FreeKaaMaal से 5000 रुपए निकालने के बाद क्या? जानिए इस आर्टिकल से।
हेलो FKM यूजर!
क्या आपको भी FreeKaaMaal से शॉपिंग करके कैशबैक कमाना पसंद है? तो मेरे पास आपके लिए एक गरमा-गरम ऑफर है जिसके बारे में सुनकर आप बेशक अपनी कुर्सी से कूद पड़ेंगे।
FreeKaaMaal आपके लिए गोल्ड मेम्बरशिप [Gold Membership] लेकर आया है जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है। यह खासतौर से हमारे चुनिंदा यूजर के लिए है और हमें पूरी उम्मीद है कि आप भी उनमें से एक हैं।
क्या आप भी इस ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं?
उस से पहले आइये जानते हैं कि हमारे सबसे पुराने FKM गोल्ड मेंबर "नकुल कक्कड़" का अनुभव FKM गोल्ड मेंबर बनने के बाद कैसे बेहतर हुआ। उन्होंने हमारे सबसे ज़्यादा पसंद आने वाली डील, 100% कैशबैक का लुफ्त उठाया और इस समय में हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी सर्विस का आनंद ले रहे हैं।
नीचे दी गई इस वीडियो को देखकर जाने कि उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा और अगर आप भी अपनी कहानी हमें बताना चाहते हैं तो आप हमारी सपोर्ट टीम [Support Team] से जुड़ सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम के ग्रुप में 1000 से ज़्यादा गोल्ड सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैं जो अन्य यूजर से अलग और बेहतर डील के मज़े उड़ा रहे हैं। सिर्फ बढ़े हुए कैशबैक ही नहीं, गोल्ड मेम्बर के लिए और भी सुविधाएं हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे।
क्या आपने अभी तक हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन नहीं किया? आइए जल्दी से देख लेते हैं कि FKM गोल्ड मेंबर बनने के लिए किन-किन चीज़ों की आव्यशकता है क्योंकि हमारे इस टेलीग्राम के ग्रुप को FKM गोल्ड मेंबर बनने के बाद ही ज्वाइन किया जा सकता हैं।
1. आपके FreeKaaMaal अकाउंट से कम से कम 5000 रुपए विथड्रॉ [Withdraw] हुए होने चाहिए।
2. पिछले तीन महीने में आपके FreeKaaMaal अकाउंट से हर महीने में कम से कम 10 खरीद होनी चाहिए।
आपको बड़े-बड़े फायदे देने के लिए हमने बहुत छोटी-छोटी शर्तें रखी हैं, तो अगर आप इन दोनों चीज़ों में थोड़ा पीछे हैं तो जल्दी से इन्हे पूरा करके FKM गोल्ड मेंबर बन जाइए। हमें आपका हमारे टेलीग्राम वाले ग्रुप पर इंतज़ार रहेगा।
अगर आप इन दोनों चीज़ों को पहले से ही पूरा कर चुके हैं तो आपको आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आई डी पर एक ईमेल आएगा जिसमें FKM गोल्ड मेंबर बनने के लिए पूरा प्रोसेस समझाया गया है। इस प्रोसेस के दौरान आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसकी मदद से हम आपको गोल्ड मेम्बरशिप दे पाएंगे। FKM गोल्ड मेंबर बनने के बाद आपके पास दूसरा ईमेल आएगा जिसमें आपको हमारे टेलीग्राम के ग्रुप का लिंक मिलेगा जिसे आपको ज्वाइन करना होगा।
Benefits of Gold Membership
आइये अब ज़रा जानें कि FKM गोल्ड मेंबर के लिए ख़ास तोहफे आखिर हैं क्या जिसकी वजह से सब इस ग्रुप का हिस्सा बनना चाहते हैं। नीचे हर एक कारण दिया गया है जिसके चलते आपको जल्द से जल्द FKM गोल्ड मेंबर बनना चाहिए, तो ध्यान से पढ़िए।
1. बिलकुल मुफ्त [FREE of Cost]
FreeKaaMaal आपके लिए बड़ी-बड़ी ब्रांड सस्ते में लेकर आता है तो इसकी प्रीमियम मेम्बरशिप मुफ्त कैसे ना हो। FKM गोल्ड मेंबर बनने के लिए आपको केवल एक आसान सा फॉर्म भरना होगा और उसके बाद टेलीग्राम का ग्रुप ज्वाइन करना होगा, बस।
