एड़ी फटने की क्रीम कौन सी है - 10 Best Cream For Cracked Heels in Hindi

author Neha Nidhi Content Writer

क्या आप फटी एड़ियों से परेशान है। यह परेशानी तो पहले मामूली लगती है पर अगर इसका सही समय पर ध्यान न दिया जाये तो यह परेशानी बहुत बढ़ सकती है। 

इससे पहले की आपकी एड़ी फटने की समस्या गंभीर रूप ले आपको एड़ी फटने की क्रीम कौन सी है के बारे में जान लेना चाहिए। एड़ियां फटने वाली क्रीम का नियिमत उपयोग आपकी एड़ियों को नरम और मुलायम बना देगा।  

एड़ी फटने के कई कारण हो सकते है कुछ लोग तो हमेशा ही इस समस्या से परेशान रहते है। 

तो आइए जानते है एड़ी फटने की क्रीम कौन सी है। मैंने ऐसी 10 क्रीम के बारे में जानकारी दी है जो आपको एड़ियां फटने की समस्या से छुटकारा दे सकती है।

एड़ी फटने की क्रीम कौन सी है?-Best Cream for Cracked Heels in Hindi

एड़ी फटने की क्रीम कौन सी है के नाम और सूची

अगर आप फटी एड़ियों से परेशान है तो यह लेख आपके लिए है। इसमें आपको फटी एड़ियों के लिए 10 सबसे अच्छी क्रीम के बारे में बताया गया है। ये सूची हमने ग्राहकों के रिव्यु के आधार पर तैयार की हैं, तो जानिए एड़ियों फटने वाली क्रीम के नाम और फायदे। 

एड़ी फटने की क्रीम

कीमत 

मात्रा

हिमालय हर्बल फुट केयर क्रीम [Himalaya Herbal Foot Care Cream]

₹98.40

50 g

मोहा फुट क्रीम [Moha Foot Cream]

₹239.00

100 ml

ओरिफ्लेम फ़ीट उप एडवांस्ड क्रैकेड हील रिपेयर फुट क्रीम [Oriflame Feet Up Advanced Cracked Heel Repair Foot Cream]

₹340.00 

75 g

डॉक्टर फुट क्रैकेड हील रिपेयर ऑयल [Dr Foot Cracked Heel Repair Oil]

₹199.00

100 ml

क्रैक क्रीम प्राइस [Krack Cream Price]

₹95.00

25 g

द मॉम्स को. फुट क्रीम प्राइस [The Moms Co. Food Cream Price]

₹174.00

50 g

पतंजलि क्रैक हील क्रीम प्राइस [Patanjali Crack Heel Cream Price] 

₹60.00

50 g

Heelmate क्रीम

₹65.00

30 g

Trycone क्रैक हील रिपेयर फुट क्रीम

₹356.00

100 g

Vitro Naturals फुट क्रीम

₹249.00

100 g

1. हिमालय हर्बल फुट केयर क्रीम [Himalaya Herbal Foot Care Cream]

कीमत-₹98.40

हिमालय हर्बल फुट केयर क्रीम [Himalaya Herbal Foot Care Cream]

हिमालया हर्बल फुट केयर क्रीम अपनी सल ट्री एक्सट्रैक्ट (Sal tree extract), हल्दी (Turmeric), और मेथी (Fenugreek) की खूबियों के साथ आपकी एड़ियों को नरम बनाये रखने में मदद करती है। 

यह क्रीम सूखी से सूखी एड़ियों को फायदा पहुँचाने का दावा करती है और हिमालय तो भरोसेमंद नाम है ही। इसकी खुशबू भी बेहद मनमोहक है और इसके ज़बरदस्त फायदे के साथ यह क्रीम फटी एड़ियों के लिए अच्छी साबित होती है।

कीमत-₹239.00

मोहा फुट क्रीम [Moha Foot Cream]

अगर आपको एलोवेरा (Aloe Vera) से बेहद लगाव है तो मोहा फुट क्रीम आपके लिए एक अच्छी क्रीम है जिसमें एलोवेरा के गन भरपूर हैं।

इस क्रीम में ना ही सिर्फ एलोवेरा है बल्कि पपीता (Papaya) और पुदीना (Peppermint) भी है जो साथ में मिलकर आपको बेहद नरम और साफ़ एड़ियां देते हैं। Peppermint और Papaya से सुगन्धित यह क्रीम आपके पैरों के लिए ज़रूर लाभदायक साबित होगी।

कीमत-₹340.00

ओरिफ्लेम फ़ीट उप एडवांस्ड क्रैकेड हील रिपेयर फुट क्रीम [Oriflame Feet Up Advanced Cracked Heel Repair Foot Cream]

ओरिफ्लेम फ़ीट उप एडवांस्ड क्रैकेड हील रिपेयर फुट क्रीम कितनी बढ़िया क्रीम होगी इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसके निर्माता ओरिफ्लेम (Oriflame) हैं।

इस ब्रांड ने आज तक जो भी बनाया है वो इसके consumers को बेहद पसंद आया है और हील रिपेयर फुट क्रीम भी ऐसा ही ज़बरदस्त product है।

