Photo से Video बनाने वाले Apps - Best Photo Video Maker Apps in Hindi
आज के समय में फोटो से वीडियो बनाना बहुत आसान हो गया है । आपको ऐसे बहुत से ऍप्स मिल जायेंगे जो फोटो से वीडियो बनाने में मद्दत करते है। लेकिन क्योकि यह सभी ऍप्स अलग-अलग फीचर्स के साथ आते है ऐसे में अपनी ज़रुरत के अनुसार सही एप्प का चुनाव बहुत मुश्किल हो जाता है ।
अगर आप भी सोच रहे है की Photo Se Video बनाने वाला सबसे अच्छा एप्प कौन सा है तो इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े आज हम आपको ऐसे ही ऍप्स के बारे में बताने वाले है ।
मैंने फोटो से वीडियो बनाने वाले 10 ऍप्स शॉर्टलिस्ट किये है जो की बहुत सारे प्रभावशाली फीचर्स के साथ आते है। इन ऍप्स की मददः से आपको वीडियो बनाते समय बहुत से विकल्प मिल जायेंगे।
तो आये जानते है Photo Se Video Banane Wale ऍप्स कौन से है।
Table of Contents
[ Show ]
10 Best Photo Se Video Banane Wale Apps
आप भी यह ऍप्स डाउनलोड करके फोटो से वीडियो बना सकते है। जानिए फोटो से वीडियो बनाने वाले ऍप्स के बारे में जो बहुत साडी सुविधाओं के साथ आते है। आज ही डाउनलोड करके किसी भी फोटो की वीडियो बनाये।
Photo Se Video Banane Wala App | Ratings |
Video Maker & Photo Music | 4.9 |
Pixgram | 4.0 |
GoPro Quik | 4.4 |
PowerDirector | 4.4 |
Kinemaster | 4.1 |
Magisto | 4.3 |
Filmora | 4.7 |
Scoompa | 4.5 |
Video Guru | 4.6 |
MoShow | 4.1 |
1. Video Maker & Photo Music
Photo Se Video Banane Wale ऍप्स में सबसे पहला नाम है Video Maker & Photo Music का। यह एक स्लाइड शो एप्प है जो कुछ ही क्लिक्स में आपके फोटोज को वीडियोस में बदल देगा ।
आप आसानी से वीडियो को सेव कर सकते है या अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर भी कर सकते है।
Music, Special effects, और stickers के साथ आप वीडियो को और भी आकर्षक बना सकते है ।
विशेषताएं
-
वीडियो सेव या शेयर कर सकते है।
-
Music, Special effects, और stickers वीडियो को और आकर्षक बनाते है।
-
वीडियो की स्पीड को भी नियंत्रण कर सकते है।
2. Pixgram
पिक्सग्राम, फोटो से वीडियो बनाने के लिए एक बहुत ही दमदार ऍप है जो की केवल 8 MB का है। आप अपनी पसंद के इफेक्ट्स और म्यूजिक भी आसानी से वीडियो में डाल सकते है ।
इन सब फीचर्स के साथ आप कुछ क्लिक्स में एक बहुत ही खूबसूरत फोटो slideshow बना लेंगे। पिक्सग्राम एप्प को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। एप्प में दिए गए फिल्टर्स की मददः आपके बहुत काम आएंगे।
विशेषताएं
-
विभिन्न तरह के फिल्टर्स ।
-
वीडियो आसानी से शेयर करें ।
-
एप्प को इस्तेमाल करना आसान है ।
3. GoPro Quik
GoPro Quik एप्प विभिन्न फीचर्स के साथ आता है जो आपके फोटो से वीडियो बनाने के अनुभव को बहुत ही शानदार बनता है । फीचर्स की बात करे तो GoPro Quik बहुत सारे थीम के साथ आता है जिनकी मददः से आप आसानी से वीडियो बना सकते है।
इसके साथ ही आप बनाये गए वीडियोस को आसानी से शेयर और सेव कर सकते है। यह क्लाउड स्टोरेज फीचर के साथ भी आता है ।
विशेषताएं
-
विभिण फिल्टर्स के साथ आता है।
-
वीडियो को आसानी से शेयर करे ।
-
फिल्टर्स और थीम्स वीडियो को आकर्षक बनाते है।
4. PowerDirector
PowerDirector एक एंड्राइड ऍप है जो फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत ही प्रभावशाली है। इस एप्प में आपको वीडियो एडिटिंग के विभिण विकल्प मिल जायेंगे।आप वीडियो की हर एक डिटेल को एडिट करके अपने अनुसार बना सकते है । यह कहना गलत नहीं होगा की PowerDirector एक प्रोफेशनल लेवल का फोटो और वीडियो एडिटिंग वाला एप्प है ।
विशेषताएं
-
वीडियो की स्पीड को नियंत्रण करें ।
-
बहुत सारे फिल्टर्स ।
5. Kinemaster
Kinemaster एक लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग एप्प है जो एंड्राइड और iOS के लिए उपलब्ध है। यह ऐसी बहुत सी सुविधाओं के साथ आता है जो इससे करोड़ों लोगो का पसंदीदा एप्प बनाता है। इसमें आपको अलग अलग टेम्पलेट मिल जाते है जिनसे आप किसी भी तरह की वीडियो आसानी से बना सकते है।
विशेषताएं
-
