कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले [सिर्फ 1 मिनट में]

अगर आप जानना चाहते हैं कि कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले, तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आए हैं | सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कि कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के लिए उस फीचर का ऑन होना बेहद ज़रूरी है।
जब आपकी कॉल रिकॉर्डिंग ऑन होती है तो आपके फ़ोन से होने वाली सारी कॉल्स ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड होती हैं।आप इन रिकॉर्डिंग्स को अपने फाइल मैनेजर में जाकर ढूंढ सकते हैं। वहां जाकर आपको Call Recording सर्च करके उसे चुनना होगा। आपकी स्क्रीन पर रिकॉर्डिंग्स उनके फ़ोन नंबर, तारीख और समय के साथ आ जाएंगी।
अब आप अपनी ज़रुरत के हिसाब से इन में से रिकॉर्डिंग को चुन सकते हैं।उस रिकॉर्डिंग को सेलेक्ट करने पर आप उसे सुन पाएंगे।
किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले पर आदिक जानकारी के लिए आगे पढ़े।

Table of Contents
कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
अगर आपके फ़ोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर नहीं है तो आपको एक एप्प डाउनलोड करना है। ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। एप्प डाउनलोड करने के बाद आप ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग ON कर ले। अब आपके फ़ोन की सभी कॉल्स ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड हो जाएँगी।
रिकॉर्ड की गयी कॉल्स को आप फाइल मैनेजर में जा के निकाल सकते है । फाइल मैनेजर में जा कर आपको ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फोल्डर को ढूंढ़ना है ।
इस फोल्डर में आपको सभी कॉल्स की रिकॉर्डिंग मिल जाएगी ।
Mobile Call Recording Shuru Kaise Kare?
अगर आपकी call recording on नहीं थी तो आपको यहाँ पर अपने मतलब का कुछ नहीं मिलेगा। आने वाले समय के लिए आप अपनी call recording चालू कर सकते हैं और उसके लिए आपको बस यह सिंपल सा procedure follow करना होगा।
-
सबसे पहले आप अपने Call Logs में जाएंगे।
-
वहां जाकर आप अपनी Settings open करेंगे।
-
उस में Call Recording का Option ढूंढकर उस पर click करेंगे।
-
वहां जो आपको OFF दिखाई देगा उसे आप ON में बदलें।
कॉल रिकॉर्डिंग निकालने की एप्प
अगर आप के फ़ोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर नहीं है तो आप कॉल रिकॉर्डिंग एप्प डाउनलोड कर सकते है। यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इस एप्प को डाउनलोड करके आप कॉल रिकॉर्डिंग on कर सकते है। इसकी बाद आपके फ़ोन पर सभी कॉल्स रिकॉर्ड होती रहेंगी ।
-
कॉल रिकॉर्डिंग एप्प डाउनलोड करें।
-
ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को ON करें।
-
अब सभी कॉल्स रिकॉर्ड होती रहेंगी।
-
फाइल मैनेजर में जा कर आप रिकॉर्डिंग्स सुन भी सकते है
कॉल रिकॉर्ड कैसे निकाले?
ऊपर बताए गए तरीके की मदद से आप कॉल रिकॉर्डिंग निकाल पाएंगे। पर अगर आप जानना चाहते हैं कि डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले, तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए।
नीचे मैं आपको बताउंगी कि आप जिओ, एयरटेल और VI से अपने डिलीट हुए कॉल रिकार्ड्स कैसे निकाल सकते हो।
1. Call Recording Kaise Nikale Jio Phone Mein?
आइये, शुरुआत करते है Jio से और देखते हैं कि अगर हमारे पास Jio का number है तो call history kaise nikale jio के नंबर से।
-
सबसे पहले तो आपको MyJio App को अपने मोबाइल फ़ोन में download करना होगा।
-
Download होने के बाद आपको अपने Jio नंबर से application में login करना होगा।
-
उसके बाद आप देख पाएंगे कि app में सबसे ऊपर एक searchbar है जिस पर आपको click करना होगा।
-
अब इस box में my statement लिख कर search करें।
-
एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ‘My Statement’ का box दिखेगा। इस पर click करें और आगे बढ़े।
-
अब ‘View Statement’, ‘Email Statement’ या ‘Download Statement’ में से किसी एक option को चुनकर नीचे दिए गए options को avail कीजिए:
-
View Statement: इसके इस्तेमाल से आप अपने Jio app में ही statement देख सकते हैं।
-
Email Statement: इसके इस्तेमाल से आपकी statement आपके registered email address पर चली जाएगी।
-
Download Statement: इसके इस्तेमाल से आपकी statement आपके mobile phone पर PDF format में download हो जाएगी।
-
इस option की मदद से आप 30 दिन तक पुरानी statement निकाल सकते हैं और कुल 6 बार इसका इस्तेमाल करके 180 दिन तक की statement निकाल सकते हैं।
Note: If you are also interested to know “How To Deactivate a Jio SIM? Then click here.
