मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? Android, iOS और Jio Phone में
हम में से बहुत सारे लोग अपने फ़ोन में हिंदी में टाइप करना चाहते होंगे चाहे वो कविता लिखने के लिए हो या फिर निबंध। ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने Instagram post या फिर story पर हिंदी भाषा और लिपि में शायरी लिखना चाहते हों। पर क्योंकि हमारे फ़ोन की default setting हमे सिर्फ English में लिखने की इजाज़त देती है, हम ऐसा कभी नहीं कर पाए।
अगर आपको भी यही परेशानी है तो समझ लीजिए यह आर्टिकल आपकी यही परेशानी को दूर करने के लिए बनाया गया है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Android या iOS मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें। तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहिए और जानिए अपने फ़ोन में आप हिंदी में कैसे टाइप कर सकते हैं ताकी आप इसका इस्तेमाल करके अपने writing pieces को आकर्षक बना सकें।
Table of Contents
[ Show ]
मोबाइल पर हिंदी टाइपिंग कैसे करें? [How to type in Hindi on Mobile?]
इस आर्टिकल में हम तीन तरह के Operating Systems की settings चेंज करके उसमें हिंदी में टाइप करना सीखेंगे। इन तीन options में हम Android OS, iOS और Jio के फ़ोन के बारे में जानेंगे। अगर आपके पास इन तीन फ़ोन में से कोई एक फ़ोन है तो आप बड़ी आसानी से इस आर्टिकल में दिए हुए steps को follow करके अपने फ़ोन की language inputs में हिंदी या फिर अपनी मनचाही कोई और भाषा भी add कर सकते हैं।
एंड्राइड ओएस मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें [Android OS]
-
सबसे पहले आप अपने फ़ोन की ‘Settings’ में जाएं।
-
वहां से आप ‘Additional Settings’ पर क्लिक करेंगे।
-
इस सेटिंग में आपको ‘Languages & Input’ पर जाना होगा।
-
इसके बाद आप ‘Manage Keyboards’ में जाएं।
-
वहां जाकर आपको Gboard के आगे ‘OFF’ बटन को ‘ON’ में बदलकर उसे खोलना होगा।
-
इस सेटिंग में आपको ‘Language’ नाम की सेटिंग मिलेगी और आपको उसमें जाना होगा।
-
वहां आप ‘Add Keyboard’ की सेटिंग में जाकर अपनी मनचाही भाषा add कर सकते हैं।
Note: अगर आपके फ़ोन में Gboard नहीं है तो आप Play Store से download कर सकते हैं।
आई फ़ोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करें
-
आप अपने आई फ़ोन में ‘Settings’ में जाइए।
-
उसके बाद आप ‘General’ में जाकर ‘Keyboard’ में जाएं।
-
वहां जाकर ‘Keyboards’ में जाकर ‘Add New Keyboard’ को चुनिए।
-
उसमे ‘Hindi Transliteration (A-अ)' को चुने और ‘Done’ को सेलेक्ट करें।
जिओ मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें [Jio Phone]
-
सबसे पहले आप जियो फ़ोन की ‘Settings’ में जाएं।
-
वहां पर ‘Personalisation’ के option को चुनें।
-
इसमें नीचे scroll करके ‘Input Method’ में जाएं।
-
वहां ‘Input Language’ का option होगा, उसे चुनें।
-
अब आपके सामने आई भाषा की लिस्ट में से हिंदी को चुनें और वापस जाएं।
अब जब भी आपको अपने जिओ फ़ोन में कहीं हिंदी में टाइप करना होगा, आप हैश (#) (Hash) का बटन दबाकर भाषा चेंज कर पाएंगे।
Google Indic Keyboard क्या है? [What is Google Indic Keyboard?]
Google Indic Keyboard एक ऐसी application है जिसकी मदद से आप अपने keyboard की setting में कोई भी language डाल सकते हैं। अगर ऊपर दिए गए process ने आपकी परेशानी हल करने में मदद नहीं की, तो आपको नीचे दिए गए बटन का इस्तेमाल करके यह application डाउनलोड कर लेनी चाहिए। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और आप इसे डाउनलोड करके यह steps follow कर सकते हैं:
-
सबसे पहले आप अपने फ़ोन की ‘Settings’ में जाएं।
-
वहां से आप ‘Additional Settings’ पर क्लिक करेंगे।
-
इस सेटिंग में आपको ‘Languages & Input’ पर जाना होगा।
-
इसके बाद आप ‘Manage Keyboards’ में जाएं।
-
वहां जाकर 'Google Indic Keyboard' को 'ON' करके खोलें।
-
'Select Input Language' में जाकर अपनी भाषा चुनें।
किसी भी फ़ोन के ब्राउज़र में हिंदी टाइपिंग कैसे करें
आप फ़ोन के ब्राउज़र में भी आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप हिंदी टाइपिंग websites का इस्तेमाल कर सकते हैं। हिंदी टाइपिंग websites में Google input tools सबसे प्रसिद्व है। इस वेबसाइट पर जा कर आपको hindi को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप इंग्लिश जो टाइप करेंगे वो hindi में ट्रांसलेट हो जायेगा।
आप लिखे गए टेक्स्ट को कॉपी करके मैसेज या ईमेल आदि में पेस्ट कर सकते हैं। अगर आप कोई कीबोर्ड वाला एप्प डाउनलोड नहीं करना चाहते तो ब्राउज़र से हिंदी में टाइप करना आपके लिए बहुत सही विकल्प है।
अंत में [Conclusion]
आज के वक़्त में हर तरह में मोबाइल फ़ोन में हिंदी में टाइपिंग का option आ चूका है। ज़रुरत है तो बास आपको उस process के पता होने की, जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन में language को English से बदलकर हिंदी कर पाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, आप इसी process को follow करके अपने फ़ोन में अपनी मनचाही कोई भी भाषा का इस्तेमाल कर पाएंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. Android OS के मोबाइल में हिंदी सिस्टम कैसे करें?
A1. Android OS के मोबाइल में हिंदी सिस्टम करने के लिए आप इसे follow करें: Settings > Additional Settings > Languages & Input > Languages. यहाँ पहुँच कर आप अपनी भाषा चुनें।
Q2. मोबाइल में कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
A2. मोबाइल में कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप सबसे पहले आपको अपनी सेटिंग में जाकर अपनी लैंग्वेज चेंज करनी होगी। उसके बाद आप अपने कीबोर्ड में दिए गए शॉर्टकट से टाइप करते वक़्त भाषा का चुनाव कर पाएंगे।
0 Comments
Login to Post Comment