Paytm Transit Wallet Card क्या है? जानिए Charges और फायदे
क्या आपने Paytm वॉलेट ट्रांजिट कार्ड का नाम सुना है? और इसके लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं? Paytm wallet transit कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले ज़रूरी है की आप इससे जुडी बातें जान लें।
जैसे Paytm wallet transit कार्ड के charges, इसको इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे। आज के लेख में हम आपको Paytm wallet transit कार्ड से संबंधित जानकरी देने वाले हैं।
तो अगर आप Paytm wallet इस्तेमाल करते हैं इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
Table of Contents
[ Show ]
- 1.Paytm Wallet Transit Card kya hai?
- 2.पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड के फायदे
- 3.अपने पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड में पैसे कैसे जोड़ें?
- 4.पेटीएम डेबिट कार्ड और वॉलेट कार्ड के बीच अंतर
- 5.Physical Paytm Wallet Transit Card कैसे ऑर्डर करें? [How to order a physical Paytm Wallet Transit Card?]
- 6.Paytm Wallet Transit Card के बारे में कुछ और बातें [Some points about Paytm Wallet Transit Card]
- 7.अंत में [Conclusion]
Paytm Wallet Transit Card kya hai?
Paytm समय समय पर नयी सुविधाएँ लाता रेहता है इनमे से एक है वॉलेट ट्रांजिट कार्ड। इस सेवा को Paytm वॉलेट के users के लिए लांच किया गया है ।
अगर आप भी पेटम वॉलेट इस्तेमाल करते हैं तो इस कार्ड के लिए अप्लाई करके बहुत सारे लाभ उठा सकते हैं।
Paytm wallet transit कार्ड एक नार्मल debit कार्ड जैसा ही है| ये कार्ड Rupay प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। जिसमे आपको 16 अंक का कार्ड नंबर, CVV नंबर और एक्सपायरी डेट मिलेगा। कार्ड की डिटेल्स से आप इसे ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे।
आप पेटम वॉलेट में उपलब्ध राशि को wallet transit कार्ड के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Paytm Wallet Transit कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स
Paytm Wallet Transit कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको किसी तरह के डाक्यूमेंट्स की ज़रुरत नहीं पड़ती। पेटीएम आपके अकाउंट की एक्टिविटी देखकर खुदसे इस कार्ड को ऑफर करता है।
जैसा की हमने पहले भी बताया कि आपकी KYC पूरी होनी चाहिए और साथ ही आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पैन कार्ड एक दूसरे से लिंक्ड होना चाहिए। अगर ऐसा है तो हर एक व्यक्ति जो 18 साल की उम्र से अधिक है, और जिसका पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट एक्टिवेट है, उसे Paytm Wallet Transit कार्ड मिल सकता है।
Paytm Wallet Transit Card activate कैसे करें? [How to activate Paytm Wallet Transit Card?]
Paytm Wallet Transit Card को activate करने के लिए आप यह नीचे दिए गए steps को follow करें:
-
Paytm app खोलें।
-
‘My Paytm’ के option में से ‘Paytm Wallet’ पर जाएं।
-
नीचे scroll करें और 'Paytm Wallet Transit Card' पर जाएं।
-
‘Activate Now’ बटन पर क्लिक करें।
-
अब ‘Activate’ पर क्लिक करें।
-
OTP भरकर process को आगे बढ़ाएं।
-
और अब आप Paytm Wallet Transit Card का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड के फायदे
पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड को इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है:
-
ऑनलाइन शॉपिंग करके किसी भी प्लेटफार्म पर पेमेंट कर सकते हैं।
-
किसी भी ऑफलाइन स्टोर पर पेमेंट कर सकते हैं।
-
मेट्रो और बस की टिकट के पैसे चूका सकते हैं।
-
अपना खर्चा माप कर कर सकते हैं।
-
वर्चुअल कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
-
कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है।
Paytm Wallet Transit Card को कहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं?
आप अपने Paytm Wallet Transit Card निम्नलिखित जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं:
-
मेट्रो
-
राज्य सरकार की बस
-
टोल प्लाज़ा
-
ATM से पैसे निकालने के लिए
-
ऑनलाइन शॉपिंग
-
बिजली बिल का पेमेंट
पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?
