दोस्तों आज कल ज़्यादातर लोग मोबाइल पर ही अपने पसंदीदा सीरियल देखना पसंद करते हैं। मोबाइल फ़ोन हमेशा हमारे साथ होता है और अपने खाली समय में बस, मेट्रो या ऑटो में हम live टीवी देख सकते हैं।
इसमें सबसे बढ़िया बात ये है कि मोबाइल पर लाइव टीवी देखने के लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते। जी हाँ, Jio TV की मदद से आप फ्री में लाइव टीवी देख सकते हैं।
अगर आप मोबाइल पर लाइव TV से वंचित हैं और नहीं जानते कि Jio TV क्या है तो इस लेख को ज़रूर पढ़ें। आज हम आपको Jio TV से संबंधित जानकारी देने वाले हैं। इसके साथ ही आपको पता चल जायेगा की Jio टीवी कैसे चलाये?
Table of Contents
[ Show ]
Jio TV क्या है?
जब 2016 में Jio लांच हुआ तो ज़्यादातर लोगों का ध्यान इसके सस्ते रिचार्ज प्लान्स पर था। लेकिन रिचार्ज प्लान्स के साथ कंपनी ने कई एप्प्स भी सब्सक्राइबर्स को दिए जो कमाल के फीचर्स के साथ आते हैं।
इन एप्प्स में Jio TV सबसे लोकप्रिय हुआ क्योकि ये एक ऐसा एप्प है जिसके फीचर्स बहुत ही लुभावने हैं। Jio TV के माध्यम से कंपनी Live TV देखने का अवसर देती है।
लाइव टीवी जो कि अब तक एक प्रीमियम सेवा थी जिसके लिए बाकी एप्प्स काफी पैसे ले रहे थे Jio ने Live TV सेवा को बिलकुल मुफ्त कर दिया।
Jio SIM के ज़रिये इस एप्प में लॉगिन करके 600 से भी ज़्यादा चैनल्स को लाइव देखा जा सकता है। Jio TV पर उपलब्ध चैनल्स में रीजनल डिवोशनल एंटरटेनमेंट मूवी म्यूजिक स्पोर्ट्स इंफोटेनमेंट आदि शामिल हैं। जिसका मतलब Jio TV आपके मनोरंजम का पूरा ख्याल रखता है।
Jio TV कैसे चलाये
Jio TV का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप इस एप्प को डाउनलोड करके Jio SIM द्वारा लॉगिन कर सकते हैं। Jio TV एप्प पर लॉगिन करने के बाद आप आसानी से लाइव टीवी के साथ साथ सीरियल का रिपीट टेलीकास्ट भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको केटेगरी सेलेक्ट करने उस चैनल पर क्लिक करना हैं जो आप देखना चाहते हैं। Jio टीवी की एक विशेषता ये भी है कि आप पसंदीदा चैनल्स का schedule भी देख पाएंगे।
लैपटॉप में Jio TV का इस्तेमाल कैसे करें
हलाकि Jio TV लैपटॉप और डेकटॉप के लिए उपलब्ध नहीं है पर आप android emulator का इस्तेमाल करके इस एप्प को लैपटॉप पर भी चला सकते हैं। इसके लिए आपको लैपटॉप पर bluestacks जैसा कोई android emulator इनस्टॉल करना होगा। इसके बाद आप प्ले स्टोर से कोई भी एप्प डाउनलोड करके चला सकते हैं।
-
Bluestack ऑफिसियल वेबसाइट से इसको डाउनलोड करें।
-
अब Bluestack को ओपन करके इनस्टॉल करें।
-
अब Bluestack में Play Store से JioTV डाउनलोड करें।
-
JioTV ओपन करके Jio नंबर से लॉगिन करें।
-
अब आप JioTV को लैपटॉप पर भी चला सकते हैं।
Jio TV एप्प की विशेषताएं
Jio TV एप्प कई फीचर्स के साथ आती है जो इसको बहुत खास बनाते हैं। इसमें आप 600+ चैनल्स तो देख ही सकते हैं इसके साथ रिपीट टेलीकास्ट देखने का विकल्प भी मिलता है।
Free to use - Jio TV एप्प की सबसे बड़ी विशेषता है कि आप इसे फ्री में बिना किसी subscription के देख सकते हैं। आपको लॉगिन करने के लिए केवल Jio SIM चाहिए होगा। Jio Sim द्वारा लॉगिन करने के बाद आप आसानी से Live TV का लुत्फ उठा पाएंगे वह भी बिना कोई पैसा खर्च किये।
600 + चैनल्स - Jio अपनी इस एप्प पर 600 से भी ज्यादा चैनल उपलब्ध कराता है। इसका मतलब आपको हर तरह का मनोरंजन मिल जाता है। इसके TV सीरियल मूवीज, न्यूज़ और डिवोशनल के साथ साथ स्पोर्ट्स और इंफोटेनमेंट चैनल्स भी मिल जाते हैं।
Sports - Jio TV एप्प पर आप कई सारे स्पोर्ट्स इवेंट्स को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
Repeat telecast - Jio TV पर आप लाइव टीवी तो देख ही सकते हैं इसके साथ ही अपने फेवरेट सीरियल के पुराने एपिसोड्स भी बिलकुल फ्री देखने को मिलते हैं। इसके लिए आपको बस सीरियल का नाम लिख कर सर्च करना है। ये फीचर उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जो बिजी शेडूल के कारण अक्सर सीरियल मिस कर जाते हैं।
Video Quality - Jio TV एप्प पर वीडियो और स्ट्रीमिंग quality चुनने का विकल्प भी मिल जाता हैं अगर आपके पास पर्याप्त डाटा हैं तो आप HD में कंटेंट देख सकते हैं लेकिन अगर आपका डाटा बैलेंस कम हैं तो वीडियो quality को घटा कर भी काम चला सकते हैं ।
Mini TV - इस फीचर के द्वारा आप Jio Tv को मिनीमाइज करके दूसरी एप्प्स के साथ में चला पाएंगे।
निष्कर्ष
आशा है इस लेख में दी गयी जानकारी के बाद आप Jio TV का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। Jio TV के माध्यम से आप live TV के साथ साथ अपने पसंदीदा सीरियल को भी बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इस एप्प को इस्तेमाल करने के लिए आपको Jio Sim और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।
पूंछे जाने वाले सवाल
Q1. क्या मैं जिओ टीवी फ्री में देख सकता हूं?
A1. आप Jio Sim द्वारा लॉगिन करके Jio TV एप्प में फ्री में TV देख सकते हैं।
Q2. जिओ टीवी कैसे काम करता है?
A2. ये एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप मोबाइल या टेबलेट पर live TV देख सकते हैं।
Q3. फ्री में टीवी चैनल कैसे देखें?
A3. आप Jio TV द्वारा फ्री में 600 से भी ज्यादा चैनल देख सकते हैं । इसके लिए आपको फ़ोन पर Jio TV एप्प डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप jio नंबर से लॉगिन करके लाइव TV देख पाएंगे।
0 Comments
Login to Post Comment