Call Recording Kaise Nikale

author Neha Nidhi Content Writer

आज के जमाने में लेटेस्ट स्मार्टफोन आने के बाद आप इस फोन के माध्यम से कई सारे फीचर का लाभ उठा सकते हैं, फोन का एक मुख्य फीचर कॉल रिकॉर्डिंग है। जो कि एक मुख्य सूचक माना जाता है Iकॉल रिकॉर्डिंग के माध्यम से आप किसी भी फोन की Call Recording Nikal सकते हैं I

जिसे आप बाद में सुन भी सकते हैं यह एक सबूत के तौर पर भी काम करता है, अगर आप नहीं जानते हो Call recording kaise nikale तो इस लेख के माध्यम से हम आपको किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग निकालने की संपूर्ण प्रक्रिया बताएंगे I

इस लेख में हम आपको दुसरे कि call recording kaise nikale, फ़ोन से कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले आदि के बारे में बताये हैं। अगर आप एयरटेल कि कॉल डिटेल्स निकलना चाहते हैं तो हमारा ये लेख आपके लिए हैं।

Call History Kaise Nikale: Vi, Airtel, और Jio Sim Ki?

Call recording kaise nikale ऐप के द्वारा 

अगर आपके फ़ोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर नहीं है तो आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा। ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। ऐप डाउनलोड करने के बाद आप ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग ON कर ले। अब आपके फ़ोन की सभी कॉल्स ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड हो जाएँगी।  

रिकॉर्ड की गयी कॉल्स को आप फाइल मैनेजर से निकाल सकते है । फाइल मैनेजर में आपको ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फोल्डर को ढूंढ़ना है । इस फोल्डर में आपको सभी कॉल्स की रिकॉर्डिंग मिल जाएगी । 

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड एप डाउनलोड की सूची 

वैसे तो इन्टरनेट पर कई सारे मोबाइल ऐप उपलब्ध है। निचे हम आपको कुछ मुख्य ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप डाउनलोड की सूची दे रहे है- 

  • CallApp: Caller ID & Recording

  • Automatic Call Recorder

  • Call Recorder Automatic

  • Call Recorder – Automatic Call Recorder

  • Automatic Call Recorder

 

कॉल रिकॉर्डर किसे कहते हैं?

कॉल रिकॉर्डर किसी भी मोबाइल का एक मुख्य फीचर होता है, कॉल रिकॉर्डिंग के जरिये से आप किसी भी आने वाले कॉल या आपके द्वारा की जाने वाली कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं I

जिससे कि आप कभी भी आपके और दूसरे व्यक्ति के बीच में जो भी बात हुई है, उसे आप आसानी से सुन सकते हैं कॉल रिकॉर्डर एक ऐसी प्रक्रिया है, जो दो व्यक्ति के बीच हुई बात को रिकॉर्ड करने का कार्य करता है। किसी कॉल को रिकॉर्डिंग करने को कॉल रिकॉर्डर कहा जाता है I

Mobile Call Recording Kaise Shuru Kare?

अगर आपकी call recording on नहीं है, और आप उसे ON करना चाहते हैं तो आपको आज हम  बहुत ही आसान तरीका बताये है. उसके लिए आपको  निचे दी गई निर्देशों का पालन करे। फिर आपकी call recording शुरू हो जायेगी. 

  • सबसे पहले आप अपने Call Logs में जाएंगे।

  • वहां जाकर आप अपनी Settings open करेंगे।

  • उस में Call Recording का विकल्प ढूंढकर उस पर click करेंगे। 

  • वहां जो आपको OFF दिखाई देगा उसे आप ON में बदलें।

Call recording nikalne ka App

अगर आप के फ़ोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर नहीं है तो  उपर दी गई ऑटोमेटिक call रिकॉर्ड कि सूची से  आप कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड कर सकते है।  यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है।  इस ऐप को डाउनलोड करके आप कॉल रिकॉर्डिंग on कर सकते है। इसके बाद आपके फ़ोन पर सभी कॉल्स रिकॉर्ड होती रहेंगी । 

  • कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड करें। 
  • ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को ON करें। 
  • अब सभी कॉल्स रिकॉर्ड होती रहेंगी।  
  • फाइल मैनेजर में जा कर आप recording सुन भी सकते है 

1. Jio फ़ोन में Call Recording Kaise Nikale?

तो आज हम शुरुआत Jio से करते है, और देखते हैं कि अगर हमारे पास Jio का number है तो call history kaise nikal सकते है Jio के नंबर से। 

  • सबसे पहले आप MyJio App को अपने मोबाइल फ़ोन में download करे।

  • Download होने के बाद अपने Jio नंबर से application में login करे।

  • उसके बाद आप देख पाएंगे कि app में सबसे ऊपर एक search bar है उस पर click करे।

  • अब उस box में my statement लिख कर search करें।

  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ‘My Statement’ का box दिखेगा। इस पर click करें और आगे बढ़े।

  • अब ‘View Statement’, ‘Email Statement’ या ‘Download Statement’ में से किसी एक विकल्प को चुनकर नीचे दिए गए options को avail कीजिए:

    • View Statement: इसके इस्तेमाल से आप अपने Jio app में ही statement देख सकते हैं। 

    • Email Statement: इसके इस्तेमाल से आपकी statement आपके registered email address पर चली जाएगी। 

    • Download Statement: इसके इस्तेमाल से आपकी statement आपके mobile phone पर PDF format में download हो जाएगी। 

इस विकल्प की मदद से आप 30 दिन तक पुरानी statement निकाल सकते हैं और कुल 6 बार इसका इस्तेमाल करके 180 दिन तक की statement निकाल सकते हैं।

Note: If you are also interested to know “How To Deactivate a Jio SIM? Then click here.

