Ayushman Bharat Card (आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?)

author Neha Nidhi Content Writer

क्या आप Ayushman Bharat Card बनवाने जा रहे हैं? क्या आप इसके बारे में और जानकारी चाहते हैं ? अगर हाँ , तो आप बिल्कुल सही जगह पे आये हैं . इस लेख में आपको ayushman card के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.

Ayushman Bharat Yojana को ही Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY) के नाम से जाना जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना है. यह एक हेल्थ insurance scheme हैं, जो कि भारत और राज्य दोनों सरकार द्वारा चलाई जाती हैं.

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्रीय और खंडित दृष्टिकोण से व्यापक आवश्यकता-आधारित स्वास्थ्य देखभाल सेवा की ओर बढ़ने का एक प्रयास है।

इस लेख में आपको आयुष्मान कार्ड लिस्ट, आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन और आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं आदि सभी चीजों के बारे में आपको इस लेख के द्वारा बताया  जाएगा. 

अगर आप ई-श्रम कार्ड के बारे में भी जानकारी चाहते हैं तो हमारा ये लेख पढ़े. Ayushman Bharat Yojana के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.

Ayushman Bharat Card (आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?)

Ayushman Bharat Yojana क्या है?

Ayushman Bharat Yojana के तहत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) है, क्योंकि यह लोकप्रिय रूप से जाना जाता है। यह योजना 23 सितंबर, 2018 को रांची (झारखंड) में भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी।

जिसे यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए आयुष्मान भारत, भारत सरकार की एक प्रमुख योजना हैं,  यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 द्वारा अनुशंसित के रूप में शुरू की गई थी। इस पहल को Sustainable Development Goals(SDGs) और इसकी रेखांकित प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो "किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना" है।

आयुष्मान भारत PM-JAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है। 12 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 55 करोड़ लाभार्थी) को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये, जो भारतीय आबादी का 40% नीचे का हिस्सा है। शामिल परिवार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (एसईसीसी 2011) के अभाव और व्यावसायिक मानदंडों पर आधारित हैं। PM-JAY को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHPS) के नाम से जाना जाता था, जिसे फिर से शुरू किया गया था।

इसने तत्कालीन मौजूदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) को समाहित कर लिया, जिसे 2008 में लॉन्च किया गया था। PM-JAY के तहत उल्लेखित कवरेज में ऐसे परिवार भी शामिल हैं, जो RSBY में शामिल थे, लेकिन SECC 2011 डेटाबेस में मौजूद नहीं हैं। PM-JAY पूरी तरह से सरकार द्वारा इसकी लागत उठाई जाती हैं, जी कि राज्य और केंद्र सरकार के बिच साझा किया जाता है।

Ayushman Bharat Card (आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?)

Ayushman Bharat Card से आपको क्या -क्या मिलेगा?

आयुष्मान भारत में रुपये का लाभ कवर होगा। प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये दी जायेगी । यह कवर लगभग सभी माध्यमिक देखभाल और अधिकांश तृतीयक देखभाल प्रक्रियाओं का ख्याल रखेगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी (विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग) छूटे नहीं हैं, योजना में परिवार के आकार और आयु पर कोई रोक नहीं होगी। लाभ कवर में अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चे भी शामिल होंगे। पहले से मौजूद सभी शर्तें पॉलिसी के पहले दिन से कवर की जाएंगी। लाभार्थी को प्रति अस्पताल में भर्ती होने के लिए परिवहन भत्ता भी दिया जाएगा।

Ayushman card के लाभ 

Ayushman Bharat Yojana के कई सारे लाभ हैं , जो किसी भी मध्यवर्गीय और गरीब एवं कमजोर परिवार के लिए किसी भी दुआ के समान है। इसके लाभ से कई परिवार का बोझ हल्का हो गया है।

  • पूर्व-अस्पताल में भर्ती

  • दवा और चिकित्सा उपभोग्य

  • प्रयोगशाला जांच

  • चिकित्सा सेवाएं (जहां आवश्यक हो)

  • आवास लाभ

  • खाद्य सेवाएं

  • उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली परेशानी 

  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक देखभाल

Ayushman card की विशेषता 

  • PM-JAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना है जो पूरी तरह से सरकार द्वारा इसका खर्च उठाया जाता है।

