13 Sabse Acha Foundation Konsa Hai? Which Best Foundation is The Best?

author Neha Nidhi Content Writer

फाउंडेशन मेकअप का सबसे अहम हिस्सा होता है। यह मेकअप को बेहतर दिखाने और उसे निखारने में मदद करता है। जो मेकअप नहीं करते हैं, वो भी सिर्फ फाउंडेशन का उपयोग कर सकते हैं।

 वहीं, इसके चुनाव की बात करें तो मार्केट में कई ब्रांड के फाउंडेशन उपलब्ध हैं। ऐसे में Sabse Acha Foundation Konsa Hai, ये चुनाव करने में उलझन हो सकती है। इसी उलझन को दूर करने के लिए हमारा ये लेख आपके लिए हैं। 

एक अच्छा फाउंडेशन जो हमारी स्किन टोन से मैच करता हैं और लम्बे समय तक हमारी त्वचा पर टिका रहे, ऐसा फाउंडेशन ढूंढ़ना बेहद मुश्किल मालूम होता है। और कभी-कभी  ऐसा भी होता है कि हर रोज़ हमें फुल कवरेज फाउंडेशन नहीं चाहिए होता।

अगर आपकी त्वचा रुखी हैं और आप फाउंडेशन कि तलाश में हैं  Best Foundation in India for Dry Skin तो आपकी तलाश यहाँ खत्म हुई इस लेख को पढने के बाद।

इस लेख में हम आपको हर तरह के फाउंडेशन के बारे में बताएँगे और आप अपनी ज़रुरत के अनुसार Sabse Acha Foundation Konsa Hai उसका चुनाव कर सकते हैं। 

sabse-achha-foundation-kaun-sa-hai

Table of Contents

[ Show ]

13 Sabse Acha Foundation Konsa Hai? Which Best Foundation is available in India

अपनी त्वचा के लिए सही फाउंडेशन का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है। तो आज हम आपको 13 Sabse Acha Foundation Konsa Hai? Which Best Foundation is available in India कि सूची साझा करने वाले हैं, इनमे आपके  सभी प्रश्नों के उत्तर के साथ आपको हम फाउंडेशन कि कवरेज इसकी फिनिश और कीमत के बारे में भी बतायेंगे। 

फाउंडेशन का नाम

कवरेज+ फिनिश

कीमत + मात्रा

शुगर कॉस्मेटिक्स फाउंडेशन स्टिक [SUGAR Cosmetics - Ace Of Face - Foundation Stick]

Full, Matte

₹899.00, 12 g

कोलोरेसेंस एच डी मैट लिक्विड फाउंडेशन [COLORESSENCE HD Matte Liquid Foundation]

Full, Matte

₹411.00

मायग्लैम टोटल मेकओवर ऍफ़ ऍफ़ क्रीम फाउंडेशन पैलेट [MyGlamm Total Makeover FF Cream Foundation Palette]

Medium to Full, Matte

₹870.00, 5 g 

द बॉडी शॉप मैट क्ले स्किन क्लेरिफाइंग फाउंडेशन [The Body Shop Matte Clay Skin Clarifying Foundation]

Medium, Matte

₹1,100.00, 30 g

मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी मैट पोरलेस लिक्विड फाउंडेशन [Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation]

Medium, Matte

₹299.00, 18 ml

मामाअर्थ ग्लो सीरम फाउंडेशन [Mamaearth Glow Serum Foundation]

Full, Dewy

₹538.00, 30 ml

एले 18 लास्टिंग ग्लो फाउंडेशन [Elle 18 Lasting Glow Foundation]

Medium, Natural

₹100.00, 27 ml 

इनसाइट कॉस्मेटिक्स अल्ट्रा थिन सेकंड स्किन लॉन्ग वियर फाउंडेशन [Insight Cosmetics Ultra-Thin Second Skin Long Wear Foundation]

Medium, Natural

₹160.00, 20 ml

फेसेस कनाडा वेटलेस मैट फिनिश फाउंडेशन [Faces Canada Weightless Matte Finish Foundation]

Light, Matte

₹125.00, 18 ml

होम बाय एयर कुशन CC क्रीम मशरुम हेड फाउंडेशन [HOME BUY Air Cushion CC Cream Mushroom Head Foundation]

