बालों के लिए सबसे अच्छा हेयर ऑयल कौन सा है? [10 Best Hair Oils in India]

author Sameer Content Writer

घने, मुलायम और स्वस्थ बालों की तमन्ना तो हर कोई रखता है, लेकिन आज कल की भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में हम अपने बालों का सही तरह से ध्यान नहीं रख पाते हैं। बालों की केयर में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हेयर ऑयल की ही होती है।

ऐसे में यह जानना बहुत ज़रूरी है की बालों के लिए सबसे अच्छा हेयर ऑयल कौन सा है क्यूँकि एक अच्छा हेयर ऑयल आपके बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने में सबसे ज़्यादा मदद करता है। 

 वैसे तो मार्किट में कई सारी कंपनियों के तेल आते हैं, लेकिन अपने हेयर टाइप के अनुसार सही तेल का चुनाव बहुत ज़रूरी है । ऐसी ही कई बातों का ध्यान रखते हुए मैंने यह लेख लिखा है जिसमे आपको सबसे अच्छे हेयर ऑयल्स के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।  

तो आइये जानते है की बाल बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?

बालों के लिए सबसे अच्छे तेल के नाम

इस आर्टिकल में मैं आपको बेस्ट हेयर ऑइल के बारे में बताएँगे जो आपके बालों के लिए बहुत अच्छे हैं और आपको मार्केट में आसानी से मिल भी जाएगा। आइए देखते हैं बालों के लिए सबसे अच्छा हेयर ऑयल कौन सा है | 

तेल का नाम 

मात्रा 

कीमत 

रेटिंग 

पैरशूट एडवांस्ड जैस्मिन कोकोनट हेयर ऑयल

300ml 

144 रूपये 

4.3/5 

डाबर आलमंड हेयर ऑयल

500ml 

280 रूपये

4.2/5 

वाओ स्किन साइंस अनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल

200ml 

399 रूपये

4/5

बायोटेक भृंगराज हेयर ऑयल

100ml

85 रूपये

4.1/5 

हिमालया हर्बल एंटी हेयर फॉल हेयर ऑयल

200ml

207 रूपये

4/5

इन्दुलेखा भृंगराज हेयर ऑयल
 

100ml

395 रूपये

4.1/5

Mamaearth अनियन हेयर ऑयल  150ml 385 रूपये 4/5
UrbanBotanics शुद्ध कोल्ड प्रेस्ड ऑलिव ऑयल 250ml  279 रूपये 4.2/5
Figaro एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल 250ml  249 रूपये 4.4/5
Sesa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल 200ml  305 रूपये 4.2/5

1. पैरशूट एडवांस्ड जैस्मिन कोकोनट हेयर ऑयल

बालों के लिए सबसे अच्छे तेल की लिस्ट में पहला तेल पैराशूट एडवांस्ड जैस्मिन कोकोनट हेयर ऑयल  है| ये तेल एक नॉन-ग्रीसी नारियल तेल है| ये तेल normal और ऑयली बालों के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है| होता है । कंपनी का ये दावा है कि यह तेल आपके बालों को गहराई तक पोषण प्रदान करता है साथ ही उन्हें बढ़ने में हेल्प करता है। 

सामग्री – इस तेल में जैस्मिन का अर्क मौजूद है साथ ही इसे बेहतरीन नारियल की मदद से बनाया गया है| यह तेल बालों को मजबूत, मुलायम और शाइनी रखने में आपकी सहायता कर सकता है।

गुण 

  • बिलकुल भी चिपचिपा नहीं है।

  • बालों पर हल्का महसूस होता है।

  • बालों को सुलझाने में मदद करता है ।

  • बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है।

  • सस्ता है|

अवगुण 

  • इस तेल की खुशबू काफी ज्यादा तेज है।

  • बोतल की बनावट सही नहीं है।

2. डाबर आलमंड हेयर ऑयल

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है डाबर आलमंड हेयर ऑयल | ये काफी पुराना और भरोसेमंद ब्रांड है| यह तेल आपके बालों को क्षति से बचाकर रखता है साथ ही उन्हें स्वस्थ भी बनता है। ये तेल बालों को मुलायम, चमकदार और चिकना बनाए रखता है।

सामग्री- इसमें विटामिन-ई, सोया प्रोटीन और आलमंड ऑयल के गुण पाए जाते है|जो बालों को जड़ों से लेकर सिरे तक मजबूत बनाने में सहायता करता है और इसी के साथ-साथ स्कैल्प को भी पोषण पहुंचाने का कम करते है।

