जिओ नंबर चेक कोड क्या है? Jio Ka Number कैसे पता करे
Jio का नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा। इंडियन यूजर्स के सबसे पसंदीदा टेलिकॉम ऑपरेटर में से एक, Jio का SIM आपको लगभग हर किसी के पास मिल जाएगा। टेलीकॉम प्रोवाइडर की दुनिया में तहलका मचाकर शुरू हुआ यह नेटवर्क अब लोगों की पहली पसंद बन गया है।
Jio समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए ढेरों ऑफर्स और freebies भी लाता रहता है।
क्या आपके पास भी जियो का बहुत से सिम कार्ड हैं? और क्या ऐसा भी होता है कि कभी-कभी आप खुद का ही नंबर भूल जाते हैं? अगर हां तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि Jio नंबर चेक करने का कोड क्या है और कैसे आप आसानी से अपने Jio सिम का नंबर कैसे चेक कर सकते है।
Table of Contents
[ Show ]
Jio Number Check करने के तरीके
तरीका | कैसे करें |
Online Jio Number चेक करें | MyJio App के द्वारा |
Jio sim से नंबर चेक करें | Dial करे 1299 |
Website के माध्यम से | jio.com |
1. Jio का Number Check करने का कोड
कभी-कभी ऐसा होता है की हम खुद का नंबर भूल जाते है और हमे समझ नहीं आता है कि हम कैसे बिना किसी को कॉल कियेअपने नंबर को पता करें| ऐसी स्थिति में आप *1# या *580# डायल करके अपना नंबर निकाल सकते है।
-
*1#
-
*580#
2. Jio Number Check करने का offline तरीका क्या है?
अगर आप कोड के माध्यम से यानी offline process से अपने Jio Number को जानना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने Jio Number से 1299 को डायल करना है। जो की बिलकुल फ्री है| कुछ ही देर में आपको अपना जिओ नंबर पता चल जाएगा|
Jio Number Check Code → 1299
3. My Jio App की मदद से जाने अपना जिओ नंबर
अगर आपके फ़ोन में MyJio app है तो आप इस आप को ओपन करके अपना नंबर आसानी से देख सकते है। MyJIO ऍप में आपको अपने अकाउंट से संबंधित और भी जानकारी मिल जाएगी। लेकिन इसलिए आपके फ़ोन पर MyJIO ऍप पहले से इनस्टॉल होनी चाहिए।
4. Miss call के माध्यम से चेक करे अपना नंबर
अगर आपको अपना जिओ नंबर बिना SMS, बिना वेबसाइट या बिना किसी ऍप के पता करना हो तो आप एक काम कर सकते है| आप एक ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है| इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना है| अपने फॅमिली या अपने दोस्त के नंबर से अपने नंबर पर कॉल करना होगा| कॉल लरते ही आपका नंबर उसके फ़ोन में आ जाएगा| बस आप का काम हो गया है|
Jio Net Check करें MyJio App की सहायता से
अगर आपको जिओ नेट अपने मोबाइल से चेक करना है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा|
Step-:1 सबसे पहले My Jio App को play store के माध्यम से डाउनलोड करें।
Step-:2 अब My Jio App को अपने फ़ोन में open करें।
Step-:3 अब इस ऍप में Jio Number और अपने Jio Connection की मदद से लॉग इन कर लें ।
Step-:4 इसे ओपन करने के बाद आप अपने नंबर के बचे हुए net balance को चेक कर सकते है।
Jio का balance check करने का नंबर क्या है?