2. Airtel Call Details Kaise Nikale?

अगर आपके पास Airtel की sim card है तो आप एक SMS के द्वारा कोई भी details निकलवा सकते हैं। नीचे दिए गए process को follow करें और जाने call history kaise nikale airtel के number से।

  • सबसे पहले नीचे दिए गए निर्देशों  के अनुसार अपना SMS भेजे:

    • EPREBILLMonthEmail Id

  • इसमें ‘Month’ में, महीने के पहले 3 अक्षर ही डालें, जैसे (APRIL- APR, JANUARY- JAN)

  • आपका SMS कुछ ऐसा दिखेगा: EPREBILL MAR [email protected] 

  • अब इस SMS को आप 121 पर भेज दीजिए।

  • SMS भेजने के बाद आपकी statement आपके email ID पर आ जाएगी।

  • इस बात का ध्यान रखे कि यह स्टेटमेंट password protected होती है जो कि आपको text message पर मिल जाएगा।

3. Vi se Purana Call Recording Kaise Nikale?

अब जानते हैं कि Vodafone idea users अपनी call recording  kaise nikale. ठीक Airtel की ही तरह Vodafone idea का प्रक्रिया भी बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करें और अपनी call statement निकालें।

  • नीचे दिए गए format का इस्तेमाल करके एक SMS draft करें।

    • BILLMonth

  • ‘Month’ की जगह पर महीने के पहले तीन अक्षर डालें। जैसे (APRIL- APR, JANUARY- JAN)

  • अब आपका SMS कुछ ऐसा दिखेगा: BILL MAR

  • इस SMS को आप 144 पर send कर दें।

  • इस SMS को भेजने के लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

SMS जाने के बाद आपको Customer Care से call आएगी जिसमे आपसे कई सवाल किए जाएंगे और एक बार Customer Care Executive की तसल्ली होने के बाद आपको statement details मिल जाएगी।

अगर आप जानना चाहते हैं कि kisi ka call record kaise nikale, तो हम आपको यह बता दें कि ऐसा मुमकिन नहीं है। आप किसी की मर्ज़ी के बिना उसकी personal details नहीं निकलवा सकते। अगर आपको अपनी call recording निकलवाना चाहते है तो वो जानकारी आपको मिल जायेगी.

दूसरे की कॉल रिकॉर्ड कैसे करे?

यदि आपको किसी अन्य का कॉल रिकॉर्डिंग करना है तो इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन हैं। यदि आप लेटेस्ट एंड्रॉयड फोन के यूजर है तो आपके मोबाइल एप्लीकेशन में किसी को भी कॉल करते वक्त ऑप्शन बार में रिकॉर्डिंग का ऑप्शन होता है जिसे क्लिक करके आप कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन को ऑन कर सकते है।

अगर आपके मोबाइल में यह कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन नहीं है तो आप ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप की सहायता से भी दूसरे की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है।

निष्कर्ष

आशा है आपको पता चल गया होगा की Call recording kaise nikale। आप अब  आसानी से किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते है । आज के आधुनिक  युग में जहाँ मोबाइल फ़ोन इतने सारे एडवांस फीचर के साथ आते है कॉल रिकॉर्डिंग निकालना बहुत आसान हो गया है । 

Frequently Asked Questions

Q1. किसी दूसरे फोन की कॉल कैसे सुने?

A1. दूसरे का कॉल सुनने वाला ऐप्स का नाम 'Hidden Call Recorder' है। इस ऐप की मदद से आप किसी भी उपभोक्ता की calls details अपने फोन में आसानी से पा सकते हैं। किसी भी मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुन सकते हैं। आपको app के नाम से ही आप को पता चल गया होगा की यह app एक Hidden ऐप है।

 

Q2. क्या मुझे पुराने कॉल रिकॉर्ड मिल सकते हैं?

A2. जी हाँ, आपको अपना पुराना call रिकॉर्ड मिल सकता है, आप अपने सिम के अनुसार ऊपर दी गई जानकारी के द्वारा अपना पुराना call रिकॉर्ड निकल सकते है.

 

Q3.बिना किसी को जाने मैं फोन कॉल कैसे रिकॉर्ड कर सकता हूं?

A3.यदि आपके पास Android फ़ोन है, तो Appliqato द्वारा आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर ,फ़ोन कॉल रिकॉर्ड करने के लिए Google Play Store में उपलब्ध सर्वोत्तम ऐप्स में से एक है। एक बार इंस्टॉल हो जाने पर, ऐप स्वचालित रूप से आपके द्वारा रिकॉर्ड किए जा रहे व्यक्ति को बिना बताये सभी आउटगोइंग और इनकमिंग फोन कॉल रिकॉर्ड करता है।

About Author

author

Neha Nidhi

Content Writer

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status