Full, Satin

₹599.00, 20 g

कलरबार कॉस्मेटिक्स 24 हॉर्स वेटलैस लिक्विड फाउंडेशन [Colorbar Cosmetics 24Hrs Weightless Liquid Foundation]

Medium to Full, Satin

₹796.00, 25 ml

Sabse Acha Foundation Konsa Hai?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए कौन-सा फाउंडेशन सही रहेगा तो आपको टेबल को अच्छे से पढ़ना चाहिए। इस टेबल में हमने  हर तरह के फाउंडेशन की हर खूबी को मेंशन किया है। एक बार आप तय करले कि आप अपने फाउंडेशन से क्या उम्मीद करते हैं, उसके बाद आप अपने हिसाब से फाउंडेशन चुन पाएंगे।

1. शुगर कॉस्मेटिक्स फाउंडेशन स्टिक [SUGAR Cosmetics - Ace Of Face - Foundation Stick]

कीमत- ₹899.00

शुगर कॉस्मेटिक्स फाउंडेशन स्टिक

शुगर कॉस्मेटिक्स फाउंडेशन स्टिक भारत में बेहद पॉपुलर है क्योंकि इस प्रोडक्ट में आपको 20 शेड्स मिलते हैं। तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपको इसमें आपका शेड ना मिले। साथ ही इस प्रोडक्ट में आपको एक साइड पर फाउंडेशन और दूसरी साइड पर ब्रश मिलेगा जो इसे बेहद ट्रेवल फ्रेंडली बनाता है। यह फाउंडेशन आपको फुल कवरेज देता है जिसकी फिनिश मैट होती है। इसे लगाने के बाद 12 घंटों तक आपको अपने मेकअप की चिंता करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

मुख्य बिंदु- 

  •  20 शेड्स

  • ब्रश मिलेगा

  • ट्रेवल फ्रेंडली

  • डार्क सर्किल भी छुपाए

2. कोलोरेसेंस एच डी मैट लिक्विड  फाउंडेशन [COLORESSENCE HD Matte Liquid Foundation]

कीमत- ₹411.00

कोलोरेसेन्स एच डी मैट लिक्विड फाउंडेशन

कोलोरेसेंस एच डी मैट लिक्विड फाउंडेशन आपको फुल कवरेज देता है, तो आप इसे पार्टीज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी फिनिशिंग मैट है तो अगर आपको मैट फिनिशिंग पसंद है तभी इसे इस्तेमाल करिए। इस फाउंडेशन के इस्तेमाल से आपकी त्वचा हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज़्ड रहती है। साथ ही इसका 20 SPF आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाती है। मुझे इस फाउंडेशन की सबसे ख़ास बात यह लगती है कि यह वाटरप्रूफ है और यह फैलता नहीं है। इसमें आपको 5 शेड्स मिलती हैं और साथ ही एक बीज कलर में फाउंडेशन मिलता है।

मुख्य बिंदु- 

  • 20 SPF

  • हाइड्रेशन

  • मॉइस्चराइज़ेशन

  • 5 शेड्स

  • बीज कलर

3. मायग्लैम टोटल मेकओवर ऍफ़ ऍफ़ क्रीम फाउंडेशन पैलेट [MyGlamm Total Makeover FF Cream Foundation Palette]

कीमत- ₹870.00

 MyGlamm Total Makeover FF क्रीम फाउंडेशन पैलेट-लेट

मायग्लैम टोटल मेकओवर ऍफ़ ऍफ़ क्रीम फाउंडेशन पैलेट क्रीम टू पाउडर फार्मूला में आता है। मतलब कि यह आपको क्रीम फार्मूला में मिलता है पर इसे चेहरे पर लगाने के बाद यह पाउडर के रूप में तब्दील हो जाता है। इसके चलते आपको मीडियम से फुल कवरेज मिलती है जिसकी फिनिशिंग मैट होती है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा मॉइस्चराइज़्ड और हाइड्रेटेड रहती है। इसी के साथ इसमें आपको SPF 30 मिलेगा जिसके चलते आपको इसे लगाकर सनस्क्रीन लगाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। इसके कुल 5 पैलेट आते हैं जो आपको अलग-अलग शेड्स में मिलते हैं।

