10 ब्लैक हेड्स हटाने की क्रीम [Blackheads Ke Liye Best Cream]

author Sameer Content Writer

क्या आप भी ब्लैकहेड्स की समस्या से परेशान हैं? अब आप कॉस्मेटिक शॉप से ब्लैकहेड्स हटाने की क्रीम लेने की सोच रहे होंगे। ज्यादातर लोग अलग अलग क्रीम खरीद कर वक़्त और पैसा दोनो  बर्बाद करते हैं।  

इससे पहले की आप ऐसा करें कुछ देर रुक कर आप मेरा यह लेख पढ़ ले। आज मैं आपको ब्लैक हेड्स हटाने की क्रीम के बारे में बताने वाला हूँ। 

इस लेख को पढ़ कर आप अपने बजट और त्वचा के अनुसार ब्लैकहेड्स के लिए बेस्ट क्रीम का चुनाव कर पाएंगे। 

तो इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े और ब्लैक हेड्स हटाने की क्रीम चुन कर इस समस्या को गुडबाय कहने के लिए तैयार हो जाये। 

black-heads-htane-ki-cream

Table of Contents

[ Show ]

ब्लैक हेड्स हटाने की क्रीम के नाम और कीमत 

आइए जानते हैं ब्लैक हेड्स हटाने की क्रीम के नाम और कीमत। इस लेख में आपको ब्लैक हेड्स के लिए 10 क्रीम के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है। 

प्रोडक्ट का नाम

प्रोडक्ट का रेट

डिकंस्ट्रक्ट 2% सैलिसिलिक एसिड + 3% नियासिनमाइड - पोर कंट्रोल सीरम 

₹599.00

Mamaearth बाय बाय ओपन पोर्स फेस क्रीम

₹399.00

Derma Co. पोर मिनिमाइज़िंग फेस सीरम

₹599.00

मिनिमलिस्ट सैलिसिलिक एसिड 2% सीरम 

₹521.00

नीमली नेचुरल 2% सैलिसिलिक एसिड (व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स, मुँहासे) डीप क्लीन कॉन्सेंट्रेट

₹349.30

Neutrogena डीप क्लीन ब्लैकहेड एलिमिनेटिंग स्क्रब

₹153

Health & Glow चारकोल ब्लैकहेड रिमूवर नोज़ स्ट्रिप

₹212

Lacto Calamine फेस पील ऑफ मास्क

₹180

Khadi Rishikesh हर्बल फ्रिकल क्रीम

₹295

Pilaten ब्लैकहेड्स रिमूवल क्रीम  ₹399

1. डिकंस्ट्रक्ट 2% सैलिसिलिक एसिड + 3% नियासिनमाइड - पोर कंट्रोल सीरम

डिकंस्ट्रक्ट 2% सैलिसिलिक एसिड + 3% नियासिनमाइड - पोर कंट्रोल सीरम बताए गए दोनों एसिड का बेहद ज़बरदस्त फार्मूला है। यह आपकी त्वचा के अंदर जाकर उस में पोर्स, ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को सही करती है।

सबसे पहले यह सीरम आपके पोर्स को साफ़ करता है और उसमें अतिरिक्त तेल को पैदा होने से रोकता है। सफाई के दौरान यह सीरम आपके पोर्स में से धूल, सीबम, और डेड सेल्स को हटाता है। इसके बाद आपके पोर्स छोटे हो जाते हैं और वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स दुबारा नहीं होते।

₹599.00

Mamaearth बाय बाय ओपन पोर्स फेस क्रीम रोज़शिप और नियासिनमाइड के गुणों से भरपूर होता है। इस क्रीम का फार्मूला लाइट वेट होता है जिसकी वजह से यह आपकी त्वचा में आसानी से अब्सॉर्ब हो जाता है और आप इसे रोज़ाना इस्तेमाल के पाएंगे।

यह क्रीम आपके पोर्स खोल कर उस में से गन्दगी को बाहर निकल देती है। इसके बाद उन पोर्स को छोटा करने में आपकी मदद करती है जिसके कारण व्हिटहेड्स और ब्लैकहेड्स आपके चेहरे पर वापस नहीं आते।

₹399.00

Mamaearth बाय बाय ओपन पोर्स फेस क्रीम

Power over pores! Minimize open pores, Control excess oil and unclog pores effortlessly with the Pore Minimizing Face Serum. Formulated with 4% Niacinamide and p-REFINYL®, this fragrance-free serum reduces the appearance of dilated pores and stimulates collagen synthesis. That’s not all! Packed with a gentle exfoliant - 5% PHA, the Pore Minimizing Face Serum accelerates cellular turnover and prevents slackening of pores when used regularly. Still thinking? Kickstart your journey to radiant skin with this pore-fectionist by your side! Dermatologically tested, the Pore Minimizing Face Serum is safe for all skin types, including sensitive skin.  

