10 सबसे बेस्ट फेशियल किट के नाम, कीमत और फायदे

author Mayank Content Writer

ग्लोइंग स्किन कौन नहीं चाहता हैं, खाश कर महिलाये ग्लोविंग त्वचा पाने के लिए क्या कुछ नही करती। टोनिंग, क्लींजिंग, फेसपैक, स्क्रब,ब्लीच आदि। अगर बात करें ब्यूटी केयर के तरीको का, तो इसका सबसे अहम हिस्सा फेशिअल है। वहीं अगर  फेशिअल की बात आते ही लोगो के मन में ब्यूटी पार्लर का ख्याल आता हैं । जबकि,  कई बार हमारा ब्यूटी पार्लर जाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में इस लेख के द्वारा हुम  10 सबसे बेस्ट फेशियल किट के नाम, कीमत और फायदे के बारे में बात करेंगे। एक अच्छा फेशियल किट हमारी स्किनकेयर रूटीन का सबसे एहम हिस्सा होता है। इसलिए उसे बेहद सोच समझकर चुनना चाहिए। इससे आप घर बैठे भी ब्यूटी पार्लर जैसा निखार पा सकते हैं।

आज मैं आपकी त्वचा के अनुसार सबसे अच्छे फेशियल किट ढूंढ़ने में आपकी मदद करुँगी ।  

 इस आर्टिकल में फेशियल के ब्रांड्स के साथ-साथ यह भी बताया गया है कि कौन-सा फेशियल किट किस तरह की स्किन टाइप के लिए सही है। इसके अलावा आप सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है के बारे में जानकारी चाहते है तो हमारा ये लेख पढ़ सकते हैं।

मुझे आशा है कि यह जानकारी सबसे बेस्ट फेशियल किट के चुनाव में आपकी मदद करेगी। 

10 सबसे बेस्ट फेशियल किट के नाम, कीमत और फायदे

Table of Contents

[ Show ]

10 सबसे बेस्ट फेशियल किट की लिस्ट

इस लेख में आपको 10 सबसे बेस्ट फेशियल किट के नाम बताये गए हैं। तो आइए जानते है सबसे अच्छे फेसिअल कौन से हैं। ये हैं सबसे बेस्ट फेशियल किट के नाम और उनकी कीमत।

फेशियल के नाम 

त्वचा का टाइप

रेट

ओरिफ्लेम लव नेचर पपाया फेशियल किट (Oriflame Love Nature Papaya Facial Kit)

नॉर्मल त्वचा

 

₹1115

वाओ विटामिन सी फेशियल केयर किट (Wow Vitamin C Facial Care Kit)

नॉर्मल त्वचा

 

₹1319

मामाअर्थ उबटन फेशियल केयर किट (Mamaearth Ubtan Facial Care Kit)

नॉर्मल त्वचा

₹822

वी एल सी सी सिल्वर फेशियल किट (VLCC Silver Facial Kit)

ऑयली त्वचा

₹262

लोटस हर्बल्स रेडियंट पर्ल सेलुलर लाइटनिंग फेशियल किट (Lotus Herbals Radiant Pearl Cellular Lightening Facial Kit)

ऑयली त्वचा

₹792

नेचर्स एसेंस व्हाइटनिंग पर्ल फेशियल किट (Nature's Essence Whitening Pearl Facial Kit)

ऑयली त्वचा

₹685

लोटस प्रोफेशनल हाइड्रावाइटल्स फेशियल किट (Lotus Professional Hydravitals Facial Kit)

ड्राई त्वचा

₹2295

एम कैफीन विंटर स्किन केयर पैक (Mcaffeine Winter Skin Care Pack)

ड्राई त्वचा

₹2114

पल्म 4 इन 1 फेस केयर सेट (Plum 4-in-1 Face Care Set)

ड्राई त्वचा

₹1360

Himalaya नीम फेशियल किट (Himalaya Neem Facial Kit) कॉम्बिनेशन स्किन ₹577

नॉर्मल त्वचा के लिए सबसे बेस्ट फेशियल किट कौन सा है?