मुख्य बिंदु- 

  • क्रीम टू पाउडर फार्मूला

  • SPF 30

  • 5 पैलेट आते हैं

  • त्वचा मॉइस्चराइज़्ड 

  • हाइड्रेटेड

 

4. द बॉडी शॉप मैट क्ले स्किन क्लेरिफाइंग फाउंडेशन [The Body Shop Matte Clay Skin Clarifying Foundation]

कीमत- ₹1,100.00

द बॉडी शॉप मैट क्ले स्किन क्लेरिफाइंग फाउंडेशन

द बॉडी शॉप मैट क्ले स्किन क्लेरिफाइंग फाउंडेशन आपको आठ से ज़्यादा शेड्स में मिलता है तो आपको आपकी त्वचा के रंग का फाउंडेशन मिलने का पूरा चांस है। इन शेड्स में आपको गहरे से गहरा रंग मिल जाएगा तो अगर आपको आपकी त्वचा का रंग ना भी मिले तो आप दो फाउंडेशन मिलाकर अपना शेड बना सकते हैं। इसकी कवरेज मीडियम  रहेगी जिसकी फिनिशिंग मैट होती है। यह वीगन प्रोडक्ट आपके पास क्रीम फार्मूला में आता है।

मुख्य बिंदु- 

  • आठ शेड्स से ज़्यादा

  • वीगन 

  • क्रीम

5. मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी मैट पोरलेस लिक्विड फाउंडेशन [Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation]

कीमत-₹299.00

मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी मैट पोरलेस लिक्विड फाउंडेशन

मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी मैट पोरलेस लिक्विड फाउंडेशन पूरे 18 शेड्स में आता है जिसका मतलब यह है कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि इसमें आपको आपका शेड ना मिले। इस फाउंडेशन की कवरेज मीडियम है जो कि मैट फिनिशिंग रहती है। यह प्रोडक्ट पूरी तरह से आर्गेनिक है और आपको इसकी रेडियंट फिनिश बेहद पसंद आएगी।

मुख्य बिंदु- 

  • 18 शेड्स

  • रेडियंट फिनिश

6. मामाअर्थ ग्लो सीरम फाउंडेशन [Mamaearth Glow Serum Foundation]

कीमत- ₹538.00

मामाअर्थ ग्लो सीरम फाउंडेशन

मामाअर्थ ग्लो सीरम फाउंडेशन आपको 7 शेड्स में से अपना शेड चुनने की आज़ादी देता है। यह फाउंडेशन फुल कवरेज हैं और अंत में आपको ड्राई फिनिश देता है। यह लोशन के फॉर्म में होता है और इसे आपको कवरेज से ज़्यादा चीज़ें देने के लिए बनाया गया है। इस फाउंडेशन को बनाते वक़्त ढेर सारा विटामिन सी और हल्दी का इस्तेमाल हुआ है जो आपकी त्वचा को ज़रूरी पोषण भी देते हैं।

मुख्य बिंदु- 

  • 7 शेड्स

  • विटामिन सी

  • हल्दी 

7. एले 18 लास्टिंग ग्लो फाउंडेशन [Elle 18 Lasting Glow Foundation]

कीमत-₹100.00

एले 18 लास्टिंग ग्लो फाउंडेशन

एले 18 लास्टिंग ग्लो फाउंडेशन लिक्विड के फॉर्म में आता है जो कि वाटर रेसिस्टेंट है और साथ ही लॉन्ग लास्टिंग है। इसे ब्लेंड करना बेहद आसान है और ब्लेंड होने के बाद यह आपकी त्वचा को लाइट फिनिश देता है। यह पूरे 4 शेड्स में उपलब्ध है तो ऐसा कह नहीं सकते कि आपको आपका शेड मिल ही जाएगा। पर आप इसके 2 शेड्स को मिलाकर अपना शेड ज़रूर बना पाएंगे। इस फाउंडेशन में ढेर सारा विटामिन इ होता है जो आपकी त्वचा के सेल्स के लिए बेहद अच्छा होता है।

