2 मिनट में Call History Kaise Nikale? 3 आसान तरीके (2024)
क्या आप यह जानना चाहते हैं की अपने फ़ोन में Call History Kaise Nikale ? अगर हाँ, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें और कॉल हिस्ट्री निकालने के ३ अलग अलग तरीकों के बारे में जाने।
भारत के सभी टेलीकॉम कंपनियां चाहे वो Airtel , Jio या BSNL हो, सभी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन कॉल डिटेल्स निकालने की सुविधा प्रदान करती है ताकि ग्राहक आसानी से अपनी कॉल हिस्ट्री देख सकें।
आप घर बैठे ही बहुत ही आसानी से जिस भी नेटवर्क का सिम यूज कर रहे हैं उसमे आपको कॉल हिस्ट्री निकालने का विकल्प मिल जाता है। जिसके जरिए आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
साथ ही अगर आप यह जानना चाहते हैं की Jio Data Balance Check कैसे करें तो आप इस विषय पर लिखा हमारा खाश आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
Table of Contents
[ Show ]
Call History Kaise Nikale 2024 में
कॉल हिस्ट्री या देलेटेड कॉल हिस्ट्री या कॉल डिटेल्स निकलने के तीन बहुत ही सरल से तरीके हैं। इस लेख में Airtel, Vi और Jio users के लिए step-by-step जानकारी है कॉल डिटेल्स पता करने की।
1. Airtel SIM users Call History Kaise Nikale
अगर आपके पास एयरटेल का सिम है तो आप बहुत ही आसानी से कॉल हिस्ट्री निकल सकते हैं (Delete call history kaise nikale)। पहला तरीका का SMS भेजना, दूसरा है एयरटेल ऐप का इस्तेमाल करना और तीसरा है Vi कस्टमर केयर की मदद लेना।
-
मैसेज से कॉल हिस्ट्री निकलना - सबसे पहले आप अपने फ़ोन में SMS ऐप ओपन करें। इसके बाद एक नयी चैट शुरू करें। EPREBILL <स्पेस>महीना<इ-मेल ईद> लिखकर 121 पर भेज दें। ऐसा करने पर आपको पिछले 6 महीनों की कॉल डिटेल्स मिल जाएंगी।
-
एयरटेल थैंक्स ऐप से कॉल डिटेल्स निकलना - एयरटेल थैंक्स ऐप पर रिचार्ज प्लान्स से लेकर कॉल डिटेल्स तक, सब देख सकते हो। आपको बस प्ले स्टोर से एयरटेल ठांस ऐप डाउनलोड करनी है और अपने फ़ोन नंबर से अकाउंट बनाना है। उसके बाद आप जब चाहे, आसानी से अपने नंबर की कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं।
-
कस्टमर सपोर्ट की मदद से कॉल हिस्ट्री निकालें - ये तरीका सबसे आसान है। आपको बस अपने फ़ोन में 121 डायल करना है और आपको एयरटेल की customer support team से कनेक्ट करदिया जाएगा। उसके बाद बस आपको उनके द्वारा बताये गए चरणों का पालन करना है और आपको कॉल हिस्ट्री मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें - Free Airtel Data Loan Number in 2024
2. Vi SIM users Call History Kaise Nikale
वि सिम उसेर्स भी इन आसान तरीको की मदद से अपनी कॉल हिस्ट्री निकल सकते हैं (Delete call history kaise nikale)। पहला तरीका का SMS भेजना, दूसरा है Vi ऐप का इस्तेमाल करना और तीसरा है Vi कस्टमर केयर की मदद लेना।
-
मैसेज से कॉल हिस्ट्री निकलना - अगर आप किसी Vi नंबर की कॉल डिटेल्स निकलना चाहते हैं तो फ़ोन में messages ऐप खोलें। उसके बाद EBILL<स्पेस>महीना का नाम शार्ट में लिखें जैसे EBILL JUN । फिर इस मैसेज को 12345 पाए भेज दें। आपको रजिस्टर्ड E-mail id पर कॉल डिटेल्स भेज दी जाएंगी।
-
Vi ऐप से कॉल डिटेल्स निकलना - Vi की एक ऑफिसियल ऐप भी है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप रिचार्ज प्लान्स, ट्रांसक्शन हिस्ट्री और कॉल डिटेल्स जैसे अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
कस्टमर सपोर्ट की मदद से कॉल हिस्ट्री निकालें - ये तरीका सबसे आसान है। आपको बस अपने फ़ोन में 191 डायल करना है और आपको Vi की customer support team से कनेक्ट करदिया जाएगा। उसके बाद बस आपको उनके द्वारा बताये गए चरणों का पालन करना है और आपको कॉल हिस्ट्री मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें - Free Vi data codes for uninterrupted internet.
