बैंक एकाउंट नंबर कैसे पता करें - Account Number पता करने के आसान तरीके
क्या आपको भी अपना बैंक अकाउंट नंबर याद नहीं है? आज के समय में हम UPI और NetBanking पर इतना निर्भर हो चुके हैं कि बैंक अकाउंट नंबर किसी को याद ही नहीं रहता।
आज हम आपको बताने वाले हैं कि बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करें। इस लेख में आपको बैंक अकाउंट नंबर पता करने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया जायेगा।
इन तरीकों से आप SBI, ICICI, Canara, Axis, और Federal बैंक का अकाउंट नंबर आसानी से पता कर पाएंगे।
इस लेख में दी गयी जानकारी प्राप्त करने के लिए अंत तक ज़रूर पढ़ें।
बैंक एकाउंट नंबर पता करने के तरीके
ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप बैंक अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं। इस लेख में आपको ऐसे सभी तरीकों के बारे में बताया गया है। यह तरीके इस्तेमाल करके आप किसी भी बैंक का अकाउंट नंबर पता कर पाएंगे।
Mobile Banking से अपना बैंक एकाउंट नंबर कैसे पता करें
अगर आप Mobile Banking सेवा का प्रयोग कर रहे हैं तो आप आसानी से अपना बैंक अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं।इसके लिए आपको User ID और password द्वारा लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद प्रोफाइल में जा कर आपको बैंक अकाउंट नंबर पता चल जायेगा।
आप SBI, Axis, ICICI, और Kotak आदि बैंक्स में नेट बैंकिंग ऐप्प्स डाउनलोड करके ऐसा कर सकते हैं।
-
अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
-
अब आपको पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करना है।
-
यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
-
आपके बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी जिसमें आपको अकाउंट नंबर भी दिखाई देगा।
-
इस प्रकार आप Netbanking के माध्यम से बैंक अकाउंट नंबर जान पाएंगे।
चेक बुक से बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करें
बैंक अकाउंट नंबर पता करने के लिए चेक बुक सबसे आसान तरीका है। अगर आपके पास अपने बैंक अकाउंट का चेक बुक है तो आपको चेक बुक से ही बैंक अकाउंट पता चल जायेगा।
चेक बुक पर आपको बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी। ICICI, Axis, और HDFC जैसे बैंक्स में तो आपको अकाउंट ओपन करते समय ही चेक बुक भी मिल जाता है।
अगर आपके पास चेक बुक नहीं है तो इस लेख को पढ़ते रहिये अन्य तरीके जानने के लिए।
कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके बैंक अकाउंट नंबर पता करें
अकाउंट नंबर पता करने का यह तरीका बहुत ही सरल है आपको अपने रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करना होगा। इसके लिए ज़रूरी है कि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुडा होना चाहिए।
नीचे आपको सभी प्रमुख बैंक्स के कस्टमर केयर नंबर मिल जायेंगे। आपको कॉल करके दिए गए निर्देश फॉलो करने होंगे जिसके बाद आपको अकाउंट नंबर पता चल जायेगा।
-
State Bank Of India ( स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ) - 1800 11 2211
-
HDFC Bank ( एचडीएफसी बैंक ) - 022 6160 6161
-
ICICI Bank ( आईसीआईसीआई बैंक ) - 1860 120 77777
-
Punjab National Bank ( पंजाब नेशनल बैंक ) - 1800 180 2222
-
Andhra Bank ( आंध्रा बैंक ) - 1800 425 1515
-
Axis Bank ( एक्सिस बैंक ) - 1860 419 5555
-
Bank Of Baroda ( बैंक ऑफ बडौदा ) - 1800 258 44 55
-
Bank Of India ( बैंक ऑफ इंडिया ) - 1800 220 229
-
UCO Bank ( यूको बैंक ) - 1800 274 0123
-
Union Bank Of India ( यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ) - 1800 22 22 44
Bank की Branch जाकर अकाउंट नंबर पता करें
अगर ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से आप अकाउंट नंबर नहीं पता कर पाए हैं तो आपको बैंक जा कर ही यह जानकारी मिलेगी। इसके लिए आपको POI लेकर बैंक पर जाना होगा।
आपको अपना बैंक अकाउंट पता करने के लिए ब्रांच में आवेदन करना होगा जिसके बाद आपको अकाउंट नंबर बता दिया जायेगा।
निष्कर्ष (conclusion)
आशा है दी गयी जानकारी से आप अपने बैंक अकाउंट का नंबर पता कर पाएंगे। अगर आप जानना चाहते हैं कि बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करें तो यह जानकारी आपके बहुत काम आपने वाली है। दिए गए तरीके सभी बैंक्स के लिए काम करेंगे।आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी तरीके को इस्तेमाल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पूंछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions)
Q1. मोबाइल नंबर से बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
A1. अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप कस्टमर केयर को कॉल करके अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं।
Q2. अपने बैंक का अकाउंट नंबर कैसे जाने?
A2. आप बैंक का अकाउंट नंबर पासबुक, चेक बुक, या नेटबैंकिंग द्वारा जान सकते हैं। इसके अलावा आप कस्टमर केयर को कॉल करके भी अकाउंट नंबर का पता लगा सकते हैं।
Q3. नाम से अकाउंट नंबर कैसे जाने?
A3. नाम से अकाउंट नंबर जानने के लिए आपको बैंक जाना होगा। इसके लिए आपके पास एक वैलिड ID प्रूफ भी होना चाहिए।
0 Comments
Login to Post Comment