UPI ID Kaise Banaye ? BHIM, PhonePe, और Paytm पर
जब हम ऑनलाइन पेमेंट्स की बात करते है तो UPI एक ऐसे टेक्नॉलजी है जो की बहुत की काम समय में करोड़ों लोगों का भरोसा प्रपात कर के सभी की पसंदीदा बन चुकी है । आप UPI द्वारा किसी भी बैंक अकाउंट में पलक झपकते ही पैसे ट्रांसफर कर सकते है ।
आज कल तो किरयाना से लेकर शॉपिंग माल्स सभी जगह पे UPI से ही पेमेंट की जा रही है । ऐसे में अगर आप UPI कर प्रयोग नहीं कर रहे तो वक़्त है आज ही अपनी UPI ID बनाये और इस शानदार पेमेंट सिस्टम के फायदे उठाने के लिए हो जाये तैयार ।
UPI द्वाराः पेमेंट्स न सिर्फ आसान है पर आप बहुत से लुभावने ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते है । UPI ऍप्स मनी ट्रांसफर पे कैशबैक भी दे रही है ।
तो चलिए जानते है की आप कैसे अपनी UPI ID बना सकते है और ऑनलाइन पेमेंट्स करते हुए कैशबैक भी कमा सकते है ।
Table of Contents
[ Show ]
UPI क्या है?
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा लांच किया गया एक पेमेंट्स सिस्टम है जो बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन पेमेंट्स संभव बनाता है ।
इसके लिए आपको सबसे पहले वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस (UPI ID) बनानी होती है | यह वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस आप के बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है | आप किसी भी व्यक्ति का यूपीआई आईडी डालकर मनी ट्रांसफर कर सकते है |
साथ ही अगर आपको कोई पेमेंट रिसीव करना है तो अपनी UPI ID शेयर करके आप सीधे बैंक खाते में पैसा ले सकते है |
UPI PIN क्या होता है?
UPI PIN 4 से 6 अंक का कोड होता है जो किसी भी पेमेंट को पूरा करने के लिए ज़रूरी होता है। बिना UPI PIN के आप कोई भी UPI पेमेंट नहीं कर सकते। आप UPI PIN अपने debit card की मदद से सेट कर सकते है ।
UPI ID Kaise Banate Hai
अगर आपको UPI का इस्तेमाल करना है तो सबसे पहले आपको UPI ID बनानी होगी, इस के लिए अप्प कोई भी पेमेंट्स अप्प डाउनलोड कर सकते है ।
BHIM, Paytm, PhonePe, Amazon Pay, Mobikwik, फ्रीचार्ज सबसे लोकप्रिय UPI ऍप्स है । आप इन में से किसी App पर signup करके UPI ID बना सकते है ।
इसके लिए आप को मोबाइल नंबर द्वारा signup करना होगा । UPI ID बनाने का तरीका सभी Apps पर एक जैसा ही है, मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आपको बैंक चुनना है जिसमें आपका सेविंग्स एकाउंट्स है । SMS द्वारा वेरिफिकेशन के बाद आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जायेगा । अब आपको डेबिट कार्ड के आखरी ६ अंक डालने होंगे । इसके बाद आप UPI PIN एंटर करना होगा।
UPI PIN 4 से 6 अंक का पासवर्ड होता है जो किसी भी UPI पेमेंट को पूरा करने के लिए ज़रूरी है । एक भर आप UPI PIN सेट कर लेंगे तो आप UPI सेवा का इस्तेमाल कर पाएंगे ।
तो यह थी UPI ID बनाने की मुख्य जानकारी अब में आपको कुछ UPI APPS के बारे में बताऊंगा और आप इन पे किस तरह UPI ID बना सकते है ।
Paytm Par UPI ID Kaise Banaye
Paytm UPI पेमेंट्स के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से है । पेटम पे UPI ID बनाना बहुत ही आसान है और आपको बहुत से ऑफर्स भी मिल जाते है । तो देखते है है की Paytm पर UPI ID कैसे बनाये।
-
सबसे पहले पेटम App डाउनलोड कर ले
-
मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
-
अब आपको बैंक अकाउंट लिंक करना है
-
Paytm आपके मोबाइल नंबर द्वारा आपका बैंक अकाउंट सर्च कर लेगा
-
अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कर लें
-
डेबिट कार्ड की डिटेल्स डाल के UPI PIN सेट कर ले
UPI ID Kaise Banaye Phone Pe