मुख्य बिंदु- 

  • 4 शेड्स

  • विटामिन इ

8. इनसाइट कॉस्मेटिक्स अल्ट्रा थिन सेकंड स्किन लॉन्ग वियर फाउंडेशन [Insight Cosmetics Ultra-Thin Second Skin Long Wear Foundation]

कीमत-₹160.00

 इनसाइट कॉस्मेटिक्स अल्ट्रा थिन सेकंड स्किन लॉन्ग वियर फाउंडेशन

इनसाइट कॉस्मेटिक्स अल्ट्रा थिन सेकंड स्किन लॉन्ग वियर फाउंडेशन भी 4 शेड्स में आता है। इस फाउंडेशन के भी दो शेड्स को मिलाकर अपना आप शेड बना सकते हैं। इस फाउंडेशन की कवरेज मीडियम है और इसके इस्तेमाल से आपको नेचुरल फिनिश मिलती है। यह फिनिश बेहद स्मूथ होती है और आपका चेहरा खिला खिला भी लगने लगता है। यह आपकी त्वचा पर लाइटवेट होता है तो आप इसे रोज़ाना इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें पड़ा SPF 15 आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाएगा।

मुख्य बिंदु- 

  • 4 शेड्स

  • SPF 15

9.फेसेस कनाडा वेटलेस मैट फिनिश फाउंडेशन [Faces Canada Weightless Matte Finish Foundation]

कीमत- 125

फेसेस कनाडा वेटलेस मैट फिनिश फाउंडेशन भी 4 शेड्स में आता है। इसकी कवरेज बेहद लाइट होती है तो अगर आप रोज़ाना इस्तेमाल के लिए फाउंडेशन देख रहे हैं तो आपको इस से बेहतर ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसकी मैट फिनिश आपके चेहरे पर कोई ऑयल को शो होने नहीं देगी। इस फाउंडेशन में एंटी एजिंग बेनिफिट्स हैं जो आपकी त्वचा से बढ़ती उम्र की निशानियों को कम करते हैं। इस काम के लिए इस फाउंडेशन में ग्रेप एक्सट्रेक्ट, शिया बटर, और ओलिव सीड ऑयल का इस्तेमाल हुआ है।

मुख्य बिंदु- 

  • पोर्स को बंद नहीं करता

  • 4 शेड्स

  • एंटी एजिंग बेनिफिट्स

  • ग्रेप एक्सट्रेक्ट, शिया बटर, और ओलिव सीड आयल का इस्तेमाल

10. होम बाय एयर कुशन CC क्रीम मशरुम हेड फाउंडेशन [HOME BUY Air Cushion CC Cream Mushroom Head Foundation]

कीमत - ₹599.00

 होम बाय एयर कुशन CC क्रीम मशरुम हेड फाउंडेशन

होम बाय एयर कुशन CC क्रीम मशरुम हेड फाउंडेशन एक तरह से CC क्रीम है जिसे कलर करेक्टर कहा जाता है। पर इसकी कवरेज बेहद अच्छी है इसलिए मैंने इसे इस लिस्ट में डाला है। इसकी मदद से आप अपने चेहरे की रेडनेस, डार्क स्पॉट्स, असमतल स्किन टोन, और पोर्स मुक्त बना सकते हैं। इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में नमी बनी रहती है। इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें इस्तेमाल हुए सभी इंग्रेडिएंट्स बोटैनिकल स्किनकेयर के हैं जिसकी मदद से आपकी त्वचा को ज़रूरी पोषण मिलता है।

मुख्य बिंदु- 

  • CC क्रीम

  • बोटैनिकल स्किनकेयर इंग्रेडिएंट्स

11. कलरबार कॉस्मेटिक्स 24 हॉर्स वेटलैस लिक्विड फाउंडेशन [Colorbar Cosmetics 24Hrs Weightless Liquid Foundation]

कीमत- ₹796.00

 कलरबार कॉस्मेटिक्स 24 हॉर्स वेटलैस लिक्विड फाउंडेशन

कलरबार कॉस्मेटिक्स 24 हॉर्स वेटलैस लिक्विड फाउंडेशन में आपको 30 शेड्स मिलते हैं तो आप इस ब्रांड से अपने लिए सर्दी और गर्मी दोनों समय के लिए फाउंडेशन बेहद आसानी से खरीद सकते हैं। इस फाउंडेशन की कवरेज मीडियम से फुल है तो आप इसे पार्टी और डेली वियर, दोनों तरह से इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके इस्तेमाल से आपको स्मूथ, कम पोर वाली शाइन मुक्त त्वचा मिलती है जो कि हाइड्रेटेड भी रहती है।

