Call Forwarding Kaise Hataye? सिर्फ 1 मिनट में
Call Forwarding Kaise Hataye? क्या इसको हटाने बेहद आसान काम हैं? अगर आप एयरटेल, जिओ, या वोडाफोन का सिम चलाते हे मगर जानना चाहते हे की कॉल फॉरवार्डिंग कैसे हटेगी, तो ये आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़े।
पिछले महीने मेने अपने एयरटेल सिम के फ़ोन में कॉल फॉरवार्डिंग लगाया था मगर जब हटाने की समय आया तो मुझे कोई आईडिया नहीं था की ये कैसे होगा।
अपने दोस्तों से पूछने के बाद भी कोई हल नहीं निकला, तो मेने यूट्यूब पर काफी सारी वीडियोस देखी। उनमे से एक ने सबसे बेस्ट तरीके बताये थे जिससे मेरा काम आसान हुआ।
इस आर्टिकल में सब तरीके उन लोगो के लिए बताने वाला हु जिनको जानना हे की Call Forwarding Kaise Hataye?
Read this Article: 2 मिनट में Call History Kaise Nikale?
Table of Contents
[ Show ]
Call Forwarding Kya है?
Call Forwarding को ऑन करते ही आपके नंबर पर आने वाले सभी कॉल दुसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं। वैसे यह फीचर तो काफी काम का है पर कई बार कॉल फॉरवार्डिंग गलती से शुरू हो जाती है, ऐसे में यह परेशानी का कारण बन सकता है।
अगर आपके नंबर पर भी गलती से Call Forwarding ऑन हो गया है तो आप नीचे दिए स्टेप्स से इससे आसानी से बंद कर सकते हैं।
कॉल फॉरवार्डिंग स्टेटस कैसे देखें?
इससे पहले की आप जाने की Call Forwarding को कैसे हटाया जा सकता है ये जानना बहुत ज़रूरी है की क्या आपके नंबर पर यह फीचर ऑन है। यह देखने के लिए आप अपने फ़ोन का कॉल फॉरवार्डिंग स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। तो सबसे पहले ये जानते हैं कि Call Forwarding स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।
1. आप Call Forwarding Status को USSD कोड से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको *#21# डायल करना होग। ये कोड डायल करते ही आपको स्टेटस पता चल जायेगा। अगर आपके नंबर पर Call Forwarding ऑन है तो आपको पता चल जायेगा कि किस नंबर पर कॉल फॉरवर्ड हो रही है।
2. आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स से भी Call Forwarding Status देख सकते हैं।
अब आपको पता चल गया होगा कि आपके नंबर पर Call Forwarding ऑन है या नहीं। अगर आपके नंबर पर Call Forwarding चालू नहीं है तो कुछ भी करने की ज़रुरत नहीं और अगर ये ON है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे हटा सकते हैं।
Call Forwarding Kaise Hataye? 2024 Ultimate Guide
"Call Forwarding Kaise Hataye" के कई तरीके हैं जिनसे आप जिओ, एयरटेल और Vi SIM में आसानी से Call Forwarding को हटा सकते हैं।
1. USSD कोड से Call Forwarding कैसे हटाए
अपने नंबर से Call Forwarding हटाने के लिए आपको ##002# डायल करना होगा। अपने फ़ोन के dialer एप्प पर ##002# एंटर करें। अब जिस नंबर से आपको Call Forwarding हटाना है उसे choose करें। इस USSD कोड को डायल करते ही आपके नंबर से कॉल फॉरवार्डिंग हट जाएगी।
-
Dialer एप्प को open करें।
-
##002# एंटर करें।
-
अब कॉल बटन पर प्रेस करें।
अगर आपको जिओ से कॉलर tune हटानी हे तो ये आर्टिक्ले जरूर पढियेगा: How to Activate Caller Tune in JIO?
2. मोबाइल की सेटिंग्स से Call Forwarding कैसे हटाए
आप मोबाइल की सेटिंग्स में जा कर Call Forwarding को आसानी से हटा सकते हैं। कॉल सेटिंग में जाकर आपको Call Forwarding हटाने का विकल्प मिल जायेगा।
अब सेटिंग्स में वह SIM चुन ले जिस पर आपको Call Forwarding हटाना है | यहाँ पर आपको Voice और वीडियो कॉल का विकल्प मिल जायेगा। अगर कॉल फॉरवार्डिंग ON है तो ऑफ करके सेटिंग्स को सेव कर लें। अगर आपको एंड्राइड फ़ोन में कॉल फॉरवार्डिंग की सेटिंग नहीं मिल रही है तो टॉप बार में सर्च करके आपको इसका विकल्प मिल जायेगा।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख में मैंने बताया की Call Forwarding Kaise Hataye। मुझे आशा है कि ये जानकारी आपके काम आयी होगी और इसकी मदद से आप अपने नंबर पर Call Forwarding को बंद कर सके होंगे। अगर आपको "बताया की Call Forwarding Kaise Hataye" से संबंधित कोई प्रशन हो तो आप हमें कमैंट्स में लिख कर ज़रूर बताये।
पूंछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions)
Q1. कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कैसे किया जाता है?
A1. कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए आपको ##002# डायल करना होगा। इस कोड को डायल करते ही आपके नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग बंद हो जाएगी।
Q2. कॉल फॉरवर्डिंग *# 21# क्या है?
A2. आप *# 21# डायल करके अपने नंबर कर कॉल फॉरवर्डिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Q3. कैसे पता करे कॉल फॉरवर्ड है या नहीं?
A3. कॉल फॉरवर्डिंग स्टेटस देखने के लिए आपको *# 21# डायल करना होगा।
0 Comments
Login to Post Comment