Online पैसे कैसे कमाए - 2023 में Online पैसे कमाने के आसान तरीके

author Sameer Content Writer

समय ही पैसा है, ये कहावत बिल्कुल सही है। अगर आपके पास खाली समय है तो इसको व्यर्थ न गवाए। इस लेख में आपको पता चल जायेगा कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए। 

हम आपको कुछ ऐसे सरल तरीके बताने वाले हैं जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे। ये सभी तरीके बहुत ही सरल हैं और आप ऑनलाइन मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से पैसा कमा पाएंगे। आप अपनी रूचि के अनुसार कोई भी तरीका फॉलो करके online पैसा कमा सकते हैं। 

तो बिना समय गवाए इन तरीकों को विस्तार से जाने और आज से ही ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर दें।

free me paise kaise kamaye

Online Paise Kaise Kamaye

इस आर्टिकल में आपको online paise kamane के आसान तरीकों के बारे में बताया गया है। इन तरीकों की मदद से आप अपनी स्किल्स को इस्तेमाल करके अपने घर में बैठे-बैठे पैसा कमा पाएंगे। इन सभी तरीकों को अच्छे से जानिए और आज ही शुरू करें घर बैठे पैसे कमाना। 

1. Online Paise Kaise Kamaye ऑनलाइन सर्वे [Online Survey] से 

ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों में सबसे आसान है सर्वे वेब्सीटेस और एप्स। आपको ऑनलाइन बहुत सी सर्वे साइट्स मिल जाएँगी जो पैसा कमाने का मौका देती है। रजिस्टर करके आपको अपना प्रोफाइल कम्पलीट करना होगा| जिसके बाद आप सर्वे में कुछ आसान सवालों का जवाब दे कर पैसा कमा सकते हैं।

  • वेबसाइट पर जाकर आपको साइन अप करना होगा।

  • आपकी प्रोफाइल कम्पलीट होते ही आपके पास सर्वे आने लग जाएंगे।

  • इन सर्वे को पूरा करें और पैसे कमाएं।

Online Survey to Earn Money Online Paise Kaise Kamaye मोबाइल से घर बैठे

पैसा कमाने वाले टॉप सर्वे वेबसाइट्स की लिस्ट

टॉप सर्वे वेबसाइट्स [Top Survey Websites]

पेमेंट मेथड्स [Payment Methods]

Toluna

PayPal, Paytm, & Gift cards

GPTbee

Bank, Paytm, PayPal, Gift Cards

The Panel Station

Paytm, Gift Cards

Swagbucks India

Paypal & Gift Cards

ViewFruit India

Paypal

iPanelOnline India

Paypal, Gift Cards, Game Points, Magazines etc.

ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है मोबाइल ऍप्लिकेशन्स। आपको ढेर सारी ऐसी एप्स मिल जाएँगी जो पैसा कमाने का मौका देती है। इसके लिए आपको नीचे दी गयी एप्स को डाउनलोड करके रजिस्टर करना होगा। इन एप्स में आपको कई टास्क मिल जाते हैं जो आपकी पैसा कमाने में मदद करेंगे।

  • दिए गए ऐप चुनकर डाउनलोड करें।

  • दिए गए कूपन कोड का इस्तेमाल करके ऐप पर अपना अकाउंट बनाए।

  • ऐप में मौजूद सिम्पल टास्क को पूरा करें।

  • ध्यान दें कि हर एक ऐप के टास्क अलग-अलग होंगे।

  • पैसे आपके अकाउंट में आ जाने के बाद पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

पैसे कमाने वाली ऑनलाइन ऐप्स की लिस्ट

App

Ratings

Referral Code

Happy Box

4.1

0GH5SI

Roz Dhan

3.9

09BZ0Q

Go Daily  4.1 S15929
Frizza 4.0 JO34X3ABF
mRewards app 4.4  

आप डाटा एंट्री जॉब से भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। डाटा एंट्री एक ऐसी जॉब है जिसमें आपको एक जगह से डाटा लेकर अलग जगह पर डालना होगा। इसी के साथ आपको यह डाटा मैनेज भी करना होगा। इस पूरे प्रोसेस में आपको डाटा को संभालकर भी रखना होगा ताकि जब उसकी ज़रुरत हो तब आप उसे इस्तेमाल कर सकें।

आपको ऑनलाइन ऐसी ढेर सारी जॉब्स मिल जाएंगी। बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप वेरिफाइड प्लेटफार्म से ही जॉब लें ताकि आपके पैसों को आपके पास आने में कोई परेशानी ना हो। ऐसा करने का सबसे आसान तरीका आपको नीचे बताया गया है |

