12 चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम

author Neha Nidhi Content Writer

क्या आप चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं? चेहरे के बाल एक सामान्य बात है। लेकिन मुश्किल तब हो जाती है जब आपकी हेयर ग्रोथ सामान्य से तेज़ हो। ऐसे में चेहरे के बाल सुंदरता को कम कर देते हैं।

आपकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आज आपको चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम के बारे में बताने वाले हैं।फेस हेयर रिमूवल क्रीम चेहरे के बाल हटाने के लिए काफी असरधार है। आप काफी आसानी से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं|   

लेकिन आज मार्किट में चेहरे के बाल हटाने के लिए बहुत सी अलग -अलग ब्रांड की हर मूल्य सीमा में क्रीम मौजूद हैं। इतनी विवधता के वजह से चेहरे के बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए ये चयन करना और भी मुश्किल बना देती है। 

ऐसे में बजट को ध्यान में रखते हुए अपनी स्किन टाइप के अनुसार चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम-ढूंढना बहुत मुश्किल हो सकता है। तो हमने आपको इस लेख में बजट के अनुसार कम से सर्वाधिक कीमत तक के सभी क्रीम के नाम कि सूची तैयार किये है।

हेयर रिमूवल क्रीम चुनते वक़्त आपको और भी कई बातों का ध्यान रखना होता हैं, जो कि आपको इस लेख को पढ़ने के बाद पता चल जाएगा। इसमें आपको यह भी पता चल जायेगा कि अपने लिए बेस्ट  हेयर रिमूवल क्रीम कैसे चुने।

चेहरे के बाल हटाने की क्रीम कौन सी है? [Best Hair Removal Cream in Hindi]

Table of Contents

[ Show ]

12 चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम के नाम और सूची

इस लेख में हमने खास कर चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम की सूची तैयार की है। आपको इसमें चेहरे के बाल हटाने वाली 12 सबसे अच्छी क्रीम के नाम, कीमत और फायदे पता चल जायेंगे। यह सूची कीमत के अनुसार बनाया गया हैं, जिसमे सबसे कम से सबसे ज्यादा कि ओर गया है।

क्रीम का नाम 

मात्रा 

कीमत 

फेम फेयरनेस एंड हेयर रिमूवल क्रीम

40g

  80 रूपये

Nair Rose हेयर रिमूवल क्रीम

110ml

259 रूपये

Wow हेयर वैनिश सेंसिटिव क्रीम

100ml 

309 रूपये

Mamaearth Ubtan पौष्टिक हेयर रिमूवल क्रीम किट

150 g

368 रूपये

हरिया नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम

300g 

460 रूपये

सिक्यूरटीन नेचुरल हेयर इनहिबिटर परमानेंट हेयर रिमूवल क्रीम

50ml

499 रूपये

एलिमिनेशन नेचुरल हेयर इनहिबिटर परमानेंट हेयर रिमूवल क्रीम 

100g

699 रूपये

NEUD नेचुरल इनहिबिटर लोशन फाॅर रिडक्शन ऑफ अनवाॅन्टेड फेशियल हेयर

100g

992.50रूपये

नादस फ़ेशिअल क्रीम तो रिमूव फेस हेयर

200ml

1145 रूपये

एवन वर्क्स फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम

30ml 

2,450 रूपये

ब्लिस फ़ज ऑफ़ हेयर रिमूवल क्रीम  

15ml

4,909 रूपये

ओले स्मूद फिनिश फेसिअल हेयर रिमूवल डुओ

70g

39,689 रूपये

1.फेम फेयरनेस एंड हेयर रिमूवल क्रीम 

कीमत- 80 रूपये

फेम के प्रोडक्ट्स के बारे में तो हर महिला जानती ही होगी। फेम की ब्लीच क्रीम काफी समय से प्रचलित है। जब भी किसी एक्सपर्ट से ऐसा सवाल किया जाता है की चेहरे से बाल हटाने वाली क्रीम का नाम बताओ तो उनका पहला पसंद फेम ही होता है। इस क्रीम के बहुत से फायदे हैं जैसे कि यह हेयर  रिमूवल क्रीम अवोकेडो और मुलेठी की अच्छाई से भरपूर है जो कि ग्लोइंग स्किन के लिए फायदेमंद उत्पाद हैं।

