Vi रिचार्ज प्लान लिस्ट 2023 | Vi Recharge Plans in Hindi

author Sameer Content Writer

जब सस्ते रिचार्ज की बात आती है तो Vi कुछ ऐसे प्लान उपलब्ध कराता है जो आपको बहुत कम कीमत में डाटा, talktime और SMS देता है। आज हम ऐसी ही Vi रिचार्ज प्लान्स के बारे में बात करने वाले हैं। 

Vi रिचार्ज प्लान लिस्ट में आपको सभी तरह के प्लान्स की जानकारी मिल जाएगी जो आपके लिए सही प्लान का चुनाव आसान बना देगा। 

Vi अपने रिचार्ज प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर और अनलिमेटड नाइट डेटा जैसी सुविधाएँ भी देता है जो आपको Airtel और Jio में भी नहीं मिलती। इसके साथ ही Vi कई सस्ते रिचार्ज प्लान्स का विकल्प भी देता है। 

Vi रिचार्ज प्लान 2023 के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें। 

 Vi रिचार्ज प्लान लिस्ट

Vi रिचार्ज प्लान लिस्ट in Hindi 

Vi प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की श्रेणी में बहुत सारे विकल्प देता है। आप बहुत ही कम दाम में अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी डाटा कालिंग और SMS प्लान चुन सकते हैं। आपको Vi में 1.5GB से 4GB डाटा प्लान्स में से चुन सकते हैं। इसके साथ ही आपको कालिंग और SMS प्लान्स में भी कमाल के विकल्प मिल जाते हैं। 

Vi रिचार्ज प्लान्स में आपको कई बेनिफिट्स भी मिल जाते है जैसे कि डाटा रोलओवर, unlimited नाईट डाटा, और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन। इन सभी प्लान्स के बारे में आपको नीचे जानकारी मिलने वाली है। 

Vi Hero unlimited प्लान लिस्ट

Hero unlimited प्लान

डाटा

वैधता

299

1.5GB per day

28 days 

319

2GB per day

28 days

359 

3GB per day

28 days

409

3.5GB per day

28 Days

479

1.5GB per day

56 days

475

4GB per day

28 Days 

539

2GB per day

56 days

666

1.5GB per day

77 Days

839

2GB per day

84 Days

2899

1.5GB per day

365 Days

3099

2GB per day

365 Days

Vi Hero unlimited plans 299 से शुरू होते हैं आपको unlimited नाईट डाटा और वीकेंड डाटा रोलओवर का लाभ भी मिलता है| इसके साथ ही आप अपनी जरुरत के अनुसार 1.5GB से 4GB per day data का कोई भी प्लान चुन सकते हैं| इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कालिंग और 100 SMS per day भी मिल जातें है। 

Vi हीरो अनलिमिटेड प्लान्स के लाभ 

इसमें आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलता है और वीकेंड डाटा रोलओवर से आप सोमवार से शुक्रवार  तक बचाया हुआ डाटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आपको OTT पर कंटेंट देखना अच्छा लगता है तो यह प्लान्स आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इसके साथ ही आप Vi movies & T एप्प पर मूवीज, शोज और live TV भी देख सकते हैं। 

Vi Disney हॉटस्टार रिचार्ज प्लान लिस्ट 

रिचार्ज प्लान

डाटा

वैधता

Calling/SMS

हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन

151

8GB

30 Days

No Calls/SMS

3 Months

399

2.5GB/Day

28 Days 

Unlimited calling, 100 SMS per Day

3 Months

499

3GB/Day

28 Days

Unlimited calling, 100 SMS per Day

3 Months

601

3GB/Day

28 Days

Unlimited calling, 100 SMS per Day

1 year 

901

3GB/Day

70 Days 

Unlimited calling, 100 SMS per Day

1 year 

1066

2GB/Day

84 Days 

Unlimited calling, 100 SMS per Day

1 year 

3099 

2GB/Day

365 Days 

Unlimited calling, 100 SMS per Day

1 year 

Vi के रिचार्ज प्लान के साथ आपको हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। Vi के 151, 399, और 499 के रिचार्ज के साथ आपको 3 महीने का हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है। जबकि 601, 901, 1066, 3099 के रिचार्ज पर आपको 1 साल का हॉटस्टार मिलेगा। 

