Jio में Missed Call Alert कैसे Activate करे?
यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए है जो लोग अपने काम में इतने मगन रहते हैं कि फ़ोन बंद हो या फिर out of coverage या out of reach हो, तब भी उन्हें पता नहीं चलता। इस दौरान आई missed calls का हिसाब रखने के लिए आपको पता होना चाहिए कि Jio में Missed Call Alert कैसे Activate करे।
आप भी missed call alert in Jio का इस्तेमाल करके अपनी personal और professional लाइफ में बैलेंस बना सकते है।
ऐसा करने के लिए आपको Jio Missed Call Alert को activate करना चाहिए ताकि miss हुए सभी calls का पता लगा कर आप उन पर call back कर सकें। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि कैसे आप कुछ आसान से स्टेप follow करके अपने जिओ की सिम में missed call के alerts को activate करवा सकते हैं।
Table of Contents
[ Show ]
Jio Missed Call Alert क्या है?
जब आपका फ़ोन बंद होता है या फिर कवरेज क्षेत्र से बहार होता है, उस समय में अगर आपके फ़ोन पर कोई कॉल करेगा तो उसका फ़ोन नहीं लगेगा। साथ ही साथ आपके पास भी कोई मिस्ड कॉल नहीं दिखेगी। यहां काम आता है Jio Missed Call Alert जो की SMS की मदद उस मिस हुई कॉल के बारे में आपको पूरी जानकारी देगा। यह सुविधा अत्यधिक ज़रूरी है और इसलिए अगर यह आपके फ़ोन में activate नहीं हो रखी तो इसे अब करलें।
जियो में मिस्ड कॉल अलर्ट कैसे activate करें?
वैसे तो हर एक सिम कार्ड के साथ मिस्ड कॉल अलर्ट pre-activated ही आता है, अगर आपके सिम में ऐसा नहीं है तो आप इस आर्टिकल की मदद से उसे activate कर सकते हैं। Jio missed call alert activation बेहद आसान और मुफ्त है। मैं इस आर्टिकल में आपको total चार (4) तरीके बताउंगी जिनकी मदद से आप मिनटों में अपने फ़ोन पर missed call alert को activate कर लेंगे।
मैं भी पहले अपनी ढेर सारी कॉल मिस कर देती थी पर जबसे मैंने missed call alert activate किया है, तब से मेरे लिए यह सब manage करना आसान हो गया है। अब आप नीचे दिए गए 4 processes में से कोई एक को follow करके यह सर्विस activate करवा कर अपने लिए भी इसे manage करना आसान बना लें।
1. USSD Code की मदद से Jio missed call alert activation ऐसे करें:
अपनी जियो सिम से *333*3*2*1# नंबर को डायल करें जिस से आपकी Jio miss call alert service activate हो जाएगी और आपको SMS के ज़रिए missed call की information मिलती रहेगी।
2. SMS के ज़रिए Jio missed call alert activation करें:
-
अपने फ़ोन में मैसेज की एप्लीकेशन खोलें।
-
अपने SMS box में “ACT MCI” टाइप करें।
-
इस मैसेज को 144 पर भेज कर कॉल अलर्ट चालू करवाएं।
3. Jio Customer Care पर कॉल करके Jio missed call alert चालू कराएं:
आप जीयो कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करके उनके customer care executive से बात करके भी अपना Jio missed call alert चालू करवा सकते हैं।
4. अपने डिवाइस पर जियो मिस्ड कॉल सर्विस इनेबल कैसे करें My Jio App की मदद से?
-
नीचे दिए गए बटन की मदद से My Jio App डाउनलोड करें।
-
एप को खोलकर OTP की मदद से लॉगिन करें।
-
“Help Center” पर जाकर “Live Chat” पर क्लिक करें।
-
Customer care executive से बात करके अपना Jio missed call alert activate करवाएं।
Jio में Missed Call Alert कैसे चेक करें?
अगर आप अपने फ़ोन में यह चेक करना चाहते हैं कि Jio Missed Call Alert एक्टिवटे हुआ है या फिर नहीं, तो आप यह बड़ी आसानी से कर सकते हैं। अपना फ़ोन बंद करके आप किसी दूसरे के फ़ोन की मदद से खुद को कॉल करें। उसके बाद आप अपना फ़ोन खोलें और देखें कि आपके फ़ोन में SMS के ज़रिए अलर्ट आया है या नहीं।
अगर ऐसा नहीं है तो आप एक बार दोबारा देखें कि Jio में Missed Call Alert कैसे Activate करें और फिर किसी भी एक process का इस्तेमाल करके missed कॉल alerts को फिर से चालू कर सकते हैं।
Jio Missed Call Deactivation Code क्या है?
अगर आप Jio Missed Call Deactivation Code ढूंढ रहें हैं तो नीचे दिए यह स्टेप आपके काम आएंगे:
-
155223 नंबर पर कॉल करें और अपनी भाषा चुनें।
-
अब IVR की मदद से बटन दबाते हुए प्रोसेस को पूरा करें।
-
ऐसा करने के 15 मिनट बाद यह सर्विस बंद हो जाएगी।
निष्कर्ष [Conclusion]
उम्मीद है कि यह लेख आपको Jio Missed Call Alert एक्टिवेशन में सहायक रहा होगा। आप दिए गए तरीकों से अपने Jio नंबर पर मिस्ड कॉल अलर्ट आसानी से शुरू कर सकते है । तो आप भी आज ही अपने नंबर पर मिस्ड कॉल अलर्ट को चालू करा कर इस सेवा का लाभ उठाये।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]
Q1. Jio missed call alert activation के लिए USSD Code क्या है?
A1. Jio missed call alert activation के लिए USSD Code है: *333*3*2*1#. बाकी की जानकारी के लिए आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।
Q2. Jio missed call alert से क्या होता है?
A2. Jio missed call alert की मदद से आप अपनी मिस हुई सभी कॉल्स के बारे में SMS के ज़रिए जान सकते हैं। इसको activate करने के लिए आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।
0 Comments
Login to Post Comment