मुख्य बिंदु-

  • इसके इस्तेमाल के बाद आपको एक सुंदर और चमकदार त्वचा मिलेगी।

  • इस क्रीम को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और असर भी ज्यादा समय तक रहता है।

2.Nair Rose हेयर रिमूवल क्रीम

कीमत-259 रूपये

Nair Rose हेयर रिमूवल क्रीम

नायर हेयर रिमूवल क्रीम गुलाब के गुणों के साथ आता है जो आपकी त्वचा को नरम बनाती है।  यह क्रीम चेहरे के बालों को अच्छे से हटाती है और आपकी स्किन को मॉइस्चरीज़ भी करती है।  

ज्यादातर हेयर रिमूवल क्रीम्स में बहुत से केमिकल्स होते है जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। नायर हेयर रिमूवल क्रीम अलग है जो की  प्राकृतिक तत्वों से समृद्ध है। इस लिए आपको किसी भी साइड इफ़ेक्ट से डरने की ज़रुरत नहीं है। 

  • गुलाब के मॉइश्चराइजिंग गुण। 

  • प्राकृतिक तत्वों से समृद्ध । 

  • कीमत काफी कम है। 

  • मोटे बालों के लिए ये क्रीम उपयुक्त नहीं है| 

3. Wow हेयर वैनिश सेंसिटिव क्रीम

कीमत-309 रूपये

चेहरे के बाल हटाने के लिए दूसरी क्रीम है Wow हेयर वैनिश सेंसिटिव क्रीम| ये आपके चेहरे के बालों को हटाने में मदद करती है| ये क्रीम का एक पूरा सेट होता है जिसमे एक क्रीम और एक मॉइस्चराइजिंग After Care लोशन होता है। 

यह किट एक नए और बेहतर मॉइस्चराइजिंग फॉर्मूला के साथ मार्केट में आती है जो काफी धीरे-धीरे से आपके बालों को साफ करती है। ये क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट के द्वारा टेस्टड है| इस क्रीम को 5 से 6 मिनट तक ही लगाएं|

सामग्री- यह  क्रीम विटामिन E के साथ मिलकर बनाई जाती है| इसमें विलो जड़ी बूटी और कद्दू के बीज के अर्क भी मौजूद है| जो आपकी त्वचा को मुलायम और चिकना बनाने में मदद करती है। साथ ही बालों को दुबारा उगने से रोकती है|

मुख्य बिंदु-

  •  ये क्रीम दर्द से रहित बाल निकालने में मदद करती है | 

  •  मॉइस्चराइजिंग फॉर्मूले के साथ आती है|

  •  त्वचा विशेषज्ञ परीक्षण भी किया गया है|

  •  बालों के फिर से दोबारा उगने को कम कर देती है|

  •  ताजा खुशबू होती है|

  •  मोटे बालों के लिए ये क्रीम सही उपयुक्त नही |

  • शायद इसकी खुशबूदार सबको पसंद ना आएं|

4. Mamaearth Ubtan पौष्टिक हेयर रिमूवल क्रीम किट

कीमत-368 रूपये

Mamaearth Ubtan पौष्टिक हेयर रिमूवल क्रीम

Mamaearth Ubtan पौष्टिक हेयर रिमूवल क्रीम एलो वेरा, केसर, और हल्दी के गुणों से भरपूर है। आप केवल 8 मिनट में बालों को हटा सकते हैं। Mamaearth हेयर रिमूवल क्रीम बालों को हटाने का बेहद कोमल तारीका है। यह क्रीम बालों के विकास को कम करती है और त्वचा को सूथ करती है। यह किट एक वुडेन स्पैटुला के साथ आता है जो इसका उपयोग और भी सरल बनाता है । 