क्या आप नॉर्मल त्वचा के लिए बेस्ट फेशियल किट ढूंढ रहे हे? ना ज्यादा रूखी और ना ज्यादा ऑयली, नॉर्मल स्किन आम तौर पर सबसे ज्यादा सामान्य तौर पर पाई जाने वाली त्वचा का प्रकार है। यह त्वचा ज्यादातर हर तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर सही रिस्पांस देती है, अगर आपकी त्वचा नॉर्मल है तो यह आपके लिए बहुत अच्छी बात है। आप अपनी स्किन के लिए इन फेशियल के ऑप्शन में से कोई भी एक फेशियल चुन सकते हैं।

1. ओरिफ्लेम लव नेचर पपाया फेशियल किट (Oriflame Love Nature Papaya Facial Kit)

नार्मल त्वचा को सिर्फ नरिश करना ज़रूरी है और उसके लिए ओरिफ्लेम लव नेचर पपाया फेशियल किट बहुत ही सही रहेगा। पपीता (papaya), अनानास (pineapple), और ग्वाराना (guarana) के गुणों से भरपूर यह फेशियल किट आपके चेहरे को ज़रूरी पोषण देगी और उसे खिला-खिला बनाएगी।

ओरिफ्लेम लव नेचर पपाया फेशियल किट (Oriflame Love Nature Papaya Facial Kit)

₹1115

 

गुण

  • फलों के गुण

  • ज़रूरी पोषण

2.  वाओ विटामिन सी फेशियल केयर किट (Wow Vitamin C Facial Care Kit)

वाओ एक बहुत ही जाना माना स्किन केयर ब्रांड है और आप उसकी विटामिन सी फेशियल केयर किट को अपनी नार्मल स्किन टाइप की देखभाल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ब्रांड आपके लिए पैराबेन मुक्त, सल्फेट मुक्त, सिलिकॉन मुक्त और रंग मुक्त प्रोडक्ट्स लेकर आता है।

वाओ विटामिन सी फेशियल केयर किट (Wow Vitamin C Facial Care Kit)

₹1319

गुण

  • केमिकल मुक्त 

  • नेचुरल इंग्रेडिएंट्स

3. मामाअर्थ उबटन फेशियल केयर किट (Mamaearth Ubtan Facial Care Kit)

मामाअर्थ अपने प्रोडक्ट्स में हानिकारक पदार्थ जैसे सल्फेट, पैराबेन, पेट्रोलियम, इत्यादि का इस्तेमाल नहीं करता। बेस्ट फेशियल किट की लिस्ट में ये प्रोडक्ट भी आता हे। आप अपनी नार्मल त्वचा को पोषण युक्त रखने के लिए मामाअर्थ उबटन फेशियल केयर किट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मामाअर्थ उबटन फेशियल केयर किट (Mamaearth Ubtan Facial Care Kit)

₹822

गुण

  • केमिकल मुक्त 

  • टैन हटाए

ऑयली त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है

हालांकि हमारी त्वचा के आयल उसे नमी देने के लिए होते हैं पर अगर उनकी मात्रा बढ़ जाए तो वह हमारी स्किन के लिए हानिकारक भी बन सकते हैं। ऐसी ही स्थिति में कहा जाता है कि त्वचा का प्रकार ऑयली है जिसके पोर्स भी बहुत बड़े होते हैं। इसी ऑयल के चलते चेहरे पर ब्लैकहेड्स, पिम्पल्स और दाग धब्बों का भी आना जाना लगा रहता है। ऐसी त्वचा पर ज्यादा नमी वाला फेशियल काम नहीं करेगा इसलिए आप ये निचे दिए गए ऑप्शन में से कोई एक चुनें।

1. वी एल सी सी सिल्वर फेशियल किट (VLCC Silver Facial Kit)

वी एल सी सी सिल्वर, बेस्ट फेशियल किट का इस्तेमाल करने से त्वचा में से ऑयल का निकलना कम हो जाता है जिस से चेहरे को एक मैट लुक मिलता है। इसके साथ-साथ यह फेशियल आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स और गंदगी हटाकर आपके पोर्स को भी साफ़ करदेगा। इस फेशियल किट का price भी आपके बजट में रहेगा तो आपको ना ही सिर्फ अच्छी स्किन मिल रही है बल्कि अच्छी डील भी मिल रही है।

वी एल सी सी सिल्वर फेशियल किट (VLCC Silver Facial Kit)

₹262

गुण

  • आयल हटाए 

  • मैट लुक दे

2. लोटस हर्बल्स रेडियंट पर्ल सेलुलर लाइटनिंग फेशियल किट (Lotus Herbals Radiant Pearl Cellular Lightening Facial Kit)

ऑयली स्किन के लिये पर्ल फेशियल बेहद लाभदायक साबित होता है और लोटस हर्बल्स रेडियंट पर्ल सेलुलर लाइटनिंग फेशियल किट का फीडबैक बहुत ही अच्छा है। आप इसका इस्तेमाल करके चेहरे से अनचाहा तेल हटा सकते हैं। ये बेस्ट फेशियल किट की लिस्ट में आता हे। तेल हटाने के कारण आपकी त्वचा के पोर्स भी खुल जाएंगे और आपकी त्वचा बेहतर सांस ले पाएगी।

