ऑयली स्किन के लिए 12 बेस्ट क्रीम [Oily Skin Ke Liye Cream]

author Neha Nidhi Content Writer

आज-कल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में खुद का ध्यान रखना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा मुश्किल काम है अपनी त्वचा का निखार बनाएं रखना।

धूल- मिट्टी, प्रदूषण और ख़राब खान-पान की वजह से हमारी स्किन को कई सारे नुकसान पहुँच सकते है। इनमें से एक है स्किन का ऑयली हो जाना।

क्या आपकी त्वचा भी ऑयली हो गयी है? अगर हाँ तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है क्योंकि हम इसमें आपको ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम के बारे में बताने जा रहे है|

इसमें हम आपको आज क्रीम के नाम के साथ उसकी कीमत भी बतायेंगे ताकि आप अपने बजट के अनुसार क्रीम चुन सके। आपको क्रीम चुनने के तरीके, फेसवॉश और घरेलु उपाय भी इस लेख में मिल जाएगा।

तो आइये जानते है ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है और ऑयली स्किन के लिए क्रीम चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

oily-skin-ke-liye-best-cream

Table of Contents

[ Show ]

12 ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की सूची एवम् कीमत

आगे बढ़ने के पहले हम देखेंगे 12 ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम कि सूची एवम् इसकी कीमत। ये सूची उपभोक्तायों के पसंद और भरोसे  के आधार पर तैयार किया गया है। इस लेख में आगे आपको ऑयली स्किन के क्रीम के साथ - साथ फेसवाश की भी सूची मिलेगी।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम

मात्रा

कीमत

हिमालया नरिशिंग स्किन क्रीम

100 ml 

₹122  

फेयर एंड लवली एडवांस मल्टी विटामिन फेस क्रीम

80g 

₹230  

गार्नियर स्किन नैचुरल्स लाइट कम्पलीट सीरम क्रीम

45g 

₹299

ओले नेचुरल वाइट लाइट इंस्टेंट ग्लोइंग फेयरनेस क्रीम

20g 

₹99

पॉन्ड्स वाइट ब्यूटी एंटी स्पॉट फेयरनेस एसपीएफ 15 डे क्रीम

50g  

₹240  

बायोटीक बायो कोकोनट वाइटनिंग और ब्राईटनिंग क्रीम

50g 

₹139  

लॉरियल पेरिस एज 20+ स्किन परफेक्ट क्रीम यूवी फिल्ट्स

50g 

₹173

लक्मे टोटल परफेक्ट रेडियंस स्किन लाइटनिंग डे क्रीम

50g 

₹ 310

लोटस व्हाइटग्लो स्किन वाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम

40g

₹ 392

रेवलॉन टच एंड ग्लो एडवांस्ड फेयरनेस क्रीम

75g

₹ 123

Neutrogena Hydro Boost वॉटर जेल

50g

₹734

mCaffeine Pro विटामिन B5, Hyaluronic एसिड, कैफीन और कॉफी के साथ ऑयल-फ्री फेस मॉइस्चराइज़र 

50g

₹349

 

1. हिमालया नरिशिंग स्किन क्रीम (Himalaya Nourishing Skin Cream)

 

कीमत-₹122

हिमालया नरिशिंग स्किन क्रीम (Himalaya Nourishing Skin Cream)

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की बात करे तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है हिमालया नरिशिंग स्किन क्रीम का| कंपनी का ऐसा दावा है कि यह क्रीम पूरे दिन आपकी त्वचा में नमी को बनाये रखने में मदद करती है। साथ ही साथ इसमें मौजूद तत्व आपको ऑयली स्किन से जल्द से जल्द छुटकारा दिला सकते हैं|

मुख्य बिंदु-

  • इस क्रीम का यूज हर तरह की स्किन के लोग कर सकते हैं|

  • त्वचा में नमी को बनाएं रखती है|

  • नयी कोशिकायों के निर्माण में मदद कर सकती है|

  • इसे लगाने के बाद चेहरा चिपचिपा नजर आ सकता है।
  • सन प्रोटेक्शन प्रदान नहीं करती है।