मुख्य बिंदु-

  • बालों को धीरे से हटाता है । 

  • हानिकारक रसायनों से मुक्त है । 

  • त्वचा को पोषण देने में मदद करता है । 

  • त्वचा में चमक भी बढ़ाता है ।  

  • कीमत थोड़ी ज़्यादा है । 

5.हरिया नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम 

कीमत-460 रूपये

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है हरिया नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम आपके चेहरे के बालों को करने की क्रीम है। इस क्रीम को चेहरे के बालों को हटाने के लिए 4 मिनट तक ही लगाएं| यह क्रीम आपके चेहरे, चिन और ऊपरी होंठ के लिए यानी upperlips के लिए सबसे उपयुक्त क्रीम है| इस क्रीम को आसानी से चेहरे पर लगाने के लिए एंगल्ड-टिप एप्लीकेटर भी दिया गया है। इस किट में आपको बालों को साफ करने के बाद चेहरे को मुलायम बनाने के लिए एक मॉइस्चराइज़र और सॉफ्ट बाम भी दिया जाता है|

सामग्री- इस क्रीम को बादाम के तेल और कैलेंडुला के साथ मिलकर बनाया गया है जो चेहरे की त्वचा को मुलायम और शांत करती है। 

मुख्य बिंदु-

  • कोमलता के साथ चेहरे के बालों को साफ करती है क्रीम। 

  • चेहरे, ठुड्डी और ऊपरी होंठ के लिए सबसे अच्छी क्रीम है| 

  • दर्द रहित तरीके से बाल निकालने में मदद| 

  •  मोटे बालों के लिए उपयुक्त नहीं है|

6.सिक्यूरटीन नेचुरल हेयर इनहिबिटर परमानेंट हेयर रिमूवल क्रीम

कीमत-499 रूपये

सिक्यूरटीन नेचुरल हेयर इनहिबिटर शरीर के अनचाहे बालों को स्थायी रूप से कम करने के लिए एक उन्नत फॉर्मूलेशन है। सिक्यूरटीन नेचुरल हेयर इनहिबिटर का नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्मूला बालों की जड़ में जाकर उन्हें साफ करता है। यह हेयर फॉलिकल सैक के स्तर तक प्रवेश करता है और शरीर के अनचाहे बालों के विकास को रोकता है। चेहरे व शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए सिक्यूरटीन एक दर्द रहित और पक्का तरीका है, जिसका इस्तेमाल पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं।

7.एलिमिनेशन नेचुरल हेयर इनहिबिटर परमानेंट हेयर रिमूवल क्रीम

कीमत-699 रूपये

यह एक नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम है। इस क्रीम को खासतौर पर महिलाएं के चेहरे पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए बनाया गया है।

अगर आप भी अपने चेहरे पर अनचाहे बालों से परेशान है तो ये क्रीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

मुख्य बिंदु-

  • यह क्रीम आपकी स्किन के अनचाहे बालों को हटाने के साथ आपकी स्किन को स्मूद भी बनाती है।

  • इस नेचुरल क्रीम के इस्तेमाल से आपको किसी भी प्रकार का कोई दर्द नहीं सहना पड़ता है।

  • आप इस क्रीम को ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। 

8. NEUD नेचुरल इनहिबिटर लोशन फाॅर रिडक्शन ऑफ अनवाॅन्टेड फेशियल हेयर

कीमत-992.50रूपये

NEUD नेचुरल हेयर इनहिबिटर पुरुषों और महिलाओं में शरीर के अनचाहे बालों को स्थायी रूप से कम करने के लिए एक उन्नत फॉर्मूलेशन है। एनईयूडी हेयर फॉलिकल सैक के स्तर तक प्रवेश करता है और चेहरे के अनचाहे बालों के विकास को रोकता है। 

9.नादस फ़ेशिअल क्रीम टू रिमूव फेस हेयर

कीमत-1145 रूपये

ये क्रीम चेहरे के बाल साफ़ करने के लिए सबसे तेज प्रोडक्ट है। कंपनी के अनुसार सिर्फ 4 मिनट में ही ये आपके चेहरे के अनचाहे बाल हटा सकती है। इस क्रीम को लगाने से न सिर्फ आपके चेहरे को बालों से छुटकारा मिलेगा बल्कि उसे एक स्मूद स्किन भी मिलेगी। 

मुख्य बिंदु-

  • इसका टेक्सचर इस तरह का है कि इसे चेहरे पर फैलाना बहुत आसान है।

  • नादस हेयर रिमूवल क्रीम फॉर वीमेन में बादाम और कैलेंडुला तेल का इस्तेमाल किया गया है जो कि फेस की त्वचा के लिए फायदेमंद है।

  • सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

10. एवन वर्क्स फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम 

कीमत-2,450 रूपये

चेहरे के बाल हटाने के लिए चौथे नंबर पर एवन क्रीम है| ये क्रीम सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है, कंपनी का ऐसा दावा है। एवन वर्क्स फेशियल हेयर रिमूवल आपके चेहरे के अनचाहे बालों को साफ करने में मदद करती है और एक कोमल अहसास को बरक़रार रखती है। इस क्रीम को 3 से 4 मिनट तक ही लगाएं| 

सामग्री- इस हेयर रिमूवल क्रीम में आपको एलोवेरा के गुण मिलते है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद औषधि की तरह होते है। साथ ही इसमें ऐसे गुण भी पाए जाते है जो त्वचा का निखार खोने नहीं देते हैं| 

मुख्य बिंदु-

  • यह सेंसिटिव स्किन के लिए भी कारगर हेयर रिमूवल क्रीम है।

  • चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में कम समय लगाती है।

  • कीमत ज्यादा है|

  • पैकेट में मौजूद क्रीम की मात्रा थोड़ी कम है।

  • खुशबू काफी तेज है|

11. ब्लिस फ़ज ऑफ़ हेयर रिमूवल क्रीम  

कीमत-59.97$

इस लिस्ट में अगली क्रीम है ब्लिस फज ऑफ फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम| ये क्रीम आपके  चेहरे के बालों को हटाने के लिए बेस्ट क्रीम है। इस क्रीम को लगाना काफी ज्यादा आसान है| इस क्रीम में मौजूद तत्व आपके चेहर्फे की कोमलता को बनाएं रखने में मदद करती है| इस क्रीम को 10 मिनट से ज्यादा कभी ना लगाएं|

सामग्री- इसमें विटामिन-ई तेल, विलोहर्ब, रोजमेरी और नींबू जैसे गुणकारी तत्व मौजूद है, जो त्वचा को मुलायम और निखरा हुआ बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं। 

मुख्य बिंदु-

  • इस क्रीम में कई सारे प्राकृतिक तत्व मौजूद है।

  • इसकी खुशबू काफी मनमोहक है।

  • सेंसिटिव एकिन वालों के ये क्रीम सहीं नही है,इसका पैच टेस्ट जरूर कर के देख लें।

12. ओले स्मूद फिनिश फेसिअल हेयर रिमूवल डुओ 

कीमत-39,689 रूपये

चेहरे के बाल हटाने के लिए सबसे पहली क्रीम ओले की है| ये क्रीम अपने स्किन केयर प्रोडक्ट की वजह से कॉस्मेटिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। ओले हर तरह की क्रीम का निर्माण करती है| इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए ओले ने फेशियल हेयर रिमूवल क्रीमयानी यानी चेहरे से बालो को हटाने की क्रीम का निर्माण किया है। 

इस फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम को 2-स्टेप फॉर्मूले के साथ यूज किया जाता है। इसमें आपकी त्वचा की सुरक्षा के लिए एक बाम मौजूद होता है, ये एकदम लिप बाम जैसा दिखाई देता है और दूसरी हेयर रिमूवल क्रीम होती है। सबसे पहले चेहरे पर बाम का यूज करें फिर क्रीम का इसे केवल 6- 8 मिनट तक ही लगाएं| 10 मिनट से अधिक कभी भी ना लगाएं |

सामग्री- ह्यूइल मिनेरेल, सेटेरियल अल्कोहल, कैल्शियम हाइड्रोक्साइड, सोडियम हाइड्रोक्साइड, चामोमिला रिकुटाटा (मैट्रिकिया) फूल निकालने, मुसब्बर बारबाडेंसिस पत्ता रस आदि शामिल है।

मुख्य बिंदु-

  • यह क्रीम आपके चेहरे के बाल हटाने में काफी ज्यादा कारगर साबित हो सकती है।

  • कंपनी का ऐसा दावा है कि इस क्रीम को यूज करने के दौरान बिल्कुल भी दर्द नहीं होता और इसके उपयोग से बाद आपकी त्वचा मुलायम हो जाती है ।

  • किसी भी टाइम यूज कर सकते हैं|

  • हर किसी को इसकी खुशबु पसंद नहीं आती है|

  • सेंसिटिव स्किन वाले इस क्रीम को लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करके देख लें ।

  • कीमत बहुत अधिक है|

 

बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम कैसे चुनें?

