13 गर्मी के लिए बॉडी लोशन कौन सा है? Best Body Lotion For Summer

author Neha Nidhi Content Writer

गर्मियों में त्वचा को पर्याप्त पोषण देना जरूरी होता है, ताकि हमारी त्वचा में मॉइस्चर बना रहे। गर्मियों में भी मॉइस्चर की कमी से त्वचा संबंधी कई रोग हो सकते हैं। इसके लिए त्वचा में नमी भी बेहद आवश्यक है क्योंकि बिना पोषण के त्वचा रुखी होती है| इसके लिए गर्मियों में बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना अच्छा होता है। फिर आप सोच रहे होंगे कि गर्मियों के लिए बॉडी लोशन कौन-सा है [best body lotion for summer]

इस लेख में हम आपको गर्मियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन के बारे में बताएंगे। इसके अलावा, बॉडी लोशन कि सूचि,उनकी कीमत और मात्रा भी हम आपको बताएँगे। आइए, जानते हैं कि इन बॉडी लोशन की खूबियां और खामियां क्या-क्या हैं।

इस लेख में हम बात करेंगे कि सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है जिसे हम सर्दी और गर्मी, दोनों मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ अगर आप गर्मियों के लिए सबसे अच्छा सनस्क्रीन लोशन कि तलाश में है तो आपकी तलाश हमारी इस लेख के साथ खत्म हो जायेगी।

सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है जिससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है?

Table of Contents

[ Show ]

13 गर्मी के लिए बॉडी लोशन कि सूची [Best Body Lotion For Summer]

इस लेख में हम आपको 13 बॉडी लोशन के बारे में बताये हैं, जिस में नार्मल और ड्राई स्किन के लिए बॉडी लोशन होंगे।उसके साथ हम लोशन का कीमत और मात्रा भी बताये हैं। निचे दी गई सूचि  में आप देख सकते हैं और अपने स्किन टाइप के अनुसार अपने लोशन को चुने।

लोशन का नाम (Name of the Lotion)

मात्रा(Quantity) + रेट (Price)

स्किन टाइप (Skin Type)

पैराशूट एडवांसड बॉडी लोशन (Parachute Advansed Body Lotion)

400 ml, ₹155.00

रूखी स्किन के लिए

निविया नरिशिंग बॉडी मिल्क विथ आलमंड आयल एंड विटामिन ई (NIVEA Nourishing Body Milk with Almond Oil & Vitamin E)

400 ml, ₹219.00

बहुत रूखी स्किन के लिए

वैसलीन इंटेंसिव केयर डीप मॉइस्चर नरिशिंग बॉडी लोशन (Vaseline Intensive Care Deep Moisture Nourishing Body Lotion)

400 ml, ₹201.00

रूखी स्किन के लिए

जॉय हनी एंड आलमंड एडवांस्ड नरिशिंग बॉडी लोशन (Joy Honey & Almonds Advanced Nourishing Body Lotion)

500 ml, ₹210.00

नार्मल से रूखी स्किन के लिए

बोरो प्लस बॉडी लोशन (Boro Plus Body Lotion)

400 ml, ₹182.00

नार्मल स्किन के लिए

हिमालय हर्बल्स कोको बटर इंटेंसिव बॉडी लोशन (Himalaya Herbals Cocoa Butter Intensive Body Lotion)

400 ml, ₹210.00

नार्मल से रूखी स्किन के लिए

मामाअर्थ विटामिन सी बॉडी लोशन (Mamaearth Vitamin C Body Lotion)

400 ml, ₹358.00

सभी तरह की स्किन टाइप के लिए

वाओ स्किन साइंस शिया बटर एंड कोको बटर मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन (WOW Skin Science Shea Butter and Cocoa Butter Moisturizing Body Lotion)

400 ml, ₹269.00

सभी तरह की स्किन टाइप के लिए

पॉन्ड्स ट्रिपल विटामिन मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन (PONDS Triple Vitamin Moisturizing Body Lotion)

