Free Mein Padhne Wale Apps - फ्री में पढ़ने वाले ऍप्स
क्या आप ऑनलाइन पढाई करने की सोच रहे हैं? तो ऐसे कई ऍप्स हैं जो आपके काम आ सकते हैं। ऑनलाइन फ्री में पढ़ने वाले ऍप्स में आपको आसानी से किसी भी विषय पर स्टडी मटेरियल मिल जाएगा। ये ऍप्स बहुत कमाल के फीचर्स के साथ आते हैं जो आपके लिए पढाई करना बहुत ही आसान बना देते हैं।
ऑनलाइन Education को सफल बनाने में पढ़ने वाले ऍप्स का बहुत बड़ा हाथ है। आज हम ऐसे ही ऍप्स के बारे में बात करने वाले हैं। बताये गए कुछ ऍप्स से आप फ्री में भी पढाई कर सकते हैं।
तो आइए जानते है फ्री में पढ़ने वाले ऍप्स कौन से हैं।
Table of Contents
[ Show ]
फ्री Mein Padhne Wale Apps
चाहे आप स्कूल में हो या कॉलेज में पढ़ने वाले ऍप्स में आप को हर विषय पर स्टडी मटेरियल मिल जायेगा। पढ़ने वाले ऍप्स कई फीचर्स के साथ आते हैं जैसे कि लाइव क्लासेज, वीडियोस और टुटोरिअल्स। तो इन ऍप्स को डाउनलोड करके आज ही फ्री में पढ़ना शुरू करें।
1. Udemy
दोस्तों आपने Udemy का नाम तो सुना ही होगा | जब ऑनलाइन कोर्सेज की बात आती है तो Udemy सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है। अगर हम ऐसा कहे की udemy ऑनलाइन लर्निंग का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है तो ये गलत नहीं होगा। Udemy पर आपको paid के साथ-साथ कई फ्री कोर्सेज भी मिल जाते हैं| आप Udemy ऐप्प को एंड्राइड या iOS स्टोर से डाउनलोड करके पसंदीदा कोर्स में एनरोल कर सकते हैं।
यहाँ आपको पर्सनल डेवलपमेंट, डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, कम्युनिकेशन स्किल्स, वेब डेवलपमेंट, और एकाउंटिंग के कोर्सेज मिल जायेंगे।
2. Byju’s
Byju’s App को 2015 में लॉन्च किया गया था इसके संस्थापक Byjus Raveendran हैं। यहाँ आपको KG से लेकर कक्षा 12 तक के कोर्सेज मिल जाते है। इसके साथ कई competitive exams की प्रिपरेशन भी Byju’s पर होती है। Byju’s में कुछ courses Free होते हैं और कुछ के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन Byju’s में आपको ज्यादातर courses इंग्लिश में ही मिलेंगे, कोर्स खरीदते समय इस बात का ख्याल ज़रूर रखे।
3. Umang App
उमंग ऐप्प को 2017 में ई-गवर्नेंस को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया था। उमंग ऐप्प पर आप घर बैठे कई सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही उमंग एप के माध्यम से आपको कई e-books, PDFs, और educational videos भी मिल जाते हैं। यह स्टडी मटेरियल सरकार ने स्कूली बच्चों को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध कराये हैं।
4. Unacademy
Unacademy की शुरुवात 2010 में एक YouTube channel के रूप में हुआ थी, आज ये शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स में से एक है| अगर आप कोई ऑनलाइन कोर्स करना चाहते है या किसी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो आप Unacademy ऐप्प से जुड़ सकते है। Unacademy ऐप्प पर आपको कई फ्री और paid courses मिल जाते है।
Unacademy Plus द्वारा आप live classes ज्वाइन करके आप अपने सारे doubts आसानी से क्लियर कर सकते हैं।
5. Toppr App
Toppr ऐप्प को कक्षा 5 से 12 तक के स्टूडेंट्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है। आपको इस ऐप्प पर अपनी कक्षा और बोर्ड को चुन कर के विभिण टॉपिक्स को आसानी से पढ़ सकते हैं। Toppr ऐप्प पर आप JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते है। इस ऐप्प पर आपको chapter wise टॉपिक्स पर videos मिल जाते है।
इसमें आप ज्यादातर videos बिना सब्सक्रिप्शन के भी देख सकते है लेकिन अगर आपको विषय पर पूरी जानकारी चाहिए तो सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
6. Vedantu App
Vedantu की शुरुवात 2011 में हुई थी जबकि 2014 में इसे ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म के तौर पर शुरू किया गया था।
