me Data Loan Kaise le - USSD Code से?
आप USSD कोड द्वारा आसानी से डाटा लोन ले सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- Dialer pad को ओपन करें।
- *199*3*5# डायल करें।
- पॉप अप मैसेज का वेट करें।
- 1 प्रेस करके कन्फर्म करें।
- 1 GB डाटा लोन मिल जायेगा।
- अब आप अपना VI डाटा बैलेंस चेक कर सकते है।
Vi Me Data Loan Kaise Le SMS द्वारा?
नीचे वी (Vi) में डेटा लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- मैसेज बॉक्स में CREDIT लिखे।
- 144 पर मैसेज को भेज दें।
- 1 नंबर को चुनकर लोन की पुष्टि करें।
- डाटा लोन आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा।
Vi me 1 GB Data Loan Kaise le Call द्वारा
आप SMS और USSD कोड के अलावा कॉल करके भी Vi में डाटा लोन से सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- 121249 डायल करें।
- कन्फर्मेशन मैसेज पर 1 नंबर चुन कर resend करें।
- 1 GB डाटा लोन आपको मिल जायेगा।
Vi में talktime लोन कैसे ले?
आप USSD codes द्वारा Vi में talktime लोन ले सकते हैं। आप इस बैलेंस को अपनी ज़रुरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
- डायल पैड को ओपन करें।
- अब आपको *199*3*5# डायल करना होगा।
- Talktime के विकल्प को चुन लें।
- 10 रूपए का talktime लोन आपको मिल जायेगा।
Vi में Data Loan लेने की शर्तें
Vi में Data Loan लेने के लिए उसकी कुछ शर्ते हैं, उन्ही शर्तों के अनुसार आपको डाटा loan मिल सकती हैं।
- Vi डाटा लोन सिर्फ प्रीपेड users के लिए है।
- VI नंबर 90 दिन पुराना होना चाहिए।
- बैलेंस 5 रूपए से कम होना चाहिए।
- कोई पुराना लोन नहीं होना चाहिए।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको VI Me Data Loan Kaise Le इसके बारे में जानकारी दी है। उम्मीद मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी काम की लगी होगी। आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने प्रियजनों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल हो तोह आप comment section में साँझा कर सकते ह।
Frequently Asked Questions
Q. वोडाफोन से इंटरनेट लोन कैसे लें?
A. आप Vi में SMS द्वारा भी डाटा लोन से सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में CREDIT लिखना होगा और उस मैसेज को 144 पर भेज दें। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Vi में डाटा लोन ले सटे हैं।
Q. क्या VI रात में फ्री डाटा देता है?
A. Vi एक बहुत ही एक्सक्लूसिव ऑफर अपने यूजर्स को देता है जिसके अंदर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मुफ्त डाटा का लाभ उठा सकते हैं।
Q. Vi का सिम कितने दिन में बंद हो जाता है?
A. Vi का सिमकार्ड ज्यादा से ज्यादा 24 घंटो में बंद हो जाता है।
Q. Vi में 1GB डाटा लोन कैसे प्राप्त करें?
A. 1 GB फ्री डाटा लेने के नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
- डायल 121249
- अपने आवश्यकता अनुसार कन्फर्मेशन मैसेज चुने
- 1 GB डाटा लोन मिल जाएगा
Q. वीआई में 1GB डाटा लोन फ्री में कैसे मिलता है?
A. Vi में आपको डाटा लोन फ्री में नहीं मिलेगा, लोन के पैसे आपके अगले रिचार्ज से कट जाएयेंगे ।
0 Comments
Login to Post Comment