275 ml, ₹254.00

बहुत रूखी स्किन के लिए

डव सपल बाउंस बॉडी लोशन (Dove Supple Bounce Body Lotion)

400 ml, ₹361.00

रूखी स्किन के लिए

सेटाफिल डेली एडवांस अल्ट्रा हाइड्रेटिंग लोशन(Cetaphil Daily Advance Ultra Hydrating Lotion

)

440 रु, 100 g 

रुखी त्वचा के लिए 

लोटस हर्बल्स व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग बॉडी लोशन(Lotus Herbals White Glow Skin Whitening and Brightening body lotion)


 
 

254रु ,100g

रुखी त्वचा के लिए 

संतूर परफ्यूमड बॉडी लोशन फॉर लाइट मॉइस्चराइजिंग(Santoor, Perfumed Body Lotion)

 

184रु ,100g

सभी प्रकार के त्वचा के लिए 

गर्मियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है?

जब हम बाज़ार में निकलते है तब हमें इतने सारे विकल्प मिलते है कि हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है, और ऐसा अकसर देखने को मिलता है कि हम गलत प्रोडक्ट घर ले आते है।तो आपकी इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए हम आपके लिए ये लेख लेकर आये हैं। ताकि आप अपनी इस परेशानी से छुटकारा पा सके।

Also Read: Best Body Lotion In India To Buy In Summers

1. वाओ स्किन साइंस शिया बटर एंड कोको बटर मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन (WOW Skin Science Shea Butter and Cocoa Butter Moisturizing Body Lotion)

कीमत-₹269.00

वजन - 400ml

वाओ स्किन साइंस शिया बटर एंड कोको बटर मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन (WOW Skin Science Shea Butter and Cocoa Butter Moisturizing Body Lotion)

शिया बटर और कोको बटर के गुणों से भरपूर वाओ स्किन साइंस शिया बटर एंड कोको बटर मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन हर एक तरह की स्किन टाइप के लिए अच्छा है। इसे रोज़ाना इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहती है और बॉडी सेल्स रिपेयर होते हैं। इसके अलावा यह आपकी स्किन में कोलेजन बढ़ाता है और टूटी फूटी स्किन को भी रिपेयर करता है। सबसे बेहतर बात यह है कि इसमें कोई खराब पदार्थ जैसे मिनरल ऑयल्स (mineral oils), पैराबिन (paraben), सिलिकॉन (silicones), रंग या पॉलीथाईलीन ग्लाइकोल (polyethylene glycol) नहीं पाए जाते हैं .

मुख्य बिंदु 

  • हर तरह की त्वचा के लिए

  • शिया बटर और कोको बटर से बना 

  • स्किन हाइड्रेशन और कोलेजन बढ़ाए 

  • डैमेज सेल्स को रिपेयर करे 

  • नेचुरल इंग्रेडिएंट्स

2. पैराशूट एडवांसड बॉडी लोशन (Parachute Advansed Body Lotion)

कीमत- ₹155.00

वजन-  [400ml]

पैराशूट एडवांसड बॉडी लोशन (Parachute Advansed Body Lotion)

पैराशूट एडवांसड बॉडी लोशन आपकी त्वचा में करीब 10 लेयर अंदर तक जाकर आपकी स्किन को ठीक करता है। इसके कारण आपकी स्किन का प्राकृतिक निखार और आपकी असली त्वचा बाहर आ जाती है। साथ ही साथ इसका अनोखा मॉइस्चर लॉक टेक्नोलॉजी आपकी त्वचा में नमी को बरकरार रखता है। कोकोनट मिल्क की मदद से बना हुआ यह मॉइस्चराइजर बहुत रूखी त्वचा के लिए एकदम सही है।

