डीडी फ्री डिश क्या है चैनल लिस्ट और प्राइस

author Sameer Content Writer

अगर आप dd free dish connection लगवाने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये।आज हम बताने वाले हैं कि DD Free Dish चैनल फ्री में कैसे देखें, इसके साथ ही आपको DD Free Dish चैनल लिस्ट भी मिलने वाली है। 

डीडी फ्री डिश की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है वर्तमान में इसके 43 मिलियन से भी अधिक दर्शक हैं। इसके माध्यम से आपको मनोरंजन के लिए कोई भी मासिक शुल्क नहीं देना पड़ता। आप DD free डिश को लगवाकर बहुत सारे चैनल्स फ्री में ही देख सकते हैं। 

DD फ्री डिश उन उपयोगकर्ता के लिए सही है जो मनोरंजन के लिए कोई मासिक शुल्क नहीं देना चाहते। एक बार सेट टॉप बॉक्स और अन्य एक्सेसरीज इनस्टॉल करवाने के बाद फ्री में 100 से भी ज़्यादा चैनल्स देख सकते हैं। इस निशुल्क DTH सेवा को प्रसार भारती द्वारा ऑपरेट किया जाता है। 

 

dd-free-dish-kya-hai

 

DD Free Dish क्या है? 

यह फ्री डिश सेवा है जिसमे आपको कोई मासिक भुगतान नहीं करना पड़ता । DD फ्री डिश की शुरुवात 2004 में केवल  33 चैनल्स के साथ हुई थी। वर्त्तमान में आपको 164 TV चैनल्स मिल जाते हैं| DD फ्री डिश भारत के सभी राज्यों में उपलब्ध है।  ई-ऑक्शन के माध्यम से DD फ्री डिश में हर साल नए चैनल्स जोड़े जाते हैं। हाल ही में ‘DD FreeDish’ में खाली पड़े स्लॉट भरने के लिए प्रसार भारती ने आवेदन मांगे हैं। इस साल ई-ऑक्शन की प्रकिया 13 मार्च 2023 से शुरू होने जा रही है। 

डीडी फ्री डिश चैनल लिस्ट

इसमें आपको नेशनल, रीजनल, स्टेट, एंटरटेनमेंट, म्यूजिक और न्यूज चैनल्स मिल जाते हैं। 

डीडी फ्री डिश Doordarshan चैनल लिस्ट

DD

Regional

State

हिंदी रेट्रो

डीडी बांग्ला

डीडी छत्तीसगढ़

डीडी उर्दू

डीडी असम

डीडी बिहार

डीडी भारती

डीडी गिरनार

डीडी राजस्थान

डीडी स्पोर्ट्स

डीडी चंदना

डीडी उत्तर प्रदेश

डीडी किसान

डीडी उड़िया

डीडी मध्य प्रदेश

डीडी इंडिया

डीडी पंजाबी

डीडी झारखंड

डीडी नेशनल

डीडी किसार

डीडी उत्तराखंड

डीडी न्यूज

डीडी पोधिगई

डीडी मिजोरम

 

डीडी सहयाद्री

बीडी नागालैंड

 

डीडी सप्तागिरी

डीडी त्रिपुरा

 

डीडी यादागिरी

डीडी मेघालय

 

डीडी अरुण प्रभा

 

डीडी फ्री डिश Entertainment चैनल लिस्ट

Entertainment

Music

Movies

ज़ी अनमोल

मस्ती

अब्जी मूवीज

दंगल टीवी

9XM

एब्जी धाकड़

सेमरू टीवी

एमटीवी बिट्स

B4u कड़क

कलर्स रिश्ते

B4u म्यूजिक

B4u मूवीज

बिग मैजिक

 

अबजी कूल

सोनी पल

 

एंटरटेन 10 मूवीस

स्टार उत्सव

 

महा मूवी

आजाद

 

ढिंचक 2

द क्यू

 

B फ्लिक्स मूवीस

मनोरंजन ग्रैंड

 

सिनेप्लेक्स बॉलीवुड

फिल्म ची

 

जी अनमोल सिनेमा

सोनी वाह

 

रिश्ते सिनेप्लेक्स

   

सूर्या सिनेमा

   

मूवी प्लस

   

मनोरंजन टीवी

डीडी फ्री डिश Devotional & News चैनल लिस्ट

Devotional

News

लॉर्ड बुद्ध टीवी

ज़ी न्यूज़

आस्था टीवी

जी हिंदुस्तान

साधना टीवी

रिपब्लिक भारत

संस्कार टीवी

TV9 भारतवर्ष

साधना भक्ति

न्यूज़ नेशन

 

न्यूज़ 18 इंडिया

 

News24

 

एनडीटीवी इंडिया

 

इंडिया टीवी

 

आज तक

 

आज तक तेज

 

एबीपी न्यूज़

डीडी फ्री डिश प्राइस

डीडी फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स, एक्सेसरीज और इंस्टालेशन के लिए आपको केवल 2000 रूपए देंगे होंगे। इन पैसों का भुगतान करने के बाद आपकी बताई जगह पर डीडी फ्री डिश इनस्टॉल कर दिया जायेगा। अब आप फ्री में सभी चैनल्स देख सकते हैं। इस सेवा के लिए आपको कोई भी मासिक भुगतान नहीं करना होगा। 

अगर आपके पास पुराना सेट-टॉप बॉक्स है तो आप केवल MPEG-2 चैनल्स देख सकते हैं MPEG-4 चैनल्स देखने के लिए आपको सेट-टॉप बॉक्स अपग्रेड करना होगा। 

डीडी फ्री डिश कैसे लगाएं? 

