9 Sabse Accha Face Pack-सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा है

author Neha Nidhi Content Writer

 

एक अच्छा फेस पैक आपकी त्वचा को  क्लीन और शाइनिंग ग्लो देता है और साथ ही टैनिंग और एक्ने को दूर रखता है। इसके साथ ही फेस पैक आपकी त्वचा को ज़रूरी पोषण भी प्रदान करता है।

ऑयली और ड्राई स्किन के लिए मार्किट में बहुत सारे फेस पैक्स मिल जानते है। इसीलिए  सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा है (Sabse Accha Face Pack) ये चुनाव करना बहुत मुश्किल है।  

अगर आप भी Sabse Accha Facial Kit की तलाश में है तो मेरे इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।  आपको 9 Sabse Accha Face Pack  की जानकारी मिल जाएगी ।

अगर आप ग्लोविंग त्वचा के लिए फेस पैक  Best Face Pack For Glowing Skin अंग्रेजी में पढ़ना चाहते हैं तो हमारा ये लेख आपके लिए हैं।

सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा है? [Best Face Pack For Glowing Skin In Hindi]

Table of Contents

[ Show ]

9 Sabse Accha Face Pack की सूची 

 मैंने  Sabse Accha Face Pack की सूची  बहुत रिसर्च के बाद बनायीं है और सभी प्रोडक्ट्स को स्वयं इस्तेमाल करने और कस्टमर रिव्यु के अनुसार सूची में डाले है। इस लेख में हम आपको फेस पैक के नाम और उसकी कीमत के बारे में बतायेंगे। आप अपनी बजट और स्किन टाइप के अनुसार ले सकते हैं. 

फेस पैक का नाम

फेस पैक का प्राइस

एम कैफीन एस्प्रेसो कॉफी फेस मास्क विथ नेचुरल ए एच ए, बी एच बी

₹575

मामाअर्थ विटामिन सी फेस मास्क विथ विटामिन सी एंड केओलिन क्ले

₹499

कामा आयुर्वेदा स्वर्ण हल्दी चन्दन फेस पैक

₹985

बायोटीक बायो फ्रूट व्हाइटनिंग एंड डीपिग्मेन्टेशन & टैन रिमूवल फेस पैक

₹199

ओरिफ्लेम स्वीडन लव नेचर डार्क बेरीज डिलाइट फेस मास्क स्मूथी

₹449

लोटस हर्बल्स क्लेवाइट ब्लैक क्ले स्किन व्हाइटनिंग फेस पैक

₹158

हिमालय हर्बल प्यूरीफ़ाइंग नीम पैक

₹122

बैला वीटा ऑर्गनिक डी टैन रिमूवल फेस पैक

₹319

जस्ट हर्ब्स आयुर्वेदिक विटामिन C फेस पैक

₹495

सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा है?

हम सबकी त्वचा अलग है और इसलिए हमारी त्वचा पर अलग-अलग चीज़ें सूट करती हैं। गनीमत की बात है कि मेरी normal skin है इसलिए मैं हर तरह का product अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हूँ। इसी वजह से मैं यह सारे फेस पैक अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने के बाद ही आपसे शेयर कर रही हूँ।

अपने लिए खरीदने से पहले मैंने इनके सामग्री  पर शोध की है, जिसकी वजह से मैं यह दावे के साथ कह सकती हूँ कि आप इन में से जो भी प्रोडक्ट चुनेंगे वह आपकी त्वचा के लिए एकदम सुरक्षित है। आइए देखते हैं मुझे कौन-कौन से फेस पैक सही लगे और क्या आपको भी वह उतना ही लुभाएंगे जितना कि मुझे पसंद आए हैं।

1. एम कैफीन एस्प्रेसो कॉफी फेस मास्क विथ नेचुरल ए एच ए, बी एच बी

कीमत-₹575

एम कैफीन एस्प्रेसो कॉफी फेस मास्क विथ नेचुरल ए एच ए, बी एच बी [mcaffeine Espresso Coffee Face Mask with Natural AHA, BHA]