2. फेयर एंड लवली एडवांस मल्टी विटामिन फेस क्रीम (Fair & Lovely Advanced Multi Vitamin Face Cream)

कीमत-₹230

फेयर एंड लवली एडवांस मल्टी विटामिन फेस क्रीम (Fair & Lovely Advanced Multi Vitamin Face Cream)

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की बात करें और फेयर एंड लवली एडवांस मल्टी विटामिन फेस क्रीम का नाम न आए ऐसा तो हो नहीं सकता है| यह एक मल्टी विटामिन युक्त क्रीम है | कंपनी का ऐसा दावा है कि इस क्रीम में ऐसी तकनीक का यूज किया गया है जिससे निशानों से जल्द मुक्ति मिल सकती है।

मुख्य बिंदु-

  • फेस से ऑयल को कम करने में मदद कर सकती है|

  • मनमोहक खुशबू है।

  • आसानी से उपलब्ध है| 

  • इस क्रीम में मौजूद विटामिन चेहरे की सुरक्षा करते हैं| 

  • असर दिखाने में समय लग सकता है| 

  • स्किन में जल्दी से अवशोषित नहीं होती है।

  • सूखी-सूखी महसूस होती है|

3. गार्नियर स्किन नैचुरल्स लाइट कम्पलीट सीरम क्रीम (Garnier Skin Naturals Light Complete Serum Cream)

कीमत-₹299

गार्नियर स्किन नैचुरल्स लाइट कम्पलीट सीरम क्रीम (Garnier Skin Naturals Light Complete Serum Cream)

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम में अगला नाम है गार्नियर स्किन नैचुरल्स लाइट कम्पलीट सीरम क्रीम का। इस क्रीम के अंदर जापानी युज़ु लेमन के गुण पाए जाते हैं। क्योंकि इसमें विटामिन-सी की प्रचुर मात्रा होती है। इसमें कई सारे एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं।

मुख्य बिंदु-

  • इसकी खुशबू काफी ज्यादा मनमोहक है|

  • यह क्रीम जल्दी त्वचा में काफी जल्दी अवशोषित हो जाती है।

  • सूरज की किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है।

  • इसका असर कुछ ही घंटों तक रहता है|  

4. ओले नेचुरल वाइट लाइट इंस्टेंट ग्लोइंग फेयरनेस क्रीम (Olay Natural White Instant Glowing Fairness)

कीमत-₹99

ओले नेचुरल वाइट लाइट इंस्टेंट ग्लोइंग फेयरनेस क्रीम (Olay Natural White Instant Glowing Fairness) 

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की लिस्ट में चौथा नाम है ओले नेचुरल वाइट लाइट इंस्टेंट ग्लोइंग फेयरनेस क्रीम| यह आपकी त्वचा के ऑयल को कंट्रोल करने मदद करती है और झुर्रियों की समस्या को भी कम कर सकती है। ये आपकी त्वचा की कोशिकाओं की भी रक्षा करती है|

मुख्य बिंदु-

  • यह क्रीम चेहरे को कुदरती चमक प्रदान करती है।

  • त्वचा को मुलायम बनाती है| 

  • क्रीम की खुशबू काफी ज्यादा सुगंधित है।

  • त्वचा के निखार पर कोई असर नहीं करती।

  • गहरे धब्बों को कम नहीं करती।

5. पॉन्ड्स वाइट ब्यूटी एंटी स्पॉट फेयरनेस एसपीएफ 15 डे क्रीम (Ponds White Beauty Anti Spot Fairness SPF 15 Day Cream)

कीमत- ₹240

पॉन्ड्स वाइट ब्यूटी एंटी स्पॉट फेयरनेस एसपीएफ 15 डे क्रीम (Ponds White Beauty Anti Spot Fairness SPF 15 Day Cream)

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की लिस्ट में पॉन्ड्स वाइट ब्यूटी एंटी स्पॉट फेयरनेस एसपीएफ 15 डे क्रीम है। ये क्रीम आपके चेहरे के दाग-धब्बे को दूर कर सकती है। ये क्रीम आपको हानिकारक यूवी ए और यूवी बी सूरज की किरणों से बचा सकती है। ऑयली स्किन के लिए क्रीम काफी ज्यादा फायदेमंद है।