2. FKM गोल्ड का खास बैज [Special Badge Of "FKM Gold"]
जब आप FKM गोल्ड मेंबर बन जाएंगे तब आपके अकाउंट पर एक ख़ास गोल्ड बैज लग जाएगा जो आपकी तस्वीर के चरों तरफ एक सुनहरे छल्ले के रूप में दिखेगी। साथ ही आपका पूरा UI भी बदल जाएगा और उम्मीद है आपको वह अपने पहले वाले UI से बेहतर लगेगा।
3. ख़ास डील्स [Special Deals]
FKM गोल्ड मेंबर बनने का सबसे बढ़िया और बड़ा फायदा है कि उन्हें ख़ास डील्स दी जाती हैं जो कि सिर्फ टेलीग्राम के ग्रुप पर डाली जाएंगी। और साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह डील्स हमारे साधारण यूजर के लिए मौजूद नहीं हैं तो आपको यह हमारे होमपेज पर भी नहीं मिलेंगी।
4. हटके सुविधाएं [Extraordinary Perks]
FKM गोल्ड मेंबर बनने के बाद आपको ख़ास डील्स तो मिलेंगी ही पर उसके साथ-साथ FreeKaaMaal से खरीद करने पर आपको गिफ्ट वाउचर, फ्री गिफ्ट्स, प्रोमो कोड्स वगेरा भी मिलते रहेंगे।
5. बढ़े हुए कैशबैक [Increased Cashback]
हमारे होमपेज पर चल रही साधारण डील्स हमारे साधारण यूजर के लिए है और वहां टेलीग्राम के ग्रुप पर हमारे गोल्ड यूजर के लिए बढ़े हुए कैशबैक की डील्स पोस्ट की जाती हैं। जब आप गोल्ड यूजर बन जाएंगे तब आप भी ज़्यादा कैशबैक का लुफ्त उठा पाएंगे।
6. टिप्स और ट्रिक्स [Tips and Tricks]
FreeKaaMaal पर मिल रही डील्स का भरपूर फायदा उठाने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स है जो हम आपको टेलीग्राम के ग्रुप पर अलग से बताएंगे। तो एक्स्ट्रा कैशबैक तो था ही, अब हम आपको इसका पूरा फायदा उठाना भी बताएंगे और हो सकता है कि आप इनकी मदद से चीज़ें मुफ्त में भी ले सकें।
7. ट्रांजेक्शन के बढे हुए नंबर [Increased Number of Transactions]
हम आज तक FreeKaaMaal पर लिमिट में आर्डर प्लेस करते आएं हैं। पर FKM गोल्ड मेंबर बनने के बाद यह झंझट भी ख़त्म हो जाएगा। FKM गोल्ड मेंबर बन जाने के बाद आप अपनी पसंद की डील्स को मनचाही बार आर्डर कर पाएंगे।
8. तेज़ कस्टमर सपोर्ट [Priority Customer Support]
कस्टमर सपोर्ट चाहे कितना भी तेज़ हो हमे हमेशा यही लगता है कि थोड़ा और तेज़ होता तो मज़ा आ जाता। इसलिए हम FKM गोल्ड मेंबर के लिए सबसे बेहतरीन और तेज़ कस्टमर सपोर्ट लेकर आएं हैं। जब आप FKM गोल्ड मेंबर बन जाएंगे तब हम आपकी परेशानियां हमारे बाकी के यूजर्स से पहले हल करेंगे।
9. कम हुआ कैशबैक कन्फर्मेशन का समय [Lower Confirmation Time]
हमारा कैशबैक कन्फर्मेशन का समय वैसे तो 60 से 120 दिन का है पर क्या फायदा ऐसी गोल्ड मेम्बरशिप का जिस में यह समय भी कम ना हो। तो जब आप FKM गोल्ड मेंबर बन जाएंगे तब आपके कैशबैक तो बढ़ ही जाएंगे और उनके साथ-साथ कन्फर्मेशन का इंतज़ार भी कम हो जाएगा।
निष्कर्ष [Conclusion]
अगर यह सारे पॉइंट्स आपको आकर्षित नहीं कर रहे तो मुझे नहीं पता क्या करेगा। क्योंकि FreeKaaMaal तो बना ही आपको कैशबैक देने के लिए है। बढ़े हुए कैशबैक और कम हुए कन्फर्मेशन टाइम से बढ़कर आपको क्या चाहिए जिससे आपका मन FKM गोल्ड मेंबर बनने के लिए एक्ससिटेड हो।
अब और समय बर्बाद न करें और जल्दी से FKM गोल्ड मेंबर बनकर सब्सक्रिप्शन के खास फायदों का लुफ्त उठाएं और FreeKaaMaal के साथ अपने शॉपिंग एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाएं।
0 Comments
Login to Post Comment