PNR से टिकट Download करें [PNR Se Ticket Kaise Nikale]

author Neha Nidhi Content Writer

रेलवे टिकट को बुक करते समय आपको PNR नंबर दिया जाता है। इस पीएनआर नंबर की मदद से आप अपने टिकट से सम्बंधित सारी जानकारी बड़े ही आसान तरीके से निकाल सकते हैं। इस जानकारी में आपका टिकट कन्फर्म हुआ की नहीं, आपका सीट नंबर,आदि जानकारी मिल जाती है।

पर क्या आप जानते हैं कि आप PNR से टिकट डाउनलोड भी कर सकते हैं। PNR से टिकट डाउनलोड करके आप मोबाइल में सेव कर सकते हैं और जब भी आपको टिकट की ज़रुरत हो तो निकाल के दिखा सकते हैं। 

तो आज इस लेख के द्वारा आप जानेगे कि PNR नंबर से टिकट कैसे चेक करे, इसी के साथ हम अलग- अलग तरीके भी देखेंगे जिससे आप अपना PNR से टिकट डाउनलोड कर सकते है। 

ऐसा करने के लिए आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। तो आइये जानते हैं PNR से टिकट निकालने का आसान तरीका।

Train pnr number

पीएनआर से टिकट डाउनलोड कैसे करें?

हम PNR Status के जरिये अपना रेलवे टिकट देख सकते है। और  E-Ticket को प्रिंट भी कर सकते है । हर दिन बहुत से लोग अपने ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करते है । इसके बाद हमे एक PNR नंबर मिल जाता है, जिससे हम  ट्रेन टिकट का पता कर सकते है कि कन्फर्म हुआ या नहीं। आप अपना रेल टिकट अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। या फिर आप किसी साइबर कैफ़े जाकर आप अपना टिकट प्रिंट आउट निकाल सकते है। 

पीएनआर नंबर से टिकट चेक कैसे करें?

अब आप जानेंगे कि PNR नंबर से टिकट कैसे चेक करते हैं, इसके लिए निचे हमने आपको कुछ बहुत ही आसान तरीके बताये हैं; जिससे आप बेहद आसानी से अपना टिकट चेक कर सकते है। 

माध्यम

कैसे करे

website के द्वारा

https://indianrailways.gov.in/ 

sms के द्वारा

5888 या 5676747 या 57886

call के द्वारा

139

whatsapp के द्वारा  

7349389104

1. PNR  से Ticket Download

क्या आप अपने पी एन आर नंबर की मदद से अपनी train ticket download करना चाहते हैं? आपको सबसे पहले Indian Railways Passenger Reservation Enquiry की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाकर आप दिए गए बॉक्स में अपना PNR नंबर डालकर अपनी टिकट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपका PNR Number आपको आपकी टिकट के टॉप लेफ्ट कार्नर में मिल जाएगा।

2. एसएमएस के द्वारा कैसे जाने PNR स्टेटस  

आप sms के द्वारा भी अपना PNR स्टेटस जान सकते हैं| इसके लिए आपको  sms में "PNR {पीएनआर नंबर}" लिखकर इसे  5888 या 5676747 या 57886 पर भेजना होगा। ऐसा करते ही आपको एसएमएस के माध्यम से पीएनआर स्टेटस की पूर्ण जानकारी मिल जाएगी|

3. फोन कॉल के माध्यम से कैसे जाने PNR स्टेटस

आप फ़ोन कॉल के माध्यम से भी PNR स्टेटस जान सकते हैं| इसके लिए आपको 139 नंबर पर कॉल करना होगा| इसके बाद आपको आईवीआर के द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| इस बात का ध्यान रखे कि इस नंबर पर कॉल करने से पहले अपने शहर का एसटीडी कोड जरुर यूज करें | 

4. Whatsapp से Train स्टेटस चेक कैसे करें?

आज के टाइम में आप WhatsApp पर अपना Train Live स्टेटस पता कर सकते हैं| इंडियन रेलवे ने Make my Trip app के साथ मिलकर WhatsApp यूजर्स के लिए ऐसी सुविधा निकाली है, जिससे आप अपने WhatsApp नंबर पर ही लाइव Train Status को आसानी से पता कर सकते हैं|  बस इतना ही नही आप बहुत सी जानकारी जैसे ट्रेन का समय, ट्रैन कितनी लेट है, ट्रैन कहाँ पर है जैसी जानकारी को बड़े ही आसानी से जान सकते हैं| आइये अब जानते है whatsapp पर ट्रेन टिकेट चेक करने के स्टेप्स क्या है ?

  • अपने व्हाट्सप्प नंबर पर ट्रैन का running status चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में एक व्हाट्सप्प नंबर 7349389104 को सेव करें |

  • इसके बाद आपको जिस भी Train का live Status चेक करना हैं  उस ट्रेन नंबर को इस Whatsapp नंबर पर जाकर मैसेज कर दें

  • ऐसा करते ही आपको आपकी ट्रेन की Live Running Status की पूर्ण जानकारी WhatsApp पर प्राप्त हो जाएगी| 

PNR नंबर से टिकट कैसे निकाले? [How to Download Ticket by PNR?]

पीएनआर नंबर से आप ट्रेन टिकट बहुत ही आसानी से निकल सकते हैं| इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें| 

  • पीएनआर नंबर से ट्रैन टिकट निकालने के लिए सबसे पहले https://indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा।

  •  इसके बाद PNR Enquiry के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें|  

  • अब यहाँ पर अपना PNR number डाल दे इसके बाद  submit के बटन पर क्लिक करें।

  • बस फिर क्या आप अपना टिकट यहाँ देख सकते हैं|

  • साथ ही आप ये भी देख सकते हैं कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ हैं या नहीं। 

  • अगर आप अपने ट्रैन टिकट को प्रिंट करना चाहते है तो Ctrl + P बटन को प्रेस कर दें। इससे आप अपने रेल टिकट को आसानी से प्रिंट कर सकते हैं|

PNR नंबर क्या होता है?