हेयर रिमूवल क्रीम को चुनते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरूरी है। क्योंकि ऐसा ना करने से आपके चेहरे पर कुछ साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते है| आइये जानते है...

  • हेयर रिमूवल क्रीम/ बालों को हटाने की क्रीम/ डिपीलेटरी (Depilatories) बालों में मौजूद प्रोटीन को तोड़ने का कम करते हैं, ताकि बाल आपकी त्वचा से आसानी से निकल जाए। यह पूरा प्रोसेस अधिक क्षारीय या फिर अम्लीय हो सकता हैं, इसलिए किसी भी हेयर रिमूवल क्रीम को लेने से पहले उस पर लिखे हुए दिशा निर्देशों ख़ास पालन करें|

  • अपनी त्वचा के हिसाब ही हेयर रिमूवल क्रीम खरीदे ।

  •  अगर आपकी त्वचा रूखी है तो मॉइस्चराइजिंग गुण वाली ऐसे हेयर रिमूवल क्रीम को चुने| 

  • सेंसिटिव स्किन वाले बालों को हटाने की क्रीम को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लें|

  • ब्रांडेड और विश्वसनीय क्रीम का ही चुनाव करें|

  • क्रीम की एक्सपायरी डेट को जरुर देखे|

  • एक नैचुरल या फिर हर्बल हेयर रिमूवल क्रीम लेना सबसे अच्छा ऑप्शन होता है|

  • हेयर रिमूवल क्रीम की शुद्धता का पता करने के लिए उत्पाद पर लिखे हुए यूएसडीए या एफडीए FDA प्रमाणित या अन्य प्रमाणोंकी जाँच कर लें|

  • सही क्रीम लेने के लिए उसका ऑनलाइन रिव्यु जान लें|

हेयर रिमूवल क्रीम को यूज करने का तरीका

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने की क्रीम को अगर सही तरह से यूज ना किया जाए, तो उसका असर होने में काफी समय लग सकता है साथ ही गलत तरह से यूज करने इसके साइड इफ़ेक्ट भी हो सकता है, इसलिए जाने लगाने का सही तरीका..

  • चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए, सबसे पहले त्वचा को पानी या फिर साबुन से धोकर तौलिये से सूखा लें।

  • अब इसके बाद हेयर रिमूवर क्रीम को बालों वाली जगह पर अच्छे से लगा लें ।

  • अब इस क्रीम के साथ मिलने वाले स्पैचुला से क्रीम की एक मोटी परत को अपने बालों पर अच्छी तरह से फैलाएं।

  • ऐसा करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें।

  • किसी भी क्रीम का यूज करने से पहले उस क्रीम के दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें और उस पर लिखे हुए समय तक ही इसे अपने बालों पर लगा रहने दें।

  • क्रीम का समय पूरा हो जाने के बाद स्पैचुला की मदद से इस क्रीम को अच्छे से साफ कर लें।

  • इसके बाद अपनी त्वचा को अच्छी तरह से धोकर उसको तौलिये से सूखा लें।

  • लास्ट स्टेप किसी अच्छे से मॉइस्चराइजर को अपनी त्वचा पर लगा लें।

चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय

चेहरे पर दिखाई देने वाले अनचाहे बाल यानी Unwanted Facial Hair आपकी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं| चेहरे पर मौजूद बालों को हटाने के लिए आप ब्लीचिंग और कई सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट की सहायता लेते हैं। इससे न सिर्फ आपकी त्वचा को नुकसान पहुँचता है बल्कि इसमें काफी पैसा भी काफी खर्च होता है| 

ऊपर हमने आपको चेहरे के बाल हटाने की क्रीम के बारे में बताया| आइये अब जानते हैं, चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय जिसकी मदद से आप घर पर ही इन्हें आसानी से हटा सकते हैं ...

