Bina Internet Ke UPI Payment कैसे करे? [Keypad Phone से पैसे कैसे भेजे]
UPI (Unified Payments Interface) एक तेज़ और मुफ्त सर्विस है लेकिन अगर आप एक smartphone user नहीं है या फिर कभी internet के आभाव में इस सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाते तो आप के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि यह सेवा अब आप किसी भी mobile phone पर बिना internet के भी use कर सकते है।
तो आइये जानते हैं Bina Internet Ke UPI Payment कैसे करे|
भारत सरकार हमेशा से ही हमारे देश में transaction को cashless बनाना चाहती है और उसके लिए आए दिन कई प्रयास देखने को मिलते रहते हैं। उसी में से एक कोशिश है कि अब आप keypad वाले mobile phone से भी बिना Internet के UPI Transaction कर पाएंगे।
साथ ही साथ ऐसा ज़रूरी नहीं कि keypad वाले phone से ही आप इस service का लुत्फ़ उठा पाएंगे। आप अपने smartphone से भी तब इस service का इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपके पास internet service available ना हो।
इसके बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आप हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ें।
Table of Contents
[ Show ]
UPI क्या है?
UPI यानी Unified Payments Interface एक ऐसा platform है जिसकी मदद से आप कहीं भी और किसी भी वक़्त पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल की ज़रुरत होगी जिसमें वह सिम कार्ड होना चाहिए जिससे आपके बैंक का खाता जुड़ा हुआ है।
यह पेमेंट आप किसी दुकानदार, अपने रिश्तेदार, अपने दोस्त, या फिर ऑनलाइन e-commerce website, किसी के भी पास भेज सकते हैं। इसके लिए आपके पास या तो उनके खाते से जुड़ा QR Code होना चाहिए या फिर UPI ID.
UPI काम कैसे करता है?
UPI एक वर्चुअल ID होती है जिसकी मदद से आप पैसे भेज और पा सकते हैं। UPI ID की जगह आप QR Code की मदद भी ले सकते हैं। जब आप एक UPI ID पर पैसे भेज रहे होते हैं तब आपको एक पिन की ज़रुरत पड़ती है जिसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं।
इस पेमेंट को आप दो तरीकों से कर सकते हैं:
2. बिना Internet के UPI Transaction.
इंटरनेट और ऐप की मदद से UPI का इस्तेमाल कैसे करें?
आप UPI की मदद से बेहद आसानी से पेमेंट कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे:
-
सबसे पहले आप UPI इस्तेमाल करने के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
-
अब इसमें अपना अकाउंट बनाकर अपने बैंक खाते से जोड़ें।
-
इसके लिए आपको ध्यान देना होगा कि आपके फ़ोन में पड़ी सिम वही हो जिससे आपके बैंक का खता जुड़ा हुआ है।
-
वेरिफिकेशन होने के बाद QR Code स्कैन करके या फिर मोबाइल नंबर या फिर UPI ID डालकर पेमेंट कर सकते हैं।
-
इसके लिए आपको एक UPI Pin की ज़रुरत होगी जिसे आप अपना अकाउंट बनाते करते वक़्त सेट करेंगे।
UPI 123Pay Kya Hai?
RBI ने NPCI के साथ मिलकर keypad फ़ोन उपलभ्ताओं के लिए UPI 123Pay सेवा लांच की है। इस सुविधा को शुरू करने के लिए आपको 08045163666, 08045163581 और 6366200200 पर कॉल करके रजिस्टर करना होगा। UPI 123Pay सेवा के लिए PIN सेट करने के लिए भी आपको डेबिट कार्ड की डिटेल्स देनी होंगी। जिसके बाद आपका नंबर UPI 123 के लिए रजिस्टर हो जायेगा। अब आप IVR नंबर पर कॉल करके सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
-
IVR नंबर पर कॉल करके आपको ट्रांसक्शन से रिलेटेड नंबर दबाना होगा।
-
दिए गए विकल्प में से money ट्रांसफर को चुन लें
-
अब फ़ोन में कांटेक्ट सेलेक्ट करे जिससे पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं
-
इसके बाद UPI PIN और धन राशि भर दें।
-
ऐसा करते ही पेमेंट हो जायेगा।
बिना Internet के UPI Transaction कैसे किया जा सकता है?
वैसे तो UPI Transaction करने के लिए इंटरनेट जरूरी होता है पर National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा बढ़ाए गए इस कदम के चलते ऐसा नहीं रहेगा। अब NPCI की *99# सेवा का इस्तेमाल करके NPCI के अनुसार बिना Internet हो सकेगा UPI Transaction और आपको हर जगह cash लेकर जाना नहीं होगा।
NPCI की *99# सेवा क्या है?
साल 2012 में, BSNL और MTNL की सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए USSD की मदद से banking service शुरू करवाई गई थी। इस service को आज की तारीख में सरकार अपने हर एक user तक पहुँचाने की चाह में, इसमें कुछ बदलाव करके उसे हर एक के लिए available करवा रहा है।
NPCI की *99# Service के नाम से प्रचलित इस service का इस्तेमाल आप अपने किसी भी मोबाइल से कर सकते हैं। अगर आपके पास smartphone है भी, तब भी आप इस service का उन दिनों में लाभ उठा सकते हैं जब आपका internet ख़त्म हो गया हो।
ध्यान रहे कि इस service का इस्तेमाल करने के लिए आप जो mobile number का इस्तेमाल करेंगे वो mobile number आपके UPI payment app और bank account से जुड़ा होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो पहले आपको यह करना होगा और उसके बाद ही आप NPCI की *99# Service का इस्तेमाल कर पाएंगे।
कीपैड मोबाइल पर UPI कैसे चलाये
एक बार mobile number वाली ज़रुरत पूरी करने के बाद, आप यह service activate करवा सकते हैं। नीचे दी गई video की link की मदद से आप यह काम आसानी से कर पाएंगे इसलिए आप इस वीडियो को देखें और अपने mobile number पर यह service activate करें:
बिना Internet के UPI से पैसे कैसे भेजे?
