Patanjali Credit Card kya hai? जानिए Benefits, Eligibility, और Offers
मार्केट में पतंजलि की बहुत लम्बी-चौड़ी प्रोडक्ट रेंज मौजूद है। घर के राशन से Credit cards पतंजलि सब कुछ लांच कर चुकी है।
अगर Patanjali credit card की बात करे तो ये दो वैरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने ये कार्ड Punjab National Bank के साथ collaboration में लांच किये हैं। अपने credit cards के साथ Patanjali cashback, loyalty points, और insurance coverage जैसी सुविधा देती है।
अगर आप भी पतंजलि क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। आज हम Patanjali Credit Card benefits, features, और eligibility के बारे में बताने वाले हैं।
इस लेख को पढ़ कर आपको पता चल जायेगा कि क्या आपको पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए या नहीं।
Table of Contents
[ Show ]
पतंजलि पीएनबी क्रेडिट कार्ड [Patanjali PNB Credit Card]
पंजाब नेशनल बैंक [Punjab National Bank] और नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया [National Payments Corporation of India] के साथ मिलकर, पतंजलि ने co-branded credit cards लांच किये है। यह कार्ड आपके लिए दो प्रकार में available हैं:
-
पीएनबी रुपे प्लैटिनम [PNB RuPay Platinum]
-
पीएनबी रुपे सेलेक्ट [PNB RuPay Select]
यह कार्ड पीएनबी और पतंजलि को इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को एक ख़ास अनुभव देने के लिए बनाया गया है।
और उस से भी बढ़िया बेनिफिट यह है कि आप पतंजलि के स्टोर से खरीदारी करने पर 2% कैशबैक कमा सकते हैं। साथ ही साथ कार्डधारक को कार्ड को एक्टिवटे करने पर वेलकम बोनस के नाम पर 300 reward points भी मिलेंगे।
पतंजलि क्रेडिट कार्ड Eligibility [Patanjali Credit Card Eligibility]
पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अपने घर के आस-पास वाले पीएनबी बैंक में जाना होगा। और वहां जाकर बैंक से आपको यह पता चल जाएगा कि आप पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल हैं या फिर नहीं। जब भी इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन फैसिलिटी मिलेगी, तब हम इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे।
आपके क्रेडिट स्कोर को मद्दे नज़र रखते हुए आपकी क्रेडिट लिमिट कुछ इस प्रकार होगी:
पीएनबी रुपे प्लैटिनम [PNB RuPay Platinum] क्रेडिट कार्ड लिमिट: Rs. 25,000 से Rs. 5 लाख के बीच में।
पीएनबी रुपे सेलेक्ट [PNB RuPay Select] क्रेडिट कार्ड लिमिट: Rs. 50,000 से Rs. 10 लाख के बीच में।
पतंजलि पीएनबी क्रेडिट कार्ड की फीस [Patanjali Credit Card Joining & Annual Fee]
पीएनबी रुपे प्लैटिनम [PNB RuPay Platinum]
-
जुड़ने की फीस: Rs. 0
-
सालाना फीस: Rs. 500
पीएनबी रुपे सेलेक्ट [PNB RuPay Select]
-
जुड़ने की फीस: Rs. 500
-
सालाना फीस: Rs. 750
हर तीन महीने में एक बार क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर सालाना फीस माफ़ कर दी जाएगी।
पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? [How to Apply for a Patanjali Credit Card?]
आप पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको PNB की वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आपके पास पहले से PNB में अकाउंट है तो आपके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना और आसान होने वाला है|
पतंजलि क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास एड्रेस और आइडेंटिटी प्रूफ के साथ 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और 3 महीने की सैलरी स्लिप भी चाहिए होगी।
ये सब डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सबमिट करने के तुरंत बाद आपको अपनी क्रेडिट लिमिट पता चल जाएगी।
पतंजलि क्रेडिट कार्ड के ऑफर [Patanjali Credit Card offers]
पतंजलि क्रेडिट कार्ड बनवाने पर आप कुछ ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं जिन्हे हम नीचे लिख रहे हैं:
-
कार्ड एक्टिवेट करने पर 300 reward points
-
पतंजलि की चीज़ें की interest-free खरीद 20 से 50 दिनों तक।
-
पतंजलि स्टोर से Rs. 2,500 तक की खरीद करने पर 2% कैशबैक Rs. 50 तक।
पतंजलि क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट [Patanjali Credit Card Benefits]
Patanjali Credit Card लेने वाले कस्टमर नीचे दिए गए सभी बेनिफिट का लाभ उठा पाएंगे:
-
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउन्ज का एक्सेस।
-
ऐड ऑन कार्ड फैसिलिटी।
-
इस्तेमाल पर रिवॉर्ड पॉइंट्स।
-
पतंजलि से Interest-free खरीद पूरे 20 से 50 दिनों के लिए।
-
कॅश एडवांस/रेवोल्वड।
-
इ एम आई और ऑटो डेबिट फैसिलिटी।
-
पीएनबी जिनी मोबाइल ऐप से आसान कार्ड मैनेजमेंट।
-
Rs. 10 लाख तक की क्रेडिट लिमिट।
-
Rs. 10 लाख का इंश्योरेंस कवर।
निष्कर्ष [Conclusion]
अगर आप एक Rupay क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो Patanjali PNB कार्ड एक अच्छा विकल्प है। आपको Patanjali PNB credit कार्ड, 2 वैरिएंट मैं मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड को पतंजलि ने बहुत ही सरल ऑनलाइन प्रोसेस के साथ लांच किया है। आप भी इस credit card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है?
A1. पतंजलि ने पीएनबी बैंक और RuPay के साथ मिलकर एक co-branded क्रेडिट कार्ड बनाया है जिसकी मदद से आप क्रेडिट पर शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इस कार्ड से आप और भी फायदे जैसे इंश्योरेंस कवर, लॉयल्टी पॉइंट्स वगेरा उठा सकते हैं।
Q2. पतंजलि क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस क्या है?
A2. पीएनबी रुपे प्लैटिनम [PNB RuPay Platinum] की सालाना फीस Rs. 500 है और वहां पीएनबी रुपे सेलेक्ट [PNB RuPay Select] की सालाना फीस Rs. 750 है। यह फीस माफ़ भी हो सकती है जिसके बारे में आप यह आर्टिकल पढ़कर जान सकते हो।
Q3.पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
A3. पतंजलि क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी पीएनबी बैंक में जाना होगा और वहां जाकर अप्लाई करना होगा। हालाँकि अभी ऑनलाइन प्रोसेस नहीं बना है पर उम्मीद है कि वह जल्द ही बन जाएगा।
0 Comments
Login to Post Comment