एम कैफीन के बारे में हम सब ने सुना है पर इस्तेमाल नहीं किया। मैंने इस्तेमाल किया है और इसलिए मैं आपको दावे के साथ बता सकती हूँ कि अगर आप इसको एक बार इस्तेमाल करेंगे तो बार-बार करना चाहेंगे। एम कैफीन एस्प्रेसो कॉफी फेस मास्क हर एक स्किन टाइप के लिए बनाया गया है और इसलिए इसको हम सब इस्तेमाल कर सकते हैं। यह best face pack for dry skin भी है और इसकी मदद से आप अपनी रूखी स्किन को नमी युक्त रख सकते हैं।

इसके अलावा mcaffeine की और से और भी फेस मास्क आपके लिए available किए गए हैं जैसे Cappuccino Coffee Face Mask with Salicylic Acid, Kaolin Clay जो कि acne prone skin के लिए है यानी यह best face pack for oily skin है। और mcaffeine का Mocha Coffee Face Mask with Cocoa, Bentonite & Kaolin Clay भी आता है जो आपकी damaged स्किन को repair करने के लिए बनाया गया है।

  • हर एक स्किन टाइप के लिए

  • रूखी त्वचा को नमीयुक्त रखे

  • कॉफ़ी की महक

2. मामाअर्थ विटामिन सी फेस मास्क विथ विटामिन सी एंड केओलिन क्ले

कीमत- ₹499

मामाअर्थ विटामिन सी फेस मास्क विथ विटामिन सी एंड केओलिन क्ले [Mamaearth Vitamin C Face Mask With Vitamin C and Kaolin Clay]

ऊपर बताए गए मास्क के अलावा Mamaearth और भी कई सारे फेस मास्क बनता है और आप उनकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि आपके लिए suitable फेस पैक कौन सा है। वहां पर आपको अपने पिंपल्स, रिंकल्स और ऐसी हर त्वचा की समस्या का समाधान मिल जाएगा और साथ में आप रात का फेस पैक भी खरीद पाएंगे।

  • विटामिन सी

  • केओलिन क्ले

3. कामा आयुर्वेदा स्वर्ण हल्दी चन्दन फेस पैक

कीमत- ₹985

कामा आयुर्वेदा स्वर्ण हल्दी चन्दन फेस पैक [Kama Ayurveda Suvarna Haldi Chandan Face Pack]

अगर आप नेचुरल, वीगन और क्रुएल्टी फ्री प्रोडक्ट, की तलाश रहे हैं, तो Kama Ayurveda आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प  है। इसके सभी सामग्री  आपकी त्वचा पर बहुत कोमल होंगे और इसलिए sensitive skin वाले लोग भी बिना ज़्यादा सोचे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह फेस पैक पाउडर के फॉर्म में होता है इसलिए आप इसको Kama Ayurveda Pure Rose Water या Pure Mogra Water (dry skin) या फिर Pure Lavender Water/Pure Vetiver Water (sensitive, oily, acne-prone skin) में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर यह सब नहीं तो आप इसे दही, दूध, एलोवेरा या फिर शहद में भी मिला सकते हैं।

  • क्रुएल्टी फ्री प्रोडक्ट

  • वीगन

  • सेंसिटिव त्वचा के लिए भी

4. बायोटीक बायो फ्रूट व्हाइटनिंग एंड डीपिग्मेन्टेशन & टैन रिमूवल फेस पैक

कीमत- ₹199

बायोटीक बायो फ्रूट व्हाइटनिंग एंड डीपिग्मेन्टेशन & टैन रिमूवल फेस पैक [Biotique Bio Fruit Whitening And Depigmentation & Tan Removal Face Pack]

बायोटीक मेरा सबसे ज़्यादा पसंदीदा ब्रांड है। इसके दो कारण है, एक कि यह ब्रांड आपको आर्गेनिक प्रोडक्ट बनाकर देता है, और दूसरा कि यह आपके बजट के लिए भी ज्यादा नहीं होता। वैसे मैंने पहले अपना एम कैफीन के साथ experience बताया पर बायोटीक को इस्तेमाल करने के बाद मुझे पता चला कि एक प्रोडक्ट अच्छे के साथ-साथ टिकाऊ भी हो सकता है।