लोटस हर्बल्स रेडियंट पर्ल सेलुलर लाइटनिंग फेशियल किट (Lotus Herbals Radiant Pearl Cellular Lightening Facial Kit)

₹792

गुण

  • पोर्स खोल दे 

  • ज़रूरी नमी रखे

3. नेचर्स एसेंस व्हाइटनिंग पर्ल फेशियल किट (Nature's Essence Whitening Pearl Facial Kit)

आज के टाइम में बेस्ट फेशियल किट है नेचर्स एसेंस व्हाइटनिंग पर्ल फेशियल किट। ना ही सिर्फ आपके चेहरे से फालतू आयल बल्कि डार्क स्पॉट्स और टैनिंग भी हटाता है। इसके इस्तेमाल के बाद आपका चेहरा निखरा हुआ लगेगा और एक हफ्ते बाद आपको अपने चेहरे पर असली ग्लो दिखेगा।

नेचर्स एसेंस व्हाइटनिंग पर्ल फेशियल किट (Nature's Essence Whitening Pearl Facial Kit)

₹685
 

गुण

  • डार्क स्पॉट्स हटाए 

  • टैन हटाए

ड्राई त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है

ऑयली स्किन से बिलकुल अलग, ड्राई स्किन के मामले में आपकी त्वचा आयल नहीं छोड़ती जिसके कारण त्वचा में बिलकुल भी नमी नहीं होती। ऐसी त्वचा को हाइड्रेशन की बहुत ज़रुरत होती है वर्ना यह रूखी होकर लाल हो जाती है जिसमें बिलकुल भी लचीलापन नहीं रहता। ऐसी त्वचा को ढेर सारी नमी की ज़रुरत होती है और इसका बहुत अच्छे से ख्याल भी रखना पड़ता है। अगर आपकी त्वचा भी रूखी है तो हमारी सलाह है कि आप इन में से कोई एक फेशियल अपने लिए चुने।

अगर आप जानना चाहते हे की डिलीवरी के बाद क्या खाना चाहिए, तो ये आर्टिकल जरूर पढ़िए।

1. लोटस प्रोफेशनल हाइड्रावाइटल्स फेशियल किट (Lotus Professional Hydravitals Facial Kit)

ड्राई त्वचा को बहुत अच्छी देख भाल की ज़रुरत होती है क्योंकि उसमें नमी की कमी होती है जिसे पूरा करना बेहद ज़रूरी होता है। लोटस प्रोफेशनल हाइड्रावाइटल्स बेस्ट फेशियल किट है और इसे इसी सोच के साथ बनाया गया है कि वो ड्राई स्किन को ज़रूरी हाइड्रेशन दे सके और वह इसे करने में सक्षम भी है।

लोटस प्रोफेशनल हाइड्रावाइटल्स फेशियल किट (Lotus Professional Hydravitals Facial Kit)

₹2295
 

गुण

  • त्वचा को हाइड्रेट करें 

  • डेड स्किन सेल्स हटाए

2. एम कैफीन विंटर स्किन केयर पैक (Mcaffeine Winter Skin Care Pack)

एम कैफीन को आज तक जिसने भी इस्तेमाल किया है, वो इस ब्रांड का दीवाना हो गया है। इसको बेस्ट फेशियल किट भी कहा जाता है। वैसे तो यह हर तरह की स्किन के लिए सही है पर अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको इसका पूरा विंटर स्किन केयर पैक लेना चाहिए और अपनी त्वचा को हाइड्रेट करना चाहिए।

एम कैफीन विंटर स्किन केयर पैक (Mcaffeine Winter Skin Care Pack)

₹2114

गुण

  • कॉफ़ी के गुण

  • नमी प्रदान करे

3. पल्म 4 इन 1 फेस केयर सेट (Plum 4-in-1 Face Care Set)

पल्म 4 इन 1 फेस केयर सेट में आपको फेस वाश, फेस पैक के साथ डे और नाईट क्रीम भी मिलेगी। यह सब मिलकर इस बात का ख्याल रखेंगे कि आपकी ड्राई और सेंसिटिव स्किन को पूरा दिन नमी मिलती रहे और उसकी हाइड्रेशन की ज़रुरत पूरी हो सके। अगर आप बेस्ट फेशियल किट ढूंढ रहे हे तो इसको आज ही ख़रीदे 

पल्म 4 इन 1 फेस केयर सेट (Plum 4-in-1 Face Care Set)