मुख्य बिंदु-

  • निखरी त्वचा प्रदान कर सकती है।

  • त्वचा को मुलायम बना सकती है।

  • ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है|

  • ये क्रीम गर्मियों के लिए बिलकुल सही नहीं है।

  • कुछ लोगो को इसकी पैकेजिंग पसंद नहीं आती|

6. बायोटीक बायो कोकोनट वाइटनिंग और ब्राईटनिंग क्रीम (Biotique Bio Coconut Whitening & Brightening Cream)

कीमत-₹139

बायोटीक बायो कोकोनट वाइटनिंग और ब्राईटनिंग क्रीम (Biotique Bio Coconut Whitening & Brightening Cream)

इस लिस्ट में अब बारी है बायोटीक बायो कोकोनट वाइटनिंग और ब्राईटनिंग क्रीम की| इस क्रीम में कई ऐसे प्राकृतिक तत्वों(शुद्ध नारियल) का यूज किया गया है जिनसे त्वचा को काफी ज्यादा फायदा होता है| साथ ही ये क्रीम चेहरे के दाग-धब्बों को हटाकर निखार वापस लाती है| ऑयली स्किन के लिए ये क्रीम काफी ज्यादा फायदेमंद है|

मुख्य बिंदु-

  • इस क्रीम में 100% ऑर्गेनिक चीजों का यूज किया गया है|

  •  ये क्रीम क्रेमिकल फ्री होने का दावा करती है|

  • ऑयली स्किन के लिए काफी जायदा फायदेमंद है| 

  • इस क्रीम से त्वचा में चिपचिपाहट हो सकती है|

  • सभी स्किन के लिए सही नहीं है| 

7. लॉरियल पेरिस एज 20+ स्किन परफेक्ट क्रीम यूवी फिल्ट्स क्रीम (L’Oreal Paris Age 20+ Skin Perfect Cream UV Filters Cream)

कीमत-₹173

लॉरियल पेरिस एज 20+ स्किन परफेक्ट क्रीम यूवी फिल्ट्स क्रीम (L’Oreal Paris Age 20+ Skin Perfect Cream UV Filters Cream)

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम की लिस्ट में लास्ट क्रीम है लॉरियल पेरिस एज 20+ स्किन परफेक्ट क्रीम यूवी फिल्ट्स क्रीम| इस क्रीम में मौजूद कई सारे गुणकारी तत्व आपके चेहरे के पोर्स के साइज़ को कम करने में मदद करते हैं|

 साथ ही इसमें उपस्थित विटामिन ई, बी और सी चेहरे का निखार वापस लाने में सहायक हैं| ये ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम है|

मुख्य बिंदु-

  • ये क्रीम चेहरे का निखार बढ़ा सकती है|

  • ऑयली स्किन में होने वाले मुहासों से छुटकारा दिलाती है|

  • स्किन को सूखा कर सकती है|

  • इस क्रीम में अल्कोहल मौजूद है| 

8. लक्मे टोटल परफेक्ट रेडियंस स्किन लाइटनिंग डे क्रीम (Lakme Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Day Cream)

कीमत- रु310

ऑयली स्किन के लिए 12 बेस्ट क्रीम [Oily Skin Ke Liye Cream]

लक्मे की यह शानदार क्रीम हल्की और मैट है। इसमें सफेद लिली, पवित्र कमल का सत्त,  माइक्रोक्रिस्टल और जरूरी विटामिन होते हैं जो त्वचा को हल्का करके चमकाते हैं। इसमें सूर्य से होने वाली हानि और त्वचा की उम्र बढ़ने को नियंत्रित करने के लिए एसपीएफ़-30 भी मजूद है।

