Refurbished क्या है? Refurbished खरीदे या नहीं?
क्या आप भी refurbished प्रोडक्ट्स खरीद कर पैसे बचाना चाहते हैं? पर जानकारी के अवभाव में ऐसा फैसला लेने से बच रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के ज़माने में refurbished प्रोडक्ट्स की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। मोबाइल फ़ोन से लैपटॉप आदि सब refurbished स्थिति में उपलब्ध हैं।
अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी websites पर हर केटेगरी में Refurbished प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। ऐसे प्रोडक्ट्स सस्ते होने के लिए कारण ग्राहकों की पसंद बन चुके हैं।
लेकिन आज भी बहुत लोग नहीं जानते कि refurbished क्या है। आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं तो चलिए जानते है Refurbished meaning in हिंदी। इसके साथ हम यह भी बात करेंगे की क्या आपको Refurbished खरीदना चाहिए।
Table of Contents
[ Show ]
- 1.Refurbished Phone क्या है? [Refurbished Phone Meaning in Hindi]
- 2.Refurbished खरीदे या नहीं?
- 3.Refurbished खरीदे समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
- 1. प्रोडक्ट का रेट [Price of the Product]
- 2. वापस करने की नीति [Return Policy of the Product]
- 3. प्रोडक्ट पर वारंटी [Warranty on the Product]
- 4. प्रोडक्ट की हालत [Conditions of the Product]
- 5. बिना लॉक का प्रोडक्ट [Lock Status of the Product]
- 6. प्रोडक्ट के साथ मिलने वाली चीजें [Accessories with the Product]
- 7. प्रोडक्ट बनने की तारीख [Launch Date of the Product]
- 4.Refurbished Mobile कैसे ख़रीदें?
- 5. निष्कर्ष [Conclusion]
Refurbished Phone क्या है? [Refurbished Phone Meaning in Hindi]
आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि रीफर्बिश फोन क्या हैं। तो होता ऐसे है कि हम एक नया प्रोडक्ट खरीदते हैं और कुछ समय बाद उसी की श्रेणी में कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च हो जाता है जो हमें अपने प्रोडक्ट से बेहतर लगने लगता है। ऐसे केस में हम वह नया लांच अपने लिए खरीदने का प्लान बनाते हैं।
आपने देखा ही होगा कि जब हम एक नया प्रोडक्ट खरीद रहे होते हैं तो हम अपना पुराना प्रोडक्ट वापस देखकर अपने नए प्रोडक्ट पर कुछ पैसे बचा सकते हैं। ऐसे ही वापस हुए प्रोडक्ट कंपनी द्वारा नए बनाए जाते हैं और सेल पर डाले जाते हैं। यही प्रोडक्ट्स आगे चलकर रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट कहलाते हैं। ऐसा ज्यादातर हमने फोन या फिर लैपटॉप के साथ होते देखा है।
आगे के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि ऐसा फोन या फिर लैपटॉप खरीदते वक्त आपको किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
Refurbished खरीदे या नहीं?