अगर आपके पास जिओ का नंबर है और आप अपने नंबर का balance check करना चाहते है, तो नीचे दिए हुए तरीकों से आप अपना balance चेक कर सकते है|
1. Jio के prepaid balance को ऐसे करें चेक
अगर आप अपने prepaid जियो नंबर का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप आपने फ़ोन से text messgae में BAL लिखकर 199 पर भेज दें । ऐसा करते ही आपको SMS के माध्यम से प्रीपेड बैलेंस और पैक की पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
2- Jio के postpaid balance को ऐसे करें चेक
अगर आप अपने Jio पोस्टपेड कनेक्शन के balance को चेक करना चाहते है तो आपको इसके लिए BILL लिखकर 199 पर भेजना होगा। SMS के माध्यम से आपको बैलेंस और वैलिडिटी की पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
Miss Call करके Jio Balance चेक करने का तरीका
आप miss कॉल के माध्यम से भी अपने नंबर के call balance को चेक कर सकते hai इससे saath hi आप अपना Net Balance भी जान सकते है| बस इतना ही नहीं इसमें आपको आपका कौन सा प्लान चल रहा है और ये कब तक खत्म होगा ये भी पता चल जाता है।
Jio Balance, plan, net balance को चेक करने के लिए आपको अपने Jio Number से 1299 पर कॉल करना होगा| यह कॉल बिलकुल टोल फ्री होती है, जैसे ही आप इससे कॉल करोगे उसके 1 से 2 सेकंड बाद ही अपने आप ये कॉल कट हो जाएगी और Jio की ओर से आपको एक मैसेज मिल जाएगा| जिसमे आपको अपने प्लान के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
टैरिफ प्लान चेक करने का तरीका
अगर आप अपने जियो नंबर पर कोई टैरिफ प्लान इस्तेमाल कर रहे है तो इसे चेक करने के लिए MY PLAN को लिखकर 199 पर send कर सकते है। एसएमएस के माध्यम से आपको प्लान की पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
Jio के recharge check करने का कोड क्या है?
अगर आपको अपने जिओ सिम में नए-नए रिचार्ज ऑफर के बारे में पता करना है तो आप नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में My Jio App को install कर लें| इसके बाद इसको ओपन कर लें|
Step-2. अब इसके होम पेज पर आपको Recharge का option दिखाई देगा। इस पर जाके क्लिक करे। अब सारे ऑफर दिखाई दे जाएँगे|
Step-3. इनमे से आपको जो भी प्लान अच्छा लगे उसको सेलेक्ट करके खरीद सकते है।
इसके साथ-साथ आप Google पर Jio Recharge Plans लिखकर भी search कर सकते है। इसके बाद Jio की official वेबसाइट www.jio.com पर सारे ऑफर्स और Plans आसानी से चेक कर सकते हैं।
इन जरूरी नंबर्स को भी करें नोट
1 अपना जियो नंबर को जानने के लिए *1# डायल कर सकते है ।
2 अपने जिओ नंबर के balance और talktime के लिए आप *333# डायल कर सकते है।
3 आपने 4G डेटा को चेक करने के लिए MBAL लिखकर 55333 पर मेसेज send कर सकते है।
4 अपने 4G डेटा को ऐक्टिवेट करने के लिए 1925 पर कॉल कर सकते है|
5 call rate जानने के लिए TARIFF लिखकर 191 पर sms send कर सकते है।
6 अपने फ़ोन की caller tune ऐक्टिवेट करने के लिए *333*3*1*1# डायल कर सकते है।
7 अपने फ़ोन की कॉलरट्यून बंद करने के लिए *333*3*1*2# डायल कर सकते है।
निष्कर्ष [Conclusion]
इस आर्टिकल की मदद से आपने जिओ नंबर चेक कोड के बारे में सारी ज़रूरी जानकारी पा ली है। इस आर्टिकल को अपने आस-पास के उन लोगों से शेयर करें जो लोग जिओ का सिम इस्तेमाल करते हैं। उम्मीद है मेरा यह आर्टिकल आपके काम आया हो। आप अपना experience मेरे और बाकी के रीडर्स के साथ नीचे दिए गए comment section में लिख कर share कर सकते हैं।
पूछे जाने वाले सवाल
Q1. जिओ का रिचार्ज देखने का नंबर क्या है?
A1. अगर आपको अपने फ़ोन में जिओ का recharge देखना है तो इसके लिए आप मैसेज बॉक्स में BAL लिखकर 199 पर भेज दें। इसके बाद jio की ओर से आपके नंबर पर एक मैसेज भेजा जाता है जिसमे आप अपने balance के बारे में जान सकते है। अगर आपके नंबर पर कोई भी प्लान नही है और आप कोई नया प्लान लेना चाहते है , तो उस प्लान की डिटेल के लिए अपने जिओ नंबर से MYPLAN लिखकर 199 पर सेंड कर दे।
Q2. जिओ का नंबर चेक करने का कोड क्या है?
A2. अगर आपको अपना जिओ नंबर चेक करना है तो आप *1# या फिर *580# डायल कर सकते है। ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल पर आपको जिओ नम्बर दिखाई दे जाएगा।
Q3. मैं अपना जिओ नंबर कैसे ढूंढूं?
A3. आप अपना जिओ नंबर *1# या फिर *580# डायल कर के निकाल सकते है।
0 Comments
Login to Post Comment