  • सबसे पहले आप गूगल पर डाटा एंट्री जॉब्स सर्च करें।

  • फिर अपने हिसाब से अच्छी जॉब पर अप्लाई करें।

  • आपको काफी सारी जॉब्स के लिए अप्लाई करना चाहिए।

  • जब आपको कई जॉब ऑफर मिल जाएंगे तब आप उन सब में से सबसे अच्छी जॉब चुनन सकते हैं।

  • इस जॉब को करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

ब्लॉग्गिंग एक बेहद बढ़िया कांसेप्ट है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। हलाकि ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने में आपको थोड़ा वक़्त लग सकता है। लेकिन कुछ समय के बाद आपको बेशक पैसे मिलेंगे। इसके लिए आपके पास लिखने का टैलेंट होना चाहिए और किसी चीज़ में इंटरेस्ट होना चाहिए। 

फिर आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार ट्रेंडिंग टॉपिक पर ब्लॉग लिख कर पैसे कमा सकते हैं। इसमें ट्रेंड का बहुत बड़ा खेल होता है तो आपको ध्यान देना होगा कि आप ट्रेंड और उसके अनुसार कीवर्ड्स का सलीके से इस्तेमाल करें। एक अच्छा ब्लॉग लिखने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं | 

  • सबसे पहले ट्रेंडिंग टॉपिक्स का पता लगाएं।

  • अब इस टॉपिक की कीवर्ड रिसर्च करें।

  • इस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी निकालें।

  • अपने ब्लॉग का फॉर्मेट तैयार करें।

  • अब एक बेहतरीन ब्लॉग लिखिए।

  • इसे प्रूफ़रीड करके अच्छी तस्वीरें लगाकर लाइव करें।

क्या आप जानते है कि आप online games khel kar paise कमा सकते हैं? इंटरनेट पर आपको ऐसी कई गेम्स मिल जाएंगी जिन्हें खेल कर आप अपने लिए पैसे कमा सकते हैं। जीती गयी धन राशि आप अपने बैंक अकाउंट में UPI द्वारा ट्रांसफर कर पाएंगे। गेम्स से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • पैसा कमाने वाली गेम्स को डाउनलोड करें।  

  • अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।

  • अपनी प्रोफाइल को पूरा करें।

  • अब एप्लीकेशन में से कोई एक गेम खेलें।

  • जीतने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।

  • इन पॉइंट्स को पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं।

पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन गेम्स की लिस्ट

गेम्स [Games]
 रेटिंग्स [Ratings]

Frizza

4.5

Winzo Gold

4.3

Royal Master

4.2

EarnEasy

4.2

Happybox

4.1

Rush by Hike

4.1

Paytm First Games

4.1

आपको ऑनलाइन बहुत सारी ऐसी रिसेलर एप्स मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। ऐसी ऍप्लिकेशन्स पर हर तरह का सामान मिलता है जिसमें घर के सामान से लेकर ट्रेंडिंग कपड़े आ जाते हैं। आप हर प्रकार से सामान को बेहद आसानी से बिकवा कर अपना कमिशन कमा सकते हैं।

इस काम के लिए सबसे पॉपुलर ऐप है मीशो। आप ऍप पर रजिस्टर करके प्रोडक्ट्स के लिंक दोस्तों या रिश्तेदारों से शेयर कर सकते हैं। हर सेल के लिए आपको कुछ कमीशन मिल जायेगा। 

एक बार आप देख लीजिए कि ऐसी ऍप्लिकेशन्स काम कैसे करते हैं। 

  • अपनी पसंद की रिसेलर ऐप को डाउनलोड करें।

  • एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाएं।

  • प्रोडक्ट को चुनकर आगे शेयर करें।

  • ध्यान दें कि अपने कस्टमर को प्रोडक्ट दिखाते समय उसका रेट अपने कमिशन के साथ बताएं।

  • पेमेंट के सेक्शन में ‘Reselling the order?’ के सामने ‘Yes’ सेलेक्ट करें।

  • अपना मार्जिन डालकर आर्डर प्लेस करें।

  • यह मार्जिन आपको अर्निंग के रूप में मिल जाएगा।

ढेर सारी ऑनलाइन वेबसाइट रेफेर एंड अर्न जैसे प्रोग्राम चलाती हैं जिनकी मदद से आप उस वेबसाइट को आगे अपने दोस्तों को रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें अगर आपका दोस्त आपके लिंक से किसी वेबसाइट से जुड़ता है तो आपका और उसका, दोनों का फायदा होगा।