फ्रेम-दर-फ्रेम ट्रिमिंग कर सकते है।
-
वीडियो की स्पीड नियंत्रण कर सकते है ।
-
वीडियो आसानी से शेयर करें।
6. Magisto
फोटो से वीडियो बनाने के लिए मजिस्टों एप्प बहुत अच्छा विकल्प है। इसमें आपको वीडियो एडिटिंग के सभी ज़रूरी सुविधाएं मिल जाती है ।
अगर आपको फोटो में फ़िल्टर लगाना अच्छा लगता है तो मजिस्टों एप्प एक बहुत विकल्प है। आप अलग अलग फिल्टर्स का इस्तेमाल करके शानदार वीडियो बना सकते है।
यह सभी फीचर्स इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है।
विशेषताएं
-
फ़िल्टर लगाने का विकल्प मिल जाता है।
-
स्टिकेर्स भी लगा सकते है ।
-
सभी सुविधाएं बिलकुल फ्री है ।
7. Filmora
Filmora एप्प से आप आसानी से वीडियो में टेक्स्ट, म्यूजिक, और एमोजिस ऐड कर सकते है। इसके साथ भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने का विकल्प भी मिल जाता है । फिल्मोरा एप्प पर आप इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स के लिए आसानी से वीडियो बना सकते है । इस एप्प का वीडियो इफेक्ट्स फीचर मुझे सबसे अच्छा लगा।
फिल्मोरा के सभी ही फीचर्स लाजवाब है जो इसे फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत अच्छा एप्प बनाते है।
विशेषताएं
-
टेक्स्ट, म्यूजिक, और एमोजिस ऐड करें |
-
बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते है ।
-
वीडियो इफेक्ट्स फीचर बहुत ही शानदार है।
8. Scoompa
Scoompa फोटो से वीडियो बनाने वाले ऍप्स की लिस्ट में अगला एप्प है। यह एप्प अलग अलग तरह के एनिमेशन्स फीचर्स का विकल्प देता है जिससे आप आसानी से अपनी पसंदीदा फोटोज को वीडियो में बदल सकते है ।
इसमें आपको बहुत सारे फ़िल्टर इस्तेमाल करने का विकल्प भी मिल जाता है जो वीडियो को और भी आकर्षक बनाते है ।
विशेषताएं
-
एनिमेशन्स फीचर्स बहुत अच्छे है।
-
विभिन्न फिल्टर्स भी मिल जाते है।
-
एप्प को इस्तेमाल करना आसान है |
9. Video Guru
वीडियो गुरु में आपको एडिटिंग के ढेरों फीचर्स मिल जाते है जिन्हे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप तरह तरह के फिल्टर्स और विसुअल इफेक्ट्स से बहुत ही शानदार वीडियो बना सकते है ।
इसके साथ ही आपको वीडियो की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता भी नहीं करना होगा । आप वीडियो को बहुत ही अच्छी क्वालिटी में शेयर या सेव कर सकते है।
विशेषताएं
-
ढेरों विसुअल इफेक्ट्स वीडियो को लुभावना बनाते है।
-
वीडियो की क्वालिटी बहुत ही शानदार मिल जाती है।
-
आसानी से वीडियो को शेयर या सेव कर सकते है।
10. MoShow
MoShow फोटो से वीडियो बनाने वाले ऍप्स की इस लिस्ट को पूरा करता है। यह एप्प ऐसे बहुत से फीचर्स के साथ आता है जिनसे आप आसानी से फोटो से वीडियो बना सकते है।
वीडियोस को और आकर्षक बनाने के लिए आपको तरह तरह के फिल्टर्स और फ्रेम्स भी इस एप्प में मिल जाते है।
विशेषताएं
-
कई शैलियों के फिल्टर्स।
-
फ्रेम्स वीडियोस को और आकर्षक बनाते है।
-
वीडियो और कही भी शेयर करें।
निष्कर्ष
इस लेख में आपको फोटो से वीडियो बनाने वाले ऍप्स के बारे में पूरी जानकारी निल गयी होगी। आशा है अब तक आपने मन बना लिया होगा की आपको कौन सी एप्प डाउनलोड करनी है । इन ऍप्स में आपको तरह तरह की सुविधाएं मिल जाती है जो आपका फोटो से वीडियो बनाने के अनुभव को और भी अच्छा बनाती है।
पूछे जाने वाले सवाल
Q1. फोटो पर वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
A1. फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत से एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जायेंगे। Kinemaster, MoShow, वीडियो गुरु कुछ ऐसे ऍप्स है जिनसे आप आसानी से फोटो से वीडियो बना सकते है ।
Q2. अपनी फोटो से वीडियो कैसे बनाएं app?
A2. फोटो से वीडियो बनाने के लिए आप बहुत से ऍप्स प्लेस्टोरे पर उपलब्ध है। इन ऍप्स से आप किसी भी फोटो से वीडियो बना सकते है।
Q3. मोबाइल में फोटो से वीडियो कैसे बनाया जाता है?
A3. आप आसानी से किसी भी फोटो से वीडियो बना सकते है। ऐसा करने के लिए आपको फोटो से वीडियो बनाने वाले किसी भी एप्प को डाउनलोड कर सकते है।
0 Comments
Login to Post Comment