फ्री में लाइव मैच कैसे देखें? (फ्री में क्रिकेट मैच देखने वाला ऐप)
आज कल T20 का जनून सभी क्रिकेट फैंस के सर चढ़ के बोल रहा है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है । T20 क्रिकेट मनोरंजन से भरपूर है साथ ही एक मैच 3 घंटे में पूरा हो जाता है ।
इसका मतलब यह है की आप बिना ज़्यादा वक़्त गवाए एक पूरा मैच देखे सकते है |
अब करते है लाइव मैच देखने की बात। लाइव मैच देखना तो सबको अच्छा लगता है और सोचिये कितना बढ़िया हो अगर आप ऐसा फ्री में कर सकें। आज में बताने वाला हूँ की फ्री में लाइव मैच कैसे देखें?
ऐसे बहुत से फ्री में मैच देखने वाले ऍप्स है जिनसे आप लाइव मैच देख सकते है वह भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के।
Table of Contents
[ Show ]
फ्री में लाइव मैच कैसे देखें?
एक वक़्त ऐसा था जब लोग क्रिकेट स्कोर देख कर ही संतोष कर लेते थे लेकिन स्मार्टफोन्स की बढ़ती लोकप्रियता ने यह संभव बनाया है की आप कोई भी क्रिकेट मैच लाइव देख सकते है।
आपको करना बस इतना है की फ्री में क्रिकेट मैच देखने वाला ऐप डाउनलोड करना है और आप कभी भी कही भी लाइव क्रिकेट देख सकते है। तो जानते है उन ऍप्स के बारे में जिनपे आप लाइव क्रिकेट देख सकते है ।
1. Hotstar (हॉटस्टार)
जब हम लाइव क्रिकेट देखने वाले apps की बात करते है तो Disney + Hotstar का नाम सबसे पहले आता है। आज भी ज़्यादातर लोग हॉटस्टार सुसबक्रिप्शन सिर्फ इस लिए लेते है की वह लाइव क्रिकेट देख सके|
अगर हम हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन की बात करें तो आप के पास मोबाइल, सुपर, और प्रीमियम प्लान्स का विकल्प है। मोबाइल प्लान 3 महीने और 12 महीने अवधि के लिए उपलब्ध है जो की आपको 149 और 199 में मिल जाता है ।
हॉटस्टार सुपर प्लान 899 में 1 साल के लिए मिल जाता है। जबकि हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आपको 299 (1 महीने) और 1499 (12 महीने) में मिल जाता है ।
सबसे अच्छी बात यह है की आपको हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री में भी मिल सकता है। आपको जिओ, एयरटेल, और VI ऐसे रिचार्ज प्लान्स देता है जिनसे आपको हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है ।
2. JioTV (जिओ टीवी)
अगर आप जिओ यूजर है तो आप फ्री में लाइव क्रिकेट देख सकते है। ऐसा करने के लिए आपको JioTV APP डाउनलोड करना होगा । APP इनस्टॉल होने के बाद आप JIO SIM से लॉगिन करले।
JioTV पर आपको 400 + लाइव TV चैनल्स मिल जाते है। फ्री लाइव TV चैनल्स द्वारा आप लाइव क्रिकेट भी देख सकते है ।
JioTV लाइव TV देखने के लिए सबसे अच्छे APPS में से एक है । अगर आप एक JIO यूजर है तो आज ही इससे डाउनलोड कर आप लाइव क्रिकेट भी देख सकते है ।
3. SonyLiv
लाइव मैच देखने वाले Apss की सूचि में अगला नाम SONYLIV का है । आप Sony Sports Network पे देखे जाने वाले सभी क्रिकेट मैचेस सोनिलिव पे देख सकते है ।
आप SonyLIV पर Pakistan, Sri Lanka, England और ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले क्रिकेट मैचेस लाइव देख सकते है ।
SONYLIV पे लाइव मैच देखने के लिए आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन चाहिए । लेकिन आपको फ्री लाइव मैच देखने का भी मौका मिल जाता है । ऐसा करने के लिए आप एयरटेल या VI के प्लान्स से रिचार्ज करना होगा ।
एयरटेल 148, 299, Rs. 549, Rs. 699, और Rs. 719 प्लान्स के साथ सोनिलिव प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रहा है । वही VI उसेर्स को 82 वाले प्लान के साथ सोनिलिव प्रीमियम मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल जाता है ।
4. Voot
आने वाले दिनों में वूट APP लाइव क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ा नाम होगी । हाल ही में वूट को IPL 2023 के स्ट्रीमिंग राइट्स मिले है । इसके साथ ही IPL जोकि भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है वो देखने के लिए आपको वूट APP पे आना होगा।