ज्यादातर लोग Refurbished प्रोडक्ट पैसे बचने के लिए ख़रीदता हैं। इसलिए अगर आपको Refurbished पर 30 - 40 प्रतिशत से अधिक छूट मिलती है तो आप खरीद सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही आपको Refurbished खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे प्रोडक्ट में कम से कम 6 महीने की gurantee होनी चाहिए। इसके साथ ही return और रिफंड की सेवा भी उपलब्ध होनी चाहिए।
अगर आपको इन सभी सुविधाओं के साथ Refurbished प्रोडक्ट्स अच्छी कीमत पर मिल रहे है तो खरीदना बनता है।
Refurbished खरीदे समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
1. प्रोडक्ट का रेट [Price of the Product]
जब भी हम रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदने का प्लान बनाते हैं तो हमें एक बार रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के रेट के साथ सेम मॉडल के नए प्रोडक्ट का रेट जरूर कंपेयर कर लेना चाहिए। रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट लेने का हमारा एक ही कारण होता है कि वह हमें उसके मार्केट रेट से सस्ता मिलता है। तो अगर ऐसी स्थिति बनती है कि आपको रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के रेट और मार्केट में मिल रहे प्रोडक्ट के रेट में ज्यादा अंतर नहीं मिल रहा हो तो आपको नया प्रोडक्ट ही खरीदना चाहिए।
2. वापस करने की नीति [Return Policy of the Product]
प्रोडक्ट चाहे कंपनी द्वारा रिफर्बिश्ड ही क्यों ना हो है तो वह आखिर पुराना ही। इसलिए जब भी आप कोई रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीद रहे हों तो आपको उसको वापस करने की नीति यानी return policy जरूर चेक कर लेनी चाहिए। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर आप एक बार रिफर्बिश्ड फोन अपने घर ले आएंगे उसके बाद उसमें अगर कोई समस्या आती है तो आपके लिए return करना बेहद आसान होना चाहिए।
3. प्रोडक्ट पर वारंटी [Warranty on the Product]
सिर्फ वापस करने की नीति ही नहीं जब आप एक refurbished product खरीद रहे हों तो आपको उस पर मिल रही वारंटी पर भी ध्यान देना चाहिए। जब आप अपना प्रोडक्ट वेबसाइट पर देख रहे होते हैं तो आपको उसकी असलियत नहीं दिख रही होती है तो वारंटी एक अच्छा तरीका है जिससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि बेचने वाला अपने प्रोडक्ट को लेकर कितना confident है। और इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह प्रोडक्ट कितना अच्छा होगा।
4. प्रोडक्ट की हालत [Conditions of the Product]
जब आप ऑनलाइन एक रिफर्बिश्ड फोन या कोई और प्रोडक्ट देख रहे होते हैं तो उसको बेचने वाले ने उसकी पूरी हालत बयान की होती है। तो आप अपना आर्डर प्लेस करने से पहले seller द्वारा दी गई हर एक information को ध्यान से पढ़ लें और उसके बाद ही उसे खरीदने का मन बनाएं। ऐसा हो सकता है कि उस प्रोडक्ट में कोई छोटी-मोटी परेशानी हो जो seller ने लिखी हो पर अगर आप उसे बिना पढ़े ही अपना प्रोडक्ट खरीद लेंगे तो यह आपकी गलती मानी जाएगी। इसलिए जरूरी है कि आप प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी हालत के बारे में जितनी हो सके उतनी जानकारी प्राप्त करें और उसके बाद ही उसे खरीदने का निर्णय लें।
5. बिना लॉक का प्रोडक्ट [Lock Status of the Product]
रिफर्बिश्ड फोन या लैपटॉप पुराना होता है जिसके चलते ऐसा हो सकता है कि बेचने वाला उसे अनलॉक किए बिना ही उसे आपके घर भिजवा दे। इसलिए जब भी आपकी seller से बात हो तो यह पता कर लेना बहुत जरूरी होता है कि बेचने वाले ने उसे अनलॉक करके ही आपके लिए pack किया हो। ऐसा ना होने पर जब प्रोडक्ट आपके घर आएगा तो आपको उसे इस्तेमाल करने में परेशानी आ सकती है।
6. प्रोडक्ट के साथ मिलने वाली चीजें [Accessories with the Product]
लैपटॉप हो या फिर फोन इन दोनों प्रोडक्ट्स के साथ आपको Accessories मिलती ही हैं। हो सकता है कि आपने उस प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी निकाल ली हो और वह प्रोडक्ट एकदम सही हालत में हो पर उसके साथ यह भी जांच लेना जरूरी है कि उसके साथ मिलने वाली हर एक चीज जैसे चार्जर, हेडफोन या फिर और भी कुछ अगर उसके साथ मिल रहा है तो वह अच्छी हालत में हो। अगर आपका फोन या लैपटॉप बेहद बढ़िया चल रहा हो लेकिन उसका चार्जर ही खराब हो तो आप उसका इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे।
7. प्रोडक्ट बनने की तारीख [Launch Date of the Product]
एक रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदते वक्त उसकी लॉन्च डेट का पता होना बेहद जरूरी है क्योंकि भले ही आप second hand प्रोडक्ट ले रहे हों पर यह जांच लेना बेहद ज़रूरी है कि वह ज़्यादा पुराना ना हो। अगर आप का प्रोडक्ट करीब 6 महीने पहले ही लॉन्च हुआ है तो आप उसे बिना किसी डर के आसानी से खरीद पाएंगे क्योंकि 6 महीने में एक प्रोडक्ट इतना ज़्यादा पुराना भी नहीं होता है और उसे नए के बराबर माना जा सकता है। परंतु रिफर्बिश्ड होने के कारण वह आपको मार्केट के रेट से काफी कम रेट में मिल जाता है।
Refurbished Mobile कैसे ख़रीदें?