पेटीएम वॉलेट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए:
-
क्रेडिट या डेबिट कार्ड का विकल्प चुनिए।
-
16 अंकों का कार्ड नंबर दर्ज कीजिए।
-
सीवीवी कोड और समाप्ति तिथि को दी गई जगह पर भरिए।
-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP की मदद से पेमेंट वेरीफाई करें।
-
आपके पेटीएम बैलेंस से राशि कट जाएगी।
अपने पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड में पैसे कैसे जोड़ें?
जैसे आप अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे जोड़ते हैं ठीक उसी तरह आप पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड में भी पैसे डाल सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
-
अपने पेटीएम की ऐप को खोलिए।
-
उसमें ‘Add Money’ के बटन को दबाइए।
-
अब अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड को ऐड करिए।
-
कार्ड की मदद से वॉलेट में पैसे डालिए।
-
वॉलेट में पड़े पैसों को आप पेटीएम वॉलेट ट्रांजिट कार्ड की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं।
पेटीएम डेबिट कार्ड और वॉलेट कार्ड के बीच अंतर
पेटीएम डेबिट कार्ड आपके पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़ा हुआ होता है मतलब आप अपने पेटीएम बैंक में पड़े पैसों को इस कार्ड की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा डेबिट कार्ड वीसा प्लेटफार्म पर काम करता है।
वहीँ पेटीएम वॉलेट कार्ड आपके पेटीएम वॉलेट से जुड़ा हुआ होता है जिसकी मदद से आप पेटीएम वॉलेट में पड़े पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कार्ड रुपे प्लेटफार्म पर काम करता है।
इन दोनों कार्ड में सिर्फ यही अंतर है और उसके अलावा दोनों ही कार्ड पेटीएम द्वारा प्रोवाइड किए जाते हैं।
Physical Paytm Wallet Transit Card कैसे ऑर्डर करें? [How to order a physical Paytm Wallet Transit Card?]
अगर आप Paytm Wallet Transit Card को physical रूप में ऑर्डर करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ समय इंतज़ार करना होगा। अभी ट्रांजिट वॉलेट कार्ड को आर्डर करने का विकल्प उपलब्ध नहीं है। ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि इसको physical कार्ड के रूप में भी जल्द ही लांच किया जायेगा।
Paytm Wallet Transit Card के बारे में कुछ और बातें [Some points about Paytm Wallet Transit Card]
Paytm Wallet Transit Card के बारे में कुछ ऐसी बातें हैं जिसे जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है। एक तो यह बातें कार्ड को जल्द से जल्द ऑर्डर करने के लिए आपको रुझाएंगी और साथ ही साथ आपको इस कार्ड से जुड़े फायदों के बारे में भी पता रहेगा।
-
Paytm Wallet Transit Card के साथ आप एक ही कार्ड से अपनी सभी payments कर सकते हैं।
-
आप इस कार्ड की मदद से कहीं भी online payment कर सकते हैं।
-
यह कार्ड आपकी मेट्रो और बस payment करने में भी मदद करेगा।
-
आप अपनी spending को Paytm की application की मदद से control कर सकेंगे।
-
आपके कार्ड का balance आप अपने Paytm wallet की passbook में check कर पाएंगे।
-
आप अपने कार्ड की मदद से सिर्फ Paytm merchant establishments के पास ही payment कर पाएंगे।
-
आप अपनी daily limit को भी Paytm app की मदद से सेट कर पाएंगे।
अंत में [Conclusion]
आशा है Paytm wallet transit कार्ड के बारे में गई गयी जानकारी आपके काम आयी होगी। अब आप Paytm app के द्वारा ट्रांजिट कार्ड को activate करके इसके फायदे उठा सकते हैं। अगर आप Paytm wallet transit कार्ड से संबंधित कोई प्रश्न पूंछना चाहते हैं तो निचे कमैंट्स परके ज़रूर बताये।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. VPC की full form क्या है?
A1. VPC की full form Virtual Paytm Wallet Card है जिसका मतलब यह है कि आपके पास कोई physical card नहीं होगा पर कार्ड से जुड़ी हर information जैसे card number, CVV code, और expiry date, होगी।
Q2. Paytm Wallet Transit Card के गुम हो जाने पर क्या करना चाहिए?
A2. अगर आपके पास से Paytm Wallet Transit Card गुम या चोरी हो जाए तो आपको तुरंत F.I.R. (First Information Report) करके Paytm के Customer Care Service Center को कार्ड को deactivate करने के लिए बोलना होगा।
0 Comments
Login to Post Comment