बायोटीक बायो फ्रूट व्हाइटनिंग एंड डीपिग्मेन्टेशन & टैन रिमूवल फेस पैक एक best face pack for tan removal है और उसके साथ-साथ यह आपको नेचुरल ग्लो भी देता है। पर अगर आपकी त्वचा की कोई समस्या है जिसे आप ठीक करना चाहते हैं तो आपको Biotique के और भी फेस पैक explore करने चाहिए।

  • आर्गेनिक प्रोडक्ट

  • बजट में

  • टैन रिमूवल

5. ओरिफ्लेम स्वीडन लव नेचर डार्क बेरीज डिलाइट फेस मास्क स्मूथी

कीमत- ₹449

ओरिफ्लेम स्वीडन लव नेचर डार्क बेरीज डिलाइट फेस मास्क स्मूथी [Oriflame Sweden Love Nature Dark Berries Delight Face Mask Smoothie]

ओरिफ्लेम स्वीडन आज की तारीख में एक जाना माना नाम बन चुका है और अगर आप इसे चुनते हैं तो आपको एक पल के लिए निराशा नहीं मिलेगी। वैसे तो इसकी प्रोडक्ट रेंज ज्यादा नहीं है पर जो भी है लाजवाब है। ओरिफ्लेम स्वीडन लव नेचर डार्क बेरीज डिलाइट फेस मास्क स्मूथी ऑर्गेनिक ब्लूबेरी और ऑर्गेनिक ब्लैकबेरी के गुणों से भरपूर होता है।

ओरिफ्लेम स्वीडन के प्रोडक्ट आपकी त्वचा के लिए लाभदायक ही है, बल्कि यह ब्रांड खुशबू और आपके experience के साथ-साथ इस धरती का भी ख्याल रखती है। इसलिए आपको इस ब्रांड की और से ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं मिलेगा जो आपको या इस planet को नुकसान पहुंचाए।

  • ऑर्गेनिक ब्लूबेरी और ऑर्गेनिक ब्लैकबेरी के गुणों से भरपूर

  • एक फ्रेंडली

  • बेहतरीन खुशबू

6. लोटस हर्बल्स क्लेवाइट ब्लैक क्ले स्किन व्हाइटनिंग फेस पैक

कीमत- ₹158

लोटस हर्बल्स क्लेवाइट ब्लैक क्ले स्किन व्हाइटनिंग फेस पैक [Lotus Herbals ClayWhite Black Clay Skin Whitening Face Pack]

लोटस हर्बल्स क्लेवाइट ब्लैक क्ले स्किन व्हाइटनिंग फेस पैक आपकी त्वचा को आराम देने के लिए बनाया गया है। इसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को शांत करके मुहांसों से लड़ सकते हैं। पिम्पल्स के साथ-साथ यह फेस पैक आपके चेहरे से दाग धब्बे भी हटा देता है। यह फेस पैक आपके चेहरे से प्रदुषण से हुए प्रभाव को भी हटाता है और उसे ताज़ा भी रखता है।

  • ब्लैक क्ले

  • त्वचा को शांत करे

  • मुहांसों से लड़े

  • दाग धब्बे हटाए

7. हिमालय हर्बल प्यूरीफ़ाइंग नीम पैक

कीमत- ₹122

हिमालय हर्बल प्यूरीफ़ाइंग नीम पैक [Himalaya Herbal Purifying Neem Pack]

हिमालय हर्बल प्यूरीफ़ाइंग नीम पैक आपके चेहरे को ब्राइट और साफ़ करने के लिए बनाया गया है। क्योंकि यह नीम से बनाया गया है, इसलिए इसकी मदद से आप अपने पिम्पल्स से छुटकारा पा सकते हैं। यह फेस पैक सोप फ्री है जो कि आपकी त्वचा पर बेहद सौम्य साबित होगा। नीम के साथ इसमें हल्दी भी है जिसके होने के कारण आपके चेहरे के पिम्पल वापस भी नहीं आते।

  • नीम के साथ

  • मुहांसों से लड़े

  • सोप फ्री

8. बैला वीटा ऑर्गनिक डी टैन रिमूवल फेस पैक

कीमत- ₹319

बैला वीटा ऑर्गनिक डी टैन रिमूवल फेस पैक [Bella Vita Organic De Tan Removal Face Pack]

