Jio Complaint करने का नंबर क्या है? Jio Complaint Number

author Komal Content Writer

Jio के मार्केट में आ जाने के बाद से इन्टरनेट की दुनिया में एक अलग ही एनर्जी आ गयी थी| आज लगभग सभी के पास जिओ के सिम है| कभी-कभी आपको अपने Jio number से सम्बंधित कोई परेशानी आती है जैसे काल न मिलना, नेटवर्क की प्रॉब्लम, इन्टरनेट न चलना आदि |

इसके लिए आपको जिओ complaint नंबर की जरूरत पड़ सकती है| आइये जाने जिओ complaint करने के बारे में पूर्ण जानकरी| 

क्या आपके पास भी जिओ का नंबर है? और क्या आपको भी कभी कोई परेशानी होने पर जिओ के कस्टमर केयर पर बात करने की जरूरत पड़ जाती है?

अगर हाँ, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में जिओ कस्टमर केयर से बात करने के नंबर के बारे में पूर्ण रूप से जानकरी देंगे|

 

Jio customer care number

Table of Contents

[ Show ]

Jio कस्टमर केयर नंबर की लिस्ट 

Jio कस्टमर केयर

नंबर 

Jio कस्टमर केयर नंबर 

1860-893-3333

Jio sim टेली वेरिफिकेशन नंबर 

1977 

Jio कंप्लेंट नंबर 

198 

Jio कस्टमर केयर का व्हाट्सएप नंबर 

7000770007

दूसरे नेटवर्क से Jio कस्टमर केयर पर कॉल करने है नंबर

1800-889-9999

Jio कस्टमर केयर से बात करने का नंबर क्या है?

अगर आपको अपने फ़ोन नंबर से सम्बंधित कोई भी समस्या आ रही हो जैसे कॉल का न मिलना, नेटवर्क की परेशानी, सिम में कोई परेशानी, इन्टरनेट में कोई दिक्कत आदि तो आप जिओ के कस्टमर केयर नंबर से बात करके अपनी समस्या को हल कर सकते है|

इसके लिए आपको 1860-893-3333 को डायल करें और अपनी समस्या बताएं|  ये नंबर भारत के किसी भी राज्य से मिलाया जा सकता है| लेकिन ध्यान रहे ये नंबर केवल जिओ युजेर्स के लिए ही है|

जिओ का शिकायत नंबर क्या है?( What is the complaint number of Jio)

यदि आपको जिओ के बारे में कोई शिकायत हो तो आप ट्रोल फ्री नंबर 198 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है|

लेकिन यदि आपको जिओ के सिम के बारे में कोई परेशानी जैसे सिम न चलना, इन्टरनेट की दिक्कत,नेटवर्क प्रॉब्लम आदि तो आप 199 पर कॉल करके अपनी समस्या का हल पा सकते है|

कुछ स्टेट और उनके जिओ कस्टमर केयर नंबर 

राज्य 

संपर्क नंबर

राजस्थान 

18008893999

उत्तर प्रदेश (पूर्व )

18008893999

उत्तर प्रदेश (पश्चिम)

18008893999

हरियाणा  

18008893999

गुजरात 

18008893999

पंजाब 

18008893999

हिमाचल प्रदेश 

18008893999

दिल्ली 

18008893999

कर्नाटक 

18008893999

केरला 

18008893999

उत्तराखंड 

18008893999

जिओ लाइव चैट के माध्यम से बात कैसे करें?( How to talk through Jio live chat?)