एक बार यह सर्विस आपके mobile phone पर activate हो गई हो, उसके बाद आप नीचे दिए गए steps को follow करके, अपनी UPI payment कर सकते हैं:
-
सबसे पहले किसी भी फ़ोन का इस्तेमाल करके उसके ‘Phone’ app के keypad में *99# टाइप करें।
-
अब अपने registered number का इस्तेमाल करके लिखे हुए number पर call करें।
-
Dial करते ही आपकी screen पर यह नीचे लिखे options आ जाएंगे:
-
Send Money
-
Receive Money
-
Check Balance
-
My Profile
-
Pending Requests
-
Transactions
-
UPI PIN
-
-
अपनी ज़रुरत के अनुसार आप इस में से एक विकल्प चुन कर अपना काम कर सकते हैं। अगर आपको पैसे भेजने हैं तो आपको ‘Send Money’ को चुनने के लिए अपने keypad पर 1 नंबर दबाना होगा।
-
इसके बाद आपको जहाँ पैसे भेजने हैं उसका Phone Number, UPI Id या Account Number डालकर transaction आगे बढ़ाना होगा।
-
इसके बाद आपसे पैसों का amount पूछा जाएगा जिसको डालकर आप process को आगे बढ़ा पाएंगे।
-
अंत में आप UPI का 4 या 6 अंकों का password डालकर finally पैसे भेजकर process को पूरा कर सकते हैं।
-
जैसे ही transaction पूरा होगा, आपके पास हर बार की तरह SMS आ जाएगा और आपको पता चल जाएगा कि पैसे जा चुके हैं।
UPI के फायदे क्या हैं? [Advantages of UPI]
UPI के बहुत सारे फायदे हैं जिनके बारे में नीचे लिखा गया है:
-
पैसे भेजना
-
पैसा लेना
-
ऑनलाइन बिल भरना
-
बैंक खाते के बैलेंस का पता करना
-
पैसे लेने के लिए request भेजना
Best UPI Apps के नाम क्या हैं?
आप UPI को ढेर सारी ऐप पर चला सकते हैं जिनके नाम नीचे दिए गए हैं:
-
Axis Pay
-
Baroda MPay
-
BHIM UPI
-
eMpower Canara Bank UPI
-
HDFC Bank Mobile Banking
-
ICICI Pockets
-
KayPay
-
MAHAUPI
-
OBC UPI
-
PayTM App
-
PhonePe
-
PNB UPI
-
SBI Pay
-
UCO UPI
-
Union Bank UPI App
-
Vijaya UPI
-
Yes Pay
UPI किन बैंक को support करता है?
UPI निम्नलिखित बैंक को support करता है:
-
Allahabad Bank
-
Andhra Bank
-
Axis Bank
-
Bank of Baroda
-
Bank of Maharashtra
-
Canara Bank
-
Catholic Syrian Bank
-
DCB
-
DBS
-
Federal Bank
-
HDFC
-
HSBC
-
ICICI Bank
-
IDBI Bank
-
IDFC
-
IndusInd
-
Karnataka Bank KBL
-
Kotak Mahindra Bank
-
OBC
-
Punjab National Bank
-
RBL Bank
-
South Indian Bank
-
Standard Chartered Bank
-
State Bank of India
-
TJSB
-
UCO Bank
-
Union Bank of India
-
United Bank of India
-
Vijaya Bank
-
Yes Bank
अंत में (Conclusion)
आज हमने जाना कि बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कैसे कर सकते हैं। अब आसानी से बिना इंटरनेट के keypad phone में भी UPI से पैसे भेज सकते हैं। ऐसा करने के लिए USSD कोड डायल कर सकते हैं। इसके साथ ही IVR पर कॉल करके भी ये जानकारी आपको मिल जाएगी।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions)
Q1. बिना Internet के UPI से पैसे भेजने के लिए किस number का इस्तेमाल करे?
A1. अगर आप बिना इंटरनेट के UPI transaction करना चाहते हैं तो आप *99# number का इस्तेमाल करके पैसे भेज सकते हैं। ज्यादा जानकरी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
Q2. बिना Internet के UPI Transaction के लिए किन चीज़ों की आव्यशकता होगी?
A2. बिना internet के UPI Transaction के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप जिस mobile number का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं वो आपके payment method और bank account से जुड़ा हुआ हो। इसके अलावा आपको जो भी जानकरी चाहिए वो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर ले सकते हैं।
Q3. बिना Internet के UPI Transaction कोनसी सिम कार्ड से कर सकते हैं?
A3. आप किसी भी सिम कार्ड की मदद से बिना Internet के UPI Transaction कर सकते हैं अगर आपका सिम कार्ड आपके payment method और bank account से जुड़ा हुआ हो तो।
0 Comments
Login to Post Comment