मुख्य बिंदु 

  • बहुत रूखी त्वचा के लिए 

  • प्राकृतिक निखार बाहर लाए 

  • त्वचा में  10 लेयर तक जाए 

  • नमी को त्वचा में ही लॉक करें 

  • कोकोनट मिल्क के गुणों से बनी

3. निविया नरिशिंग बॉडी मिल्क विथ आलमंड आयल एंड विटामिन ई (NIVEA Nourishing Body Milk with Almond Oil & Vitamin E)

कीमत- ₹219.00

वजन-  400ml

निविया नरिशिंग बॉडी मिल्क विथ आलमंड आयल एंड विटामिन ई (NIVEA Nourishing Body Milk with Almond Oil & Vitamin E)

अगर आपको आलमंड आयल के साथ-साथ विटामिन ई के भी गुण चाहिए तो आप निविया नरिशिंग बॉडी मिल्क विथ आलमंड ऑयल एंड विटामिन ई को चुन सकते हैं। यह लोशन लड़का और लड़की, दोनों के लिए बनाया गया है, इसलिए ये बहुत रूखी त्वचा के लिए भी अच्छा है। यह लोशन 48 घंटों तक आपकी त्वचा को नमी युक्त रखने का दावा करता है जिसके कारण आपकी त्वचा का रुखापन जड़ से ख़त्म हो जाता है।

मुख्य बिंदु 

  • बहुत रूखी त्वचा के लिए 

  • दोनों लिंगों के लिए

  • 48 घंटे तक त्वचा नमी युक्त रहे 

  • त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करे 

  • रूखापन ख़त्म करे

4. हिमालय हर्बल्स कोको बटर इंटेंसिव बॉडी लोशन (Himalaya Herbals Cocoa Butter Intensive Body Lotion)

कीमत- ₹210.00

वजन - 400ml

हिमालय हर्बल्स कोको बटर इंटेंसिव बॉडी लोशन (Himalaya Herbals Cocoa Butter Intensive Body Lotion)

हिमालय हर्बल्स कोको बटर इंटेंसिव बॉडी लोशन के नाम में सिर्फ कोको है पर इसको बनाते वक़्त इसमें ग्रेप सीड आयल, ओलिव आयल, कोको बटर और व्हीट जर्म आयल भी डाला जाता है। हिमालय बॉडी लोशन के यह सब इंग्रेडिएंट्स मिलकर आपकी त्वचा को हाइड्रेट करके रिंकल्स से बचाते हैं और साथ ही साथ स्किन के लचीलापन भी बढ़ाते हैं। तो अगर आप इसको रोज़ाना इस्तेमाल करेंगे तो आपकी त्वचा नरम और झुर्रियां मुक्त हो जाएगी।

मुख्य बिंदु 

  • ग्रेप सीड आयल, ओलिव आयल, कोको बटर, और व्हीट जर्म आयल

  • त्वचा को हाइड्रेट करें 

  • स्किन से रिंकल्स कम करे 

  • रूखापन ख़त्म करे 

  • चमड़ी का लचीलापन बढ़ाए 

5. वैसलीन इंटेंसिव केयर डीप मॉइस्चर नरिशिंग बॉडी लोशन (Vaseline Intensive Care Deep Moisture Nourishing Body Lotion)

कीमत-₹201.00

वजन-  400ml

वैसलीन इंटेंसिव केयर डीप मॉइस्चर नरिशिंग बॉडी लोशन (Vaseline Intensive Care Deep Moisture Nourishing Body Lotion)

ग्लिसरीन युक्त वैसलीन इंटेंसिव केयर डीप मॉइस्चर नरिशिंग बॉडी लोशन आपकी स्किन को अंदर तक मॉइस्चराइज करती हैं, और वैसलीन जेली उसे वहीं लॉक करने में मदद करती हैं। वैसलीन बॉडी लोशन के फायदे है कि ये दोनों चीज़ें मिलकर आपकी स्किन को नमी देंगी और पूरा दिन उसे बरकरार रखने में आपकी मदद करेंगी। ये बॉडी लोशन दावा करता है कि इसका फार्मूला आपकी स्किन की 5 लेयर्स अंदर तक जाता है और अंत में आपकी स्किन नरम हो जाती है। 

