चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है? [Best Face Cream In Hindi]

author Sameer Content Writer

चेहरे के लिए बेस्ट क्रीम कौन सी है यह विषय तो ऐसा है जिसपर जितनी बात करें कम है । चेहरे के लिए अलग अलग तरह की क्रीम्स उपलब्ध है। और हर एक क्रीम के अपने कुछ फायदे है ।  

लेकिन अगर हम बेस्ट क्रीम्स के बात करें तो कुछ ऐसे गुण है जो इनने सबसे अच्छा बनाते है जैसे की प्राकर्तिक इंग्रेडिएंट्स, त्वचा को चमक देना, और फाइन लाइन्स को कम करना इत्यादि।  

इन सब चीज़ों के साथ एक और चीज़ है जो मुझे फेस क्रीम में होना ज़रूरी लगती है और वह है SPF. ऐसा ज़रूरी है कि आपकी डे क्रीम में आपकी त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने के गुण भी हों नहीं तो आपको अलग से एक अच्छा सनस्क्रीन लेना पड़ेगा। 

आज हम ऐसी ही चेहरे के लिए बेस्ट क्रीम की बात करने wale है  जो इन सब गुणों के साथ आती है | मैंने आपको 9 ऐसी क्रीम्स के बारे में बताया है जो मुझे लगता है की बेस्ट है।  

chahre-ke-liye-best-cream-koun-si-hai

चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम के नाम 

अगर आप चेहरे के लिए बेस्ट क्रीम की तलाश में है तो मुझे आशा है इस पोस्ट के साथ आपकी तलाश पूरी हो जाएगी।  मैंने चेहरे के लिए 9 सबसे बेस्ट क्रीम के बारे में पूरी जानकारी दी है।  

फेस क्रीम की तस्वीर

फेस क्रीम का नाम

स्किन टाइप

अमेज़न रेटिंग

मात्रा

रेट

Nivea क्रीम सॉफ्ट लाइट मॉइस्चराइज़र

All

4.4/5

300 ml

₹223.00

Lakme विटामिन C+ डे क्रीम

All

3.9/5

50 g

₹272.00

Himalaya नेचुरल ग्लो केसर फेस क्रीम

Combination

4.1/5

50 g

₹75.00

WOW स्किन साइंस का विटामिन C फेस क्रीम

Oily, Combination, Dry, Normal

3.9/5

50 ml

₹499.00

Biotique Bio Saffron Dew यूथफुल नरिशिंग डे क्रीम

Combination

4.2/5

50 g

₹268.00

Plum अंगूर बीज और सी बकथॉर्न लाइट स्टे डे क्रीम

All

4.1/5

60 ml

₹380.00

Dot & Key ग्रीन स्क्रीन स्किन डिटॉक्स स्मूदी डे क्रीम

All

4.1/5

60 ml

₹761.00

Mamaearth Aloe Vera Day Cream

All

4/5

50 g

₹448.00

Lotus Herbals वाइट ग्लो विटामिन सी रेडियन्स क्रीम All 3.9/5 50 g ₹389.00

Nivea Face Cream पूरे भारत में बेहद पॉपुलर है। In fact मैं भी इसी फेस क्रीम का इस्तेमाल करती हूँ और आप चाहें तो आकर मेरी अलमारी में देख सकते हैं। यह क्रीम विटामिन E से भरपूर होती है जो आपकी त्वचा पर एक लेयर के रूप में बनी रहती है और नमी को अंदर लॉक करके रखती है। सबसे अच्छी बात है कि यह फेस क्रीम बिलकुल भी चिपचिपी नहीं है तो मैं इसे हर मौसम में लगा सकती हूँ। विटामिन ई के साथ-साथ आपको इस क्रीम में ग्लिसरीन और जोजोबा आयल भी मिलेगा जो मिलकर आपके चेहरे को बेहतर बनाते हैं।