अगर सबसे लोकप्रिय UPI apps की बात करें तो फोनपे का नाम सबसे पहले आता है । यह सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मनी ट्रांसफर APPS में से एक है। PhonePe पर UPI ID बनाना बहुत ही आसान है । आप बहुत ही आसानी से अपना बैंक अकाउंट लिंक करके PhonePe UPI ID बना सकते है ।
-
सबसे पहले PhonePe App डाउनलोड कर ले
-
अपना मोबाइल नंबर एंटर करें
-
आपके नंबर पे OTP आएगा
-
OTP वेरिफिकेशन होते ही आपका फोनपे अकाउंट बन जायेगा
-
अब आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करके UPI ID बनानी है
-
इसके लिए प्रोफाइल में जाये।
-
और बैंक अकाउंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें
-
अब अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट कर ले
-
आपके बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS जायेगा
-
SMS वेरफिकेशन होते ही आपका बैंक अकाउंट फोनपे पे लिंक हो जायेगा
-
डेबिट कार्ड की डिटेल्स डाल के आप UPI PIN सेट कर ले
BHIM UPI ID Kaise Banaye
BHIM UPI ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको BHIM APP डाउनलोड करनी होगी। अब अपने मोबाइल नंबर से APP पर रजिस्टर कर लें । UPI ID बनाने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करके UPI PIN सेट करना होगा ।
-
BHIM APP डाउनलोड कर लें
-
अपना बैंक सेलेक्ट करें
-
बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद UPI PIN सेट करें
-
अब डेबिट कार्ड डिटेल्स डाल कर UPI PIN सेट कर ले
Bina Internet Ke UPI कैसे चलाएं
अब आप बिना इंटरनेट के भी UPI चला सकते है । हाल ही में RBI ने UPI लाइट फीचर फ़ोन्स के लिए लांच किया है। इस सेवा से आप किसी भी कीपैड वाले फ़ोन से UPI कर सकते है ।
-
*99# डायल करें
-
आपको अलग – अलग सेवाओं की लिस्ट दिखाई देगी
-
आपको पहले नंबर पर Send Money का ऑप्शन मिल जायेगा
-
उसको चुनने के लिए 1 नंबर दबाना होगा,
-
अब बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, या यू.पी.आई आई.डी को प्रवेश करना होगा,
-
इसके बाद आप जितनी राशि भेजना चाहते है उसका चयन करना होगा और
-
अन्त मे यू.पी.आई पिन को टाईप करके
-
अब OK के विकल्प पर क्लिक करना होगा
कुछ ज़रूरी बातें
-
UPI एक पेमेंट सिस्टम है जो सीधे आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा है । ऐसे में यह जानना ज़रूरी है की UPI ID बनाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए ।
-
अगर आपका बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप UPI ID नहीं बना सकते है ।
-
UPI ID बनाने के लिए आपका SIM मोबाइल फ़ोन में होना चाहिए वेरिफिकेशन के लिए ।
-
अपना UPI PIN किसी से भी शेयर न करें ।
Conclusion
UPI एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जो की बहुत लोकप्रिय हो रहा है । आज कई UPI Apps मौजूद है जो ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स को बहुत आसान बनाते है । अगर आप UPI का इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो आज अपनी UPI ID बना के इसका लाभ उठाये । UPI ID बनाना काफी आसान है आपको अपने मोबाइल पे कोई भी पेमेंट्स APP डाउनलोड कर के अपने नंबर से रजिस्टर कर सकते है।
पूंछे जाने वाले सवाल
Q1. यूपीआई आईडी कैसे बनती है?
A1. आप Paytm, PhonePe, Amazon Pay, Freecharge, और Mobikwik जैसी किसी भी App को डाउनलोड करके UPI ID बना सकते है । इसके लिए आपको बैंक अकाउंट ऐड करके UPI PIN सेट करना होगा ।
Q2. कौन सी UPI APP सबसे अच्छी है?
A2. आप UPI के लिए कोई भी आप उसे करें यह है पेमेंट सिस्टम है जोह सभी ऍप्स पे एक सामान ही काम करता है । आप Paytm, PhonePe, Amazon Pay, Freecharge, और Mobikwik जैसी Apps को डाउनलोड करके UPI ID बना सकते है ।
0 Comments
Login to Post Comment