गुण 

  • बालों में काफी ज्यादा आसानी से लग जाता है।

  • मनमोहक खुशबू है।

  • नॉन-स्टिकी तेल है।

  • शैम्पू करने से आसानी से निकल जाता है।

  • कीमत भी कम है|

अवगुण 

  • पैकिंग ठीक नहीं है|

  • कांच की बोतल का काफी ज्यादा ध्यान देना पड़ जाता है।

 

3. वाओ स्किन साइंस अनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल

बालों के लिए सबसे अच्छे तेल में अब बारी है वाओ स्किन साइंस अनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल की| ये तेल एक कोल्ड-प्रेस्ड ऑयल होता है। यह हेयर ऑयल आपके बालों को झड़ने, दो-मुंहे, पतले, रूसी, रूखे होने जैसी कई सारी समस्याओं से बचाकर रखता है। इस तेल का यूज करने से बाल मुलायम और मजबूत बन सकते है।

सामग्री- कंपनी का ऐसा दावा है कि इस तेल का निर्माण प्याज के काले बीज के तेल के साथ अरंडी, जोजोबा, बादाम, जैतून और नारियल के तेल को मिलाकर फिर किया जाता है। जैसा की आप जानते है की बालों के लिए प्याज काफी फायदेमंद होता है| ये बाल बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तेल होता है|

गुण 

  • उपयोग करने में काफी जज्यादा आसान है।

  • सिर में तेल काफी हल्का महसूस होता है।

  • बालों से आसानी से निकल जाता है| 

  • सभी तरह के बालों के लिए फायदेमंद है ।

अवगुण 

  • कीमत थोड़ी ज्यादा है।

  • असर दिखने में समय लगता है|

  • महक काफी तेज है।

 

4. बायोटेक भृंगराज हेयर ऑयल

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है बायोटेक भृंगराज हेयर ऑयल| इस तेल को एक चिकित्सीय तेल कहा जाता है।ये तेल बालों को मजबूत करने में मदद कर सकता है। साथ ही पहले से सफेद बालों से भी छुटकारा दिलाने में मदद सकता है।

सामग्री- इस तेल को आवंला और भृंगराज मिलाकर बनाया गया है। साथ ही इसमें टेसू, मुलेठी, ब्राह्मी, गाय का दूध और बकरी का दूध भी शामिल होता है। जो आपके झड़ते हुए बालों की समस्या में आराम दिलाता है| झाड़ते हुए बालों के लिए ये तेल काफी अच्छा है|

गुण 

  • कीमत कम है|

  • बालों में आसानी से अवशोषित हो जाता है।

  • बिलकुल भी चिपचिपा नही है।

  • सभी प्रकार के बालों के लिए फायदेमंद है ।

  • प्राकृतिकतत्वों से बना है।

अवगुण 

  • इसकी महक काफी तेज है।

  • पैकिंग अच्छी नहीं है।

  • ट्रैवलिंग में लेना जाना थोडा मुश्किल हो सकता है।

 

5. हिमालया हर्बल एंटी हेयर फॉल हेयर ऑयल 

अब बारी है हिमालया हर्बल एंटी हेयर फॉल हेयर ऑयल की| ये तेल एक प्राकृतिक हेयर ऑयल की तरह माना जाता है, जो आपके बालों को बढ़ने में हेल्प कर सकता है। 

सामग्री- इस तेल में कई सारे प्राकृतिक तत्व जैसे- नीम और आंवला मौजूद है जो आपके बालों को जड़ों से लेकर सिरे तक मजबूत बनाए रखने में सहायता प्रदान करते है। इसके साथ ही ये तेल बालों को पोषण प्रदान करता है|इसमें मौजूद नीम और आंवला आपके बालों की रूसी को दूर करने में मदद करता हैं।

गुण 

  • प्राकृतिक तत्वों से बना तेल है।

  • सभी तरह के बालों के लिए फायदेमंद है ।

  • काफी सस्ता है।

अवगुण 

  • आसानी से नहीं निकल पता है।

  • थोडा चिपचिपा है।

  • इसको लगाने के बाद धोने धोने से बाल रूखे हो सकते हैं।

  • इसकी महक काफी तेज है।

 

6. इन्दुलेखा भृंगराज हेयर ऑयल


 

इस लिस्ट में आखिरी तेल है इदुलेखा भृंगराज हेयर ऑयल की| ये एक आयुर्वेदिक हेयर ऑयल होता है, जो आपके बालों का झड़ना रोककर नए बालों के उगने में काफी ज्यादा मदद कर सकता है। 