  • विटामिन E युक्त है।

  • नमी को लॉक करे।

  • चिपचिपी नहीं है।

  • ग्लिसरीन और जोजोबा आयल भी है।

₹223.00

 

Lakme का नाम किसने नहीं सुना और यह भी तय है कि हर किसी ने इस ब्रांड को लाइफ में एक बार इस्तेमाल तो किया ही होगा। Lakme विटामिन C+ डे क्रीम एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, विटामिन ई, ग्लिसरीन और शीया बटर की मदद से बनाई जाती है। निविया की तरह यह क्रीम भी ग्रीसी नहीं है और आपके चेहरे को पूरा दिन नमीयुक्त रखती है। यह क्रीम अपनी खूबियों की मदद से आपकी त्वचा की डलनेस को भी दूर करती है और साथ ही यह आपकी त्वचा की appearance को भी बेहतर बनाती है।

  • एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।

  • विटामिन सी और ई होता है।

  • ग्लिसरीन और शीया बटर होता है।

  • त्वचा को नमीयुक्त रखे।

  • त्वचा की डलनेस दूर करे।

₹272.00

 

अगर आपको चाहिए कोई अच्छी Himalaya face cream for daily use, तो Himalaya नेचुरल ग्लो केसर फेस क्रीम एकदम सही रहेगी। हिमालय तो भारत के पसंदीदा ब्रांड में से एक है ही तो उसके प्रोडक्ट अच्छे होंगे इसमें कोई शक नहीं है। हिमालय की केसर फेस क्रीम आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में आपकी मदद करती है और साथ ही उसे soothing एहसास भी करवाती है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा स्वस्थ होने लगती है और दिखने भी लगती है।

  • त्वचा को चमकदार बनाए।

  • त्वचा को ठंडक दे।

  • त्वचा को स्वस्थ करे।

₹75.00

वाओ एक उभरता ब्रांड है जो आपके लिए पैराबेन, सिलिकॉन, रंग, मिनरल ऑयल और सिंथेटिक खुशबू से मुक्त प्रोडक्ट बनाता है। अगर आपको नेचुरल फेस क्रीम चाहिए तो आप WOW स्किन साइंस का विटामिन C फेस क्रीम आपके लिए सबसे अच्छी फेस क्रीम साबित हो सकती है। इसमें इस्तेमाल हुआ विटामिन सी आपकी त्वचा में कसाव लाता है। यह आपकी त्वचा में बेहद तेज़ी से समाती है और इसे हर प्रकार की त्वचा वाले व्यक्ति इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • केमिकल मुक्त होती है।

  • विटामिन सी से भरपूर होती है।

  • त्वचा में तेज़ी से समाए।

  • त्वचा में कसाव लाए।

₹499.00

 

Biotique Bio Saffron Dew यूथफुल नरिशिंग डे क्रीम आपकी त्वचा की सही नौरिश्मेंट के लिए बनाई गई है जिसकी मदद से आप अपने डार्क स्पॉट्स और रिंकल्स सही कर सकते हैं। यह क्रीम आपकी त्वचा की कोशिकाओं को ताज़ा करती है जिससे आपकी त्वचा का युवापन बना रहता है। साथ ही यह क्रीम आँखों के नीचे आए काले धब्बों और फाइन लाइन्स को हटाने में भी आपकी मदद करती है। इन सब अच्छी चीज़ों के साथ इस क्रीम में 30 SPF भी है तो मतलब इसके इस्तेमाल के बाद आपको सनस्क्रीन लगाने की ज़रुरत नहीं है।

  • डार्क स्पॉट्स और रिंकल्स हटाए।

  • त्वचा की कोशिकाओं को ताज़ा करे।

  • त्वचा का युवापन बनाए रखे।

  • आँखों के नीचे आए काले धब्बों और फाइन लाइन्स को हटाए।

  • 30 SPF है।

₹268.00

 