₹599.00

मिनिमलिस्ट सैलिसिलिक एसिड 2% सीरम आपके ब्लैकहेड्स को हटाकर आपके पोर्स टाइट करने का काम करता है। इसी के साथ यह सीरम आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाता है और पिम्पल्स से भी लड़ता है। इसका नियंत्रित इस्तेमाल आपको बेहद साफ़ चेहरा जो कि ब्लैकहेड्स, व्हिटहेड्स, और पिम्पल्स जैसी कमियों से परे होगा।

₹521

नीमली नेचुरल 2% सैलिसिलिक एसिड (व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स, मुँहासे) डीप क्लीन कॉन्सेंट्रेट आपकी त्वचा को प्यार से एक्सफोलिएट करता है। इस प्रोसेस के दौरान आपके पोर्स अंदर से साफ़ होते हैं और उनमें मौजूद फालतू तेल और बैक्टीरिया का सफाया होता है।

इस बैक्टीरिया के मरने के बाद आपके चेहरे से व्हिटहेड्स और ब्लैकहेड्स  हट जाते हैं। यह सीरम बेहद लाइटवेट है और आपकी त्वचा पर बिलकुल चिपचिपा नहीं लगेगा।

₹349.30

 नीमली नेचुरल 2% सैलिसिलिक एसिड

6. Neutrogena डीप क्लीन ब्लैकहेड एलिमिनेटिंग स्क्रब

जब आपका चेहरा बाहर से साफ़ हो जाएगा उसके बाद आप आगे बढ़ सकते हैं। फेस वाश आपके चेहरे को ऊपर-ऊपर से साफ़ करता है पर उसकी अंदरूनी सफाई के लिए आपके पास एक अच्छा फेस स्क्रब होना ज़रूरी है।

अगर ब्लैक हेड्स की बात करें तो मुझे personally Neutrogena डीप क्लीन ब्लैकहेड एलिमिनेटिंग स्क्रब [Neutrogena Deep Clean Blackhead Eliminating Scrub] बेहद पसंद है। सिर्फ मैं ही नहीं, अमेज़न [Amazon] पर भी इसकी 4.1 की रेटिंग है और उसके अलावा आप इसे इस्तेमाल करने वाले लोगों से भी इसका रिव्यु ले सकते हैं।

Neutrogena डीप क्लीन ब्लैकहेड एलिमिनेटिंग स्क्रब [Neutrogena Deep Clean Blackhead Eliminating Scrub]

₹153

7. Health & Glow चारकोल ब्लैकहेड रिमूवर नोज़ स्ट्रिप

एक बार जब आपका चेहरा अंदर से साफ़ हो जाए उसके बाद आप उस चीज़ पर focus कर सकते हैं जिसके लिए आप इतनी मेहनत कर रहे हैं: ब्लैक हेड्स। और सबसे ज़्यादा ब्लैक हेड्स कहाँ पर होते हैं? हमरे नाक और उसके आस पास के area पर।

इसी जगह को ख़ास तौर पर target करने के लिए मार्केट में ब्लैकहेड रिमूवर नोज़ स्ट्रिप आती हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने नाक और उसके आस पास की जगह से ब्लैक हेड्स हटाने के लिए ज़्यादा effort डाल सकते हैं।

Health & Glow चारकोल ब्लैकहेड रिमूवर नोज़ स्ट्रिप [Health & Glow Charcoal Blackhead Remover Nose Strip] आपको बेहद पसंद आएगी और अगर आपके नाक पर बहुत सारे ब्लैक हेड्स हैं तो आपको इसका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए।

Health & Glow चारकोल ब्लैकहेड रिमूवर नोज़ स्ट्रिप [Health & Glow Charcoal Blackhead Remover Nose Strip]

₹212

8. Lacto Calamine फेस पील ऑफ मास्क

अगर आपको अपने पूरे चेहरे पर ब्लैक हेड्स की परेशानी है तो आपको एक पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल भी करना चाहिए जिसकी मदद से आप अपने पूरे चेहरे से ब्लैक हेड्स हटा पाएंगे। एक अच्छा पील ऑफ मास्क वो होता है जो आपके चेहरे पर जमकर चिपक जाए ताकि जब आप उसे निकाले तब आपके चेहरे से हर तरह की गंदगी बाहर निकल सके।

