YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye? 12 बेहतरीन तरीके
क्या आप दिन भर यही सोचते रहते हैं की YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye?
अगर हाँ तो आप ये जान ले की इस आर्टिकल में दी गयीं टिप्स आपके बहुत काम आने वाली हैं। इन् टिप्स को अपना कर ना केवल आपके यूट्यूब फॉलोवर्स बढ़ेंगे, बल्कि आपके कंटेंट में भी सुधार आयेगा।
आज के समय में यूट्यूब पर 114 मिलियन से भी ज़्यादा एक्टिव चैनल्स हैं। ऐसे में ये ज़रूरी हैं की आप आपने चैनल को प्रमोट करने के लिए कुछ विशेष टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी वीडियोस अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुचेंगी।
अगर आप जानना चाहते हैं की यूट्यूब से गाना डाउनलोड कैसे करें तो इस लेख को पढ़ें - YouTube mp3 Gaana Download।
YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye?
यूट्यूब चैनल बनाना तो बहुत आसान है पर उस चैनल पर फॉलोवर्स की संख्या लाना थोड़ा कठिन हो जाता है। आज कल यूट्यूब पर इतने सारे चैनल्स हैं की लोग सोचने में मजबूर हो जाते हैं की किस चैनल को फॉलो करें और किसे नहीं। आइये जानते हैं 12 बेहतरीन तरीके जिनसे आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते हैं।
1. यूट्यूब शॉर्ट्स
यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में तो आपको पता ही होगा। यूट्यूब शॉर्ट्स 60 सेकेंड्स की वीडियोस होती हैं जिन्हे आप अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं। आप अपनी वीडियोस में अच्छा सा म्यूजिक लगाकर और भी आकर्षित बना सकते हैं। इंस्टाग्राम पर आने वाली रील्स की तरह ही यूट्यूब शॉर्ट्स भी सोशल मीडिया पर बहुत प्रचलित हो गया है। आप कुछ ही सेकेंड्स में अपनी बात ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं और उनसे अपील कर सकते हैं की वो आपका चैनल फॉलो करें।
2. हैशटैग का इस्तेमाल
सोशल मीडिया पर पोस्ट्स या वीडियोस के नीचे कई जगह आपने देखा होगा की # बना होता है और इसके साथ कुछ लिखा होता है, जैसे की #MondayBreakfast, #DiwaliSale etc. हैशटैग का इस्तेमाल किसी कीवर्ड को वायरल करने के लिए किया जाता है। अगर आप हैशटैग्स को अपनी यूट्यूब पोस्ट पर लगते हैं तो जब भी लोग उस कीवर्ड को सर्च करेंगे, आपकी पोस्ट उनके सामने आने की संभावना बढ़ जाएगी।
3. अच्छा टाइटल और डिस्क्रिप्शन
एक अच्छा और SEO फ्रेंडली टाइटल आपकी पोस्ट को वायरल करने में एहम भूमिका निभाता है। ये ना केवल ऑडियंस को आपकी वीडियो खोलने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि आपकी वीडियो को सर्च रिजल्ट्स में ऊपर लाने में भी मदद करता है। इसी तरह एक अच्छा और SEO फ्रेंडली वीडियो डिस्क्रिप्शन भी आपकी वीडियो ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंचाने में मदद करता है।
4. आकर्षक थंबनेल
किसी भी यूट्यूब वीडियो को खोलने से पहले जो पोस्टर दिखाई देता है उसे थंबनेल कहते हैं। थंबनेल का मकसद होता है ऑडियंस को बताना की वीडियो किस बारे में हैं और उन्हें वीडियो खोलने के लिए प्रेरित करना। कई बार आपने देखा होगा की थंबनेल में कुछ ऐसा लिखा या बना होता है जिससे आपका वीडियो को खोलके देखने का मन कर जाता है। बस ऐसे ही फिर वो वीडियो वायरल हो जाती है।’
5. कीवर्ड रिसर्च
मान लीजिये की आप ब्रेकफास्ट रेसिपीज से जुडी एक वीडियो बनाना चाहते हैं। आपको करना है की ब्रेकफास्ट रेसिपीज से जुड़े पॉपुलर कीवर्ड्स पता करें और उनमें से किसी पर वीडियो बनायें। जैसे की ब्रेकफास्ट रेसिपीज इन 5 मिनट्स, आसान ब्रेकफास्ट रेसिपीज, हेअल्थी ब्रेकफास्ट रेसिपीज etc. कीवर्ड रिसर्च करके आप उन टॉपिक्स पर वीडियोस बना सकते हैं जो ज्यातर ऑडियंस सर्च करती है। ऐसा करने से आपकी वीडियो ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंचेगी और आपके फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे।
6. क़्वालिटी कंटेंट
अगर आपकी यूट्यूब वीडियो का कंटेंट अच्छा होगा तो ना केवल दर्शक उसे पूरा देखेंगे बल्कि उसे लाइक, कमेंट और शेयर भी करेंगे। अगर ऑडियंस को आपका कंटेंट अच्छा लगेगा तो वो आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी करेंगे। एक अच्छा कंटेंट ना केवल वीडियो पर लाइक लाता है बल्कि दर्शकों को आपके चैनल की और वीडियोस देखने के लिए भी लुभाता है।