2. Airtel Call Details Kaise Nikale?
अगर आपके पास Airtel की sim card है तो आप एक SMS के सहारे मनचाही details निकलवा सकते हैं। नीचे दिए गए process को follow करें और जाने call history kaise nikale airtel के number से।
-
सबसे पहले नीचे दिए गए format के अनुसार अपना SMS बनाइए:
-
EPREBILL
Month Email Id
-
-
इसमें ‘Month’ में महीने के सिर्फ पहले 3 अक्षर ही डालें, जैसे (APRIL- APR, JANUARY- JAN)
-
आपका SMS कुछ ऐसा दिखेगा: EPREBILL MAR myemailid@gmail.com
-
अब इस SMS को आप 121 पर send कर दीजिए।
-
SMS भेजने के बाद आपकी statement आपके email ID पर आ जाएगी।
-
ध्यान देना यह स्टेटमेंट password protected होती है जो कि आपको text message पर मिल जाएगा।
3. Vodafone से Purana Call Record Kaise Nikale?
अब जानते हैं कि Vodafone users अपनी call detail record kaise nikale. ठीक Airtel की ही तरह Vodafone का procedure भी बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करें और अपनी call statement निकालें।
-
नीचे दिए गए format का इस्तेमाल करके एक SMS draft करें।
-
BILL
Month
-
-
‘Month’ की जगह पर Airtel की ही तरह महीने के पहले तीन अक्षर डालें।
-
अब आपका SMS कुछ ऐसा दिखेगा: BILL MAR
-
इस SMS को आप 144 पर send कर दें।
-
इस SMS को भेजने के लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
SMS जाने के बाद आपको Customer Care से call आएगी जिसमे आपको कई सवाल किए जाएंगे और एक बार Customer Care Executive की तसल्ली होने के बाद आपकी statement details आपको मिल जाएगी।अगर आप जानना चाहते हैं कि kisi ka call record kaise nikale, तो हम आपको यह बता दें कि ऐसा मुमकिन नहीं है। आप किसी की मर्ज़ी के बिना उसकी personal details नहीं निकलवा सकते। अगर आप जानना चाहेंगे कि अपनी की हुई call recording kaise nikalenge, तो आपको आपके जवाब मिल ही गए होंगे।
अंत में [Conclusion]
आशा है आपको पता चल गया होगा की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकले। दी गयी जानकारी से आप आसानी से किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते है । आज के आदुनिक युग में जहाँ मोबाइल फ़ोन इतने सारे एडवांस फीचर के साथ आते है कॉल रिकॉर्डिंग निकालना बहुत आसान हो गया है ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते है?
A1. अगर कोई पुलिस अधिकारी आपकी call details लेना चाहता है तो उसे telecom कंपनी को एक letter भेजना होता है जिस में यह बताया जाता है कि details आखिर चाहिए क्यों। अगर कंपनी को कारण जायज़ लगता है तो वह call details पुलिस अधिकारी से share कर देती है।
Q2. जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
A2. अगर आप Jio के नंबर से अपनी call details निकालना चाहते हैं तो उसका जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएगा। इस आर्टिकल में ना ही सिर्फ आपकी परेशानी हल की जाएगी बल्कि आपको step by step procedure समझाया जाएगा।
Q3. डिलीट की हुई कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?
A3. जो call history delete हो गई हो उसे निकालने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है। हमारे इस आर्टिकल में हमने यह मेहनत आपके लिए की है और यहाँ से आपको Jio, Airtel, और Vi से कॉल डिटेल्स निकालने का step by step procedure मिल जाएगा जिसकी मदद से आप अपनी डिलीट हुई कॉल डिटेल्स निकलवा सकते हैं।
Q4. किसी भी मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालें?
A4. आप ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग ON करके अपने नंबर पर आने वाली सभी कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते है । सेव की गयी कॉल रिकॉर्डिंग्स आप फ़ोन के फाइल मैनेजर से निकाल सकते है।
Q5. कॉल रिकॉर्डिंग कहाँ पर है?
A5. आपको कॉल रिकॉर्डिंग्स अपने फ़ोन के फाइल मैनेजर में मिल जाएँगी ।
0 Comments
Login to Post Comment