Yono का Password और Username ऐसे करें रिसेट

author Sameer Content Writer

बैंकिंग को सरल बनाने के लिए SBI ग्राहकों को Yono एप्प पर बहुत सी सुविधायें प्रदान करता है। आप Yono App पर रजिस्टर करके फंड ट्रांसफर, अकाउंट स्टेटमेंट देखना, चेक बुक आर्डर करना, क्रेडिट कार्ड का बिल पे करना, और ऑनलाइन रिचार्ज जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

वैसे तो Yono एप्प में लॉगिन के लिए आपको 6 अंक का mpin डालना होता है पर अगर आपको किसी भी बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पासवर्ड एंटर करना होता है।

ऐसे में अगर आप Yono एप्प का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप किसी भी सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। आज हम आपको बताने वाले हैं की Yono एप्प का पासवर्ड कैसे रिसेट करें। 

इस के साथ अगर आप Yono app का username भी भूल चुके हैं तो उस विषय पर भी आपको जानकारी मिलने वाली है।

yono-password-reset-kaise-karein

Yono App क्या है? 

Yono एप्प SBI की ऑफिशल बैंकिंग एप्प है। इस एप्प को 27 नवंबर 2017 में लांच किया गया था। आप SBI अकाउंट से संबंधित सभी कार्य Yono एप्प द्वारा ही कर सकते हैं। अगर आप के पास SBI अकाउंट है तो आप yono app पर रजिस्टर करके सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस आप के द्वारा आप SBI account online ओपन भी कर सकते हैं। 

Yono एप्प पर रजिस्टर करने के बाद आप सभी बैंकिंग सेवाओं को इस्तेमाल कर पाएंगे। 

Yono App पर पासवर्ड रिसेट कैसे करें? 

  • SBI की वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं। 

  • अब पर्सनल बैंकिंग में जाकर लॉगिन का चयन करें। 

  • फिर यूजरनेम/लॉगिन पासवर्ड forgot पर क्लिक करे। 

  • यहाँ से फॉरगॉट यूजरनेम पर जाएँ। 

  • अब नेक्स्ट पर क्लिक करें। 

  • CIF नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें। 

  • अब ओटीपी दर्ज कर के कंफर्म पर दें। 

  • आपको Yono username दिखाई देगा। 

 

नोट: Yono username पता करने के लिए आपको CIF नंबर की ज़रुरत होगी। CIF नंबर आपको बैंक के पासबुक कर मिल जायेगा। आप SBI कस्टमर केयर को कॉल करके CIF नंबर पता लगा सकते हैं। 

Yono एप्प का username कैसे पता करें? 

Yono का पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको SBI की netbanking वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जा कर आप आसान स्टेप्स में अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

  • Online SBI की वेबसाइट पर जाएँ।

  • Personal banking पेज पर लॉगिन पर क्लिक करें।

  • अब forgot login password पर क्लिक करें।   

  • अब next बटन पर क्लिक करें।

  • पासवर्ड रिसेट करने के लिए ज़रूरी जानकारी को भरें।

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करें।

  • इसके बाद आपको पासवर्ड रिसेट करने के लिए विकल्प मिल जाएगा। 

  • अपने SBI एटीएम कार्ड की जानकारी डालकर पासवर्ड रीसेट करें। 

नोट: Yono पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको ATM कार्ड की ज़रुरत होगी अगर आपके पास ATM कार्ड नहीं है तो आपको बैंक पर जाना पड़ेगा। 

 

Yono एप्प में MPIN कैसे रिसेट करें? 

  • Yono App को Open करें।

  • अब Dashboard पर जाकर 3 Lines पर Click करें।

  • यहाँ Service Request के option को चुने।

  • अब आपको Manage Pin के option पर click करना होगा।

  • Change Mpin के option में क्लिक करें।

  • अपना Profile Password एंटर करके Confirm के बटन पर click करें।

  • यहाँ से आप Mpin Generate कर सकते हैं।  

  • अपना नया Mpin डालने के बाद Confirm पर क्लिक करें।

  • Congratulations! आपका Mpin Change हो चुका है। 

  • अब आप नए Mpin से Login कर सकते हैं।

 

निष्कर्ष

आशा है इस लेख में दियी गयी Yono एप्प से संबंधित जानकारी आपके काम आयी होगी। अब आप आसानी से Yono एप्प में पासवर्ड रिसेट करके सभी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आपको Yono का Username पता करने के बारे में भी जानकारी मिल गयी है। अगर आपको Yono app से संबंधित अधिक जानकारी चाहिए तो comment करके जरूर बताएं। 

पूंछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions)  

Q1. YONO का यूजर नेम और पासवर्ड कैसे पता करें?

A1. आप कुछ आसान स्टेप्स में Yono username और पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको  SBI ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट पर जाना होगा। पर्सनल बैंकिंग सेवा में लॉगिन के विकल्प को चुनने के बाद आपको forgot username और पासवर्ड का ऑप्शन मिल जाता है। 

Q2. अगर मैं अपना योनो यूजरनेम भूल गया तो मैं क्या करूं?

A2. आप SBI नेटबैंकिंग वेबसाइट पर जा कर username पता लगा सकते हैं। आपको पर्सनल बैंकिंग में forgot username /password का विकल्प मिल जाता है। यहाँ से आप आसानी से yono का username पता लगा सकते हैं। 

Q3. मैं अपना एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड कैसे रिकवर कर सकता हूं?

A3. आप SBI netbanking वेबसाइट पर जा कर username और पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status