गाड़ी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकालें

author Sameer Content Writer

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि किसी भी गाडी की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले। इसमें गाड़ी के मालिक का नाम, मोबाइल नंबर आदि जानकारी आ जाती है। 

ऐसे बहुत से कारण है जहाँ हमे गाड़ी registration डिटेल्स की ज़रुरत पढ़ सकती है। 

कुछ साल पहले गाडी की इनफार्मेशन निकालने के लिए RTO office जाना पड़ता था पर आज सारी जानकारी आसानी से ऑनलाइन मिल जाती है। 

रजिस्ट्रेशन डिटेल्स आप परिवहन विभाग की वेबसाइट से  निकाल सकते हैं इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन डिटेल्स SMS और Mparivahan एप्प  Ke द्वारा भी आसानी से मिल जाती है। 

तो जानते हैं गाडी की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकाले। 

registration-number-kaise-nikale

रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकालें

अगर आप गाडी के नंबर से रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालना  चाहते हैं तो इसके लिए आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ ऑनलाइन सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करके, आपको Vehicle related services को सेलेक्ट करना है। अब आपको राज्य सेलेक्ट करके गाडी का नंबर भरना होगा। इसके बाद कॅप्टचा भर के सर्च के बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही  आपके सामने व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स आ जाएँगी। 

mParivahan एप्प से Vehicle registration डिटेल्स कैसे निकाले 

आप व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स आसानी से मोबाइल द्वारा भी निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको mparivahan एप्प download करना होगा। ये आप आपको Google play स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद आप रजिस्टर करके वाहन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • mParivahan एप्प डाउनलोड करें। 

  • ओपन करने के बाद RC के विकल्प को चुने। 

  • अब गाडी नंबर भरे। 

  • इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें। 

  • आपको व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स मिल जाएगी। 

SMS द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले

आप SMS द्वारा भी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको  7738299899 पर SMS भेजना होगा। 

  • सबसे पहले मोबाइल में messaging एप्प को ओपन करें। 

  • न्यू मैसेज के ऑप्शन को चुन कर Vahan लिखे । 

  • इस मैसेज को  7738299899 पर भेज दें। 

  • जल्द ही आपके नंबर पर मैसेज आएगा जिसमे registration details मिल जाएँगी। 

गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर कैसे निकालें

आप गाडी नंबर से मोबाइल नंबर निकालने की सोच रहे है तो ये संभव नहीं है। mparivahan एप्प या वेबसाइट पर ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गयी है। हलाकि कुछ ऐसी एप्प्स और वेबसाइट ये जानकारी देने  का दावा करती है। लेकिन इस जानकारी पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। 

निष्कर्ष 

आज हमने जाना वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले । आप ये जानकारी आसानी से Parivahan विभाग की वेबसाइट या एप्प से निकाल सकते हैं। इसके साथ ही आपको SMS द्वारा भी गाडी की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स मिल जाती हैं। आशा है अब आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। 

पूंछे जाने वाले सवाल 

Q1. रजिस्ट्रेशन नंबर से कैसे चेक करें?

A1. आप ऑनलाइन परिवहन विभाग की वेबसाइट द्वारा गाडी का रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल सकते हैं। 

Q2. गाड़ी के नंबर से डिटेल कैसे निकाले?

A2. आप गाड़ी के नंबर से रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकाल सकते हैं। इसके लिए mparivahan website या एप्प पर मिल जाएगी। इसके साथ ही आपको SMS द्वारा भी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स मिल जाती हैं। 

Q3. गाड़ी नंबर से पता करें मालिक कौन है ऑनलाइन?

A3. आप परिवहन विभाग की वेबसाइट या एप्प द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का पता लगा सकते हैं। 

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status