नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

author Neha Nidhi Content Writer

स्वस्थ रहने के लिए जैसे भोजन की आवश्कता होती हैं, वैसे ही नींद भी आपके स्वास्थ्य के लिए अतिआवश्यक है. जब इंसान की नींद पूरी नहीं होती हैं तो उसका सीधा असर मनुष्य के जीवन- शैली और स्वास्थ्य पर पड़ता है. बहुत से लोग जो पुरे दिन ऑफिस में काम करते हैं, और रात में बिस्तर पर करवटे बदलते रहते है. इससे स्लीपिंग साइकिल खराब हो जाती है.

तो आज freekaamaal के इस लेख में नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका) के बारे में बात करेंगे. इसके अलावा इसमें आपको अच्छी नींद आने के लिए क्या खाना चाहिए, नींद आने का मंत्र, अच्छी नींद आने के लिए घरेलू उपाय और नींद नहीं आने का कारण और उपाय आदि के बारे में भी बात करेंगे.

अगर आप सोना चाह रहे हो लेकिन आपको नींद नहीं आए तो हो सकता है आपको नींद ना आने की बीमारी है. नींद न आने की वजह से शारीरिक और मानसिक रूप से कई परेशानियां हो सकती है. इसलिए हर किसी को नींद न आने के कारण और उपाय के बारे में पता होना चाहिए.  पूरी नींद लेने के कई फायदे हैं जैसे थकान और टेंशन का कम होना. अगर आप जल्दी सोने का तरीका जानते हैं तो आप अपने आपको कई बीमारियों से बचा सकते हैं जैसे: थायराइड, अल्ज़ाइमर, अस्थामा, पार्किसंस, और गर्ड जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

नींद आने का रामबाण उपाय

अब हम बात करेंगे अच्छी नींद आने के उपाय के बारे में, पर्याप्त नींद ना आना बड़ी समस्या भी बन सकती है. इसलिए आपको कुछ ऐसे नींद आने के नींद आने का रामबाण उपाय अपनाने चाहिए जिससे की आप अच्छे से सो सके.

1.योग

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

अच्छी नींद आने के उपाय के लिए आप नियमित रूप से व्यायाम, योग और प्राणायाम करे. इससे आप स्वस्थ रहेंगे और आपको सोने में मदद मिलेगी.

2.ध्यान 

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

नींद आने के उपाय के लिए सोने से 10-15 मिनट पहले ध्यान लगाए. आपके मन और दिमाग को आराम मिलेगा और आप गहरी नींद सो सकेंगे.

3.आयुर्वेदिक चूर्ण 

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

नींद आने के उपाय के लिए आप सर्पगंधा और अश्वगंधा दोनों को समान मात्रा में मिलाकर चूर्ण बना ले. सोने से पहले 3  से 5  ग्राम की मात्रा में इस चूर्ण को पानी के साथ लेने से भी लाभ होगा.

4.तेल मालिश 

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

अच्छी नींद आने के उपाय में सबसे कारगर तरीका हैं, सिर में तेल से मालिश करे तेल को हल्का सा गर्म कर ले. आपको शांति और सुकून का अनुभव होगा.

अच्छी नींद आने के लिए घरेलू उपाय

अच्छी नींद आने के लिए घरेलू उपाय करने से भी नींद आने में मदद मिलती है तो क्या है यह नींद आने की दवा घरेलू उपाय जानते है. निचे आपको अच्छी नींद आने के लिए घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. 

1.दूध 

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

अच्छी नींद आने के लिए घरेलू उपाय के लिए आप रात को सोने से पहले गर्म दूध पीना चाहिए. दूध कैल्शि‍यम का अच्छा स्त्रोत है. दूध में ट्रीप्टोफन और सेरोटोनिन होता है जो बेहतर नींद में मददगार होता है. भारतीय घरों में रात को सोने से पहले दूध पीया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं रात को दूध पीने से अच्छी नींद आती है. अगर आप नींद न आने से परेशान है तो अपनी डाइट में दूध को शामिल करें. रात को हल्दी वाला दूध पीने से गहरी और अच्छी नींद आती है. इसके अलावा दूध पीने से दिनभर की थकान भी दूर हो जाती है. 