  • 12 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवार (लगभग 55 करोड़ लाभार्थी) इन लाभों के पात्र हैं।

  • PM-JAY का उद्देश्य चिकित्सा उपचार पर खर्च को कम करने में मदद करना है, जो हर साल लगभग 6 करोड़ भारतीयों को गरीबी में धकेल देता है।

  • यह अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिनों तक और अस्पताल में भर्ती होने के बाद के 15 दिनों के खर्च और दवाओं को कवर करता है।

  • परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

  • सभी पूर्व-मौजूदा स्थितियां पहले दिन से कवर की जाती हैं।

  • योजना के लाभ पूरे देश में पोर्टेबल हैं यानी एक लाभार्थी कैशलेस उपचार का लाभ उठाने के लिए भारत में किसी भी सार्वजनिक या निजी अस्पताल में जा सकता है।

Ayushman Card Kaise Banta Hai (आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?)

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, अगर आप ऑफलाइन बनवाना चाहते हैं तो इसे बनाना काफी आसान हैं। इसके लिए आप अपने नजदीकी 'कॉमन सर्विस सेंटर' पर जाकर बनवा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए निचे पूरी विस्तार से इस लेख में बताई गई है।

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए PMJAY पोर्टल के लिए PMJAY.gov.in पर जाए । Ayushman card ऑनलाइन आवेदन करने के पहले कुछ जरुरी दस्तावेज साथ ले कर जाए। इसकी सूची निचे दी गई हैं। 

  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है।

  • बैंक खाता संख्या।

  • चिकित्सकीय प्रमाणपत्र।

  • चिकित्सा स्थिति के बारे में घोषणा।

  • आय प्रमाण।

  • अधिवास प्रमाणपत्र।

  • जाति प्रमाण पत्र।

अब हम आपको बताये की आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं, इसके लिए निचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे ।

स्टेप्स-

  • उम्मीदवारों को pmjay.gov.in पर जाना होगा और Am I Eligible विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • अपने आधार नंबर के साथ अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।

  • यदि आप इस लिंक का उपयोग करने के योग्य हैं, तो अगले पृष्ठ पर ऑनलाइन आवेदन लिंक दिखाई देगा।

  • व्यक्तिगत और पारिवारिक विवरण के तहत अपना नाम, पता और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

  • जब आप फॉर्म जमा करते हैं, तो आपकी स्क्रीन ABHA कार्ड नंबर प्रदर्शित करेगी।

  • आपके परिवार के सदस्यों के आवेदन भी कुछ दिनों में स्वीकृत हो जाएंगे और यह आपका आयुष्मान भारत कार्ड नंबर है।

  • आपका डैशबोर्ड तब बनाया गया आयुष्मान भारत कार्ड 2023 प्रदर्शित करेगा।

आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं

आयुष्मान कार्ड मोबाइल से  बनवाने के लिए नागरिक को स्वयं के द्वारा रजिस्ट्रेशन करना होगा। अतः आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • आयुष्मान कार्ड बनवाने अथवा रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट नेशनल हेल्थ अथौरिटी setu.pmjay.gov.in पर जाना होगा।

  • अब इसके बाद नागरिक को रजिस्ट्रेशन के लिए होम पेज पर लिखे Register Yourself & Search Beneficiary क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद नागरिक के सामने एक नया फॉर्म खोल कर आ जाएगा जिसमें कि नागरिक को State, District Name, Mobile, Email, Name, Gender, DOB आदि को भरना होगा। सभी डिटेल्स को भरने के बाद सबमिट कर दें।

  • अब इसी पेज पर नागरिक को सेल्फ यूजर का विकल्प चुनकर अपने मोबाइल नंबर को भरना होगा जिसके बाद आए हुए ओटीपी को वेरीफाई करना होगा। वेरीफाई करते ही आप लॉगिन हो जाएंगे। इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए योग्यता कैसे चेक करें?

  • मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने से पूर्व नागरिक सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपनी योग्यता चेक करें।
  • आम नागरिक को आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लिखे Am I Eligible के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे कि नीचे दर्शाए गए चित्र में देख सकते हैं।
  • आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं या चेक करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर आए हुए ओटीपी को वेरीफाई करें। वेरीफाई करते आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • नए पेज पर नागरिक को अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा उसके बाद नागरिक अपने सुविधानुसार आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं योग्यता चेक करने के लिए नीचे दिए गए किसी विकल्प को चुनना होगा।
  • >> Search by Name, Search by HHD number, Search by Ration card number, Search by Mobile number इत्यादि।
  • दिए गए ऑप्शन में से कोई भी ऑप्शन चुनकर नागरिक पूछे गए डिटेल्स को भरकर खोजें पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नागरिक के सामने विवरण खुलकर आ जाएगा।
  • यदि व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र है तो उसका डिटेल खुलकर आ जाएगा। यदि पात्र नहीं है तो नो रिजल्ट लिखकर आ जायेगा।

आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे देखें

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें? इसके लिय सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई हेल्पलाइन नंबर 14555 से भी आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कर सकते हैं । इसके अलावा सरकार ने एक और नंबर जारी की है- 14255. इस  नंबर पर कॉल करके भी आप आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। आप इसका योजना से संबंधित किसी अन्य जानकारी या शिकायत के लिए भी इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सप्ताह के किसी भी दिन और किसी भी समय (24*7) इस नंबर पर बात की जा सकती है और आयुष्मान योजना से जुड़ी किसी समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है। 

कई राज्य में गरिकों के लिए, अलग से अपने आयुष्मान योजना टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। इस नंबर के जरिये भी आप ayushman card से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

राज्य के नाम 

टोल फ्री नंबर 

बिहार

104

उत्तर प्रदेश

180018004444 

मध्य प्रदेश

18002332085

उत्तराखंड

155368 और 18001805368

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको इस लेख को पढ़ने के बाद Ayushman Bharat Card के बारे में पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इसी के साथ आपने इस लेख में पढ़ा कि आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें, आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें, आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं एवं आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन इन्ही सभी के साथ आपने इसमें ये भी जाना की आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं । आशा हैं इस जानकारी के बाद आप भी अब ayushman card बनवा लिए होंगे और उसका लाभ उठा रहे होंगे । यदि आपके मन में कोई भी दुविधा हो तो हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताये साथ ही साथ freekaamaal.com से शॉपिंग करते रहे । 

Frequently Asked Questions

Q1.मैं अपने आयुष्मान कार्ड स्टेटस कैसे चेक करूं?

A1.pmjay.gov.in पर लॉगिन प्रक्रिया के माध्यम से , जिन लोगों ने आयुष्मान भारत कार्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे अपने डैशबोर्ड तक पहुंच सकते हैं। आयुष्मान कार्ड लॉगिन के लिए, आपको अपना फोन नंबर या आधार कार्ड नंबर देना होगा।

Q2.आयुष्मान कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं?

A2.आयुष्मान कार्ड का पैसा निकालने के लिए आयुष्मान कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आई स्मार्ट कार्ड कैसा निकालने 2023 वाले विकल्प पर क्लिक करें।  उसके बाद आपके सामने का नया पेज देखने को मिलेगा। इस नए पेज में अपने पर्सनल डिटेल को भरते हुए सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आप paise निकल सकते है।

Q3.आयुष्मान कार्ड कितने दिनों में बन जाता है?

A3.आयुष्मान कार्ड 15 दिनों में बन जाता हैं, इसके लिए 50 करोड़ से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके है। और सभी लोग इसका लाभ भी उठा रहे रहे हैं, स्वास्थ सुविधाएँ के लिए।

FreeKaaMaal.com

FreeKaaMaal.com  10 लाख से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के साथ सबसे अच्छी कैशबैक वेबसाइटों में से एक है। कैशबैक के अलावा, यह डिस्काउंट कूपन, वाउचर और बिक्री सौदे और ऑफ़र भी प्रदान करता है। ग्राहक इस वेबसाइट के माध्यम से पिछले 12 वर्षों से भारी मात्रा में धन की बचत कर रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए FreeKaaMaal.com पर जाएं और विजिट करें।

About Author

author

Neha Nidhi

Content Writer

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status