मुख्य बिंदु- 

  • 30 शेड्स

  • खुशबू मुक्त

  • पैराबेन मुक्त

12.रेव्लोन लिक्विड फाउंडेशन [Revlon Liquid Foundation]

कीमत- 998

इस बेहतरीन लिक्विड फाउंडेशन  को आप एक बार अप्लाई करने बाद यह आपके चेहरे पर 16 घंटे तक टिका रहता है। यह फाउंडेशन  आपको फ्लोलेस और वेटलेस मेकअप देता है। इस फाउंडेशन को ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन वाले इस्तेमाल कर सकते हैं। यह  Sabse Achha Foundation में से एक हैं,  आपके फेस को SPF 15 का भी प्रोटेक्शन देता है। यह ऑइल फ्री और फ्रेग्रेन्स फ्री फाउंडेशन है।

मुख्य बिंदु-

  • SPF 15 

  • ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन 

  • ऑइल फ्री

  • फ्रेग्रेन्स फ्री

13. लोरेअल पेरिस लिक्विड फाउंडेशन [L’Oreal Paris Liquid Foundation] 

कीमत - 3717

17 SPF का सुन प्रोटेक्शन लिए हुए यह सुपर ब्लेंडबल लिक्विड फाउंडेशन आपकी स्किन को हाई कवरेज देती है। यह आपकी स्किन को एक नेचुरल फिनिश देती है। यह सुपर ब्लेंडबल फाउंडेशन  बेहद आसानी से आपकी स्किन के साथ मिल जाती है। यह Foundation आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो भी देती है।

मुख्य बिंदु- 

  • नेचुरल ग्लो 

  • हाई कवरेज 

  • नेचुरल फिनिश

  • SPF प्रोटेक्शन 

अपनी स्किन के लिए फाउंडेशन का सही शेड कैसे चुनें?

अगर आप अपने लिए पहली बार फाउंडेशन खरीद रहे हैं तो आपको अपनी स्किन के लिए सही शेड चुनना मुश्किल लग सकता है। इसे आसान बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करना चाहिए:

  • आपको फाउंडेशन लेने के लिए दिन में जाना चाहिए ताकि आप सही रंग खरीद पाएं।

  • आपको कम से कम तीन से छः शेड्स को अपनी गाल और गले पर एक स्ट्रिप में लगाना चाहिए।

  • अब इन में से आपको वह शेड्स रखनी चाहिए जो आपके स्किन टोन के साथ सबसे ज्यादा मेल खाती हैं।

  • अब आप इन शेड्स को अपने चेहरे पर ब्लेंड करके देखें और उस शेड को चुने जो आपको सबसे बेस्ट रिजल्ट दे।

  • अगर आपको कोई शेड पसंद नहीं आई तो आपको दो फाउंडेशन को मिलाकर अपने शेड की फाउंडेशन बनानी चाहिए।

अपना स्किन अंडरटोन कैसे पता करें?

फाउंडेशन खरीदते वक़्त आपका स्किन अंडरटोन भी बहुत मायने रखता है। अपने स्किन का अंडरटोन पता करने के लिए आप अपनी कलाई को अंदर की तरफ से देखें। अगर आपकी नसें पर्पल या फिर नीली हैं तो आपका अंडरटोन कूल है।वहीं अगर आपकी नसें हरी या ओलिव रंग की हैं तो आपका अंडरटोन वार्म है। सही फाउंडेशन चुनने के लिए यह जानकारी आपके बेहद काम आएगी।

फाउंडेशन खरीदने के लिए टिप्स

  • फाउंडेशन हमेशा दिन के उजाले में खरीदें ताकि आपको रंग का सही अनुमान लग सके।

  • फाउंडेशन का कलर टेस्ट अपनी गाल और गर्दन पर एक साथ करें।

  • कुछ फाउंडेशन ऑक्सीडाइज़ होते हैं जिसका आपको अपना प्रोडक्ट खरीदने से पहले पता होना चाहिए।