सामग्री- कंपनी का ऐसा दावा है कि यह तेल कई सारे एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल व एंटी-इन्फ्लामेट्री गुणों से भरपूर है, ये तेल आपके बालों को नुकसान के साथ-साथ संक्रमण से बचाने में भी मदद कर सकता हैं।

गुण 

  • यह एक प्राकृतिक तेल होता है।

  • इसकी पैकिंग अच्छी है, क्यूंकि इसके ढक्कन पर छोटा कंघा लगा हुआ है, जिसकी सहयता से तेल को बालों में लगाना काफी आसान हो जाता है।

अवगुण 

  • कीमत ज्यादा है।

  • महक काफी तेज है।

7. Mamaearth अनियन हेयर ऑयल 

Mamaearth अनियन ऑयल हेयर

Mamaearth अनियन हेयर ऑयल,  रेडेंसिल के साथ आता है जो बालों को झड़ने से रोकता है।  इसके साथ ही यह सूरजमुखी, आंवला, और हिबिस्कस जैसे पौष्टिक तेलों का मिश्रण है जो बालों को चमक भी प्रदान करता है।  प्राकृतिक अवयवों से बना यह तेल सभी प्रकार के बाल के लिए उपयुक्त है।  

गुण 

  • रेडेंसिल बालों के झड़ने को कम करता है

  • बालों के विकास को बढ़ावा देता है.

अवगुण 

  • कीमत ज्यादा है। 

8. UrbanBotanics शुद्ध कोल्ड प्रेस्ड ऑलिव ऑयल

UrbanBotanics शुद्ध कोल्ड प्रेस्ड ऑलिव ऑयल

UrbanBotanics शुद्ध कोल्ड प्रेस्ड ऑलिव ऑयल विटामिन A, E और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है।  यह सब तत्व बालों को मजबूत और चमकदार बनाते है।  इस तेल को थोड़ा गरम करके बालों पर लगाने से आप जल्दी परिणाम मिलेंगे । आप इस आयल को स्किन कर भी लगा सकते है।  

  • ल विटामिन A, E और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है।  

  • बालों को मजबूतऔर चमकदार बनाता है। 

  • स्किन पर भी उपयोग कर सकते है।  

9. Figaro एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल

Figaro एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल

Figaro एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल विटामिन E से भरपूर है, जो इसको बालों के लिए बहुत अच्छा बनाता है।  फिगारो सबसे जैतून के तेल के लिए सबसे भरोसेमंद ब्रांड है।  इससे सबसे बेहतरीन जैतून से बनाया जाता है। बालों के साथ इसे त्वचा और खाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।  

  • विटामिन E से भरपूर है | 

  • Figaro ओलिव आयल के लिए सबसे भरोसेमंद ब्रांड है।  

  • इससे त्वचा और खानपान के लिए भी उपयोग कर सकते है।  

10. Sesa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

Sesa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

Sesa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल 18 हर्ब्स का मिश्रण है जो इसे बालों के विकास में सहायक है।  यह सभी हर्ब्स इसे विटामिन्स, मिनरल्स और प्रोटीन से भरपूर बनाता है। Sesa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल हर तरह के बालों के लिए उचित है।  सभी इंग्रेडिएंट्स हर्बल है और हर तरह के रसायनकों से मुक्त है ।

  • 18 हर्ब्स का मिश्रण है। 

  • विटामिन्स, मिनरल्स और प्रोटीन से भरपूर है।  

  • सभी तरह के  रसायनकों से मुक्त है ।  

अच्छे हेयर ऑयल में कौन-कौन से गुण होते हैं?

बालों को स्वस्थ और कोमल बनाए रखने में हेयर ऑयल का अहम स्थान होता है| आइये जानते जानते है बालों के लिए सबसे अच्छे तेल में कौन-कौन से गुण होने चाहिए....

  • ऐसा तेल जो रूखे बालों को मुलायम करने में मदद करें ।

  • बालों का झड़ना कम करें या रोके।

  • बालों को पोषण प्रदान करें ।

  • बालों की चमक को बरक़रार रखे।

  • केमिकल मुक्त तेल ह

  • बालों पर हल्का महसूस हो।

बालों में तेल लगाने का सही तरीका क्या होता है?

बालों में तेल लगाने का एक सही तरीका होता है अगर ऐसा ना किया जाए तो तेल का पूरा पोषण आपके बालों को नहीं मिलता है| आइये जानते है बालों में तेल लगाने की सही तरीका क्या है?