इसका ख़ास ingredient आर्गन आयल (Argan Oil) है और इसमें कोको बटर (Cocoa Butter) की सेंट डाली गई है जो इसे effective के साथ-साथ खुशबूदार भी बनाती है।

कीमत-₹199.00

डॉक्टर फुट क्रैकेड हील रिपेयर ऑयल [Dr Foot Cracked Heel Repair Oil]

जैसा कि नाम में है, डॉक्टर फुट क्रैकेड हील रिपेयर ऑयल एक ऐसा तेल है जो की नॉन-ग्रीसी फार्मूला (non-greasy formula) है और वह जल्दी से त्वचा में absorb हो जाने के लिए जाना जाता है।

इस ऑयल में ढेर सारे natural ingredients डाले जाते है जैसे कि तिल का तेल (Sesame Oil), लैवेंडर का तेल (Lavender Oil), तुलसी (Tulsi), ग्लिसरीन (Glycerin), नारियल का तेल (Coconut Oil), नीम (Neem), हल्दी (Haldi), मंजिष्ठा (Manjistha), ताहितियन मोनोई (Tahitian Monoi), कैमोमाइल (Chamomile), और युकलिप्टुस का तेल (Eucalyptus Oil) डाला गया है।

यह आपके फटे, थके, और सूजी हुई एड़ियों के लिए Cruelty और Paraben Free तरीके से बनाया गया है।

5. क्रैक क्रीम [Krack Cream]

कीमत-₹95.00

क्रैक क्रीम प्राइस [Krack Cream Price]

भारत की सबसे ज्यादा प्रचलित हील रिपेयर क्रीम, क्रैक क्रीम (Heel Krack Cream) एक एंटीसेप्टिक क्रीम (Antiseptic cream) है जिसकी मदद से आप बुरी से बुरी हालत की फटी एड़ियों को सुधर सकते हैं।

क्रैक क्रीम में डाली गई 7 जड़ी बूटियों की पावर के साथ आप अपने पैरों को वापस से खूबसूरत बना सकते हैं जैसे वो पहले कभी हुआ करते थे।

Krack cream use करने का सही समय रात है तो आप इसे रात में लगाकर सो जाइए और सुबह तक आपको फर्क दिख जाएगा।

कीमत-₹174.00

द मॉम्स को. फुट क्रीम [The Moms Co. Foot Cream]

द मॉम्स को. फुट क्रीम ख़ास उन औरतों के लिए बनाई गई हैं जो प्रेग्नेंट (pregnant) हैं क्योंकि गर्भावस्था में माँ की एड़ियां और टखने (ankles) सूज जाते हैं।

इस क्रीम से pregnancy के दौरान मालिश करने से पैरों को बहुत लाभ पहुंचता है और वो नरम और हाइड्रेटेड (hydrated) भी रहते हैं। शिया बटर (shea butter), बादाम (almond) और पुदीना के एसेंशियल ऑयल (peppermint essential oil) के गुणों से भरपूर इस क्रीम की खुशबू भी बेहतरीन होती है।

कीमत-₹60.00

पतंजलि क्रैक हील क्रीम प्राइस [Patanjali Crack Heel Cream Price] 

पतंजलि का नाम तो हम सबने सुना ही है और हम में से ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको इस ब्रांड पर बहुत ज़्यादा भरोसा है। अगर आपके साथ भी यही बात है तो आपको पतंजलि क्रैक हील क्रीम को ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए।

इसके इस्तेमाल से आप 3 दिन में result देख सकते है। यह फटी एड़ियों के साथ-साथ फुट फंगस और बाकि की स्किन प्रोब्लेम्स को भी ठीक करती है।

8. Heelmate क्रीम

कीमत-₹65.00

Heelmate क्रीम

Heelmate क्रीम कैलेंडुला, दारुहल्दी, जैस्मीन, और कोकम मक्खन जैसे तत्वों की अच्छाई के साथ आती है। इस क्रीम से आप 3 दिन में परिणाम देख सकते है। Heelmate क्रीम आपकी  एड़ियों की मरम्मत करती है और उसे नमी प्रदान करती है। अन्य क्रीम्स की तुलना में इसकी खुसबू बहुत आकर्षक है।

9. Trycone क्रैक हील रिपेयर फुट क्रीम

कीमत-₹356.00

यह क्रीम रोज़ पेटल एक्सट्रेक्ट, रोज़ ऑयल, और कोकम बटर जैसे प्रदार्थों से बनाया जाता है। यह सभी तत्त्व त्वचा की नमी बनाये रखते है और फटी एड़ियों की मरम्मत में मदद करते है। इस क्रीम में एंटी-माइक्रोबियल गुण भी है। यह क्रीम त्वचा में आसानी से अब्ज़ॉर्ब हो जाती है जो इससे ज्यादा असरदार बनाती है। 