1. पहले नुस्खे के लिए नींबू और शहद या फिर चीनी को 1:4 के बराबर अनुपात में मिलाकर इसका एक पेस्ट बना लें। इसे अच्छी तरह से मिलाने के अपने चेहरे पर लगा लें। नींबू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो न सिर्फ आपको बालों से छुटकारा दिलाएगा, बल्कि इससे आपकी चेहरे की रंगत भी निखर जाएगी। वहीं, शहद  चेहरे को कोमल बनाएगा। इसे सूखने पर इसे गीले कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ते हुए छुड़ा लें।

2. दूसरे नुस्खे में अंडे का सफेद भाग लें। इसमें थोडा सा बेसन या मक्के का आटा मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर यानी जहाँ अनचाहे भाग पर लगाएं। थोड़ी देर सूखने दे फिर धीरे-धीरे खींचते हुए हटा ले और फिर साफ़ पानी से चेहरा धो लें।

3. तीसरे नुस्खे में 2 बड़े चम्मच बेसन, दो चटकी हल्दी और जरूरी मात्रा में दूध को मिलाकर उसका पेस्ट अपने अनचाहे बालों पर लगा लें| थोड़ी देर ऐसे ही सूखने दे पर हल्का सूखने पर बालों की ग्रोथ के डायरेक्शन में धीरे-धीरे रगड़ते हुए इसे छुड़ा दें|

4. चौथे नुस्खे में लिए कच्चे पपीते को लें, इसमें थोडा सा दूध मिलाकर इसे अच्छी तरह पीसकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें। इसमें चुटकीभर हल्दी भी मिला सकते हैं| अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद रगड़ते हुए धीरे-धीरे छुड़ाएं और चेहरे को धो लें। पपीता में पैपेन एंजाइम की मात्रा मौजूद होती है जो आपकी रंगत को निखारती है|

निष्कर्ष 

अगर आप भी फेस हेयर से परेशान है और जानना चाहते है कि चेहरे के बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए तो मैंने आपको ऐसी जड़ से बाल हटाने के उपाय के साथ-साथ क्रीम के नाम, प्राइस, फायदे और नुकसान बता दिए हैं। इसी के साथ हमने आपको चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय के बारे में भी पूर्ण जानकारीदी है| आप अपने बजट के अनुसार कोई भी चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम, चुन कर हमेशा के लिए फेस हेयर से छुटकारा पा सकते हैं।  

Frequently Asked Questions 

प्र. चेहरे के बाल हमेशा के लिए कैसे हटाए?

उ. अनचाहे बालो को हटाने के लिए आप हल्दी का यूज कर सकते है- हल्दी 1-2 टी-स्पून और पानी या दूध को मिलाकर इसका एक पेस्ट बना लें। पेस्ट को इतना गीला रखें कि वह आपके फेस पर आसानी से लग जाए । 15-20 मिनट तक सूखने दें। बाद में धों लें। 

प्र. चेहरे के बाल हटाने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

.फेम, वाओ, ओले आदि कुछ ऐसे क्रीम हैं, जिनसे आप अपने चेहरे के बाल हटा सकते है। आतिरिक्त जानकारी के लिए हमारा ये लेख पढ़े। 

प्र. चेहरे के अनचाहे बाल जड़ से कैसे खत्म करें?

उ.जड़ से बाल हटाने के उपाय इसके लिए एक कटोरी में बेसन, हल्दी और थोड़ा दूध मिलाकर उसका पेस्ट बना लें और फिर इसमें एक चम्मच 'वेसलीन' मिला ले। चेहरे पर लगाएं इससे अनचाहे बाल हट जाते हैं|

About Author

author

Neha Nidhi

Content Writer

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.

Related Articles arrow

more article

13 चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम [Daag Dhabbe Hatane wali Cream]

time 332 days ago sabse-achi-cream-chehre-pe-daag-dhabbe-hatne-k-liye
more article

34 चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम- चेहरा टाइट करने की क्रीम

time 600 days ago chehre-se-jhuriyan-hatane-ki-cream
more article

भारत में 7 सबसे अच्छा सनस्क्रीन लोशन

time 642 days ago sabse-acha-sunscreen-lotion-in-india

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status