बैला वीटा ऑर्गनिक डी टैन रिमूवल फेस पैक आपको चमकती  त्वचा देने के लिए बनाया गया है। इस पैक के इस्तेमाल से आपकी त्वचा की सतह पर से तेल कण्ट्रोल में रहता है। और साथ ही आपकी त्वचा की पिम्पल्स की समस्या से भी राहत मिलती है। इसके अलावा आप इस फेस पैक की मदद से पिगमेंटेशन और टैनिंग से भी छुटकारा पा सकते हैं। इतना सब होने के बाद आपका चेहरा बिलकुल साफ़ और चमकता हुआ नज़र आएगा।

  • आर्गेनिक

  • टैन रिमूवल

  • तेल कण्ट्रोल करे

9. जस्ट हर्ब्स आयुर्वेदिक विटामिन C फेस पैक

कीमत- ₹495

जस्ट हर्ब्स आयुर्वेदिक विटामिन C फेस पैक [Just Herbs Ayurvedic Vitamin C Face Pack]

जस्ट हर्ब्स आयुर्वेदिक विटामिन C फेस पैक आंवला के गुणों से भरपूर है। यह फेस वाश आपको सबसे बेहतरीन त्वचा देने के लिए बनाया गया है। यह फेस पैक आपकी त्वचा को डी-टैन और डिटॉक्सिफाइ करने के लिए जाना जाता है। जब आपकी त्वचा हानिकारक चीज़ों से डिटॉक्सीफाई रहेगी तो वह अपने आप ही ब्राइट नज़र आएगी।

  • डिटॉक्सीफाई

  • फाइट्स पोल्यूशन

  • ब्राइट स्किन कॉम्प्लेक्शन

फेस पैक कैसे चुनें?

जब आप अपने लिए फेस पैक चुन रहे हों तब आपको नीचे दी गई बातों का ख़ास ख्याल रखना चाहिए:

  • फेस पैक के इंग्रेडिएंट्स नेचुरल होने चाहिए।

  • फेस पैक केमिकल, पैराबेन, सिलिकॉन जैसे हानिकारक चीज़ों से मुक्त होना चाहिए।

  • फेस पैक पर यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (यूएसडीए) की सर्टिफिकेशन का लेबल लगा हुआ होना चाहिए।

  • फेस पैक ओरिजिनल होना चाहिए इसलिए उसे सर्टिफाइड विक्रेता से ही खरीदें।

  • फेस पैक की सामग्री और उसकी मात्रा लेबल पर लिखी होनी चाहिए।

  • आपका फेस पैक उसे बनाने वाली कंपनी द्वारा सील होना चाहिए।

  • उस फेस पैक के बारे में आपको ऑनलाइन पढ़ना चाहिए।

  • अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको छोटा पैक लेकर पहले पैच टेस्ट लेना चाहिए।

फेस पैक को सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करें?

अगर आपको आपके पसंद का फेस पैक मिल गया है तो आपको उसे इस्तेमाल करने का सही तरीका भी पता होना चाहिए। अगर आपको सही तरीके का नहीं पता तो आप बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • फेस पैक इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को फेस वॉश की मदद से धो लें।

  • अब चेहरे को नरम और साफ़ तौलिए से कोमलता से साफ़ कर लें।

  • अब एक अच्छे फेस स्क्रब की मदद से त्वचा में जमी गन्दगी साफ़ कर लें।

  • अब चेहरा धोकर फिरसे तौलिए से पोछ लें।

  • इसके बाद हलके हाथ से फेस पैक लगाएं।

  • ध्यान रहे कि फेस पैक को ज़्यादा मलें नहीं।

  • अब पैक पर बताए गए समय के लिए इसको चेहरे पर लगा रहने दें।

  • फिर अपना चेहरा धोकर साफ़ तौलिए से पोंछ लें।

  • अब अंत में कुछ मॉइस्चराइज़िंग जैसे एलो वेरा जेल या कोकोनट आयल लगाकर प्रोसेस ख़तम करें।

Gharelu Face Pack: Ghar Par Face Pack Kaise Banaye?