यह भी पढ़ें - YouTube Subscribe WhatsApp Groups जिन्हे ज्वाइन करके यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़ाएं।
7. SEO फ्रेंडली कंटेंट
अगर आप अपनी यूट्यूब वीडियोस का सही तरह से SEO करते हैं तो सर्च रिजल्टस में आपकी वीडियोस दिखने के चान्सेस बढ़ जाते हैं। कीवर्ड रिसर्च, टाइटल, वीडियो डिस्क्रिप्शन, हैशटैग्स आदि सब SEO का ही हिस्सा हैं।
8. आकर्षक इंट्रो
एक अच्छा इंट्रो किसी भी वीडियो को वायरल करने में बहुत मदद करता है। इसकी मदद से दर्शकों को पता चलता है की वीडियो किस बारे में है और वो उस वीडियो को पूरा देखना चाहते हैं या नहीं। इंट्रो में आप नए दर्शकों को अपने चैनल से जुड़ने की अपील भी कर सकते हैं और उन्हें अपने चैनल की अन्य वीडियोस देखने के लिए भी बोल सकते हैं।
9. निर्धारित वीडियो पोस्टिंग टाइम
आपने यूट्यूब चैनल पर एक निर्धारित समय पर वीडियोस पोस्ट करें। इससे आपके फॉलोवर्स को पता रहेगा की नयी वीडियो कब आने वाली है और वो उस वीडियो को देख पाएंगे। बढ़ते व्यूज के साथ आपकी वीडियो सर्च रिजल्ट्स में ऊपर आएगी जिससे और भी दर्शक उसे देख पाएंगे। यह भी कोशिश करें की आपके चैनल पर सभी वीडियोस उचित अंतराल पर जाती रहें। अगर लम्बे समय तक आपके चैनल पर वीडियो नहीं गयी तो आप अपने फॉलोवर्स खो सकते हैं।
10. फॉलो करने की अपील
अपनी वीडियो में दर्शकों से चैनल को सब्सक्राइब करने किए अपील ज़रूर करें। इस तरीके को कॉल तो एक्शन कहते हैं जिसमे आप होनी ऑडियंस को कोई एक्शन लेने के लिए प्रेरित करते हैं। जब आपकी ऑडिनेस कंटेंट का आनंद ले रही होगी तब ज़्यादा संभावना है की वो आपके बोलने पर चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
11. अन्य यूट्यूब वीडियोस पर कमेंट
अपने यूट्यूब चैनल्स पर फॉलोवर्स बढ़ने का एक और अच्छा तरीका है। आपको अपनी केटेगरी से जुडी वीडियोस ढूंढ़नी है और उनपर कमेंट करना है। आप वीडियो से जुडी कुछ जानकारी दे सकते हैं या कुछ अच्छा लिख सकते हैं, और उसके बाद लोगों को बोल सकते हैं की आपके चैनल पर भी आकर वीडियोस देखें। आप चाहें तो सीधा अपने चैनल को फॉलो करने के लिए बोल सकते हैं। पर ध्यान रखे की आप स्पैमिंग ना करें। वार्ना जो उस वीडियो का मालिक होगा वो आपके कमैंट्स डिलीट करदेगा।
12. सोशल मीडिया शेयरिंग
अपनी यूट्यूब वीडियोस शेयर करने के लिए अन्य सोशल मीडिया जैसे की इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप अदि का भी इस्तेमाल करें। ऐसा करना से अधिक से अधिक लोग आपकी वीडियो को देख पाएंगे और उसपर लाइक, कमेंट और शेयर भी कर पाएंगे।
समाप्ति
आज कल सबको जानना है की YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye। यूट्यूब पर हर दिन साढ़े तीन मिलियन से भी ज़्यादा वीडियोस अपलोड होती हैं, ऐसे में ये सुनिचित करना ज़रूरी है की आपकी वीडियो ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचे। इस लेख में दी गयीं टिप्स का पालन करके आप आपने यूट्यूब चैनल पर फॉलोवर्स की संख्या लाखों में पहुंचा सकते हैं।
FAQs (YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye)
प्रश्न - यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
उत्तर - निश्चित समय पर वीडियोस, SEO फ्रेंडली कंटेंट, आकर्षक इंट्रो और टाइटल की मदद से आप आसानी से अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते हैं।
प्रश्न - यूट्यूब में सब्सक्राइब कैसे बढ़ता है?
उत्तर - जब आपकी वीडियोस ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंचेंगी और लोग आपको फॉलो करने लगेंगे, आपके यूट्यूब चैनल पर फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे।
प्रश्न - यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइब होने पर क्या मिलता है?
उत्तर - यूट्यूब चैनल पर ५०० फॉलोवर्स होने पर टिप्पिंग, ज्वाइन मेम्बरशिप, शॉपिंग और पेड चैटिंग वाले फीचर खुल जाएंगे।
प्रश्न - यूट्यूब पर 10k सब्सक्राइबर फ्री में कैसे पाएं?
उत्तर - क़्वालिटी कंटेंट, निश्चित समय पर वीडियोस, आकर्षक थंबनेल अदि की मदद से आप अपने फोलोवर्स बढ़ा सकते हैं।
0 Comments
Login to Post Comment