सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है? 10 बेस्ट ब्लीच इन हिंदी
फैशन के इस दौर में कौन नहीं चाहता है कि आप खूबसूरत और आकर्षित दिखे, लेकिन धुप,गर्मी ,प्रदूषण के वजह से चेहरे कि चमक छीन जाती हैं। ऐसे में लोग सुन्दर दिखने के लिए कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते और कई बार इसका उल्टा असर हो जाता हैं ।
अगर आप अपने चेहरे की चमक बढ़ाना चाहते हैं तो ब्लीच एक काम की चीज़ है। वैसे तो मार्केट में बहुत से ब्लीच है पर अपनी त्वचा के अनुसार सबसे अच्छे ब्लीच का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है, इसी के साथ ये भी जरुरी हैं की अपने रंग के अनुसार ब्लीच का चुनाव करे तो उसके लिए हम इस लेख में सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच के बारे में भी बात करेंगे।
सबसे अच्छा ब्लीच ना सिर्फ चेहरा साफ़ करता है बल्कि सनटैन से भी बचाता है, साथ ही साथ चेहरे को निखरता है। अगर आप सनटैन से बचना चाहते है और अपने लिए बेस्ट सनस्क्रीन खोज रहे है तो हमारा ये लेख आपके सभी दुविधाओ को दूर कर देगा।
इस लेख में आपको बताया जायेगा की सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है। इसके साथ ही आपको ये जानकारी भी मिल जाएगी कि अपने स्किन के अनुसार सबसे अच्छे ब्लीच का चुनाव कैसे करें।
Table of Contents
[ Show ]
- 1.ब्लीच क्रीम क्या होता है?
- 2.चेहरे के लिए सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है?
- 1. Oxylife Natural Radiance 5 Crème Bleach - with Active Oxygen (ऑक्सिलाइफ नेचुरल रेडियंस 5 क्रीम ब्लीच - विद एक्टिव ऑक्सीजन)
- 2. VLCC Insta Glow Diamond Bleach (वी एल सी सी इंस्टा ग्लो डायमंड ब्लीच)
- 3. Fem Fairness Naturals Saffron and Milk Healthy Glow Bleach (फेम फेयरनेस नैचुरेल्स सैफरन एंड मिल्क हेल्दी ग्लो ब्लीच)
- 4. Olivia Herb Bleach For Sensitive Skin (ओलिविआ हर्ब ब्लीच फॉर सेंसिटिव स्किन)
- 5. VLCC Insta Glow Gold Bleach (वी एल सी सी इंस्टा ग्लो गोल्ड ब्लीच)
- 6. न्यूट्रीग्लो नेचुरल एडवांस्ड प्रो फार्मूला वाइन ब्लीच किट [NutriGlow NATURAL'S Advanced Pro Formula Wine Bleach Kit]
- 7. न्यूट्रीग्लो इंस्टा ग्लो ब्लीच किट [NutriGlow Insta Glow Bleach Kit]
- 8. एरोमा लीफ्स गोल्ड ब्लीच क्रीम [Aroma Leafs Gold Bleach Cream]
- 9. निकोनी ऑक्सीजन ब्लीच फॉर सेंसिटिव एंड ड्राई स्किन [NICONI Oxygen Bleach for Sensitive & Dry Skin]
- 10. रिचफील लक्ज़री गोल्ड ब्लीच किट [Richfeel Luxury Gold Bleach Kit]
- 3.ब्लीच कैसे करते हैं?
- 4.ब्लीच के फायदे और नुकसान
- 5.स्किन के अनुसार कैसे चुने सहीं ब्लीच?
- 6.ब्लीच के लिए टिप्स
- 7.बेस्ट होममेड ब्लीच
- 8.निष्कर्ष
- 9.Frequently Asked Questions
ब्लीच क्रीम क्या होता है?