10. Vitro Naturals फुट क्रीम

कीमत-₹249.00

Vitro Naturals फुट क्रीम एलोवेरा, ग्लिसरीन, और टी ट्री ऑयल के गुणों के साथ आती है। टी ट्री ऑयल इसे एंटी माइक्रोबियल बनता है जब की एलो वेरा आपकी एड़ियों को नमी प्रदान करता है। प्रभावित क्षेत्र को अच्छे से धोएं और साफ करने के बाद विट्रो नेचुरल्स फुट क्रीम लगाएं।  

 फटी एड़ियों के घरेलू उपाय [Tips To Cure Crack Heels at Home]

अगर आप बाज़ारू क्रीम का इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो आप नीचे दिए गए घरेलु नुस्खों को अपना सकते हैं| 

  • पैर फटने की क्रीम का सबसे अच्छा रिप्लेसमेंट एलो वेरा जेल है।

  • फटे हुए पैरों को सही करने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

  • पैरों पर पके हुए केलों का लेप भी लगा सकते हैं।

  • दूध और शहद के पेस्ट से आपके पैरों के तलवे सही हो जाएंगे।

  • एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच गुलाब का मिश्रण फटी एड़ी पर लगा सकते है।

सबसे अच्छी एड़ी फटने की क्रीम कैसे चुनें?

सबसे अच्छी एड़ी फटने की क्रीम कौन सी है ये जानने के लिए आपको कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना होगा।

  • पैरों की त्वचा और स्थिति के अनुसार ही फुट क्रीम का चुनाव करें।

  • हर्बल और प्राकृतिक सामग्री युक्त फुट क्रीम का चुनाव करें।

  • ऐसी फुट क्रीम का चुनाव करें जिसमें एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण हों।

  • ज्यादा केमिकल युक्त क्रीम का चुनाव करने से बचें।

  • ऐसी क्रीम चुनें जो त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करे।

  • ऐसी फुट क्रीम खरीदें जो चिपचिपी न हो और त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाए।

पैर की एड़ी फटने की दवा ? (Cracked feet home remedy)

सर्दी के मौसम में एड़ियों का फटना या रूखा होना बहुत आम है। लेकिन अगर एड़ियों की सही तरीके से देखभाल की जाए, तो आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए पैरों, तलवों पर सुबह-शाम क्रीम लगाएं। पैरों की मालिश करें। नियमित पैरों को धोने के बाद क्रीम लगाने से आप फटी एड़ियों को ठीक कर सकते हैं।

इसके लिए हम आपको कुछ इस लेख में आपको  fati ediyo ka ilaj के लिए क्रीम की सूची दी गई हैं, इसके अलावा आप फटी एड़ियों के घरेलू उपाय भी कर सकते है।

एड़ी फटने पर क्या लगाना चाहिए?

 एड़ी फटने पर आप हमारी सूची में से कोई भी क्रीम लगा सकते हैं अपने बजट के अनुसार, इसके अलावा और भी कुछ क्रेया हैं जो आप लगा सकते है  एड़ी फटने पर।

  • Azani फूट केयर क्रीम for मेन एंड वीमेन 

  • क्रैक हील रिपेयर आयुर्वेदिक फूट केयर 

निष्कर्ष

ऊपर दी गई सभी फुट क्रीम आपको फटी एड़ियों की परेशानी से दूर रखेंगी। पर इस बात का ध्यान रखिये की जब तक आपकी एड़ियां पूरी तरह से ठीक न हो जाये आपको एड़ी फटने की क्रीम का उपयोग करते रहना होगा। अगर आप नियिमत रूप से इसका इस्तेमाल करेंगे तो 10-15 दिन में आपकी एड़ियां नरम और मुलायम बन जाएँगी।  

Frequently Asked Questions

Q1.फटी एड़ियों को हमेशा के लिए कैसे ठीक करें?

A1.क्रैक हील रिपेयर आयुर्वेदिक फूट केयर क्रीम लगा कर आप फटी एड़ियों को हमेशा के लिए ठीक कर सकते है। इसके अलावा भी हम आपको इस लेख में कई सारे ऐसे पैर की एड़ी फटने की दवा/क्रीम के बारे में बताये हैं, जिससे आप फटी एड़ियों को हमेशा के लिए ठीक कर सकते है।

Q2. किसकी कमी से एड़ियां फटती है?

A2.विटामिन कि कमी के कारन एड़ियां फटती हैं, एड़ी गंदगी और खराब स्किन केयर के कारण फटती है और साथ ही साथ अगर विटामिन बी-3, विटामिन ई और विटामिन सी की कमी हो, तब आपकी एड़ियां 12 महीनें फटी रहती हैं।।

Q3. पांव की एड़ी फट जाए तो क्या लगाना चाहिए?

A3. ऐसी बहुत सी क्रीम उपलब्ध है जो आप फटी एड़ी पर लगा सकते है। यह क्रीम्स आपको फटी एड़ी की समस्या से बचा सकती है।

About Author

author

Neha Nidhi

Content Writer

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.

Related Articles arrow

more article

10 ब्लैक हेड्स हटाने की क्रीम [Blackheads Ke Liye Best Cream]

time 635 days ago black-heads-htane-ki-cream
more article

ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है?

time 700 days ago dry-skin-ke-liye-best-cream-in-hindi

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status