Lacto Calamine फेस पील ऑफ मास्क एक्टिवेटेड चारकोल और विटामिन E [Lacto Calamine Face Peel Off Mask Activated Charcoal and Vitamin E] इस काम के लिए एकदम सही रहेगा और आपको उसे ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए।

Lacto Calamine फेस पील ऑफ मास्क एक्टिवेटेड चारकोल और विटामिन E [Lacto Calamine Face Peel Off Mask Activated Charcoal and Vitamin E]

₹180

9. Khadi Rishikesh हर्बल फ्रिकल क्रीम

आपको इस फेस केयर को सील करने लिए ब्लैक हेड्स हटाने की क्रीम लगानी चाहिए जो आपके चेहरे को साफ़, समतल और दागमुक्त बनती है। मेरी पसंदीदा ब्लैक हेड्स हटाने की क्रीम name है Khadi Rishikesh हर्बल फ्रिकल क्रीम [Khadi Rishikesh Herbal Freckle Cream]

 इसके इस्तेमाल से आप एक साफ़-सुथरे चेहरे की उम्मीद कायम रख सकते हैं क्योंकि इसे अमेज़न पर भी 3.4 रेटिंग दी गई है। और इसके अलावा आप अमेज़न पर जाकर इसे इस्तेमाल करने वालों के reviews भी देख सकते हैं। ब्लैक हेड्स हटाने की क्रीम price भी मैंने आपके लिए नीचे लिख दिया है।

Khadi Rishikesh हर्बल फ्रिकल क्रीम [Khadi Rishikesh Herbal Freckle Cream]

₹295

 

10. Pilaten ब्लैकहेड्स रिमूवल क्रीम 

इस पैक में आपको 5 Strips मिल जाते है जो ब्लैक हेड्स को हटाने के लिए बनाये गए हैं। आप आसानी से इन strips का प्रयोग कर के ब्लैकहेड्स को पूरी तरह से हटा सकते हैं। हर एक स्ट्रिप को 2-3 बार प्रयोग कर सकते हैं। ये Strips छिद्रों को खोलने में भी प्रभावी हैं। 

₹399

ब्लैकहेड्स को हटाने वाली क्रीम के इंग्रेडिएंट्स

सैलिसिलिक एसिड आपकी त्वचा के पोर्स का ख्याल रखता है। यह उन्हें साफ़ करता है और उनका आकार कम करता है। ब्लैकहेड्स और व्हिटहेड्स आपके पोर्स में होते हैं। अगर यह एसिड आपके पोर्स साफ़ कर देगा तो यह दोनों चीज़ें भी साफ़ हो जाएंगी।

बेंज़ॉयल पेरोक्साइड आपकी त्वचा से बैक्टीरिया को हटाने का काम करता है। जब आपकी त्वचा पर बैक्टीरिया नहीं होगा तो आपके पोर्स भी गन्दगी से दूर रहेंगे जो कि ब्लैकहेड्स का बहुत बड़ा कारण होता है।

ग्ल्य्कोलिक एसिड आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है जिसकी वजह से आपकी त्वचा पर डेड सेल्स जमा नहीं होते। इसका लाभ यह है कि आपकी त्वचा पर समय से पहले बुढ़ापा नहीं आता और एक्सफोलिएशन के कारण ब्लैकहेड्स भी आपकी त्वचा से दूर रहते हैं।

4. रेटिनोइड्स [Retinoids] 

रेटिनोइड्स एक ऐसा इंग्रेडिएंट है जिसकी मदद से आप अपने पोर्स को छोटा कर सकते हैं। जब आपके रोमछिद्र छोटे होंगे तब उनमें गन्दगी भी जमा नहीं होगी और आपके ब्लैकहेड्स और व्हिटहेड्स, दोनों खुद ही कम हो जाएंगे। इसी के साथ यह इंग्रेडिएंट आपकी त्वचा से हर तरह के मुहांसों को भी दूर करता है।

5. लेक्टिक एसिड [Lactic Acids]

लेक्टिक एसिड आपके चेहरे को प्यार से एक्सफोलिएट करता है और उस पर जमा हुए डेड स्किन सेल्स को हटा देता है। इसी के साथ वह सूरज से हुए नुक्सान को भी सही करता है। लेक्टिक एसिड के इस्तेमाल से आप कैरोटिन प्लग की परेशानी को भी दूर कर सकते हैं।