मुख्य बिंदु 

  • ग्लिसरीन त्वचा को नरम करे 

  • वैसलीन जेली नमी को त्वचा में लॉक करे 

  • 5 लेयर्स तक अंदर जाए

  • त्वचा को हेल्दी बनाए 

  • त्वचा को नरम बनाए

6. बोरो प्लस बॉडी लोशन (Boro Plus Body Lotion)

कीमत-₹182.00

वजन-  400ml

बोरो प्लस बॉडी लोशन (Boro Plus Body Lotion)

बादाम और मिल्क क्रीम युक्त, बोरो प्लस बॉडी लोशन आपकी बेहद रूखी त्वचा को नरम बनाने के लिए बनाया गया है। इस 100% आयुर्वेदिक लोशन को लड़के और लड़कियों दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके एंटीसेप्टिक गुण एवं आयुर्वेदिक फार्मूला साथ मिलकर रूखी त्वचा की 8 परेशानियों को दूर भगाते हैं जिनमें अस्वस्थ, रूखी, सख्त, खुजली युक्त, डल, फ्लेकी, पतली, और कठोर त्वचा आ जाती है। यह लोशन 24 घंटे तक आपकी त्वचा को नरम रखने का दावा करता है।

मुख्य बिंदु 

  • बहुत रूखी त्वचा के लिए

  • 100% आयुर्वेदिक लोशन

  • एंटीसेप्टिक गुण

  • रूखी त्वचा की 8 समस्याओं को भगाए

  • 24 घंटे तक त्वचा को नरम रखे

7. जॉय हनी एंड आलमंड एडवांस्ड नरिशिंग बॉडी लोशन (Joy Honey & Almonds Advanced Nourishing Body Lotion)

कीमत- ₹210.00

वजन-  500ml

जॉय हनी एंड आलमंड एडवांस्ड नरिशिंग बॉडी लोशन (Joy Honey & Almonds Advanced Nourishing Body Lotion)

जॉय हनी एंड आलमंड एडवांस्ड नरिशिंग बॉडी लोशन में हनी, एलोवेरा, आलमंड आयल, और विटामिन ई का एक खास ब्लेंड होता है जो आपकी त्वचा के अंदर तक जाकर उसे रूखा होने से रोके। रोज़ाना इस्तेमाल होने पर जॉय बॉडी लोशन के फायदे बाहर आएंगे और आपकी त्वचा नरम, स्मूथ, स्वस्थ और चमकदार बनती रहेगी है। साथ ही साथ यह बॉडी लोशन आपकी त्वचा के प्राकृतिक गुण वापस लाकर उसको लचीला और झुर्रियों से आज़ाद करेगा।

मुख्य बिंदु 

  • चमड़ी को लचीला बनाए

  • त्वचा को नरम और स्मूथ बनाए 

  • रिंकल्स और फाइन लाइन्स से मुक्ति दिलाए 

  • त्वचा की रंगत निखारे 

  • त्वचा को चमकदार बनाए

8. डव सपल बाउंस बॉडी लोशन (Dove Supple Bounce Body Lotion)

कीमत- ₹361.00

वजन-  400ml

डव सपल बाउंस बॉडी लोशन (Dove Supple Bounce Body Lotion)

वाइट टी की अनोखी खुशबू के साथ डव सपल बाउंस बॉडी लोशन पैराबिन मुक्त है जिसके कारण यह आपकी त्वचा पर बहुत ही सौम्य भी होगा। यह लोशन बड़ी नाज़ुकता से आपकी त्वचा को नमी देता है और उसका लचीलापन बढ़ाकर आपकी स्किन को चमकदार और स्मूथ लुक देता है। यह संयंत्र आधारित लोशन है, जो की न्यूट्री डुओ के गुणों से भी भरपूर है और इसको लगाने के बाद करीब 48 घंटे तक आपकी त्वचा नरम रहती है। अगर आप इसको रोज़ाना इस्तेमाल करेंगे तो इस से आपकी चमड़ी बाउंसी भी हो जाएगी।