हालाँकि यह एक नया ब्रांड है पर Plum face cream आपकी त्वचा के लिए बेहद सही रहेगी। अंगूर के बीज और सी बकथॉर्न आयल की मदद से बनी यह लाइट क्रीम दिन में लगाने के लिए एकदम सही है। इसमें SPF 30 भी है जिसकी वजह से आपको इस क्रीम के इस्तेमाल के साथ संस्क्रीन लगाने की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी। हालाँकि इसमें सनस्क्रीन है पर तब भी इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर कोई सफ़ेद परत नहीं बनेगी। और साथ ही इसमें डाले गए एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को रिपेयर करने में आपकी मदद करते हैं।

  • अंगूर के बीज और सी बकथॉर्न आयल के गुणों से बनी है।

  • SPF 30 है।

  • त्वचा पर सफ़ेद परत नहीं बनती।

  • एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को रिपेयर करें।

₹380.00

 

क्या आपने Dot & Key का नाम सुना है? उम्मीद है सुना ही होगा और अगर नहीं, तो अभी सुन लीजिए क्योंकि यह वैसे तो नई ब्रांड है पर जल्दी ही सबके दिलों पर राज करने वाली है। इसकी Dot & Key ग्रीन स्क्रीन स्किन डिटॉक्स स्मूदी डे क्रीम एक ऐसी फेस क्रीम है जो बिलकुल केमिकल फ्री है। यह आपकी त्वचा को डीटॉक्स करके चमकदार और साफ बनाती है। ऐसा करने के लिए इसमें विटामिन A, C, E और K के साथ ओलिव squalane, आवोकाडो, चिआ सीड्स और केल होता है। साथ ही इसमें SPF 20 होता है जिसके कारण आपको सनस्क्रीन की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

  • केमिकल फ्री है।

  • त्वचा को डीटॉक्स करे।

  • त्वचा को चमकदार और साफ बनाए।

  • विटामिन A, C, E और K से बनी है।

  • ओलिव squalane, अवोकाडो, चिआ सीड्स और केल के गुण मौजूद हैं।

  • SPF 20 है।

₹761.00

 

Mamaearth अपने नेचुरल प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है और इसलिए आपको Mamaearth Aloe Vera Day Cream को एक मौका देना चाहिए। इसमें एलोवेरा और अश्वगंधा का इस्तेमाल हुआ है जो आपकी त्वचा को युवा बनाने में मदद करते हैं। यह आपकी त्वचा को अंदर तक नमी पहुंचाता है जिसकी वजह से उसका टेक्सचर इम्प्रूव हो जाता है। साथ ही इसमें niacinamide भी होता है जो आपकी त्वचा की रेडनेस कम करने के साथ-साथ त्वचा के पोर्स को भी छोटा बनाता है।

  • नेचुरल प्रोडक्ट है।

  • एलोवेरा और अश्वगंधा के गुणों से बना है।

  • त्वचा को युवा बनाए रखे।

  • त्वचा का टेक्सचर इम्प्रूव करे।

  • Niacinamide डाला गया है।

₹448.00

 

Lotus Herbals वाइट ग्लो विटामिन सी रेडियन्स क्रीम ख़ास आपकी स्किन से डार्क स्पॉट्स को हटाने के लिए बनाई गई है इसलिए ऐसा कह सकते हैं कि यह best cream for face glow है। इसकी मदद से आप अपनी डल स्किन को वापस तरो-ताज़ा बना सकते हैं। साथ ही इसका SPF 20 आपकी त्वचा को सूरज की अल्ट्रा वायलेट रेज़ से बचाते हुए उसे पूरा दिन नमीयुक्त रखता है। इस क्रीम में आपको यूजू लेमन, काकडू पल्म, और ऑरेंज के गुण मिलेंगे जो मिलकर आपकी त्वचा को नौरीश करते हैं।

  • विटामिन सी का इस्तेमाल।

  • डार्क स्पॉट्स हटाने में मदद।

  • त्वचा को तरो-ताज़ा बनाए।

  • SPF 20 है।

  • यूजू लेमन, काकडू पल्म, और ऑरेंज के इस्तेमाल से बनी है।

₹389.00

 

फेस क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें?