जिओ में अब एक लाइव चैट का ऑप्शन भी आ गया है| अपने मोबाइल में आप माय जिओ एप इंस्टॉल करके जिओ कस्टमर केयर से लाइव चैट कर सकते है और अपनी समस्या का हल पा सकते है|

1.सबसे पहले अपने फ़ोन में माय जिओ एप को डाउनलोड कर लें| 

2. उसके बाद अपने जिओ नंबर से इसको लॉग इन कर लें|

3. लॉग इन करने के बाद लाइव चैट आप्शन पर क्लिक करें | इसके बाद अपनी समस्या बताएं और आप अपनी समस्या का हल पा सकते है|

जिओ कस्टमर केयर का व्हाट्सएप नंबर क्या है?( What is the WhatsApp number of Jio customer care)

आजकल के टाइम में तो हर कोई व्हाट्सएप यूज करते है| आगर आपके फ़ोन में व्हाट्सएप  है तो 7000770007 जिओ कस्टमर केयर व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से ग्राहक सेवा अधिकारी (customer care officer) से बात कर सकते है| लेकिन इसके लिए आपको एक बात का ध्यान रखना है कि इसके लिए सबसे पहले आपको ये नंबर अपने कॉन्टैक्ट में सेव करना होगा| तभी आप इस सेवा का लाभ उठ  सकता  है|

जिओ फोन का सॉफ्टवेयर कैसे अपडेट करें?( how to update Jio phone software)

 जब इंडिया के मार्केट में रिलाइंस ने अपने जिओ फ़ोन  को लांच किया था तब लोगों को ये भरोसा ही नहीं हुआ की वो महंगे स्मार्टफोन के जैसे फीचर्स को ऐसे सस्ते फ़ोन में भी पा सकते हैं| जैसा की आपको पता है कि रिलाइंस जिओ फ़ोन एक फीचर स्मार्टफोन की तरह ही हैं|

 जब ये फ़ोन शुरुआत में आया तो एकदम नार्मल फ़ोन की तरह ही होता है| इसमें ज्यादा फीचर्स नहीं मौजूद होते हैं| लेकिन अगर आप इसके सॉफ्टवेर को अपडेट कराते हैं तब आपको बहुत से नए और इंट्रेस्टिंग फीचर्स देखने को मिल जाएँगे| अगर आपको अपने जिओ फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करना है तो उसके लिए सबसे अच्छा तरीका हम आपको बताते है|

तो आइये जानते है जिओ फ़ोन के बिलकुल नए सॉफ्टवेर के बारे में|

1.  इसके लिए आपको सबसे पहले अपना जिओ फ़ोन में सेटिंग को खोलना होगा| 

2.  इसके बाद आपको नीचे में एक ऑप्शन दिखाई देगा डिवाइस इनफार्मेशन, इस आप्शन पर जाके आपको क्लिक करना होगा और आगे बढ़ जाना है|

3.  इसके बाद आपको एल वाई एफ  सॉफ्टवेर अपडेट (LYF Software Update) पर क्लिक करना होगा|

4.  जैसे ही आप इस पर इसे क्लिक करते है तो आपके जिओ फ़ोन का का अपडेट शुरू हो जाएगा |

5.  इस पूरी प्रक्रिया को पूर्ण होने में तदा समय लग सकता है|अगर आपके इन्टरनेट की स्पीड अच्छी हगी तो ये काम जल्दी ह जाएगा नहीं तीओ इसमें थोडा समय लग सकता है| 

6.  जिओ फ़ोन के अपडेट हो जाने के बाद, अपने आप ही जी पहने रीसेट हो जाएगा|

7.  इसके बाद आपका जी पहने अपडेट हो जाएगा और आप अपना फ़ोन यूज कर सकते है|

 

दूसरे नेटवर्क से जिओ कस्टमर केयर पर कॉल करने है नंबर क्या है?  (What is the number to call Jio customer care from other network) 

अगर आप किसी और नेटवर्क(एयरटेल,वोडाफ़ोन, बीएसनल) से जिओ कस्टमर केयर में बात करना चाहते है तो 1800-889-9999 नंबर को डायल करें| यह एक जिओ ट्रोल फ्री नंबर है | इस वजह से आपको इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है| कोई भी परेशानी जैसे- सिम का खो जाना, मोबाइल चोरी होना या कही भूल जाना आदि परिस्थितियों में आप दूसरे नेटवर्क यानी नंबर से जिओ कस्टमर केयर पर शिकायत कर सकते है| 

जिओ कस्टमर केयर नंबर राजस्थान (Jio customer care number rajasthan)