6. चारकोल [Charcoal]

चारकोल मौजूदा अशुद्धियाँ जैसे कि एक्स्ट्रा आयल, गन्दगी, इत्यादि को आपकी त्वचा और पोर्स से बाहर निकल फेंकता है। आपको इसका इस्तेमाल रोज़ाना फेस वाश, क्लीन्ज़र या फिर स्क्रब के रूप में करना चाहिए। ऐसा करने से ब्लैकहेड्स आपके चेहरे से दूर रहेंगे और आपका चेहरा चमकदार बना रहेगा।

ब्लैक हेड्स क्या होते हैं?

जब आपकी त्वचा में गंदगी, तेल और बैक्टीरिया फंस जाता है, तब वह ब्लैक हेड्स या फिर वाइट हेड्स के रूप में आपकी त्वचा पर दिखने लगते हैं। ब्लैक हेड्स काले-काले डॉट के रूप में दिखने लगते हैं और वहीं पर वाइट हेड्स स्किन पर छोटे-छोटे बम्प्स के रूप में  दिखाई देते हैं। 

ऊपर दी गई रूटीन की मदद से आप अपने चेहरे का ख्याल रख कर एकदम साफ़ त्वचा पा सकते हैं। और अगर आपको लगता है कि आप ऊपर दिए गए प्रोडक्ट्स को नहीं लेना चाहते तो आप उसकी जगह अपनी पसंद का कोई और प्रोडक्ट भी ले सकते हैं। बस ध्यान रहे कि वो प्रोडक्ट अच्छा हो जो पैराबेन, सल्फेट, और सिलिकॉन जैसे हार्मफुल केमिकल से मुक्त हो।

अगर आपका चेहरा बेहद ऑयली है और आपको इस ऊपर दी गई रूटीन से ज़्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है तो आप मिनीमलिस्ट सैलिसिलिक एसिड 2% फेस सीरम [Minimalist Salicylic Acid 2% Face Serum] का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके pores को साफ़ और कम करने में मदद करता है।

निष्कर्ष [Conclusion]

आशा है इस लेख में आपको ब्लैकहेड्स हटाने की क्रीम के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। और अब आप अपने लिए ब्लैकहेड्स की सबसे बेस्ट क्रीम का चुनाव कर पाएंगे।  ब्लैक हेड्स एक कॉमन समस्या है लेकिन आप एक अच्छी क्रीम चुन कर इससे छुटकारा पा सकते हैं। ब्लैकहेड्स रिमूवल क्रीम का चुनाव करते वक़्त मैंने कई बातो का ख्याल रखा है यह सुनिचित करने के लिए की आपकी त्वचा को कोई हानि न पहुंचे।  

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]

Q1. ब्लैक हेड्स हटाने की सबसे अच्छी क्रीम कौन-सी है?

A1. अगर आप अपने ब्लैक हेड्स हटाना चाहते हैं तो सिर्फ एक क्रीम से आपका काम नहीं चलेगा। आपको एक पूरी फेस केयर रूटीन अपनानी होगी जिसके बारे में आप मेरे इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

Q2. सबसे अच्छा Salicylic Acid कौन सा है?

A2. सबसे अच्छा Salicylic Acid, Minimalist Salicylic Acid 2% Face Serum है जो आपके चेहरे से अत्यधिक ऑयल और ब्लैकहेड हटाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा बाकि की इनफार्मेशन लेने के लिए आप मेरा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Q3. क्या आपको ब्लैकहेड्स पॉप करना चाहिए?

A3. ब्लैकहेड्स पॉप करने से समस्या और गंभीर हो सकती है कई भर तो त्वचा पर गहरे निशान भी हो जाते हैं। आपको ब्लैकहेड्स पॉप नहीं करने चाहिए। ब्लैकहेड्स हटाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। 

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.

Related Articles arrow

more article

सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है? 10 बेस्ट ब्लीच इन हिंदी

time 365 days ago sabse-acha-bleach-kaun-sa-hai
more article

15 सबसे अच्छा हेयर कलर कौन सा है? (Permanent Hair Colour )

time 605 days ago sabse-achha-hair-colour-kaun-sa-hai
more article

बालो के लिए सबसे अच्छा शैम्पू कौन सा है? 21 Best Shampoos

time 636 days ago sabse-achha-shampoo

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status