  • बालों में तेल लगाने से पहले उसे थोडा सा गुनगना कर लें, इससे तेल आपके बालों की स्कैल्प में अच्छे सी अवशोषित हो जाता है|

  • अब अपनी उंगलियों की मदद से तेल को बालों की जड़ों में धीरे-धीरे लगाना शुरू करें।

  • तेल को लगाते समय कभी भी तेजी से मालिश न करें| इसे केवल उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे गोलाकार आकर में घुमाकर ही लगाएं ।

  • तेल को अच्छे से जड़ों से लेकर आखिरी सिरे तक लगाएं।

  • कभी भी बालों के आखिरी में तेल लगाते वक्त अधिक जोर से न घिसें। ऐसा करने से दो-मुंहे की समस्या हो सकती है|

  • पूरे बालों में तेल लगाने लेने में बाद लगभग 15-20 मिनट तक हल्के हाथों से स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें।

  • तेल को लगभग 30-45 मिनट तक बालों में लगाएं, उसके बाद बालों को शैम्पू की मदद से धो लें| पूरी रात बालों में तेल लगाने से बचे|

बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कैसे चुनें?

अपने बालों के लिए सबसे अच्छा तेल चुनने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरूरी है | आइये जानते है क्या है 

  • अपने बालों के लिए हेयर ऑयल का चुनाव करते समय अपने बालों के टाइप को जरुर जान लें|अगर आपके बाल रूखे है तो इसके लिए अधिक पोषण व नमी वाले टेल का चुनाव करे। वहीं अगर आपके तैलीय यानी ऑयली बाल हो तो नॉन-ग्रीसी तेल का चुनाव करें| साथ ही नॉर्मल बालों के लिए भी नॉन-ग्रीसी तेल का यूज सही रहता है |

  • इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हेयर ऑयल में बिलकुल केमिकल या मिनरल ऑयल का यूज न किया गया हो। क्यूंकि शुद्ध नेचुरल सामग्री से बना हुआ तेल आपके बालों के लिए काफी ज्यादा लाभकारी होता है|

  • बालों के लिए सबसे अच्छा तेल का चुनाव करते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि वह यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर यानी USDA या फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी FDA के द्वारा सर्टिफाइड होंना चाहिए।

  • अगर आप कभी ऑनलाइन हेयर ऑयल खरीद रहे है तो ध्यान दे उसे ऑथराइज्ड सेलर के द्वारा ही खरीदे| इससे आपको नकली या गलत उत्पाद लेने का का डर नही होगा।

निष्कर्ष [Conclusion]

उम्मीद है इस article से आपको आपके बालों के लिए सबसे अच्छा हेयर ऑयल कौन सा है इस  बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। यह हेयर ऑइल आपको बालों की सभी समस्यों से छुटकारा देंगे।  आप आसानी से अपनी समस्या और बजट के अनुसर बेस्ट  हेयर आयल का चुनाव कर सकते है ।अगर आपको मेरा यह article अच्छा लगा तो इसको आगे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।

पूछे जाने वाले सवाल 

प्र. बाल झड़ने पर कौन सा तेल लगाना चाहिए?

उ. बाल झड़ने की समस्या होने पर नारियल तेल का यूज करें| नारियल तेल का यूज करने से आपके बालों के रोम छिद्र मजबूत हो जाते है, साथ ही इससे बालों का झड़ना भी आसानी से रुक जाता है| 

प्र. गर्मी में कौन सा तेल लगाना चाहिए?

उ. गर्मी के दिनों में नारियल का तेल सबसे अच्छा तेल होता है। इसमें उपस्थित औषधीय गुण स्किन और बालों को हेल्दी बनाने में मदद करते है बनाते है। यह स्किन को नैचुरली सॉफ्ट बना देता है|

प्र. जैतून का तेल गर्म होता है क्या?

उ. जैतून के तेल की तासीर थोड़ी ठंडी होती है। इस वजह से इसे गर्मियों में मालिश के लिए यूज किया जाता है।

 

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.

Related Articles arrow

more article

बालो के लिए सबसे अच्छा शैम्पू कौन सा है? 21 Best Shampoos

time 498 days ago sabse-achha-shampoo
more article

बाल बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तेल कौन-सा है? [Baal Badhane Ka Tel]

time 610 days ago baal-badane-ke-liye-sabse-acha-oil-kaun-sa-hai

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status