Vedantu ऐप्प पर आप ICSE, CBSE, IIT, JEE और NEET जैसी परीक्षाओं के लिए पढाई कर सकते हैं। इसमें आपको लाइव क्लासेज के साथ 1 से 12 कक्षा तक का स्टडी मटेरियल भी मिल जाता है। vedantu ऐप्प पर आपको कई तरह का study मटेरियल फ्री में भी मिल जाता है।
7. ePathshala
अगर आप NCERT स्टूडेंट है तो e-patshala ऐप्प आप आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस ऐप्प में आपको NCERT की सभी books फ्री में पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए मिल जाती हैं।
इस ऐप्प में आपको कक्षा 1-12 तक की सभी बुक्स पढ़ने के लिए मिल जाएँगी। आपको NCERT syllabus ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट में भी मिल जाता है। आप यह स्टडी मटेरियल डाउनलोड करके ऑफलाइन भी पढ़ सकते हैं।
8. myCBSEguide
पढाई का ये ऐप्प CBSE के स्टूडेंट्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसमें आपको कक्षा 6 से 12 तक का सिलेबस मिल जायेगा।
ये ऐप्प और भी कई फीचर्स के साथ आता है जो इसे पढ़ने के लिए सबसे अच्छे ऍप्स में से एक बनाता है। सैंपल पेपर्स, revision नोट्स, और guess पेपर्स की मद्दत से आप आसानी से परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे।
myCBSEguide ऐप्प पर आप ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट्स में भी हिस्सा ले सकते हैं। अगर आप एक CBSE स्टूडेंट है और ऑनलाइन पढ़ना चाहते है तो आज ही myCBSEguide ऐप्प को आज ही डाउनलोड कर लें।
9. Extramarks App
Extramarks ऐप्प का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह एक बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन लर्निंग ऐप्प है। इसमें आप ऑनलाइन तो पढ़ ही सकते है साथ ही साथ ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट द्वारा परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं। Extramarks ऐप्प पर आपको CBSE NCERT के साथ कई और स्टेट बोर्ड्स के लिए भी लाइव classes मिल जाती है। इसमें दिए गए साप्ताहिक टेस्ट सीरीज द्वारा आप आसानी से परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं।
10. Aakash App for JEE & NEET
अगर आप JEE और NEET की तैयारी कर रहे हैं तो आप Akash ऐप्प डौन्लोड करके पढाई कर सकते हैं। इसमें आप लाइव ऑनलाइन classes के द्वारा JEE और NEET की तैयारी कर सकते हैं। परीक्षा की सही तरह से तैयारी के लिए आपको पिछले साल के पेपर्स भी मिल जाते हैं। आकाश ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन कोचिंग के लिए भी जाना जाता है।
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल में आपको free mein पढ़ने वाले ऍप्स के बारे में ज़रूरी जानकारी मिल जाएगी। अगर आपको ऑनलाइन पढ़ना पसंद है तो ये ऍप्स आपके बहुत काम आ सकती हैं। इन ऍप्स के साथ आप हर विषय की पढाई आसानी से साथ कर सकते हैं।आपको एजुकेशन मटेरियल के साथ, सैंपल पेपर्स, और प्रैक्टिस टेस्ट्स भी मिल जाते हैं। तो आप भी आज ही अपने विषय ke अनुसार पढ़ने वाली ऍप्स को डाउनलोड करके करियर में आगे बढ़ने की तैयारी शुरू कर दें।
पूंछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions)
Q1. पढ़ाई के लिए कौन सा ऐप फ्री है?
A1. आपको ऑनलाइन कई फ्री courses Apps मिल जायेंगे। udemy , Unacademy और वेदांतु जैसी ऍप्स पर आपको फ्री में पढ़ने के लिए स्टडी मटेरियल मिल जाता है।
Q2. कौन सा ऐप डाउनलोड करें पढ़ाई के लिए?
A2. आप पढ़ाई के लिए ई-पाठशाला, उमंग, और Udemy जैसी ऍप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
Q3. घर बैठे पढ़ाई कैसे करें?
A3. आप घर बैठे ऑनलाइन पढ़ने वाले ऍप्स से पढ़ाई कर सकते हैं। ई-पाठशाला, उमंग, और Udemy जैसी ऍप्स डाउनलोड करके आप घर बैठे पढ़ाई कर पाएंगे।
0 Comments
Login to Post Comment