बहुत सारे लोगों के मन में ये प्रश्न आता हैं कि ब्लीच करने से क्या होता है. ब्लीच क्रीम, सौन्दर्य उद्योग का एक जाना माना प्रोडक्ट है। यह उत्पाद उपयोगकर्ता को एक बेदाग़, साफ़, निखरा और टैन से मुक्त चेहरा देने का दावा करता है। महिलाएं और पुरुष, दोनों ही इसका इस्तेमाल करके खुद की खूबसूरती पर चार चाँद लगाकर सबसे अलग दिख सकते है। बहुत से अच्छे ब्रांड्स ने मार्केट में अपनी-अपनी ब्लीच क्रीम लांच कर रखी है जो की अलग-अलग त्वचा के लिए उपयुक्त है।
इस लेख में हम देखेंगे कि सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है जो आपकी परेशानियों को हल करके आपको बेदाग़ निखरा हुआ चेहरा दे सकता है। साथ ही साथ इन ब्लीच क्रीम के गुण व अवगुण के बारे में भी बात की जाएगी ताकि आप सभी जानकारी के बाद अपना सही निर्णय ले सकें।
चेहरे के लिए सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है?
क्या आप जानना चाहते हे की सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है? निचे दिए गये इस सूचि में ब्लीच को उसके कीमत के अनुसार लगाये गये है।
बेस्ट ब्लीच क्रीम के नाम | कीमत | वजन |
₹579.00 | 200 Grams | |
₹469.00 | 250 Grams | |
₹420.00 | 320 Grams | |
₹410.00 | 402 Grams | |
5.Oxylife Natural Radiance 5 Creme Bleach - with Active Oxygen | ₹374.00 | 310 Grams
|
₹350.00 | 325 Grams | |
₹333.00 | 402 Grams | |
8.Fem Fairness Naturals Saffron and Milk Healthy Glow Bleach |
₹175.00 | 314.4 Grams |
₹158.00 | 2 X 60 Grams | |
₹87.00 | 43 Grams |
1. Oxylife Natural Radiance 5 Crème Bleach - with Active Oxygen (ऑक्सिलाइफ नेचुरल रेडियंस 5 क्रीम ब्लीच - विद एक्टिव ऑक्सीजन)
बेस्ट ब्लीच क्रीम में सबसे पहला नाम हैं, जर्मन तकनीक की मदद से बनाई गई, Oxylife Natural Radiance 5 Crème Bleach आपकी त्वचा में active oxygen को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई है। यह ब्लीच कुल मिलाकर त्वचा की 5 दिक्कतों से लड़ाई करने की ताकत रखने का दवा करती है। अगर आप सन टैन, डलनेस, असमतल स्किन टोन, काले धब्बे और डेड स्किन सेल्स से परेशान हैं, तो Oxylife Natural Radiance आपके लिए सही साबित हो सकती है।
मुख्य बिंदु-
-
स्किन में active oxygen की मात्रा को बढ़ावा देती है।
-
5 स्किन प्रोब्लेम्स के लिए काम में आती है: sun tan, dullness, uneven skin tone, dark spots, और dead skin cells.