2.चेरी 

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

अच्छी नींद आने के लिए घरेलू उपाय में आप अपने रोजमर्रा में शामिल करे चेरी. यदि सोने से पहले चेरी का सेवन किया जाये तो यह अच्छी नींद लेने में मददगार होती है.चेरी खाने से शरीर में विटामिन बी-6, विटामिन ए, विटामिन के, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी जैसे विटामिन मिलते हैं. चेरी में फॉस्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीज, कॉपर, आयरन और कैल्शियम जैसे कई मिनरल्स पाए जाते हैं जो शरीर को बहुत फायदा पहुंचाते हैं

3.केला 

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

केले में पाए जाने वाले तत्व मांस-पेशि‍यों को तनावमुक्त रखते हैं. इसमें मैग्न‍िशि‍यम और पोटैशि‍यम मौजूद होते है और विटामिन बी ६ होता है. जो अच्छी नींद को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं.

4.दालचीनी 

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

नींद आने की दवा घरेलू उपाय में रात को गर्म दूध में आधा चम्मच दालचीनी मिलाकर पिएं. इससे आपको अच्छी नींद आएगी. दालचीनी शरीर के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करती है, जिससे वेट लॉस की प्रक्रिया तेज होती है. दालचीनी को डाइट में शामिल करने से आपको बार-बार भूख नहीं लगती है. 

5.कैमोमाइल चाय 

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

कैमोमाइल में एक तरह का यौगिक एपिजेनिन पाया जाता है यह अनिंद्रा में लाभ पहुंचाता है. कैमोमाइल टी में एपिजेनिन पाया जाता है जिससे नींद न आने की समस्या कम हो सकती है. जिन लोगों को रात को सोने में परेशानी आती है उन्हें कैमोमाइल चाय का सेवन करना चाहिए. इस चाय का सेवन करने न केवल नींद आती है बल्कि एन्जाइटी भी कम होती है. रात को सोने से पहले आप इस एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर कैमोमाइल टी का सेवन कर सकती हैं.

नींद नहीं आने का कारण और उपाय

इस लेख में आगे बढ़ते के साथ अब हम बात करेंगे, नींद नहीं आने का कारण और उपाय के बारे में. निचे पहले हम नींद नहीं आने का कारण और फिर नींद नहीं आने का उपाय के बारे में बात करेंगे. दुनिया में हर चीज़ का कोई कारण होता हैं तो उसका उपाय भी होता हैं, इसलिए यहाँ हम नींद नहीं आने का कारण और उपाय दोनों के बारे में पढेंगे.