(पैसेंजर नेम रिकॉर्ड) PNR नंबर का मतलब होता है यात्रा करने वाले किसी पैसेंजर के नाम का रिकॉर्ड| यह नंबर ट्रेवल करने वाले को यात्रा के बारे में जानकारी देता है| यह 10 डिजिट का एक ख़ास नंबर होता है। 

पीएनआर में क्या-क्या डिटेल मौजूद होती है?

  • 10 डिजिट वाला पैसेंजर नेम रिकॉर्ड यानी PNR एक ख़ास नंबर होता है जिसमे ट्रवेल की पूरी जानकारी होती है।

  • इस PNR की स्टार्ट की 3 डिजिट आपको बताती है PRS (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) से टिकट किस जोन से बुक की गयी है। 

  • जैसे मान लीजिये मुंबई पीआरएस के अंतर्गत CR, WR और WCR जोन स्थित हैं। इसका PNR 8 और 9 से स्टार्ट होता है। अगर अपने किसी राजधानी एक्सप्रेस में मुंबई से दिल्ली तक की टिकट बुक की है जिसका स्टार्टिंग स्टेशन मुंबई शहर से है तो इसका PNR 8 से शुरू होगा।

  • वहीँ अब PNR की लास्ट 7 डिजिट में पैसेंजर से जुड़ी सारी जानकारियाँ होती है। जिसमे ट्रेन नंबर, डेट ऑफ़ जर्नी आदि शामिल होता है|

  • आप कौन से क्लास में सफर करेंगे। आपका स्टार्टिंग और लास्ट स्टेशन कौन-सा होगा। किस स्टेशन से आपने रिजर्वेशन करवा रखा है। इस तरह की डिटेल भी इसमें शामिल होती है।

  • आपका टिकट कन्फर्म हुआ है फिर नहीं, कितनी वेटिंग लिस्ट है, अमाउंट, डेट व टिकट लेने का समय भी इसमें होता है।

  • साथ ही इसमें ट्रांजेक्शन डिटेल की भी जानकारी होती है|

  • ट्रेवर करने वाला पैसेंजर रेलवे की वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ के माध्यम से आपना पीएनआर स्टेटस आसानी से चेक कर सकता है। 

PNR status क्या होता हैं?

PNR स्टेटस IRCTC train ticket booking के current status को कहते हैं | इससे ये पता चलता हैं कि आपने अपने लिए जो भी ट्रैन टिकट बुक किया है वो कन्फर्म हुआ हैं या नहीं। इसको ऑनलाइन pnr नंबर से आसानी चेक कर सकते हैं|

https://indianrailways.gov.in/ की वेबसाइट के माध्यम से आप अपना टिकट प्रिंट करने के अलावा इसपर अपना pnr स्टेटस भी चेक कर सकते हैं |
संक्षेपाक्षर

CNF = Confirmed
WL= Waiting List
RAC= Reservation Against Cancellation

पीएनआर नंबर कैसे चेक करें?

पीएनआर नंबर चेक करना कोई मुश्किल काम नहीं है| इसके लिए आपको लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इसके बाद वहां के सर्च बार में अपना पीएनआर नंबर टाइप कर दे| इसके बाद आपके टिकट का पीएनआर क्या स्टेटस है वो दिखाई दे जाएगा| 

निष्कर्ष

अगर आपको कोच और सीट नंबर याद है फिर भी आपको रेलवे टिकट डाउनलोड कर लेना चाहिए। अब तक आप जान गए होंगे की PNR नम्बर से टिकट डाउनलोड कैसे कर सकते हैं। उपर इस लेख में हमने कई तरीके की बात कि हैं,  जिससे आप बहुत ही सरलता के साथ PNR से टिकट डाउनलोड कर पाएंगे। इसी के साथ हमने आपको ये भी बताया कि PNR में कौन-कौन सी जानकारी मौजूद होती है।  

Frequently Asked Questions

Q1. पीएनआर नंबर से ट्रेन टिकट कैसे डाउनलोड करें?

A1. इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी Indian Rail के वेबसाइट पर जाये अब सर्च में पीएनआर नंबर के विकल्प पर जाकर अपना PNR नंबर टाइप करें | जैसे ही आप ऐसा करते है आपको यहां पर आपका टिकट का पीएनआर स्टेटस दिखा जाएगा| फिर आप वह से अपना टिकेट डाउनलोड कर सकते है |

Q2. पीएनआर नंबर से टिकट कैसे चेक करें?

A2. इसके लिए आप सबसे पहले आप IRCTC के वेबसाइट पे जाए, फिर आप PNR का बटन दबाये। अब आपको 10 अंको का PNR नंबर दर्ज करे, इसके बाद आपको ट्रेन का पूरा विवरण मिल जाएगा।

Q3. पीएनआर नंबर कौन सा है?

A3. PNR नंबर ट्रेवल करने वाले को यात्रा के बारे में जानकारी देता है| यह 10 डिजिट का एक ख़ास नंबर होता है। पीएनआर इंडियन रेलवे कंप्यूटर रिजर्वेशन सिस्टम के डाटाबेस पर जाकर रिकॉर्ड हो जाता है |

About Author

author

Neha Nidhi

Content Writer

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.

Related Articles arrow

more article

IRCTC Tour Packages List 2023: For Everlasting Memories

time 303 days ago irctc-tour-packages-2018
more article

IRCTC ID Kaise Banaye? [IRCTC User ID कैसे बनाएं]

time 432 days ago irctc-account-kaise-banaye

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status