अगर आप राजस्थान में रहते है तो आप 1860-893-333 पर काल करके अपनी समस्या को बता सकते है और अपनी सभी समस्या के हल पा सकते है|

जिओ कस्टमर केयर नंबर लखनऊ (Jio customer care number lucknow)

अगर आप लखनऊ शहर में रहते है तो आप 1860-893-333 पर कॉल करके अपनी समस्या को बता सकते है और ऐसा करके आपको जिओ नंबर से जुडी सभी समस्यों के हल मिल सकते है|

Jio सिम टेली-वेरिफिकेशन प्रक्रिया का नंबर 

अगर आप कभी कोई jio का नया sim लेते है तो आपको उसको चालू करवाने के लिए एक टेली वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है | आइये जानते है क्या है वो?

  • सबसे पहले अपने नए नंबर से 1977 पर कॉल करें |

  • इसके बाद अपने किसी भी alternate number डाले | 

  • इस पर 5 अंकों का pin आएगा वो डाले|

  • फिर अपने आधार नंबर के आखिरी के 4 अंक डालें|

  • इसके बाद आपके नंबर की वेरिफिकेशन हो जाएगी|

  • कुछ ही देर में आपका नंबर चालू हो जाएगा|

निष्कर्ष 

आज के समय में ‘Jio’ एक ऐसा नाम है जिसके विषय में हर किसी को पता है| ये एक पूरा इकोसिस्टम है| जिसका लक्ष्य है कि सभी भारतीय डिजिटल जीवन को पूरी तरह से जिए| इस इकोसिस्टम में कई सारे पावरफुल ब्रॉडबैंड नेटवर्क और साथ ही कुछ स्मार्ट डिवाइसेस जैसे की जिओ के फ़ोन ,जिओ एफआई डिवाइसेस शामिल है वो भी बड़े ही कम मूल्य में उपलब्ध हैं| आजकल हर घर में Jio सिम और Jio फ़ोन जरुर देखने को मिलेंगे| 

आशा करती हूँ आपको मेरे इस आर्टिकल से जिओ कस्टमर केयर से बात करने के नंबर के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी मिल गयी होगी| भविष्य में आपको अपने जिओ नंबर से सम्बंधित कोई भी समस्या आने पर इसके ट्रोल फ्री नंबर पर बात करके अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं| अगर आपको मेरा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आगे जरुरु शेयर करें| 

  पूछे जाने वाले सवाल 

प्र जिओ का कस्टमर केयर का नंबर कौन सा है?

उ. जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर 1800 889 9999 है| इस नंबर आप कल करके अपनी शिकायत दर करा सकते है | आपकी जो भी परेशानी होगी उसको जल्द ही हल किया जाएगा|

प्र. जिओ सिम कैसे बंद करें?

उ. जिओ का सिम बंद करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन से 198 या फिर 1800 889 9999 पर कॉल करना होगा| इस पर कॉल करने के बाद कस्टमर केयर से बात करने के विकल्प को चुने| अब अपने सिम को बंद करने की वजह बताइए| साथ ही इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी दीजिय| जानकारी कन्फर्म होते ही आपके सिम को ब्लाक कर दिया जायेगा|

प्र. Jio का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

उ. जिओ मोबाइल फोन का व्हाट्सएप नंबर है 7000770007 | सबसे पहले अपने फोन में Jio care नंबर 7000770007 को सेव कर लीजिये । इसके बाद इसी नंबर पर  'Hi' का मैसेज व्हाट्सऐप मेसेज कर दीजिये । इसके बाद आप इसका लाभ उठा सकते है| 

प्र Jio में शिकायत करने के लिए क्या करें?

उ. अपने फ़ोन से 199 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं, अगर आप रिलायंस जिओ की सर्विस को लेकर कोई शिकायत करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 198 पर संपर्क कर सकते है। अगर आप अपने नंबर से इंटरनेट बैलेंस और वैलिडिटी को चेक करना चाहते हैं, तो जिओ का एप डाउनलोड करें। 

About Author

author

Komal

Content Writer

Words help me express the unsaid and we have come a long way like that so now I write about anything and everything.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status