Fastag रिचार्ज कैसे करे? [How to Recharge Fastag in Hindi]
Fastag एक इलेट्रॉनिक कण्ट्रोल सिस्टम है जो NHAI द्वारा कण्ट्रोल किया जाता है | यह Radio frequency के बेसिस पर काम करता है| अगर यह Fastag आपकी कार पर नहीं मिला तो आपको डबल टोल टैक्स देना पड़ेगा| Fastag की कोई expiry date नहीं होती और यह काफी समय तक चलता है |
जिस भी गाडी पर यह Fastag लगा होगा उससे टोल पर रुकने की जरूरत नहीं, टोल के चार्जेज अपने आप आपके प्रीपेड अकाउंट या आपके बैंक अकाउंट से डेडक्ट हो जायगें |
इसका सीधा सीधा फायदा कार चलने वालो को मिलेगा, क्योकि उनको अब वेट करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी टोल पर| यहाँ हम आपको यह बताने जा रहा है की Fastag रिचार्ज कैसे करे |
Table of Contents
[ Show ]
What is Fastag? (Fastag क्या है ?)
Fastag एक प्रीपेड रिचार्ज है जो इंडियन के सभी टोल टैक्स पर काम आता है | इन का इस्तामल टोल टैक्स के चार्जेज डेडक्टों करने का होता है और यह तब तक वाइल्ड हेयर जब तक यह आपकी कार पर विज़िबल है| इस के अंडर की गयी सारी ट्रांससेशन National Eletronic Toll Control के द्वारा कण्ट्रोल की जाती है|
India के 22 सर्टिफाइड बैंक्स है जो Fastag को मार्किट में सेल कर रहे हैं| इनके साथ साथ Amazon एंड Flipkart जैसे बड़ी ecommerce प्लात्फ्रोम भी इनको सेल कर रहे हैं| बैंक जैसे ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, IDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, Yes Bank, Union Bank, SBI, और सभी सर्टिफाइड बैंक्स हैं जहा आपको यह आसानी से मिल जायेगा|
Fastag कैसे बनाएं (Fastag को कैसे एक्टिवटे करे )
Fastag परचेस करने के बाद आप उसको 2 तरीको से activate कर सकते हैं |
-
Self-activation
-
Activating via bank.
Self-Activation (खुद से एक्टिवटे करे )
-
डाउनलोड My Fastag फ्रॉम गूगल प्ले स्टोर
-
अपने Vehicle की डिटेल्स App में एंटर करे
-
अपने बैंक अकाउंट से Fastag को लिंक करे
For Activating Via Bank (बैंक से एक्टिवटे करने के लिए )
बैंक से Fastag activate कराने के लिए आपको एक सर्टिफाइड बैंक जाना होगा और वहा जाकर रिक्वेस्ट करनी होगी |
How to Recharge Fastag (Fastag रिचार्ज कैसे करे )
आप अपने Fastag को अलग अलग अलग तरीको से रिचार्ज कर सकते हैं, जैसे की UPI/debit card/ credit card/ NEFT/ Net Banking, etc.अगर आपको Fastag आपके बैंक अकाउंट से linked है, तोह आपके wallet से deduct हो जाते है |
How to Recharge Fastag Via ICICI Bank (Fastag रिचार्ज ICICI बैंक द्वारा कैसे करे )
-
Fastag ICICI बैंक द्वारा रिचार्ज करने के लिए ICICI बैंक की वेबसाइट पर जाए और ICICI Fastag इस्तेमाल करे |
-
अपना account login करे और रिचार्ज सेक्शन में amount add करे |
-
पैसो की पेमेंट ICICI बैंक के द्वारा करे |
How to Recharge Fastag Via SBI Bank (Fastag रिचार्ज SBI बैंक द्वारा कैसे करे )
-
SBI बैंक Fastag वेबसाइट पर जाइये और लॉगिन करे |
-
Login करे के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे recharge करने का ऑप्शन आएगा |
-
उस पेज पर जाए और रिचार्ज का Amount एंटर करकरे रिचार्ज SBI बैंक से करे |
FasTag बैलेंस कैसे चेक करें
Fastag रिचार्ज बैलेंस चेक करने के लिए आप Google प्ले स्टोर से My Fastag नाम का आप डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्प को डाउनलोड करके आपको Fastag अकाउंट से लॉगिन करना होगा। एप्प पर लॉगिन करने के बाद आपको Fastag बैलेंस दिखाई देगा| My Fastag एप्प के साथ साथ आप toll free नंबर से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 8884333331 पर रजिस्टर्ड नंबर से मिस कॉल करना होगा। मिस्ड कॉल करने के बाद आपके नंबर पर SMS द्वारा बैलेंस डिटेल्स आ जाएँगी।
निष्कर्ष [Conclusion]
इस लेख में दिए गए आसान स्टेप्स से आप आसानी से Fastag रिचार्ज कर सकते हैं। Fastag रिचार्ज करने की प्रकिया बहुत ही आसान है। यह सुविधा सभी बैंक और डिजिटल वॉलेट्स पर मिल जाएगी। इसके साथ ही आप UPI द्वारा भी Fastag रिचार्ज कर सकते हैं। आशा है अब आपको Fastag रिचार्ज में किसी भी तरह की मुश्किल नहीं होगी।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. क्या में Fastag 2 से ज़्यदा व्हीकल के लिए ले सकता हु ?
A1. जी नहीं, आप ज़्यदा से ज़्यदा 2 वाहनों के लिए Fastag ले सकते है | उससे से अधिक नहीं ले सकते |
Q2. Fastag इस्तमाल करने के क्या क्या फायदे है ?
A2. सबसे पहले सरकार आपको हर ट्रांससेशन पर 2.5% का cashback दे रही है, और इसका इस्तमाल करके आप ट्रैफिक से भी बच जाते है |
0 Comments
Login to Post Comment