मुख्य बिंदु-

  • इसकी बनावट हलकी होने की वजह से त्वचा इसे आसानी से सोख लेती है|

  • मैट फिनिश में मिलती है

  • त्वचा को तुरंत साफ़ करती है

  • त्वचा हाइड्रेटेड रखती है

  • गहरे दाग-धब्बे और त्वचा के दोष दूर करती है

9.लोटस व्हाइटग्लो स्किन वाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम (Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening and Brightening Gel Cream)

कीमत- रु392

ऑयली स्किन के लिए 12 बेस्ट क्रीम [Oily Skin Ke Liye Cream]

इसमें अंगूर, शहतूत, सैक्सिफ्रागा का सत्त और दूध के एंजाइम होते हैं जो त्वचा की टोन को एक जैसा करती है| इस क्रीम में सनस्क्रीन होते हैं जो सूरज से होने वाली हानि से बचाते हैं|

मुख्य बिंदु-

  • इसमें एसपीएफ़-25 मौजूद है

  • त्वचा को तैलीय नहीं बनाती

  • हल्की और अच्छी खुशबू वाली है

  • त्वचा चमकाती है

  • त्वचा पर कोई सफ़ेद अवशेष नहीं छोडती

10.रेवलॉन टच एंड ग्लो एडवांस्ड फेयरनेस क्रीम(Revlon Touch and Glow Advanced Fairness Cream)

कीमत-रु 123 

ऑयली स्किन के लिए 12 बेस्ट क्रीम [Oily Skin Ke Liye Cream]

इस क्रीम में शहद के इलावा एक मजबूत सनस्क्रीन है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ ही   रोजाना उपयोग करने पर त्वचा का रंग हल्का बनाती है।

मुख्य बिंदु-

  • ट्यूब की आसान पैकेजिंग में आती है

  • मैट फिनिश में मिलती है

  • त्वचा को नरम बनाती है

  • त्वचा में एक स्वस्थ चमक लाती है

  • इसकी खुशबू सुखद है

11.Neutrogena Hydro Boost वॉटर जेल (Neutrogena Hydro Hydrating Water Gel Cream)

कीमत-रु 734

ऑयली स्किन के लिए 12 बेस्ट क्रीम [Oily Skin Ke Liye Cream]

त्वचा में पहले सी प्राकृतिक तेल होने से चेहरा चिकना दीखता है। मगर फ्रेश, ग्लोइंग या हाइड्रेटेड नहीं दिख पाता। त्वचा में तेल नियंत्रण और हाइड्रेटिंग स्किन जैसे अन्य फायदों के लिए न्यूट्रोगेना क्रीम आपकी मदद कर सकती है। यह क्रीम आपको पुरे दिन वाटर फ्रेश ग्लो देती है।

मुख्य बिंदु-

  • बेस्ट स्किन हाइड्रेटिंग क्रीम

  • 24 ऑवर वाटर फ्रेश ग्लो

  • त्वचा को मॉइस्चर करे

  • कॉम्बिनेशन स्किन के लिए खास

  • बेस्ट डे क्रीम

12.mCaffeine Pro विटामिन B5, Hyaluronic एसिड, कैफीन और कॉफी के साथ ऑयल-फ्री फेस मॉइस्चराइज़र (M Caffeine Coffee Face Moisturizer Cream)

कीमत-रु349

ऑयली स्किन के लिए 12 बेस्ट क्रीम [Oily Skin Ke Liye Cream]

ऑयल्स फ्री हाइड्रेशन पाने के लिए कॉफ़ी की बनावट वाली यह क्रीम बेहद फायदेमंद है। क्रीम त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल को कम करती है। क्रीम में प्रो-विटामिन बी5 के गुण है जो त्वचाकीय नमी बरकरार रखने में मददगार है। इसे आप चेहरे और गर्दन के कुछ हिस्सों पर लगा सकते है।

मुख्य बिंदु-

  • बेहतरीन ऑइल बैलेंस

  • बेस्ट ऑइली फेस क्रीम

  • मॉइस्चराइजर के गुण

  • त्वचा की नमी बनाए रखे

  • हाइड्रेटिंग फ्रेशनेस

  • पैराबेन फ्री

ऑयली स्किन के लिए मॉइस्चराइजर और फेस वॉश 

निखरी और बेदाग़ त्वचा पाने के लिए हम ना जाने क्या-क्या करते हैं| घर में मौजूद घरेलु नुस्खे तो अपनाते ही हैं साथ मार्केट से भी कई सारे प्रोडक्ट ले आते हैं| 

हम आपको इस आर्टिकल में ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है ये तो बता ही रहे हैं साथ ही हम आपको कुछ और भी जरूरी फेस वॉश और मॉइस्चराइजर के बारे में भी बताएँगे तो आइये जानते हैं ऑयली स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर और फेस वॉश के बारे में....

