IRCTC ID Kaise Banaye? [IRCTC User ID कैसे बनाएं]
अगर आप अक्सर ट्रैन से सफर करते हैं तो आपको पता ही होगा railway एजेंट कितना कमीशन लेते हैं। एक तो ट्रैन की टिकट इतनी महंगी ऊपर से एजेंट के चार्जेज ।
अपना खर्चा कम करने का सबसे आसान तरीका है IRCTC ID बनाना। लेकिन ज्यादातर लोग नहीं जानते कि IRCTC ID कैसे बनाए ऐसे में वो या तो एजेंट को कमीशन देते हैं या रेलवे स्टेशन के चकर लगाते हैं।
आज हम आपको आसान स्टेप्स में बताने वाले हैं कि IRCTC ID कैसे बनाए।
मुझे आशा है इस लेख को पढ़ कर आप आप आसानी से अपनी IRCTC ID बनाकर घर बैठे टिकट बुक कर पाएंगे।
Table of Contents
[ Show ]
IRCTC क्या है?
IRCTC, यानी Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC), भारतीय रेल मिनिस्ट्री द्वारा एक platform बनाया गया है, जिसकी मदद से भारत के सभी निवासी Indian Railways की सर्विस का अपने फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस सर्विस की मदद से आप टिकट बुक कर सकते हैं, खाना मंगवा सकते हैं और भारतीय टूरिज्म की बाकी की सर्विस का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस संगठन के तहत आप Air Ticket, Bus, Hotel, UTS Ticket और साथ ही साथ और भी बहुत सारी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।
नीचे दिए गए बटन की मदद से आप IRCTC App की official application डाउनलोड कर सकते हैं और हमारा आर्टिकल पढ़ कर IRCTC login id create new account kaise banaye जान सकते हैं।
IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाएं?
IRCTC पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए steps को follow करें और जानें IRCTC login id create new account kaise banaye in Hindi:
-
IRCTC की website पर ‘User Registration’ पर जाएं।
-
वहां पर ‘Basic Details’ डालकर ‘Continue’ पर क्लिक करें।
-
अब वहां पर ‘Personal Details’ डालकर ‘Continue’ पर क्लिक करें।
-
आखिर में वहां पर ‘Address’ डालकर ‘Register’ पर क्लिक करें।
-
आपके registered mobile number और email ID पर एक-एक OTP आएगा।
-
इसकी मदद से आप अपना account verification पूरा करें।
-
Process पूरा होने के बाद आप app में लॉगिन करके IRCTC की सभी services का फायदा उठा सकते हैं।
IRCTC का पासवर्ड कैसे बनाएं?
IRCTC का पासवर्ड बनाते वक़्त आपको नीचे दी गई बातों का ख्याल रखना चाहिए:
-
आप 8 से 15 characters का इस्तेमाल करें।
-
छोटा (Lowercase) डिजिट डालना ज़रूरी है।
-
बड़ा (Uppercase) डिजिट डालना ज़रूरी है।
-
संख्यात्मक (Numeric) डिजिट डालना ज़रूरी है।
-
हो सके तो अपने नाम का इस्तेमाल ना करें।
-
अपने जन्मदिन या और कोई ऐसी ज़रूरी तारिख का इस्तेमाल ना करें।
IRCTC की मदद से क्या-क्या किया जा सकता है?
आप IRCTC के अकाउंट की मदद से अपने मोबाइल फ़ोन पर ही यह नीचे दी गई चीज़ों का लुत्फ़ उठा सकते हैं:
-
Existing Users के लिए एक ही step में लॉगिन करने की सुविधा।
-
आप रेल की टिकट को search करके बुक कर सकते हैं।
-
आप अपनी टिकट देख, और cancel कर सकते हैं।
-
आपके आने वाले सफर के बारे में alert ले सकते हैं।
-
यह जानने के बाद कि IRCTC id kaise banaye in Hindi, Paytm से भी टिकट बुक कर सकते हैं।
अंत में [Conclusion]
मुझे आशा है इस आर्टिकल की मदद से IRCTC पर अपना account बनाने में सक्षम रहे होंगे। अब से आप टिकट search, बुक और cancel, सब सिर्फ एक क्लिक पर कर पाएंगे। अपनी IRCTC ID होना बहुत ज़रूरी है आप आसानी से घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं। इससे आपका समय के साथ पैसा भी बचा सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. IRCTC का पासवर्ड कैसे बनाएं?
A1. IRCTC का पासवर्ड बनाते वक़्त आप 8 से 15 characters का इस्तेमाल करें जिस में कम से कम एक छोटा, एक बड़ा और एक numeric डिजिट हो। बाकी की जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें।
Q2. क्या IRCTC पर Tatkal Ticket बुक कर सकते हैं?
A2. अगर आपको तत्काल टिकट बुक करवाना है तब भी आप IRCTC का इस्तेमाल करके अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।
0 Comments
Login to Post Comment