-
15 मिनट में काम करे।
-
मिक्सिंग बाउल भी मिलेगा।
Read out: Best Moisturizer for Dry Skin in India
2. VLCC Insta Glow Diamond Bleach (वी एल सी सी इंस्टा ग्लो डायमंड ब्लीच)
बेस्ट ब्लीच क्रीम में अब बारी हैं ,जड़ी बूटियों के साथ गरम किए हुए हीरे को पीसकर जो भस्म तैयार होती है, वो हमारी त्वचा को शुद्ध और नरम बनाने में सक्षम रहती है। VLCC आपके लिए Insta Glow Diamond Bleach लेकर आया है जिसमें हीरे की भस्म के साथ-साथ एलोवेरा (aloe vera) के भी गुण शामिल है। एलोवेरा के एंटी-एलर्जिक (anti-allergic), एंटी-इंफ्लेमेटरी (anti-inflammatory),हाइड्रेटिंग (hydrating), हीलिंग (healing) और रिजूवनेटिंग गुण (rejuvenating properties), आपकी स्किन को लाजवाब चमक के साथ एक पॉलिश लुक भी देती है।
मुख्य बिंदु-
-
हीरे की भस्म से बना।
-
प्यूरीफाइंग।
-
हाइड्रेटिंग।
-
एंटी एलर्जिक।
-
एंटी इंफ्लेमेटरी।
-
हीलिंग।
-
रिजूवनेटिंग।
-
स्किन को पॉलिशड लुक देता है।
-
रिंकल्स कम करती है।
3. Fem Fairness Naturals Saffron and Milk Healthy Glow Bleach (फेम फेयरनेस नैचुरेल्स सैफरन एंड मिल्क हेल्दी ग्लो ब्लीच)
क्या आप जानना चाहते हे की सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है? अगर आपकी स्किन टोन काफी गोरी है, तो Fem Fairness Naturals Saffron and Milk Healthy Glow Bleach आपके लिए ही बनी है। केसर (saffron), दूध (milk) और विटामिन-ई (Vitamin-E) की मदद से यह ब्लीच आपकी त्वचा को और निखारने के साथ-साथ स्किन से डेड स्किन सेल्स (dead skin cells) भी हटा देती है। साथ ही साथ बिना अमोनिया (no ammonia) के इस्तेमाल करे, यह ब्लीच आपको एक चमकती सुंदरता और हल्की त्वचा दे देती है। याद रहे की यह ब्लीच सिर्फ गोरी त्वचा के लिए ही इतनी लाभदायक साबित होगी।
मुख्य बिंदु-
-
सैफरन, मिल्क एंड विटामिन इ से भरपूर।
-
डेड स्किन सेल्स हटाए।
-
अमोनिया नहीं हैं।
-
ग्लोइंग टेक्सचर।
-
ब्राइटर स्किन टोन।
तो फिर नाज़ुक त्वचा के लिए आखिर ब्लीच कौन सा अच्छा रहता है?
4. Olivia Herb Bleach For Sensitive Skin (ओलिविआ हर्ब ब्लीच फॉर सेंसिटिव स्किन)
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव (sensitive) है, तो आपके लिए Olivia brand लेकर आया है Herb Bleach For Sensitive Skin. हल्दी, चंदन, एलोवेरा और नींबू के गुणों से भरपूर यह ब्लीच आपकी नाज़ुक त्वचा को तुरंत ही हल्का बनाकर अनचाहे बालों को ढक देती है। यह ब्लीच सूरज से हुई टैनिंग को हटाने में भी कामयाब रहती है और साथ ही साथ उम्र के प्रभाव को भी कम करती है। Olivia Herb Bleach For Sensitive Skin को आप चेहरे के साथ-साथ बाजू, टाँगे और बाकी शरीर पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
मुख्य बिंदु-
-
सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट।
-
हल्दी, चंदन, एलोवेरा और नींबू का उपयोग।
-
15 मिनट में असर दिखाए।
-
चेहरे के बालों को अच्छे से कवर करता है।
-
सन टैन हटाए।
-
एजिंग इफ़ेक्ट कम करे।
5. VLCC Insta Glow Gold Bleach (वी एल सी सी इंस्टा ग्लो गोल्ड ब्लीच)
हमने हीरे की बात की और अब हम करेंगे गोल्ड की बात क्योंकि हीरे के ही जैसे गोल्ड को भी त्वचा का ख्याल रखने वाली दुनिया में काफी माना गया है। इसी के चलते Insta Glow Diamond Bleach के बाद, VLCC आपके लिए लेकर आया है Insta Glow Gold Bleach. यह ब्लीच क्रीम चेहरे के बालों को चेहरे के स्किन टोन से मिलाने में माहिर साबित हुई है। इसके साथ-साथ यह ब्लीच चेहरे की रंगत भी गोरी करने में सहयोग देती है ताकि आपकी त्वचा चमकती, दमकती और खिली हुई बन जाए।
मुख्य बिंदु-
-
सोने की भस्म के साथ बना हुआ।
-
हर स्किन टाइप के साथ सूटेबल।
-
सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट।