3. Jio SIM users Delete Call History Kaise Nikale
जितना आसान जिओ के धमाकेदार डाटा पैक्स लेना है, उतना ही आसान जिओ की कॉल हिस्ट्री निकलना भी है (Delete call history kaise nikale)। पहला है SMS भेजना, दूसरा है जिओ customer support से बात करना और तीसरा है My Jio ऐप का इस्तेमाल करना।
-
मैसेज से कॉल हिस्ट्री निकलना - जिओ नंबर की सारी कॉल डिटेल्स आप बस एक व्हाट्सप्प मैसेज के ज़रिये निकल सकते हो। आपको +917000770007 पर ही लिखकर भेजना है। उसके बाद आपको My Account स्टेटमेंट टाइप करके भेजना है। ऐसा करने पर आपको एक लिंक आएगा चैट पर जिसे क्लिक करने के बाद पूरी कॉल हिस्ट्री आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी ।
-
Vi ऐप से कॉल डिटेल्स निकलना - My Jio ऐप जिओ की official ऐप है जिसके ज़रिये आप पिछले 180 दिनों की कॉल डिटेल्स देख सकते हो उस नंबर पर। इसके अलावा आप रिचार्ज प्लान्स, ऑनगोइंग पैक, डाटा प्लान्स आदि से जुडी जानकारी भी My Jio ऐप पर देख सकते हैं।
-
कस्टमर सपोर्ट की मदद से कॉल हिस्ट्री निकालें - आप 199 पर कॉल करके जिओ के कस्टमर केयर टीम से जुड़ सकते हैं और कॉल डिटेल्स निकलवा सकते हैं। पर अगर आपके पास जिओ का सिम नहीं है तो आप 1800 88 99999 पर कॉल करके किसी भी जिओ नंबर की डिटेल्स पता कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद, आपको यह जानकारी हो गई होगी कि Call History Kaise Nikale। एयरटेल, Vi और Jio यूजर्स के लिए कॉल हिस्ट्री निकालना अब बहुत आसान हो गया है। सही तरीके और साधनों का उपयोग करके आप अपने फोन की कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं (Delete call history kaise nikale)। उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा। इसे अपनी फॅमिली और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें।
FAQs
Q1. कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए सबसे आसान तरीका कौन सा है?
A. कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए सबसे आसान तरीका SMS भेजना है, जो सभी प्रमुख नेटवर्क प्रोवाइडर्स द्वारा सपोर्ट किया जाता है।
Q2. क्या मैं किसी और के नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाल सकता हूँ?
A. नहीं, बिना अनुमति के किसी और के नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालना गैरकानूनी है।
Q3. क्या कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है?
A. हाँ, अगर आप ऐप का उपयोग कर रहे हैं तो इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। SMS के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती।
Q4. क्या मुझे अपनी कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए कोई चार्ज देना होगा?
A. आमतौर पर, SMS के द्वारा कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए कोई चार्ज नहीं होता। लेकिन कुछ प्रोवाइडर्स मामूली शुल्क ले सकते हैं।
Q5. क्या मैं डिलीट हुई कॉल हिस्ट्री भी देख सकता हूँ?
A. हाँ, आप डिलीट हुई कॉल हिस्ट्री भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के कस्टमर केयर से संपर्क करना होगा।
0 Comments
Login to Post Comment