₹1360
 

गुण

  • त्वचा को हाइड्रेट करें 

  • डे एंड नाईट क्रीम

कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है

अगर यह सब पढ़कर आपको समझ नहीं आ रहा कि आपकी त्वचा का प्रकार क्या है, तो संभावना है कि आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है। कॉम्बिनेशन स्किन में ज्यादातर टी-ज़ोन ऑयली होता है और बाकि का चेहरा नार्मल। ऐसा भी हो सकता है कि टी-ज़ोन नार्मल हो और बाकि का चेहरा ड्राई। ऐसी स्किन टाइप वालों को बड़ी ध्यान से अपने लिए फेशियल या कोई भी प्रोडक्ट चुनना पड़ता है।

आपकी दो तरह की त्वचा में कितने डिग्री का अंतर है, उसके अनुसार आपको अपने चेहरे की ज़रुरत के अनुसार अलग-अलग फेस पैक लगाना चाहिए। दी गई तस्वीर से आप जान सकते हैं कि आपको फेस क्रीम इत्यादि कैसे लगाना चाहिए।

कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है

1. Himalaya नीम फेशियल किट (Himalaya Neem Facial Kit):

हिमालय का नाम तो हर किसी ने सुना है और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए इस नीम फेस वाश से बेहतर कुछ भी नहीं है। यह पूरी किट एक फेस मसाजर के साथ आती है जिसकी मदद से आप अपने चेहरे के आयली एरिया पर ख़ास ध्यान दे सकेंगे और वहीँ नार्मल स्किन पर बस हलके हाथ से सफाई कर सकेंगे। Himalaya नीम, बेस्ट फेशियल किट, आज ही ले।

  • मसाजर के साथ।

  • नीम युक्त| 

Himalaya नीम फेशियल किट (Himalaya Neem Facial Kit)

₹577

 

सेंसिटिव त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है

सेंसिटिव त्वचा दिखने में तो ज्यादा कुछ अलग नहीं लगती पर उसका ख्याल रखने के लिए हमें थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ऐसी त्वचा ऑयली या ड्राई कुछ भी हो सकती है जिसके अनुसार आप अपना प्रोडक्ट चुन सकते हैं। पर इस बात का ख्याल रखना पड़ेगा कि आप कोई नया प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट कर लें क्योंकि ऐसी स्किन पर हर प्रोडक्ट सूट नहीं करता और रिएक्शन देखने को भी मिल सकता है।

हर एक सेंसिटिव स्किन हर प्रोडक्ट के साथ अलग तरह से रियेक्ट करती है इसलिए आपको बताए गए प्रोडक्ट्स में से पैच टेस्ट लेकर ही अपना प्रोडक्ट फाइनल करना पड़ेगा। साथ ही साथ हमने कुछ ऐसे ब्रांड्स भी लिखे हैं जो कि केमिकल मुक्त हैं और हम आपको सुझाव देते हैं कि आप अपनी सेंसिटिव स्किन पर उनका इस्तेमाल करें।

सबसे महंगा फेशियल कौन सा है?

फेशियल किट के नाम

रेट

फेशियल किट का सामान

G-Leuhr by Gagan Sidhu Acne Facial Treatment Kit

₹12,000.00

Purifying Cleanser, Purifying H2O Exfoliating Mask, Purifying Emulsion, Purifying Masque, Purifying Clarity Serum, and Gel Sunscreen

GLeuhr Age Lock Facial Treatment Kit

₹12,000.00

Reversion Tan, Marine Cleanser, Microdermabraisin, Ultra Blend Cream, Lifting Emulsion, Deep Hydra Pack, Moisturising UV Cream

IPO COSMETICS Glam

₹6,176.00

Exfoliating Scrub, Hydration Cream, Replenishing Eye Cream, Sheet Mask + Serum

INNATE Wedding Of The Royals 24 Carat Gold Facial Kit

₹5,999.40

Zafran Gold Detox Cleanser, Micro Gold Exfoliating Scrubbing Gel, Pure Luxury 24K Gold Gel, Ultimate Revitalising Massage Creme, 24K Gold Rush Face Masque, Pure Blend Exotic Finiser

O3+ Seaweed Facial Kit for Normal to Oily, Acne Prone Skin with D-Tan Pack

₹5,920.00

Cleansing Gel, Acne Control Serum, Purifying Massage Cream, Purifying Mask, Purifying Tonic, D-Tan Pack

ग्लोविंग स्किन के लिए फेशिअल किट कैसे चुनें?

