Vi Ka Number कैसे निकाले| Vi SIM का नंबर पता करें
कुछ दिन पहले जब में अपना GMAIL का पासवर्ड रिसेट कर रहा था तो वेरिफिकेशन के लिए मुझे अपना नंबर एंटर करना था। बहुत कोशिश करने के बाद भी मुझे नंबर याद नहीं आ रहा था।
यह मेरा Vi का बहुत पुराना नंबर था जो की में आज कल बहुत कम यूज़ करता हूँ। क्योकि मेरा ईमेल में लॉगिन करना ज़रूरी था तो मैंने सोच लिया कुछ भी करके नंबर तो निकालना ही है।
बहुत सोचने के बाद मुझे पता चला कि Vi का नंबर कैसे निकाले। और मैंने 5 ऐसे तरीके ढूंढ निकाले। इन तरीकों से मैंने तो अपना Vi का नंबर निकाल कर GMAIL का पासवर्ड रिसेट कर लिया अगर आप भी अपना नंबर भूल गए है और जानना चाहते हैं कि Vi ka number kaise nikale तो मेरे इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
इस लेख में मैंने Vi का नंबर निकलने के 5 तरीके बताये हैं।
Table of Contents
[ Show ]
Vi Ka Number Kaise Nikale
आप Vi ka number आसानी से निकाल सकते हैं। Vi ka number nikalne के बहुत से तरीके हैं जो आपकी मददः करेंगे। तो जानते हैं Vi का नंबर निकालने के 5 आसान तरीके।
1. Vi Sim Ka Number Kaise Nikale USSD Codes की मदद से
अगर आप USSD Code की मदद से अपने Vi Sim Card का नंबर निकालना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए USSD कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको अपने उस सिम कार्ड की मदद से कोड को डायल करना होगा, जिसका नंबर आप निकालना चाहते हैं। यह Vi का नंबर निकालने का सबसे आसान तरीका है।
VI Sim Number Check Codes
-
*199#
-
*555#
-
*111*2#
-
*131*1#
-
*131*0#
-
*555*0#
-
*777*0#
2. Vi Ka Number Kaise Nikale Customer Care से
आप कस्टमर केयर को कॉल करके भी Vi Sim Ka Number Kaise निकाल सकते हैं। आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करते वक़्त अपनी परेशानी बतानी होगी और वो आपको आपका नंबर बता देंगे। इसके लिए आपको 198 पर कॉल करके दिए गए निर्देश को फॉलो करना होगा।
कस्टमर केयर नंबर [Customer Care Number]: 198
3. Vi Ka Mobile Number Kaise Dekhe Vi App पर
अगर आपके पास Vi की ऐप है तो आप आसानी से VI का नंबर निकाल सकते हैं। Vi app ओपन करते ही आपको स्क्रीन पर अपना नंबर, रिचार्ज प्लान, और अन्य जानकारी मिल जाएगी। Vi app पर लॉगिन करने के लिए आपके रजिस्टर्ड email ID पर भी OTP आ जाता है। इस OTP की मदद से आप लॉगिन करके अपना नंबर निकाल सकते हैं।
4. फ़ोन की सेटिंग से Vi Ka Number Kaise Nikale
आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर भी अपना VI सिम कार्ड का नंबर निकाल सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
-
अपने फ़ोन की Setting में जाइए।
-
वहां SIM Cards & Mobile Networks के ऑप्शन में जाइए।
-
यहाँ आपको फ़ोन में पड़ी दोनों सिम कार्ड का नंबर मिल जाएगा।
5. SMS द्वारा VI का नंबर कैसे निकाले
आप SMS द्वारा भी VI SIM का नंबर निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फ़ोन की messaging (SMS ) एप्प को ओपन करना होगा। अब आप कोई भी रिचार्ज या ऑफर वाला मैसेज ओपन करें। मैसेज में आपको अपना Vi नंबर दिख जायेगा।
-
SMS एप्प ओपन करें।
-
रिचार्ज या ऑफर मैसेज देखे।
-
आपका Vi नंबर पता चल जायेगा।
बिना SIM के Vi का नंबर कैसे निकाले
अगर आपका Vi सिम बंद हो चुकी है तो ऐसे में ऊपर दिए गए तरीके आपके काम नहीं आएंगे। ऐसे में Vi स्टोर जा कर ही आपको नंबर पता चल सकता है। Vi स्टोर विजिट करते समय अपना ID और एड्रेस proof ज़रूर साथ ले जाये।
निष्कर्ष [Conclusion]
उम्मीद है इस आर्टिकल की मदद से जान पाए होंगे कि Vi Ka Number Kaise निकाले। मैंने आपको Vi का नंबर निकालने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। आप किसी भी तरीके से VI का नंबर आसानी से निकाल सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. वोडाफोन आइडिया का नंबर कैसे निकाले?
A1. आप USSD Code की मदद की से अपना वोडाफोन आइडिया का नंबर आसानी से निकल सकते हैं। ऐसे और तरीकों के बारे में जानने के लिए आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।
Q2. अपना मोबाइल नंबर कैसे देखे?
A2. आप अपना मोबाइल नंबर इस आर्टिकल में दिए गए तरीकों की मदद से बेहद आसानी से निकाल सकते हैं।
Q3. ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे निकाले?
A3. ऑनलाइन मोबाइल नंबर निकालने के लिए आपको अपने सिम कार्ड की application का इस्तेमाल करना चाहिए।
0 Comments
Login to Post Comment