Phonepe Ki History Kaise Delete Kare: 2 Simple Ways
क्या आप एक Phonepe यूजर हैं? क्या आप भी अपने transaction history space फुल होने की वजह से ट्रांसक्शन नहीं कर पा रहे? अगर हाँ, तो ये आर्टिकल खास आपके लिए लिखा गया है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Phonepe Ki History Kaise Delete Kare. अधिकांश लोग नहीं जानते कि यह कैसे करना है। इसीलिए, गहन शोध करने के बाद, मैं आपके Phonepe transaction history को आसानी से हटाने के तरीके साझा कर रही हूं।
PhonePe ऐप एक विशेष भुगतान ऐप है जो भारत में लाखों उपयोगकर्ताओं को सेवा प्रदान करता है और आपकी सारी transaction history को बिल्कुल सुरक्षित रखता है | PhonePe BHIM UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य वॉलेट के साथ अनुकूल है।
साथ ही अगर आप यह जानना चाहते हैं कि फ़ोन पे में क्रेडिट कार्ड कैसे ऐड करे तो आप इसके ऊपर लिखा गया हमारा समर्पित लेख पढ़ सकते हैं।
Table of Contents
[ Show ]
Transaction History क्या है?
Transaction History एक app की स्पेस होती है जहाँ पर आपके द्वारा की गयी सारी transactions को रिकॉर्ड किया जाता है। History save होने का यह फायदा होता है कि आप अपने लेनदेन को भविष्य में कभी भी Track कर सकते है। आप लगभग सभी वित्तीय ऐप्स में लेनदेन इतिहास पा सकते हैं। फ़ोन पे transaction history आपको अमाउंट बैलेंस, बैंक स्टेटमेंट, और आपकी स्पेंडिंग हिस्ट्री के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इससे भविष्य में आपको अपने transaction history को जानने के लिए किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और साथ में आप खुद के द्वारा किए गए सभी पेमेंट को एक ही जगह पर देख सकते हैं।
फ़ोन पे में Transaction History कैसे देखे?
आपको अपने Phonepe transaction history को जानने के लिए निचे दिए गए कुछ आसान से steps को फॉलो करना होगा । अधिक जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़े।
-
सबसे पहले आप अपने फ़ोन पर Phonepe app को ओपन करे।
-
होमपेज के निचले हिस्से में आपको History का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करे।
-
Historyपर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपकी सारी ट्रांसक्शन्स रिकॉर्ड होंगी।
-
तो दोस्तों, आप इस तरीके से अपनी फ़ोन पे की सारी transactions को बड़ी ही आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
Know How to Increase PhonePe Transaction Limit Per Day by going through our article on the same.
Phonepe Ki History Kaise Delete Kare
आज मैं आपलोगो को Phonepe history को डिलीट करने के दो तरीकें बताउंगी। पहले तरीके के जरिए आप अपने transaction history को अपने Phonepe app के द्वारा डिलीट कर सकते हैं वही दूसरा तरीका आपको बताएगा कि फोनपे वेबसाइट के ज़रिए आप अपनी transaction history कैसे डिलीट कर सकते हैं। इस विषय पर अधिकतम जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल से अंत तक जुड़े रहे।
1. Phonepe App Ke Dwara Phonepe Ki History Kaise Delete Kare
-
सबसे पहले आप अपने Phonepe अकाउंट को लॉगिन कर लें।
-
होमपेज के निचले हिस्से पर आपको history का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
-
आपको आपके सारे लेनदेन history पेज पर दिखाई देने लग जायेंगे।
-
अब आपको जिस भी transaction को डिलीट करना हैं उसके ऊपर क्लिक करें।
-
उस transaction से सम्बंधित सारी डिटेल्स आपके सामने ओपन हो जाएगी।
-
ध्यान से देखने पर वहां आपको एक Contact Support का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
-
यहाँ पर आपको अपने सेलेक्टेड transaction से सम्बंधित एक ticket raise करना होगा।
-
इसके बाद, एक संदेश टाइप करें जिसमें कहा गया हो कि आप अपना लेनदेन इतिहास हटाना चाहते हैं। जैसे: Dear Sir, मुझे अपने कुछ personal reasons के कारन यह transaction history डिलीट करनी हैं।
-
आप जैसे ही इस मैसेज को भेजेंगे आपकी ticket raise हो जाएगी।
-
इसके बाद फोनपे सपोर्ट आपसे पुष्टि के लिए संपर्क करेगा।
-
आप जैसे ही confirmation देंगे आपकी transaction history डिलीट हो जाएगी।
2. Phonepe Website Ke Dwara Phonepe Ki History Kaise Delete Kare
-
PhonePe वेबसाइट पेज पर लॉग इन करें।
-
होमपेज पर Contact Us tab को सेलेक्ट करें।
-
इसके बाद, ईमेल आईडी या कॉलिंग का उपयोग करके Support team से संपर्क करें।
-
कारण दर्ज करें कि आपको PhonePe account क्यों हटाना है।
-
Support team 24 घंटे के अंदर अनुरोध पर कार्रवाई करेगी और account को निष्क्रिय कर देगी।
फ़ोन पे में हिस्ट्री कैसे छुपाए?
यहाँ मैं आपको बताउंगी कि अगर आप सिर्फ एक महीने की फोनपे transaction history को देखना चाहते हैं और बाकि महीनो की history को नहीं देखना चाहते तो आप ऐसा कैसे करेंगे।
-
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में phonepe App ओपन करना है।
-
उसके बाद आपको हिस्ट्री पेज को ओपन करना है।
-
हिस्ट्री पेज के टॉप पर आपको एक फ़िल्टर का ऑप्शन मिलेगा।
-
आप जैसे ही किसी specific month के फ़िल्टर को अप्लाई करोगे वैसे ही आपके सामने सिर्फ उस महीने की transaction history ओपन हो जाएगी।
-
बाकि सारी हिस्ट्री अपने आप छुप जाएंगी।
Want to know how to change UPI Id in Phonepay? Read our article.
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से आज आपने सीखा कि Phonepe Ki History Kaise Delete kare. हमारे पास वैसे तो कोई डायरेक्ट विकल्प नहीं हैं, लेकिन आप इसबारे में Phonepe सपोर्ट से बात करके इसे कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान ऐप्स और वॉलेट पैसे के लेनदेन में आसानी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। वे वित्तीय लेनदेन के लिए financial बैंकों या संस्थानों में जाने की आवश्यकता को कम करते हैं। चाहे बिल का भुगतान करना हो, मोबाइल फ़ोन का रिचार्ज करना हो, या किसी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे चुकाने हो, आप Phonepe के द्वारा ये सारी ही चीजे बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। आशा है, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हाँ तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस चीज की जानकारी प्राप्त हो।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्र. क्या फोनपे से ट्रांजेक्शन हिस्ट्री डिलीट की जा सकती है?
ऊ. जी हाँ, आप customer support की मदद से Phonepe transaction history को डिलीट कर सकते हैं।
प्र. फोनपे में ट्रांजेक्शन आईडी से ट्रांजेक्शन डिटेल कैसे पता करें?
ऊ. पैसे किस खाते में जमा किये गए है, यह जानने के लिए रिसीवर अपने PhonePe ऐप के पुराने History सेक्शन में पेमेंट की जानकारी चेक कर सकता है।
प्र. फोनपे का कस्टमर केयर का नंबर क्या है?
ऊ. फोनपे का कस्टमर केयर का नंबर है: 8068727374.
0 Comments
Login to Post Comment