अगर आप रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आप बड़ी-बड़ी वेबसाइट जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। उसके लिए आपको सिर्फ इन वेबसाइट पर जाकर अपने पसंद के मोबाइल फोन या फिर अन्य प्रोडक्ट के नाम के आगे refurbished लगाकर सर्च करना होगा। आपकी स्क्रीन पर आने वाले options में आपको रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। उसे पढ़ने के बाद आप अपना आर्डर प्लेस कर सकते हैं।
निष्कर्ष [Conclusion]
इस आर्टिकल में हमने रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के बारे में बात की है जिसमें ज्यादातर मोबाइल और लैपटॉप आते हैं। तो हमने यह तो जान लिया है कि Refurbished क्या है। रिफर्बिश्ड वह प्रोडक्ट होता है जो किसी यूजर द्वारा इस्तेमाल करने के बाद कंपनी को वापस किया गया होता है और कंपनी इसकी मरम्मत करके बेचती है। और ऐसे प्रोडक्ट्स को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने से पहले कंपनी क्वालिटी टेस्ट भी करती है। इसे खरीदते वक्त आप ज़्यादा रिस्क नहीं ले रहे हैं पर बस अपने लिए पैसे बचा रहे हैं।
यह कहने के बाद भी मैं एक बार आपको यह सलाह दूंगी कि आप ऊपर दिए गए हर एक point को अच्छे से पढ़ लें ताकि आपको पता हो कि Refurbished Mobile कैसे ख़रीदें। और आप Refurbished मोबाइल फोन या फिर कोई और प्रोडक्ट खरीदने से पहले ऊपर दिए गए हर एक point के अनुसार अपने प्रोडक्ट को मापने के बाद ही अपना आर्डर प्लेस करें। ऐसा न करने पर हो सकता है कि आप अपने लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव ना कर पाएं।
अगर मेरा यह आर्टिकल आपके काम आया है तो आप नीचे comment section में लिखकर यह बात मुझसे और बाकी के readers से शेयर करनी चाहिए। और साथ ही आप इसे अपने दोस्तों में शेयर भी कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके पास कोई सुझाव या विचार है जिसकी मदद से मैं अपने इस आर्टिकल को और बेहतर बना सकती हूँ तो आप वह भी नीचे comment section में लिख सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. रिफर्बिश्ड मोबाइल क्या होते हैं?
A1. रिफर्बिश्ड मोबाइल वह मोबाइल होता है जो एक बार इस्तेमाल होने के बाद कंपनी को वापस किया गया होता है। इस मोबाइल का रेट मार्केट में मिल रहे मोबाइल के रेट से कम होता है जिसके चलते यूजर इसे खरीद कर कुछ पैसे बचा सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप मेरा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
Q2. रिफर्बिश्ड का क्या मतलब होता है?
A2. रिफर्बिश्ड का मतलब होता है कि एक बार इस्तेमाल हुए प्रोडक्ट को कंपनी द्वारा नया बनाया जाना। ऐसे प्रोडक्ट मार्केट रेट से सस्ते में मिल सकते हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आप मेरा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
0 Comments
Login to Post Comment