 ग्लोविंग स्किन के लिए बेस्ट फेशियल किट कैसे चुनना है उसके कुछ टिप्स निचे दिए गये है। ये आपकी मदद करेंगी बेस्ट फेशियल किट चुनने में-

त्वचा के प्रकार 

सबसे पहले अपनी त्वचा के अनुसार फेशिअल किट का चुनाव करें जो कि आपको ऊपर विस्तार से बताये गये हैं । अगर फिर भी कुछ समझ नही आये तो आजकल फेशिअल किट पर स्किन टाइप के बारे में पहले से ही जानकारी दी जाती है। जैसे कि  पैक पर एंटी-एजिंग, डी-टैन, हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग जैसे शब्द लिखे होने के साथ-साथ ड्राई या ऑयली स्किन के लिए है ये भी जानकारी दी जाती हैं।

डल त्वचा  

अगर आपकी त्वचा बेजान है और वो अपनी  चमक खोने लगी है, तो लोटस प्रोफेशनल हाइड्रावाइटल्स फेशियल किट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। चाहें, तो आप एम कैफीन विंटर स्किन केयर पैक भी चुन सकते हैं।

खास मौके  के लिए 

अगर किसी समारोह  के लिए फेशिअल करने के बारे में सोच रही हैं, तो जोवीस फेयरनेस एंड ग्लो फेशिअल किट का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह त्वचा पर शिमरी लुक देगा ।इससे आपका मेकअप लुक और आकर्षक दिखेगा।

सामग्री की जानकारी 

पैक पर दी गई सामग्रियों की सूची देखकर और उनके बारे में पढ़ कर ही ख़रीदे और उसी के अनुसार मात्रा को मिलकर अपना फेसिअल किट तैयार करे।

एक्सपायरी डेट 

हमेशा पैक पर मैन्युफैक्चरिंग के साथ एक्सपायरी डेट देखकर ही अपना फेसिअल किट ख़रीदे।

त्वचा विशेषज्ञ 

इन सबके अलावा आपको कोई भी परेशानी आ रही हो तो अपने विशेषज्ञ से सुझाव ले।

निष्कर्ष 

इस लेख में आपको 10 सबसे बेस्ट फेशियल किट के बारे में बताया गया है। सबसे अच्छे फेसिअल के चुनाव के लिए आपको अपनी त्वचा के प्रकार का खास ख्याल रखना चाहिए।  इसलिए मैंने आपको हर एक त्वचा प्रकार के अनुसार सबसे अच्छे फेसिअल किट के बारे में बताया है। आशा है की दी गयी जानकारी से आपको पता चल गया होगा की आपकी त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेसिअल किट कौन सा है।

Frequently Asked Questions

Q1. सबसे अच्छा फेशियल किट कौन सा होता है?

A1. आपके लिए सबसे अच्छा फेशियल वो है जो आपकी परेशानी को दूर हटाने में मदद करे। मान लीजिए अगर आप पिम्पल्स से परेशान हैं तो आपको पिम्पल्स से लड़ने के लिए फेशियल करवाना चाहिए और वहीँ अगर आपका प्रॉब्लम टैनिंग है तो उसी अनुसार अपना फेशियल चुने। 

Q2. फेशियल किट कि कीमत कितनी है? 

A2. फेसिअल किट कि कीमत ब्रांड के प्रोडक्ट पर निर्भर करती है कि आप किस कंपनी का फेसिअल किट खरीद रहे हैं ।

Q3. सांवली स्किन के लिए कौन सा फेशियल करवाएं?

A3. फेशियल चुनते वक़्त आपके रंग से ज्यादा फरक पड़ता है इस बात से कि आपकी त्वचा की परेशानी क्या है। अगर आप टैन हटाना चाहते हैं तो आप मामाअर्थ उबटन फेशियल केयर किट या फिर नेचर्स एसेंस व्हाइटनिंग पर्ल फेशियल किट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेशियल आपका असली रंग बाहर लाने में आपकी मदद कर सकता है।

About Author

author

Mayank

Content Writer

I am a prolific writer and an avid reader. I am passionate about writing. Love to research, read, and explore the web world.

Related Articles arrow

more article

सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है? 10 बेस्ट ब्लीच इन हिंदी

time 363 days ago sabse-acha-bleach-kaun-sa-hai
more article

15 सबसे अच्छा हेयर कलर कौन सा है? (Permanent Hair Colour )

time 603 days ago sabse-achha-hair-colour-kaun-sa-hai
more article

बालो के लिए सबसे अच्छा शैम्पू कौन सा है? 21 Best Shampoos

time 635 days ago sabse-achha-shampoo

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status