-
चेहरे के बालों को चेहरे के रंग से मिलती है।
-
स्किन टोन हल्का करता है।
-
स्किन को रेडिएटिंग, ग्लोइंग, एंड फेयर बनाए।
6. न्यूट्रीग्लो नेचुरल एडवांस्ड प्रो फार्मूला वाइन ब्लीच किट [NutriGlow NATURAL'S Advanced Pro Formula Wine Bleach Kit]
क्या आप जानना चाहते हे की सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है? न्यूट्री ग्लो नेचुरल एडवांस्ड प्रो फार्मूला वाइन फेसिअल किट को रेड ग्रेप एक्सट्रेक्ट की मदद से बनाया गया है जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में बेहद सक्षम होता है। इसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा की इलास्टिसिटी भी बढ़ा सकते हैं। इसी के साथ इस ब्लीच में इस्तेमाल हुई चीज़ें आपकी परेशान त्वचा को शांत करती है और उसे सूद भी करती है। इस ब्लीच की सबसे अच्छी बात यह है कि इसको बनाने में किसी तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है।
मुख्य बिंदु-
-
त्वचा को सूद करे
-
त्वचा को हाइड्रेट करे
-
हानिकारक केमिकल-मुक्त
7. न्यूट्रीग्लो इंस्टा ग्लो ब्लीच किट [NutriGlow Insta Glow Bleach Kit]
न्यूट्रीग्लो इंस्टा ग्लो ब्लीच किट नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनती है जिसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को प्यूरीफाई और डीटॉक्स कर सकते हैं। साथ ही यह ब्लीच आपकी त्वचा में नेचुरल मॉइस्चर को लॉक करके उसे हाइड्रेट करती है। आपके चेहरे पर दिख रहे अनचाहे बालों को भी यह ब्लीच हल्के रंग का करके गायब कर देती है और आपकी त्वचा को गोरा दिखाने में मदद करती है।
मुख्य बिंदु-
-
त्वचा को हाइड्रेट करे
-
अनचाहे बालों को हल्का करे
-
त्वचा को गोरा दिखाए
8. एरोमा लीफ्स गोल्ड ब्लीच क्रीम [Aroma Leafs Gold Bleach Cream]
एरोमा लीफ्स गोल्ड ब्लीच क्रीम को पपीते, एलो वेरा और चारकोल के गुणों से बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल ऑयली स्किन वाले लोगों को करना चाहिए क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल हट जाएगा और आपकी त्वचा नार्मल दिखने लगेगी। इसी के साथ इस ब्लीच के इस्तेमाल से आपके चेहरे से पिम्पल भी गायब हो जाएंगे।
मुख्य बिंदु-
-
पिम्पल हटाए
-
पिम्पल और एक्ने को वापस आने से रोके
-
ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट
-
त्वचा से ऑयल हटाए
You can also Read: Best Oils For Face Massage For Glowing Skin
9. निकोनी ऑक्सीजन ब्लीच फॉर सेंसिटिव एंड ड्राई स्किन [NICONI Oxygen Bleach for Sensitive & Dry Skin]
क्या आपकी त्वचा रूखी और सेंसिटिव है? अगर ऐसा है तो आपको निकोनी ऑक्सीजन ब्लीच फॉर सेंसिटिव एंड ड्राई स्किन का इस्तेमाल करना चाहिए। इस ब्लीच को खास ऐसी त्वचा के लिए बनाया है जिसे पूरे शरीर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ब्लीच ना ही सिर्फ आपके शरीर के बालों को हल्का करती है बल्कि आपकी त्वचा को चमकदार बनाती है।
मुख्य बिंदु-
-
बालों का रंग हल्का करे
-
पूरी बॉडी पर इस्तेमाल
-
त्वचा को चमकदार बनाए
10. रिचफील लक्ज़री गोल्ड ब्लीच किट [Richfeel Luxury Gold Bleach Kit]
रिचफील लक्ज़री गोल्ड ब्लीच किट के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा में कोलेजन कम कर सकते हैं जिसके कारण त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ जाएगी। इसी के साथ आप अपनी त्वचा पर आ रही फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम कर सकते हैं। इस्तेमाल के तुरंत बाद आप महसूस करेंगे कि ब्लीच आपकी डल त्वचा को जान भर देगी।
मुख्य बिंदु-
-
फाइन लाइन्स हटाए
-
रिंकल्स कम करे
-
डल त्वचा को ग्लो करने में मदद
-
त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाए
ब्लीच कैसे करते हैं?