वूट को आने वाले ५ साल के लिए IPL के डिजिटल राइट्स मिले है । इसका मतलब यह है के अगर आपको IPL मैचेस लाइव देखने है तो आपको वूट APP डाउनलोड करना होगा ।
वूट सेलेक्ट सब्सक्रिप्शन फ्री में पाने के लिए आप FLIPKART SUPERCOINS इस्तेमाल कर सकते है । आपको वूट सेलेक्ट JIOFIBER और Paytm FIRST सब्सक्रिप्शन के साथ भी मिल जाता है ।
5. Fancode
बहुत कम समय में Fancode App लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग के लिए बहुत लोकप्रिय हो गयी है। आप इसको डाउनलोड करके लाइव मैच देख सकते है। इस ऐप की मदद से आपको अलग-अलग Sports Live देखने को मिलते हैं। आप Fancode App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है । इसको डाउनलोड करने के बाद आप मैच पास ले कर लाइव मैच देख पाएंगे।
आप Fancode coupons की मददः से फ्री में भी मैच देख पाएंगे ।
Free में लाइव मैच देखने के तरीके
हलाकि आपको सभी APPS में लाइव क्रिकेट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा लेकिन आप फ्री में भी मैच देख पाएंगे । ऐसा आप कुछ ऑफर्स के साथ कर सकते है ।
अगर आपको DISNEY + HOTSTAR पे फ्री में मैच देखना है तो आप FLIPKART SUPERCOINS द्वारा फ्री सब्सक्रिप्शन ले सकते है ।
साथ ही में आपको हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन Airtel, Jio और Vi के रिचार्ज प्लान्स के साथ भी मिल जाता है । यह रिचार्ज प्लान्स बहुत ही किफायती है और आप को न के बराबर पैसों में OTT सब्सक्रिप्शन मिल जाता है और आप फ्री में लाइव मैच देख सकते है ।
1. फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन यूज़ करके देखे फ्री मैच
सुपरकॉइन फ्लिपकार्ट का रिवार्ड्स सिस्टम है जो की बहुत से ऑफर्स के साथ आता है । सुपरकॉइन्स को डिस्कोउन्ट्स के साथ साथ बहुत से बेनिफिट के लिए यूज़ कर सकते है। आप सुपरकॉइन्स द्वारा अपने फेवरेट OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है । इसमें SonyLiv, Hotstar, और Voot जैसे APPS भी आते है।
अगर आप सुपरकॉइन्स कमाने की बात करें तो आप फ्लिपकार्ट पे शॉपिंग के अलावा गेम्स, और कॉन्टेस्ट्स से भी सुपरकॉइन्स जीत सकते है। सुपरकॉइन आप फ्लिपकार्ट ऍप पर यूज़ कर सकते है।
2. मोबाइल रिचार्ज से देखे फ्री लाइव क्रिकेट
सभी मोबाइल ऑपरेटर रिचार्ज प्लान्स के साथ OTT सब्सक्रिप्शन दे रहे है। आप Hotstar, SonyLiv, और Voot select सब्सक्रिप्शन फ्री में पा सकते है । फ्री सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करके आप लाइव क्रिकेट देख पाएंगे।
Conclusion
अगर आप लाइव क्रिकेट देखना पसंद करते है तो आप ऐसा बहुत आसानी से कर सकते है। इस लेख में आपको लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले ऍप्स के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। और ऐसा करते वक़्त आपको सब्सक्रिप्शन चार्जेज के बारे में सोंचने की भी ज़रुरत नहीं। इन ऍप्स के सब्सक्रिप्शन ऑफर्स के साथ आप फ्री में भी लाइव क्रिकेट देख पाएंगे । तो आप भी इन ऑफर्स का लाभ उठाये और देखे लाइव मैच वो भी बिलकुल फ्री।
Frequently Asked Questions
Q1. लाइव मैच के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
A1. आप लाइव क्रिकेट हॉटस्टार, सोनिलिव, JioTV और वूट सेलेक्ट पे देख सकते है । इन सभी APPS पर आप अलग अलग टूर्नामेंट लाइव देख पाएंगे ।
Q2. फ्री में T20 World Cup 2022 लाइव कैसे देखे?
A2. आप T20 World Cup २०२२ हॉटस्टार ऍप पर देख सकते है । अगर हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन ऑफर्स के साथ सभी मैचेस फ्री में भी देख पाएंगे ।
Q3. मोबाइल पर स्टार स्पोर्ट्स फ्री कैसे देखें?
A3. हॉटस्टार ऍप पर आप मोबाइल पर स्टार स्पोर्ट्स देख सकते है। यह चैनल्स फ्री में देखने के लिए आप हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन ऑफर्स चेक करें। आपको हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन सुपरकिंस और मोबाइल रिचार्ज के साथ फ्री मिल जाता है ।
0 Comments
Login to Post Comment