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर की लिस्ट और कीमत

ऑयली स्किन के लिए मॉइस्चराइजर

मात्रा

कीमत

मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर फॉर फेस 

 

 

80g 

268रूपये 

 

पाउंड्स सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइजर मॉइस्चराइजरफॉर फेस 

147 g 

254रूपये 

अर्बन बोटोनिक ऑयल फ्री 

100ml 

299रूपये 

 

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसवॉश की लिस्ट और उनकी कीमत

ऑयली स्किन के लिए फेसवॉश

मात्रा

कीमत

क्लीन एंड क्लियर फोमिंग फेसवॉश 

150ml 

160रूपये 

लोटस हर्बल्स टी ट्री फेसवॉश  

 

80g 

137रूपये 

प्लम ग्रीन टी पोर क्लीजिंग फेसवॉश 

120ml 

396 रूपये 

हिमालया ऑयल क्लियर लेमन फेस वॉश

150 ml

134 रूपये 

निविया मिल्क डिलाईट फेस वॉश  

100ml 

148रूपये 

 

ऑयली स्किन के लिए क्रीम कैसे चुनें?

सभी की त्वचा अलग-अलग होती है। किसी की ऑयली, किसी की रुखी इसलिए ऐसा बिलकुल भी जरूरी नहीं कि सबको एक जैसे ही क्रीम सूट करे| हमेशा अपनी स्किन के हिसाब से ही क्रीम का चुनाव करना चाहिए। आइये जानते हैं अपनी स्किन के हिसाब से क्रीम को चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए|

  • अपनी स्किन के हिसाब से ये तय कर लें कि आपको क्रीम में कौन-कौन से गुण चाहिए|

  • अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो हमेशा ऑयल कंट्रोल वाली क्रीम चुने।

  • क्रीम को लेते समय ये जरुर देखे की क्रीम बीबी है की सीसी। क्योंकि बीबी क्रीम त्वचा को नमी प्रदान करती है और सीसी क्रीम आपके कलर करेक्शन में मदद करती है।

  •  क्रीम को लेते समय ये जरुर देखे कि वो सन प्रोटेक्शन में मदद करें।

  •  किसी भी क्रीम को खरीदने से पहले उसके रिव्यू को पढ़ ले| इससे आपको सही प्रोडक्ट चुनने में हेल्प मिलेगी|

  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो डॉक्टर की सलाह लिए बिना किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव ना करें।

  • ऑयली स्किन वालों को नारियल तेल से युक्त उत्पादों का यूज न करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ये आपकी स्किन को और अधिक तैलीय बना सकते हैं।

  • कोई भी नई क्रीम यूज करने से पहले उसका छोटा ट्रायल जरुर करें|

ऑयली स्किन हटाने के घरेलु उपाय 

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम सभी आप जान चुके है लेकिन क्रीम लगाने के बाद अपने चेहरे को डेली स्किन केयर रूटीन भी रखना होता है जो पहले ही आपको बताये थे की ऑयली स्किन के लिए क्रीम के साथ डेली रूटीन कैसे रखना है |

तो चलिए अब जानते है ऑयली स्किन हटाने के घरेलु उपाय में आपको रोजाना क्या करना चाहिए |

अंडा और नीबूं: ऑयली स्किन के लिए अंडा का सफ़ेद जेल और आधा चम्मच नीबूं का रस मिलाये और अपने फेस पर लगा ले और वार्म वाटर से धो ले, इससे ऑयल भी कम होगा और स्किन भी टाइट होगा है |