आपने जान लिया की सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है। अब जानिए की ब्लीच कैसे करते हैं-
-
सबसे पहले अपना चेहरा साबुन और ठंडे पानी से धोकर, एक मुलायम तौलिये से थप-थपाकर सुखा लें।
-
अब अपनी स्किन को ब्लीच के लिए तैयार करने के लिए, प्री ब्लीच क्रीम को चेहरे पर लगाकर अच्छे से मालिश करें।
-
डिब्बे से मात्रा देख कर, ब्लीच क्रीम और activator powder को उस दी गई मात्रा में अच्छे से एक साथ मिलाइये।
-
अब दी गई चम्मच (spatula) की मदद से इस मिक्सचर को बिना समय गवाए अपने चेहरे या जहाँ भी ब्लीच करना चाहें, वहां लगाएं। ध्यान रखें कि उस जगह के सारे बाल ढक जाए, और भौहें (eyebrows) और आँखों के पास यह मिक्सचर लगने न पाए।
-
अब अपने ब्लीच के डिब्बे पर दिए गए वक़्त के लिए इस मिश्रण को लगाकर रखें।
-
थोड़ा ब्लीच हटाकर देखें अगर आपके बाल आपके मुताबिक हलके नहीं हुए तो इसको फिर से लगाकर 5 मिनट के लिए और रखें।
-
मनचाहे परिणाम मिलने के बाद ठन्डे पानी से चेहरा धो कर एक मुलायम तौलिये से थप-थपाकर सूखा लें।
-
अंत में डिब्बे में दिए गए पोस्ट ब्लीच पैक को 5 मिनट तक लगाकर रखिए।
ब्लीच के फायदे और नुकसान
अब हम बात करने वाले हैं ब्लीच के फायदे और नुकसान के बारे में, बोलते हैं न जिसका फायदा होता हैं उसका कुछ न कुछ नुकसान भी होता है. तो निचे अब हम यही पढ़ने वाले हैं ब्लीच के फायदे और नुकसान-
फेस ब्लीच क्रीम इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं?
क्यों पूरी दुनिया अपना चेहरा ब्लीच करती है? इसका जवाब आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स में मिल जाएगा। नीचे ब्लीच करने के फायदे बताए गए हैं जिनका लुफ्त आप तभी उठा पाएंगे जब आप ब्लीच करेंगे।
-
दाग धब्बों से मिले छुटकारा: समय समय पर ब्लीच करने से आपके मुहांसों के निशानों और बाकी दाग धब्बों से छुटकारा मिल जाएगा।
-
चेहरे के बाल छिप जाते हैं: ब्लीच आपके चेहरे के बालों के रंग को आपके चेहरे के रंग से मिला देता है जिसकी मदद से वह छिप जाते हैं।
-
डेड स्किन का सफाया: ब्लीच से चेहरा साफ़ लगता है क्योंकि इसकी मदद से आपकी त्वचा पर बैठे डेड सेल्स भी साफ़ हो जाते हैं।
-
टैनिंग दूर करें: सूरज की किरणों के कारण आपके चेहरे पर जमा हुई टैनिंग भी ब्लीच की मदद से साफ़ होने लगती हैं।
-
रंगत में निखार: ऊपर बताए गए सभी फायदों की मदद से आपके चेहरे की रंगत में निखार आने लगता है.