आप फेस क्रीम का सही उपयोग नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हो:

  • सबसे पहले आप एक अच्छे फेस वाश की मदद से अपना चेहरा धोएं।

  • उसे पोंछ कर उस पर से पानी को अच्छे से हटा लें।

  • अब अपनी पसंद की फेस क्रीम अपने हाथ पर लें।

  • इसे अच्छे से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

फेस क्रीम के फायदे 

एक अच्छी फेस क्रीम बहुत से गुणों के साथ आती है । यह आपके चेहरे के दाग ढाबे तो कम करती ही है साथ ही साथ त्वचा को कोमल भी बने रखती है।  तो आइए जानते है कुछ फायदे जो आपको मिल सकते है एक अच्छी फेस क्रीम के साथ । 

  • त्वचा को नरम और कोमल बनाये रखना । 

  • त्वचा की नमी को बनाये रखना।  

  • चेहरे के दाग दबे काम करना । 

  • त्वचा को यूवीए/यूवीबी किरणों से सुरक्षित रखना। 

निष्कर्ष [Conclusion]

इस आर्टिकल में आपने जाना चेहरे के लिए 9 बेस्ट क्रीम्स के बारे में।  मुझे आशा है की आपको पता चल गया होगा की आपके चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है।  यह क्रीम्स ऐसे गुणों के साथ आती जो निचित रूप से आपकी त्वचा को बहुत से फायदे देंगी।  

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]

Q1. चेहरे का रंग कैसे साफ़ करे?

A1. चेहरे का रंग साफ़ करने के लिए आपको उसका अच्छे से ख्याल रखना होगा। हर रोज़ एक अच्छे फेस वाश से धोकर उस पर अच्छी क्रीम लगानी होगी। फेस के लिए अच्छी क्रीम की जानकारी आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़कर ले सकते हैं।

Q2. रात में चेहरे पर क्या लगाकर सोना चाहिए?

A2. रात में चेहरे पर आपको नाईट क्रीम लगाकर सोना चाहिए। और दिन में आपको डे क्रीम लगानी चाहिए। एक अच्छी डे क्रीम चुनने के लिए आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।

Q3. चेहरे को गोरा और सुंदर कैसे बनाएं?

A3. चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के लिए आपको अपने चेहरे को साफ़ करके उस पर रोज़ाना फेस क्रीम लगानी चाहिए। एक अच्छी फेस क्रीम के बारे में जानने के लिए आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।

Q4. नहाने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

A4. नहाने के बाद चेहरे पर अच्छी फेस क्रीम लगानी चाहिए और आप मेरे इस आर्टिकल की मदद से अपने लिए एक अच्छी फेस क्रीम चुन सकते हैं।

Q5. कौन सा तेल लगाने से चेहरा साफ होता है?

A5. चेहरे पर नारियल का तेल लगाने से चेहरे पर पड़ी फुंसी और उसके दाग साफ़ होते हैं। अगर आप अपने लिए एक अच्छी फेस क्रीम लेना चाहते हैं तो आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए और अपने लिए एक क्रीम चुननी चाहिए।

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.

Related Articles arrow

more article

सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है? 10 बेस्ट ब्लीच इन हिंदी

time 63 days ago sabse-acha-bleach-kaun-sa-hai
more article

15 सबसे अच्छा हेयर कलर कौन सा है? (Permanent Hair Colour )

time 303 days ago sabse-achha-hair-colour-kaun-sa-hai
more article

बालो के लिए सबसे अच्छा शैम्पू कौन सा है? 21 Best Shampoos

time 335 days ago sabse-achha-shampoo

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status