DD फ्री डिश पर चैनल्स देखने के लिए आपको DD free डिश सेट टॉप बॉक्स और एक्सेसरीज को खरीदना होगा। इसके लिए आपको लगभग 2000 रूपए देने होंगे। DD फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। 

  • नजदीकी सेट टाॅप बाॅक्स डीलर से संपर्क करें।

  • डीलर सेट टाॅप बाॅक्स एवं इंस्टाॅलेशन के लिए आपसे दो हजार रूपये लेगा।

  • इसके बाद सेट टाॅप बाॅक्स इंस्टाॅल कर दिया जाएगा।

  • अब डीलरसेट टाॅप बाॅक्स फ्रीक्वेंसीज (frequencies) को स्कैन (scan) करके सभी सभी चैनल्स सेट कर देगा।

  • अब आप डीडी फ्री डिश के सभी फ्री चैनल्स का आनंद उठा सकते हैं।

डीडी फ्री डिश सेटिंग

डीडी फ्री डिश में चैनल्स ऐड करने के लिए आपको सेटअप बॉक्स को RETUNE/AUTOSCAN करना होता है। आप आसानी से सेटअप बॉक्स को RETUNE या  AUTOSCAN करके नए चैनल्स ऐड कर सकते हैं। 

  • रिमोट में ‘Menu‘ बटन दबाएं। 

  • अब ‘EDIT PROGRAMM’ को सलेक्‍ट करें। 

  • आपकी स्‍क्रीन पर ‘New‘ ओपन होगा।

  • इसके बाद ‘Delete All Program‘ करके ‘OK’ पर क्लिक करें।

  • पुराने सभी चैनल हट जाएंगे।

  • अब चैनल को अपडेट करने के लिए ‘Menu’ बटन पर क्लिक करें।

  • यहाँ पर ‘Program Setup’ को सलेक्‍ट करें।

  • अब ‘Auto Scan’ ऑप्‍शन को सलेक्‍ट करके ‘OK’ पर क्लिक करें।

  • आपकी स्‍क्रीन पर न्‍यू मेन्‍यू दिखाई देगा।

  • अब रिमोट पर arrow बटन पर क्लिक करके ‘Scan Mode’ को सेलेक्ट करें।

  •  इसके बाद ‘All’ ऑप्‍शन चुन कर ‘OK’ पर क्लिक करें।

Auto Scan की प्रकिया शुरू हो जाएगी जिसके बाद आपको कई ज्यादा नए चैनल देखने को मिलेंगे। अब MENU बटन दबाकर बाहर आएं और इन सभी चैनल्स को देखने का आनंद उठाएं। 

MPEG-2 सेट-टॉप बॉक्स में फ्रीक्वेंसी कैसे जोड़ें 

  • मेनू बटन दबाएं

  • प्रोग्राम सेटअप >> नया प्रोग्राम जोड़ें 

  • फ्रीक्वेंसी टाइप करें 

  • सेलेक्ट मोड - FTA / फ्री 

  • स्कैन / सर्च के लिए 

  • OK दबाएं।

HD MPEG-4 सेट-टॉप बॉक्स में फ़्रीक्वेंसी कैसे जोड़ें?

  • मेन मेन्यू बटन दबाएं 

  • इंस्टॉलेशन पर जाएं 

  • सैटेलाइट लिस्ट या ट्रांसपोंडर लिस्ट ढूंढें 

  • नई टीपी जोड़ें और चुनें 

  • टीपी फ्रीक्वेंसी टाइप करें

  • पोलारिटी एच और सिंबल रेट 29500 

  • सेव करें > ब्लू दबाएं स्कैन के लिए बटन > स्कैन मोड चुनें

  • एफटीए / फ्री > सर्च बटन दबाएं

निष्कर्ष 

अगर आप हर महीने के DTH रिचार्ज से परेशान हैं तो DD free Dish आपके लिए बिल्कुल सही है। प्रसार भारती द्वारा दी जाने वाले यह सेवा बिना किसी मासिक शुल्क के आपके मनोरंजन का ख्याल रखती है। आप अपने घर में DD free डिश लगा कर बहुत सारे चैनल्स फ्री में देख सकते हैं । इस लेख में आपको DD free Dish से संबंधित सब जानकारी मिल गयी होगी। अब आप आसानी से DD free dish लगवा सकते हैं और साथ ही नए चैनल्स ऐड भी कर सकते हैं। 

पूंछे जाने वाले सवाल 

Q1. डीडी फ्री डिश में कौन कौन से चैनल चल रहे हैं?

A1. डीडी फ्री डिश में आपको 167 चैनल मिल जाते हैं। इसमें चैनल्स को नेशनल, रीजनल, स्टेट, एंटरटेनमेंट, म्यूजिक और न्यूज श्रेणियों में विभाजित किया गया है। 

Q2. फ्री डिश में चैनल कैसे लाएं?

A2. फ्री डिश इंस्टालेशन के बाद आप ओटोस्कान द्वारा चैनल्स प्राप्त कर सकते हैं। 

Q3. मैं डीडी डिश पर फ्री चैनल कैसे प्राप्त करूं?

A3. आप डीडी डिश पर autoscan या retune द्वारा चैनल प्राप्त कर सकते हैं। आप सेटिंग्स में फ्रीक्वेंसी डाल कर भी चैनल  प्राप्त कर सकते हैं। 

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status