ब्लीच के फायदे और नुकसान
हर चीज़ के कुछ फायदे है तो उसका नुकसान भी हैं. इसलिए हमें किसी भी चीज़ की अति नहीं करनी चाहिए. निचे अब हम आपको ब्लीच के कुछ नुकसान बताने वाले हैं.
-
त्वचा ब्लीच करते समय ब्लीच मुंह के अंदर चली जाए तो ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर), थायराइड, लिवर डैमेज और एनीमिया जैसी बीमारियां भी हो सकती है.
-
चेहरे पर ब्लीच इस्तेमाल करने से कुछ लोगों में हल्की जलन देखी गयी है। संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन एलर्जी हो सकती है.
-
त्वचा को अधिक ब्लीच करने से त्वचा की ऊपरी सतह पतली हो सकती है। यह स्किन कैंसर होने का खतरा बढ़ा सकता है.
स्किन के अनुसार कैसे चुने सहीं ब्लीच?
अगर आप सोच रहे हैं कि कैसे स्किन के अनुसार करें ब्लीच का चुनाव, तो उसका जवाब आपको नीचे मिल जाएगा:
-
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको लैक्टो ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए। यह ब्लीच धीरे धीरे असर करती है और उसी के साथ इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है।
-
अगर आपकी स्किन नार्मल है तो आपको ऑक्सी ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए।
-
अगर आपकी स्किन टोन फेयर है तो आपको सैफरॉन ब्लीच सबसे बेहतरीन लगेगी।
-
सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच या डार्क स्किन टोन वाले लोगों को पर्ल ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसकी मदद से आपकी त्वचा में इंस्टेंट ग्लो आता है।
ब्लीच के लिए टिप्स
सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है यह समझ आए न आए, पर जब आप ब्लीच कर रहे होते हैं तब ऐसी बहुत सी बातें होती हैं जिनका ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है। यहाँ नीचे सबसे ज़रूरी बातें लिखी गई हैं, जिनका ख्याल रख आप अच्छे से ब्लीच का इस्तेमाल कर पाओगे:
-
अगर आपकी स्किन कटी-फटी है या फिर मुहाँसें हैं , तो उस जगह पर ब्लीच न लगाएं।
-
मिश्रण को आँखों के पास न लगाएं और अगर गलती से आंख में चला जाए तो तुरंत ही पानी से साफ़ कीजिए।
-
ब्लीच करने से पहले गरम पानी से त्वचा न धोएं। सिर्फ ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें।
-
क्रीम ब्लीच को लगाने या घोलने के लिए धातु (metal) के बर्तन का इस्तेमाल न करें।
-
क्रीम ब्लीच को मिलाने के बाद तुरंत ही इस्तेमाल कीजिए। बचे हुए मिश्रण को भी दोबारा इस्तेमाल करने के लिए बचाकर न रखें।
-
ब्लीच करने के बाद 5 घंटे तक साबुन का इस्तेमाल मत कीजिए।
-
ब्लीच करने के तुरंत बाद सूरज के नीचे न जाएं और हो सके तो ब्लीच ही शाम में कीजिए।
-
ब्लीच करने से पहले आपको हमेशा पैच टेस्ट करना चाहिए जो कि कानों के पीछे होना चाहिए।
-
ब्लीच करने के पहले थ्रेडिंग या फिर वैक्स ना करवाएं वार्ना जलन होगी।
-
ब्लीचिंग क्रीम को लगाने व उतारने के लिए आपको ब्रश या स्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए।
-
ब्लीच करने के बाद कोल्ड क्रीम से अच्छे से मसाज करें।
-
ब्लीच करने के बाद चेहरे पर एस्ट्रिंजेंट लोशन लगाएं।
-
बॉडी ब्लीच और फेस ब्लीच दो अलग चीज़ें है और इन्हे इंटरचेंज करके ना लगाएं।
-
अगर ब्लीच करते समय आपके चेहरे पर जलन हो रही है तो उसमें क्रीम की मात्रा को बढ़ा दें।
बेस्ट होममेड ब्लीच