मुख्य बिंदु 

  • वाइट टी की खुशबू

  • पैराबिन मुक्त

  • 48 घंटे तक त्वचा नमी युक्त रहे

  • त्वचा को स्वस्थ बनाए

  • चमड़ी को बाउंसी बनाए

9. पॉन्ड्स ट्रिपल विटामिन मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन (PONDS Triple Vitamin Moisturizing Body Lotion)

कीमत-₹254.00

वजन- 275 ml

पॉन्ड्स ट्रिपल विटामिन मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन (PONDS Triple Vitamin Moisturising Body Lotion)

पॉन्ड्स ट्रिपल विटामिन मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन आपकी त्वचा को सिल्की, सॉफ्ट, स्मूथ और रेडियंट बनाने का वादा करता है। अगर आप हद से ज्यादा ड्राई स्किन के लिए बॉडी लोशन ढूंढ रहे तो आपको इस बॉडी लोशन से बेहतर कुछ भी नहीं मिल पाएगा। इसका ट्रिपल विटामिन फार्मूला आपको तीन गुना मॉइस्चराइज करके पूरा दिन नरम स्किन देता है।

मुख्य बिंदु 

  • बहुत रूखी त्वचा के लिए

  • तीन गुना मॉइश्चराइजेशन

  • ट्रिपल विटामिन फार्मूला

  • त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाए

10. मामाअर्थ विटामिन सी बॉडी लोशन (Mamaearth Vitamin C Body Lotion)

कीमत- ₹358.00 

वजन-400ml

मामाअर्थ विटामिन सी बॉडी लोशन (Mamaearth Vitamin C Body Lotion)

मामाअर्थ विटामिन सी बॉडी लोशन अपने केमिकल मुक्त फार्मूला के लिए जाना जाता है।अगर यही आपकी प्राथमिकता है तो आप बेझिझक होकर इस लोशन को अपना लीजिए। इसका शिया बटर, ऑलिव ऑयल, हनी और विटामिन सी का खास फॉर्मूला आपकी त्वचा को लम्बे समय के लिए नमी युक्त रखने में मदद करे। इसके रोज़ाना इस्तेमाल से आपकी हाइड्रेशन, कॉम्प्लेक्शन, डलनेस और उम्र के प्रभाव से जुड़ी सारी परेशानियां हल हो जाएंगी।

मुख्य बिंदु 

  • केमिकल मुक्त

  • अच्छी हाइड्रेशन

  • डलनेस कम करे 

  • कॉम्प्लेक्शन सुधारे 

  • उम्र का प्रभाव कम करें

11. सेटाफिल डेली एडवांस अल्ट्रा हाइड्रेटिंग लोशन (Cetaphil Daily Advance Ultra Hydrating Lotion)

कीमत - 440रु 

वजन- 100 g 

गर्मी के लिए बॉडी लोशन की इस लिस्ट में सेटाफिल डेली एडवांस अल्ट्रा हाइड्रेटिंग लोशन के बारे में सेटाफिल कंपनी का कहना है कि इसे अखरोट के तेल, शीया बटर, विटामिन-ई और विटामिन-बी5 के मिश्रण से तैयार किया जाता है। ये पैराबेंस युक्त है, ये सभी पदार्ध आपकी त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखने में मदद कर सकते हैं।

मुख्य बिंदु 

  • महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयोगी है।

  • त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाता है।

  • त्वचा कोमल और मुलायम बन सकता है।

  • त्वचा में निखार ला सकता है।

  • इसमें पैराबेंस नहीं होता है।

 

12. लोटस हर्बल्स व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग बॉडी लोशन (Lotus Herbals White Glow Skin Whitening and Brightening body lotion)

कीमत- 254रु 

वजन- 100g