Vi डाटा प्लान लिस्ट 

डाटा प्लान

डाटा 

डाटा वैधता

19

1GB

24 Hours 

29

2GB 

2 Days 

39 

3GB 

7 Days 

58

3GB

28 Days 

75

6GB 

7 Days 

118 

12GB

28 Days 

Vi डाटा प्लान 19 रूपए से शुरू होते है। और आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार डाटा लाभ चुनने का विकल्प मिलता है। आपको Vi के इन डाटा प्लान में SMS और कालिंग की सुविधा नहीं मिलती है । इन डाटा प्लान से रिचार्ज करने के लिए किसी सर्विस वैधता वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा। 

Vi कालिंग रिचार्ज प्लान लिस्ट 

रिचार्ज प्लान

डाटा

वैधता

99

200MB 

28 Days

107 

200MB 

30 Days 

111

200MB 

1 Month 

279

500MB 

90 days 

Vi में सस्ते रिचार्ज प्लान 99 रूपए से शुरू होते है। आपको रिचार्ज प्लान के कीमत जितना talktime मिल जायेगा, जिसे आप सर्विस वैलिडिटी के दौरान कालिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। Vi इन सस्ते कालिंग प्लान्स में SMS की सेवा नहीं देता। इसका मतलब की आप कोई भी SMS भेज नहीं पाएंगे । 

Vi SMS रिचार्ज प्लान लिस्ट 

रिचार्ज प्लान

Night Minutes 

वैधता

128

10 local night minutes 

28 Days

137

10 local night minutes

30 Days 

141

10 local night minutes

1 Month 

अगर आप Vi में SMS वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो आपको न्यूनतम 128 प्लान से रिचार्ज करना होगा। सस्ते SMS वाले रिचार्ज प्लान्स में 137 और 141 प्लान भी आते हैं। इनमे से किसी प्लान से रिचार्ज करने के बाद आप कालिंग और SMS के लिए main balance की ज़रुरत hogi जिसके लिए आप किसी भी topup से रिचार्ज कर सकते हैं। 

  • Local/National Calls - 2.5 paise/sec

  • Outgoing SMS - Rs 1/1.5/5 for Local/STD/ISD 

  • Data Tariff - 50p/MB 

निष्कर्ष 

इस लेख में आपको Vi रिचार्ज प्लान लिस्ट के माध्यम से सभी रिचार्ज प्लान की जानकारी मिल गयी होगी। Vi अलग अलग बेनिफिट्स के साथ बहुत सारे रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराता है। इसमें डाटा कालिंग और SMS प्लान मौजूद हैं। आपको Vi रिचार्ज प्लान के साथ Disney Plus हॉटस्टार, Voot, और SonyLiv जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है। अब आप अपने बजट के अनुसार सही Vi प्लान का चयन आसानी से कर सकते हैं।  

पूंछे जाने वाले सवाल 

Q1. 1 साल के लिए कौन सा VI प्लान सबसे अच्छा है?

A1. Vi 2899 और 3099 प्लान में आपको 1 साल की वैद्यता मिल जाती है। दोनों प्लान्स में ज्यादा अंतर नहीं है । 2899 प्लान में आपको 15GB डाटा प्रतिदिन मिल जाता है जबकि 3099 प्लान में आपको 2GB डाटा प्रतिदिन के साथ आता है। इसके साथ आपको unlimited कालिंग और 100 SMS भी मिलते हैं। 

Q2. VI का सबसे कम रिचार्ज कितना है?

A2. Vi में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 99 का है। इस प्लान में आपको 200MB डाटा और 99 का talktime मिल जाता है 28 दिन के लिए। लेकिन 99 के प्लान से रिचार्ज करने पर आप SMS भी भेज पाएंगे। 

Q3. वोडाफोन के 99 के रिचार्ज में क्या क्या मिलता है?

A3. Vi 99 प्लान में आपको 99 का talktime और 200MB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। लेकिन इसमें SMS की सुविधा नहीं दी गयी। 

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status