खीरा: खीरा को पतला काट ले और इसको हल्के हाथ से पुरे चेहरे पर मसाज करे, और रातभर रहने दे और सुबह पानी से धो ले और जो ऊपर 20 क्रीम बताये है इनमे से कोई एक लगा ले | आपके चेहरे से ऑयल बहुत कम हो जाएगा |

टमाटर: ताजे टमाटर के जूस से पुरे चेहरे पर लगाए और आधा घंटा तक रहने दे और फिर वार्म वाटर से धो ले | ऐसा कुछ दिन करने से ऑयली स्किन की समस्या कम होने लगता है |

 गुलाब जल, नीबूं और पुदीना: ऑयली स्किन के लिए गुलाब जल, नीबूं और पुदीने की 15 पत्तियां को मिलाकर पेस्ट बना ले अब इसे चेहरे पर लगा ले 20 से 30 मिनट लगा रहने दे उसके बाद इसे ठन्डे पानी से धो ले | आपके स्किन पर जितना भी तेल होगा सभी बाहर कर देगा |

मुल्तानी मिट्टी: मुल्तानी मिट्टी हर कोई आसानी से लगा सकता है, गर्मियों के मौसम में चेहरे को ठंडक मिलता है गुलाब जल के साथ इसे मिलकर गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाये और सूखने के बाद धो ले पर जिनके चेहरे पर अधिक ऑयल आता है उन्हें रात को लगाकर पूरी रात रहने दे |

 चावल का आटा, गुलाब जल और पुदीना: चेहरे को ऑयली मुक्त करने के लिए  चावल का आटा, गुलाब जल और पुदीना का पत्ता तीनो को मिलाकर लागने से चेहरे की चमक बर्करार होती है चावल त्वचा को कसाव करने में मदद करता है |

शहद: शहद प्राकतिक मॉइस्चराइजिंग का काम करता है शहद त्वचा से ऑयल को हटाने के साथ त्वचा की कई समस्या को दूर करने में बहुत मदद करता है शहद चेहरे से कालापन दूर करता है चेहरे पर चमक लाता है |

निष्कर्ष 

अगर आपकी स्किन भी ऑयली है तो आपको क्रीम चुनते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है। जो की इस लेख के माध्यम से आपको पता चल गया होगा की ऑयली स्किन के लिए कौन सी क्रीम बेस्ट रहेगी। इसके अतिरिक्त हमने इसमें घरेलु उपाय और क्रीम चुनने का तरीका भी बताया है।

Frequently Asked Questions

प्र 1. ऑयली स्किन के लिए कौन सी क्रीम अच्छी है??

उ. लोटस, हिमालय, या फिर ओले इनमे से किसी भी क्रीम का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त और भी कई ऐसे क्रीम हैं, जिन्हें आप लगा सकते है उसके लिए हमारा ये लेख पढ़े|

प्र 2. रात को सोने से पहले oily skin पर क्या लगाना चाहिए?? 

उ. आप इसके लिए अपने चेहरे पे मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगा कर पूरी रात छोर दे, पूर्ण जानकारी के लिए हमारा ये लेख पढ़े|

प्र 3. ऑयली स्किन से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?

उ. ऑयली स्किन होने के कई सारे कारण हो सकते है, जैसे-खराब खान-पान, हार्मोनल बदलाव, मौसम, सही देखभाल न करना आदि| अतिरिक्त जानकारी के लिए हमारा ये लेख पढ़े| 

About Author

author

Neha Nidhi

Content Writer

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.

Related Articles arrow

more article

16 झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (Freckles Removal Cream)

time 67 days ago chehre-ki-jhaiyon-ki-cream
more article

10 सबसे बेस्ट फेशियल किट के नाम, कीमत और फायदे

time 275 days ago sabse-achha-facial-kaun-sa-hai
more article

बच्चों के लिए बेस्ट क्रीम: छोटे बेबी के लिए 5 सबसे अच्छी क्रीम

time 588 days ago baccho-ke-liye-best-cream-india-me

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status