नया गैस कनेक्शन कैसे ले | HP Indane या Bharat Gas

author Sameer Content Writer

क्या आप आज भी इन्डक्शन से ही रसोई का काम चला रहे हैं? इंडक्शन पर खाना बनाना सरल तो है लेकिन अगर बिजली चली जाये तो मुश्किल हो सकती है। 

ऐसे में अगर गैस कनेक्शन हो तो आपको खाना बनाने के लिए बिजली के वापस आने का इंतज़ार नहीं करना होगा। ज़्यादातर लोग गैस कनेक्शन इसलिए नहीं लेते क्योंकि वह डीलर के यहाँ चक्कर नहीं लगाना चाहते जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। 

आज हम आपको बताने वाले हैं कि नया गैस कनेक्शन कैसे ले। आप बताई गयी प्रकिया से आसानी से Hp, indane, या  भारत गैस का कनेक्शन ले सकते हैं। 

इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएँगे कि नया कनेक्शन लेने के बाद LPG सब्सिडी के लिए कैसे अप्लाई करें। 

naya-gas-connection-kaise-le

ऑनलाइन न्यू गैस कनेक्शन कैसे ले 

ऑनलाइन न्यू गैस कनेक्शन लेने कि प्रकिया सभी कम्पनीज कि एक जैसी ही है। आपको गैस कंपनी की वेबसाइट पर जा कर न्यू कनेक्शन के विकल्प को चुनना होगा। जिसके बाद आप kyc फॉर्म भर के डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। 

आपके डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन के बाद ऑनलाइन पेमेंट करके आप प्रकिया को पूरा कर लें। जिसके बाद आपके एड्रेस पर सिलिंडर के साथ गैस पाइप और रेगुलेटर डिलीवर हो जायेगा। 

HP Gas कनेक्शन कैसे लें 

अगर आप HP कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको MyHpGas portal पर jana होगा। यहाँ आपको न्यू कनेक्शन का विकल्प चुन कर ऑनलाइन kyc फॉर्म भरना है। इसके बाद aadhar pan कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर लें।

डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद आपको रिफरेन्स नंबर मिल जायेगा। इस रिफरेन्स नंबर से आप Has connection का आवेदन स्टेटस चेक कर सकते हैं। अब ऑनलाइन फीस भर के प्रकिया को पूरा कर लें। 

भारत गैस कनेक्शन कैसे लें 

  • भारत गैस connection लेने के लिए आपको Bharat gas की वेबसाइट पर जाना होगा। 

  • यहाँ Register For New connection के विकल्प को चुने। 

  • रेगुलर कनेक्शन का चयन करके अपने state और डिस्ट्रिक्ट का चयन कर लें। 

  • अब आपको नज़दीकी distributor को चुनना है । 

  • डिस्ट्रीब्यूटर के चयन के बाद आपको KYC फॉर्म भरना होगा। 

  • अब डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए ऑनलाइन के विकल्प को चुने 

  • आपको आधार कार्ड और पासबुक की फोटोकॉपी अपलोड कर लें 

  • ऐसा करने के बाद आपको reference ID मिल जाएगी। 

  • डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा वेरिफिकेशन करने के बाद आप पेमेंट करके प्रकिया को पूरा कर लें। 

  • पेमेंट करने के बाद सिलिंडर डिलीवरी के लिए आप टाइम स्लॉट चुन लें। 

  • सिलिंडर के साथ आपको गैस पाइप और रेगुलेटर के लिए भी पैसे देने होंगे। 

Indane Gas कनेक्शन कैसे लें

Indane का LPG कनेक्शन लेने के लिए आपको Indian oil की वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ न्यू कनेक्शन के विकल्प को चुन कर KYC फॉर्म सबमिट कर दें। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। जिसके बाद आपके दिए गए address पर gas सिलिंडर पाइप और रेगुलेटर डिलीवर हो जायेगा। 

न्यू कनेक्शन प्राइस 2023 

जब आप न्यू कनेक्शन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको security डिपाजिट देना होता है। इसके साथ ही आपको रेगुलेटर और पाइप के लिए भी पैसे देने होंगे। इसमें आप गैस रिफिल चार्जेज भी जोड़ लें। 

Service

Amount

Security deposit

2200

Regulator 

250

Gas Pipe 

150

Cylinder Refill charges 

950 - 1054

LPG गैस सब्सिडी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 

अगर आपके बैंक खाते में LPG गैस सब्सिडी नहीं आ रही तो आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको MyLPG वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ अपनी LPG ID और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे। अब आपको captcha और OTP वेरिफिकेशन पूरी करनी होगी। 

अगले पेज पर बैंक खाते की जानकारी और आधार नंबर भरना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड email id पर वेरिफिकेशन मेल आएगा। दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस परिकया को पूरा करें। 

निष्कर्ष 

आज हमने बताया कि आप न्यू गैस कनेक्शन कैसे ले सकते हैं। Kyc फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पेमेंट की प्रकिया भी ऑनलाइन दी गयी है। आशा है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी और आपने न्यू गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर दिया होगा। ये प्रकिया बहुत आसान है और आप कुछ आसान स्टेप्स में गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

पूंछे जाने वाले सवाल 

Q1. नया गैस कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है 2023?

A1. नया गैस कनेक्शन लेने में 3500 से 3700 का खर्चा आ जाता है। इसमें 2200 रूपए सिलिंडर का सिक्योरिटी डिपाजिट 250 रूपए रेगुलेटर और 150 rupay गैस पाइप के लिए देने होंगे। इसके अलावा आपको गैस रिफिल चार्जेज भी देने होंगे।

Q2. गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

A2. आप ऑनलाइन HP Indane या भारत गैस की वेबसाइट से कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आप ऑनलाइन ही पैसे जमा कर लें। जिसके बाद आपको कनेक्शन मिल जायेगा। 

Q3. भारत गैस का फॉर्म कैसे भरें?

A3. आप भारत गैस का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। इसके लिए आपको भारत गैस की वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ न्यू कनेक्शन का विकल्प चुन कर प्रकिया पूरी करें। 

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status