आज हमारी ज़िन्दगी पूरी तरह से डिजिटल हो गयी है। हर कार्य के लिए अलग Gmail ID बनाना जैसे आम बात हो जाती है। कई लोग तो यह भी याद नहीं होते कि कितनी Gmail अकाउंट बना रखे हैं।
इनमे से तो ज़्यादातर Gmail अकाउंट बिना हमारे फ़ोन में ऐसे ही पड़े रहते हैं। ऐसे में बेहतर ये है कि जो अकाउंट आप इस्तेमाल नहीं कर रहे उसे डिलीट कर देना।
अगर आप ने भी बेकार पड़ी Gmail ID डिलीट करने की सोच ली है तो आज हम बताने वाले हैं कि Gmail अकाउंट डिलीट कैसे करें। ये जानकारी आपको बहुत ही सरल शब्दों में बताने वाले हैं। इस सरल प्रकिया को जानने के लिए पढ़ते रहिये।
Table of Contents
[ Show ]
Gmail अकाउंट डिलीट कैसे करे
अपना Gmail अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको यह बात समझ लेनी चाहिए कि एक बार अकाउंट के डिलीट हो जाने के बाद आप उसमें पड़ा पूरा डाटा खो देंगे। और साथ ही साथ आप उससे जुड़ी services भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसी के साथ अगर आपने YouTube या फिर कोई अन्य प्लेटफार्म पर कोई subscription लिया है तो आप उसे भी खो देंगे।
तो अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले आप इन सब बातों पर गौर कीजिए और अपना मनचाहा डाटा अपने कंप्यूटर सिस्टम पर डाउनलोड कर लीजिए। अगर आप अपना ईमेल एड्रेस का ऑनलाइन बैंकिंग या किसी सोशल मीडिया के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आप उन पर जाकर भी अपना एड्रेस चेंज कर दीजिए।
इसके साथ-साथ आप अपनी अकाउंट रिकवरी इंफॉर्मेशन [Account Recovery Information] को भी अपडेट कर दीजिए ताकि अगर कभी आगे चलकर आप अपना यह पुराना अकाउंट रिकवर करना चाहे तो ऐसा करना आपके लिए आसान हो।
Gmail Account ko Hamesha Ke Liye Delete कैसे करे?
आप कुल 5 स्टेप की मदद से अपना गूगल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं जो कि नीचे दिए गए हैं:
1. सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट के Data & Privacy पर जाएं।
2. अब ‘Your data & privacy options’ पर scroll करें।
3. दिए गए options में से ‘More options’ का चुनाव करें।
4. इसके बाद ‘Delete your Google Account’ पर क्लिक करें।
5. अब दी गई instructions को follow करके अपना गूगल अकाउंट डिलीट [Google Account Delete] करें।
Gmail Account Recover कैसे करे
अब हमने यह तो जान लिया है कि हम अपने Gmail account ko delete कैसे करे| आइए अब देखते हैं कि Gmail account ko recover कैसे करे|
इस लिंक पर क्लिक करके आप अकाउंट रिकवरी कर सकते हैं। जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप से कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिसमें आप का जीमेल एड्रेस भी शामिल होगा। आप इन सब सवालों का जवाब देकर अपना जीमेल अकाउंट रिकवर कर पाएंगे।
निष्कर्ष [Conclusion]
इस आर्टिकल में हमने जाना कि हम अपना Gmail account delete कैसे करे| ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि Gmail account permanently delete कैसे करे, तो उसका जवाब भी यही होगा।
गूगल [Google] आपको आपका जीमेल परमानेंटली डिलीट करने की सुविधा प्रदान करता है पर साथ ही साथ आप जब चाहे उसे रिकवर भी कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आपके अलावा आपके अकाउंट को कोई और रिकवर नहीं कर सकता।
अगर आपके पास इस आर्टिकल को लेकर कोई विचार या सुझाव है तो आप वह नीचे comment section में लिखकर मुझ तक और इस आर्टिकल को पढ़ने वाले बाकी readers तक पहुंचा सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. जीमेल अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करे?
A1. अगर आप अपना जीमेल अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़कर ऐसा कर सकते हैं।
Q2. अपने मोबाइल से गूगल को डिलीट कैसे करें?
A2. अगर आप अपने मोबाइल से गूगल को डिलीट करना चाहते हैं तो ऐसा मुमकिन नहीं है परंतु अगर आप अपने मोबाइल की सहायता से अपना गूगल अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़कर मदद ले सकते हैं।
0 Comments
Login to Post Comment