अगर आपको मार्केट में ब्लीच कौन सा अच्छा है समझ नहीं आ रहा, या आप किसी कारण से मार्केट में मिलने वाले ब्लीच क्रीम नहीं खरीद पा रहे, या फिर उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो आप घर पर ही घरेलू पदार्थों की मदद से ब्लीच तैयार कर सकते हैं। हालांकि इनका असर मार्केट में मिल रहे सबसे अच्छे ब्लीच क्रीम जितना दमदार नहीं होगा, पर फिर भी कुछ न होने से कुछ होना ही बेहतर है।
नींबू और शहद- नींबू में पाए जाने वाले ब्लीचिंग एजेंट्स, त्वचा की रंगत में निखार लाने के लिए माने जाते है। पर सिर्फ नींबू चेहरे पे जलता है इसलिए आप इसमें शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसको अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें और उसके बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें।
आलू- आलू में पाए जाने वाले नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट्स, सांवली त्वचा को हल्का करने के लिए जाने जाते हैं। अगर आप इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप आलू का रस या फिर उसके एक टुकड़े से हलके हाथों से मनचाही जगह पर मालिश करें।
संतरा- संतरे में पाए जाने वाला सिट्रिक एसिड (citric acid), चेहरे को कुदरती रूप से निखारने के लिए जाना जाता है। आप संतरे के पिसे हुए छिलके के पाउडर में एक चम्मच दूध, शहद और संतरे का रस मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें। इसको साफ़ चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर हलके हाथों से मालिश करके धो लें।
निष्कर्ष
तो आज हमने इस पढ़ा सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है के बारे में, और सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी त्वचा से दाग धब्बे साफ़ हो जाएं और आपकी स्किन का रंग हल्का हो जाए, तो आपको अपनी त्वचा के अनुसार सबसे अच्छे ब्लीच का चुनाव करना चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपको 10 सबसे अच्छे ब्लीच के बारे में बताया है। आप दी गयी ब्लीच की लिस्ट में अपनी त्वचा और बजट के अनुसार किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते हैं।
Frequently Asked Questions
Q1.कौन सा ब्लीच ब्रांड अच्छा है?
A1.वेला ब्लोंडोर पाउडर लाइटनर ब्लीच ब्रांड सबसे अच्छा ब्लीच ब्रांड हैं, अतिरिक्त जानकारी के हमारा ये लेख पढ़े.
Q2.भारत में कौन सा ब्लीच अच्छा है?
A2.VLCC, Nature's Essence, Olivia, और NutriGlow Gold Bleach आदि कुछ बेहतरीन ब्रांड है. पूर्ण जानकारी के लिए हमारा ये लेख पढ़े.
Q3. ब्लीच करने के बाद चेहरे पर क्या लगाएं?
A3. ब्लीच करने के बाद चेहरे पर हल्की जलन होना स्वाभाविक है। इस से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल तेल लगा सकते है।
Q4. सांवले रंग पर कौन सी ब्लीच करनी चाहिए?
A4. सांवले रंग के लिए ब्लीच कौन सा अच्छा होता है: पर्ल ब्लीच। यह ब्लीच सांवले रंग के लिए सबसे ज्यादा सही रहती है। आप मार्केट में मिल रही आपकी किसी भी मनपसंद ब्रांड की पर्ल ब्लीच खरीद कर इस्तेमाल कर सकते है।
Q5. कौन सा ब्लीच चेहरे के लिए अच्छा रहता है?
A5. जो ब्लीच चेहरे के लिए ख़ास बनी होती है वह ब्लीच आपके चेहरे के लिए एकदम सही रहती है। शुरुवात क लिए आप ऑक्सिलाइफ नेचुरल रेडियंस 5 क्रीम ब्लीच - विद एक्टिव ऑक्सीजन का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। ध्यान दें कि जब भी आप कोई नया ब्लीच इस्तेमाल करें तो पैच टेस्ट ज़रूर लें।
0 Comments
Login to Post Comment