नींद नहीं आने का कारण

  • कैफीन का सेवन करना धूम्रपान करना

  • चिंता या तनाव होना

  • प्रतिदिन सोने के समय में बदलाव

  • शाम में ज्यादा भोजन करना

  • कमरे में या आसपास सोते वक्त ज्यादा शोर होना और कमरे की तेज लाइट होना

  • बहुत सी ऐसी दवाइयाँ होती है जिनके सेवन से भी नींद नहीं आती है

  • सोते समय मोबाइल चलाना या टीवी देखना

  • रात में देर तक जागना

  • किसी बीमारी के कारण कम नींद आती है

नींद आने के उपाय

  •  सूर्य नमस्कार करें 

  •  सोने से पूर्व प्राणायाम करें कम से कम 5 मिनट

  •  योग निद्रा में सोएं

  • भोजन में बदलाव कर उत्तम भोजन करें

  •  टहलना शुरू करें, कम से कम 2500 स्टेप

1 मिनट में नींद आने का तरीका

आपको बिस्तर पे जाने के बाद भी नींद नहीं आती तो शरीर के इन प्रेशर पॉइंट को दबाये आपको 1 मिनट में नींद आने का तरीका जान जायेंगे. वैसे इन जगहों पे दबाव के कारण अच्छी नींद आती है. इस तरीके को एक्यूप्रेशर कहलाता हैं, एक्यूप्रेशर एक चीनी चिकित्सक कि खोज हैं. जिसे अब पूरी दुनिया से मान्यता प्राप्त हो गया हैं, और इसका इस्तेमाल लोग अपने नींद की बीमारी को दूर करने के लिए करते है. निचे 1 मिनट में नींद आने का तरीका बताया गया हैं, जिसके द्वारा आप मिनटों में सो सकते है.

  • हाथ की हथेली 

  • कान के पीछे 

  • गर्दन के निचे 

  • दोनों आइब्रो के बीच 

अच्छी नींद आने के लिए क्या खाना चाहिए?

अब लोगों के मन में ये प्रश्न आता हैं कि, अच्छी नींद आने के लिए क्या खाना चाहिए. इसके लिए निचे हम आपको सूची दे रहे हैं, जिससे आपको पता चल जाएगा की अच्छी नींद आने के लिए क्या खाना चाहिए. ये सूची आपे नींद और सेहद दोनों को देखते हुए बनाई गई हैं, तो ये आपके स्वास्थ के साथ -साथ नींद आने का रामबाण उपाय की तरह काम करेगा.

1.मछली 

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

अच्छी नींद आने के लिए क्या खाना चाहिए इस सूची में सबसे पहला नाम है मछली. एक्सपर्ट के अनुसार बेहतर नींद के लिए मछली का सेवन करना चाहिए. हफ्ते में तीन बार मछली का सेवन करने से अच्छी नींद आएगी. एक्सपर्ट के अनुसार मछली में विटामिन-डी और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो कि नींद की समस्या को कम करने में मदद करता है.

2.बादाम 

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

अच्छी नींद आने के लिए क्या खाना चाहिए में दूसरा नाम हैं, बादाम का. ऐसा कहा जाता है कि बादाम खाने से याददाश्त तेज होती है उसी तरह रात को जिन लोगों को सोने में दिक्कत होती है उन्हें अपनी डाइट में बादाम को शामिल करना चाहिए. इससे आपको जल्दी और अच्छी नींद आएगी. वहीं अधिकतर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि उन्हें कितनी मात्रा में बादाम खाना चाहिए. तो हम आपको बता दें कि रात को सोने से पहले आप दो बादाम का सेवन करें. रोजाना इसका सेवन करने से आपकी नींद की समस्या कम हो सकती है.

3.अखरोट

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

अच्छी नींद के पीछे मेलाटोनिन हॉर्मोन सबसे जरूरी है. मस्तिष्क में पीनियल ग्रंथि से निकलने वाला यह हॉर्मोन सोने-जागने के चक्र को कंट्रोल रखता है. बादाम मेलाटोनिन के अच्छे स्रोत हैं. अखरोट से भी नींद बेहतर होती है. हथेली भर बादाम हमारी दिनभर की फॉस्फोरस की जरूरत की 18% पूर्ति कर देता है.

4.कीवी फल

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

यह सबसे गुणकारी फलों में से एक है. एक रिपोर्ट के अनुसार चार हफ्तों तक 24 वयस्कों को सोने से एक घंटे पहले कीवी दिया गया. इससे बिस्तर पर गहरी नींद लगने वाले समय में 42% तक की कमी आ गई. सोने का समय भी 13% बढ़ गया. इसमें सेरोटोनिन रसायन पाया जाता है. यह स्लीप साइकल को कंट्रोल करता है.

5.जौ घास पाउडर

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

इस पाउडर में अधिकतर ऐसे तत्व होते हैं जो अच्छी नींद आने में मदद करते हैं. इन तत्वों में गाबा, कैल्शियम, ट्रिप्टोफैन, जिंक, पोटेशियम, मैग्नीशियम होते हैं जो आपकी ओवर ऑल सेहत के लिए लाभदायक होते हैं.