FreeKaaMaal का Refer and Earn Program इस मामले में मुझे सबसे बेहतरीन लगता है और आप इसके बारे में दिए गए लिंक पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस प्रोग्राम से जुड़ने के बाद आप शॉपिंग करते और करवाते वक़्त आसानी से कैशबैक कमा पाएंगे। इसे आसान शब्दों में समझने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से पढ़े।

  • दिए गए लिंक पर जाएं और ‘Get Your Referral Code’ बटन पर क्लिक करें।

  • आपको आपका रेफेरल कोड मिल जाएगा जिसे आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होगा।

  • इसके बाद जब भी आपके दोस्त इस वेबसाइट से शॉपिंग करके कैशबैक कमाएंगे, तब आपको उनके कैशबैक का 10% मिलेगा।

ऑनलाइन पैसा कमाने वाले एप्प में credit card जारी करने वाले एप्प भी आते हैं। ऐसी एप्प पर रजिस्टर करने के बाद आपको अलग अलग क्रेडिट कार्ड ऑफर्स मिलेंगे। आप अपने ऑफर का लिंक शेयर कर सकते हैं। 

जब भी कोई आपके लिंक से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेगा और उसका क्रेडिट कार्ड अप्प्रोवे हो जायेगा तो आपको ऑफर के अनुसार पैसे मिलेंगे। हम 1 क्रेडिट कार्ड रेफेर करने पर 500 से 2000 रूपए तक मिल सकते हैं। 

ऐसा करके आप हर महीने 20000 रूपए तक कमा सकते हैं। कमाया हुआ पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा। OneCode एक ऐसा एप्प है जिसमे आपको ढेरों credit कार्ड ऑफर्स मिल जायेंगे। 

अगर आपको सोशल मीडिया एप्प्स जैसे फेसबुक या instagram इस्तेमाल करने का शोक है तो आप इन से भी पैसा कमा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको इन प्लेटफॉर्म्स पर रेगुलर कंटेंट पोस्ट करके followers बढ़ाने होंगे। जब आपकी अच्छी follower बेस बन जाएगी तो आप Influencer marketing द्वारा पैसा कमा सकते हैं। 

आज के समय में Influencer मार्केटिंग की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आपके सोशल media पर अच्छे followers हैं तो पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा मौका है। आप Influencer को अपना करियर भी बना सकते हैं। 

निष्कर्ष [Conclusion]

तो इस आर्टिकल में आपने देखा कि online paise kaise kamaye जा सकते हैं। मैंने आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके बताये हैं। आप इन में से किसी भी तरीके से आसानी से घर बैठे online पैसा कमा सकते हैं। उम्मीद है आपको आपके स्किल्स के अनुसार कोई तरीका पसंद आया होगा जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकेंगे। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]

Q1. रोज 1000 कैसे कमाए?

A1. अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों का ईमानदारी से इस्तेमाल करेंगे तो आप रोज़ाना 1000 रूपए से भी ज़्यादा कमा पाएंगे। ज़्यादा जानकारी के लिए आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ना चाहिए।

Q2. हर रोज पैसे कैसे कमाए?

A2. अगर आप हर रोज़ पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको रोज़ाना पूरी लगन के ऊपर दिए गए तरीकों पर मेहनत करनी चाहिए।

Q3. मोबाइल से पैसा कैसे कमा सकते हैं?

A3. अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा है तो आप अपने मोबाइल से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़कर जानिए कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।

Q4. कौन सा ऐप असली पैसा देता है?

A4. ऐसे बहुत से ऍप्स है जिन से आप आसानी से पैसा कमा सकते है।  आप रोजधान, हैप्पीबॉक्स, aur frizza जैसे ऍप्स से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। पैसा कमाने के लिए आपको कुछ आसान काम करने होंगे जैसे वीडियो देखना, आर्टिकल पढ़ना, एड्स देखना, आदि।

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.

Related Articles arrow

more article

15 Best Paypal Earning Apps 2024: Earn Real Money

time 315 days ago best-paypal-cash-earnings-apps-india
more article

42 Best Paytm Cash Earning Games (2024) Without Investment

time 382 days ago best-paytm-cash-earning-games
more article

31 Best Real Money Earning Apps in India

time 580 days ago top-30-earning-apps-2020

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status