अगर आप बाज़ारू फेस पैक का इस्तेमाल नहीं करना चाहते या फिर अपनी स्किनकेयर रूटीन में gharelu face pack भी शामिल करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए फेस पैक को आज़मा सकते हैं। इसमें दिए गए सभी फेस पैक नेचुरल इंग्रेडिएंट्स की मदद से घर पर ही बनाए जा सकते हैं तो मतलब आप निश्चिन्त होकर इन्हे इस्तेमाल कर पाएंगे:

1. चावल के आटे और दूध से बना पैक

चावल के आटे में दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धो लें। यह फेस पैक आपकी त्वचा में कसावट लाने का काम करता है और साथ ही रिंकल्स और डेड सेल्स से भी मुक्ति दिलाता है।

2. ओट्स और दही का पैक

ओट्स में दही मिलाकर 10 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद इस पेस्ट को लेकर हलके हाथ से अपने चेहरे पर मसाज करें। यह पैक आपके चेहरे से डेड सेल्स हटाकर उसमें चमक लाता है और दही आपकी त्वचा को ज़रूरी पोषण देती है।

3. अंडे का मास्क

अंडे के मास्क से आसान शायद कोई पेस्ट नहीं होगा। एक अंडा फोड़ें और उसे अच्छे से फेंटकर अपने चेहरे पर लगा लें। इसे 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाए रखें और उसके बाद साफ़ कर लें। यह आपकी त्वचा में कसावट और ग्लो लेकर आने में मदद करेगा।

4. केले का पैक

एक केला मैश करके उसमें थोड़ा गुलाब जल डालकर अपने चेहरे पर लगा लें। इस पैक को 15 मिनट तक अपने चेहरे पर रख कर धो लें। इस पैक की मदद से आपके चेहरे से टैन निकल जाएगा और निखार के साथ कसाव और नर्माहट भी आएगी।

5. पपीते और नींबू का पैक

केले की ही तरह पपीते को भी मैश कर लें और उसमें निम्बू मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें। इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें और उसके बाद धो लें। इस पैक के इस्तेमाल से आपका चेहरा सॉफ्ट हो जाएगा और टैन निकलने के बाद आपका चेहरा खिला-खिला भी लगने लगेगा

निष्कर्ष 

आज हमने इस लेख में Sabse Accha Face Pack( sabse accha facial kit) के बारे में पढ़ा।आप इसमें से कोई भी फेस फैक अपने चुन सकते हैं। लेकिन फिर भी मैं आपको बताना चाहूंगी कि कोई भी फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट ज़रूर करे। सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा है यह आपकी त्वचा पे निर्भर करता है। तो फेस पैक का चुनाव करते समय आपको अपनी त्वचा के प्रकार का विशेष ध्यान रखना चाहिए । 

Frequently Asked Questions

Q1. फेस पैक कौन सा अच्छा होता है?

A1. आपके लिए फेस पैक तभी अच्छा है जब वह आपकी स्किन के अनुसार बना हो और आपकी स्किन प्रॉब्लम को ठीक कर रहा हो।

Q2. फेस पैक का इस्तेमाल कैसे करें?

A2. आपको अपना चेहरा अच्छे से धोकर और स्क्रब करने के बाद ही फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। फेस पैक कौन सा अच्छा होता है जानने के लिए मेरा यह आर्टिकल पढ़ें।

Q3. दही का फेस पैक कैसे बनाएं?

A3. Kama Ayurveda Suvarna Haldi Chandan Face Pack पाउडर के रूप में आता है और आप इसको दही में मिला कर फेस पैक बना सकते हैं।

About Author

author

Neha Nidhi

Content Writer

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.

Related Articles arrow

more article

सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है? 10 बेस्ट ब्लीच इन हिंदी

time 303 days ago sabse-acha-bleach-kaun-sa-hai
more article

15 सबसे अच्छा हेयर कलर कौन सा है? (Permanent Hair Colour )

time 543 days ago sabse-achha-hair-colour-kaun-sa-hai
more article

बालो के लिए सबसे अच्छा शैम्पू कौन सा है? 21 Best Shampoos

time 574 days ago sabse-achha-shampoo

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status