6.भूने हुए कद्दू के बीज

नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका)

कद्दू के बीज ट्रिप्टोफैन के प्राकृतिक स्रोत होते हैं. यह एक तरह का अमीनो एसिड होता है जो अच्छी नींद आने में मदद मिलती है. कद्दू के बीजों में जिंक, कॉपर और सेलेनियम जैसा पौष्टिक तत्व भी पाए जाते हैं. यह सारे तत्व नींद की अवधि और प्रभावित करते हैं और आपको एक लंबे समय तक चैन की नींद सोने में मदद करते हैं. इनसे नींद की गुणवत्ता भी अच्छी होती है.

नींद आने का मंत्र

अब हम बात करेंगे जल्दी नींद आने का मंत्र की. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार भागदौड़ व तनाव के कारण नींद नहीं आ पाती या आप कहीं घर से बाहर रहते हैं तो नई जगह नींद आने में समस्या होती है तो ऐसे में अच्छी व सुखद नींद के लिए इस मंत्र का जप करेंगे तो अच्छी नींद आ जाएगी. निचे हमने आपको न्यूज़18 के एक लेख के अनुसार जल्दी नींद आने का मंत्र बताया हैं, इसके जाप से आप सुखद नींद की प्राप्ति कर सकते है.

अगस्तिर्माघवशचैव मुचुकुन्दे महाबल:.

कपिलो मुनिरास्तीक: पंचैते सुखशाायिन:..

निष्कर्ष

तो आज इस लेख में हमने पढ़ा नींद आने का रामबाण उपाय (1 मिनट में नींद आने का तरीका) के बारे में. इसी के साथ हमने इस लेख में अच्छी नींद आने के लिए घरेलू उपाय, जल्दी नींद आने का मंत्र, नींद नहीं आने का कारण और उपाय और नींद आने की दवा घरेलू उपाय के बारे में. उम्मीद है अब आपको अच्छी नींद आने के उपाय एवं अच्छी नींद आने के लिए क्या खाना चाहिए के बारे में भी जाना. यदि अभी भी आपके मन में ज़रा सा भी शंका हो तो हमारे कमेंट सेक्शन के जरिये, कमेंट कर के बताये एवं freekaamaal के माल से ऐसे ही शॉपिंग कर कैशबैक लेते रहे.

Frequently Asked Questions

Q1.कौन सा अंग दबाने से नींद आती है?

A1.कान के पीछे और गर्दन के निचे दबाने से नींद आती हैं, पूर्ण जानकारी के हमारा ये लेख पढ़े आपको पूर्ण जानकारी मिल जायेगी. 

Q2.नींद ना आए तो क्या करें घरेलू उपाय?

A2. नींद नहीं आने पे केला, बेरी और दूध आदि का सेवन करे. शेष जानकारी के लिए हमारा ये लेख पढ़े आपको विस्तार से जानकारी प्राप्त हो जायेगी.

Q3.गहरी और अच्छी नींद के लिए क्या करें?

A3. गहरी और अच्छी नींद के लिए, नियमित समय पे सोये, सोने के पहले कुछ हल्का-फुल्का ही खाए. अतिरिक्त जानकारी आपको हमारे इस लेख में मिल जायेगा.

Q4.गहरी नींद न आने का क्या कारण है?

A4. तनाव-चिंता या फिर बुढ़ापा और बढ़ती उम्र भी हो सकती है. शेष जानकारी आपको हमारे इस लेख में मिल जाएगा. लेख तो ध्यान से पढ़े.

Q5.कौन से विटामिन की कमी से नींद नहीं आती है?

A5. विटामिन बी 6 की कमी से नींद नहीं आती हैं. अतिरिक्त जानकारी के लिए हमारा ये लेख पढ़े.

About Author

author

Neha Nidhi

Content Writer

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status