  • आपको सर्दियों और गर्मियों के लिए अलग शेड का फाउंडेशन खरीदना होगा।

  • अगर आप कोई फाउंडेशन पहली बार ले रहे हैं तो सबसे पहले उसका छोटा पैक ही लें।

फाउंडेशन के टाइप्स

फाउंडेशन का प्रकार

उपयुक्त त्वचा प्रकार + पहनने की अवधि

कवरेज + फिनिश

Liquid foundation [लिक्विड फाउंडेशन]

Dry , Oily], 3 – 4 घंटे

Light, Medium, Full, Matte [मैट]

Dewy [ड्युई]

Powder foundation [पाउडर फाउंडेशन]

Oily [ऑयली], 2 – 3 घंटे

Light [लाइट]

Medium [मीडियम], Matte [मैट]

Luminescent [लुमिनिसेंट

Cream foundation [क्रीम फाउंडेशन]

Dry [ड्राई], 4 – 5 घंटे

Medium [मीडियम]

Full [फुल], Matte [मैट]

Mousse foundation [मूस फाउंडेशन]

All skin types [हर तरह की स्किन के लिए], 2 – 3 घंटे

Medium [मीडियम]

Full [फुल], Matte [मैट]

Serum foundation [सीरम फाउंडेशन]

Oily [ऑयली], 2 – 3 घंटे

Light [लाइट]

Medium [मीडियम], Semi-Matte [सेमि-मैट]

फाउंडेशन लगाने का सही तरीका क्या है?

अगर आपका फाउंडेशन सही तरीके से नहीं लगा है तो वह बेहद खराब लगेगा और आपके चेहरे पर दूर से ही चमकेगा। ऐसा होने से रोकने के लिए आपको फाउंडेशन को सही तरीके से लगाना चाहिए जो कि नीचे दिया गया है:

  • सबसे पहले आपको अपना चेहरा अच्छे से फेसवाश से साफ़ कर ले।

  • इसके बाद आपको अपना चेहरा थपथपाकर पोछ ले।

  • सबसे पहले अपने चेहरे पर एक अच्छा मॉइस्चराइज़र लगाएं।

  • इसके बाद एक अच्छे प्राइमर के इस्तेमाल से अपने चेहरे को फाउंडेशन के लिए तैयार करें।

  • अगर आप कलर करेक्शन करते हैं तो आपको अब कलर करेक्शन करनी चाहिए।

  • इसके बाद आपको अपनी आँखों के नीचे और हाई पॉइंट्स पर कंसीलर लगाना चाहिए।

  • अब आप अपनी पसंद का फाउंडेशन लेकर अपने चेहरे पर लगाएंगे।

  • इस फाउंडेशन को ब्रश की मदद से पुरे चेहरे पर फैला लें।

  • अब ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इसे अच्छे से ब्लेंड करें।

  • अंत में लूज पाउडर की मदद से इसे अपनी जगह पर सेट करें।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हम आपको Sabse Acha Foundation Konsa Hai? Which Best Foundation is available in India के बारे में बताया। इस लेख में आपने फाउंडेशन के बारे में हर वो चीज़ जानी जो उसे खरीदने से पहले पता होना ज़रूरी होती है। इसके अलावा फाउंडेशन लगाने के तरीके बारे में भी हमने आपको बताया, उम्मीद हैं इस लेख को पढने के बाद आपको आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गये होंगे।

Frequently Asked Questions

Q1. कौन सा फाउंडेशन बेस्ट लिक्विड या क्रीम है?

A1.क्रीम फाउंडेशन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह पाउडर और लिक्विड फाउंडेशन की तुलना में फुलर कवरेज प्रदान कर सकता है। विस्तार से जानकारी के लिए हमारा ये लेख पढ़े।

Q2. कौन सा फाउंडेशन सबसे बेस्ट है?

A2. Mousse foundation [मूस फाउंडेशन] सबसे बेस्ट होता है क्योंकि इस फाउंडेशन को हर तरह के त्वचा के प्रकार वाला इंसान इस्तेमाल कर सकता है। फाउंडेशन के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।

Q3. सांवले रंग पर कौन सा फाउंडेशन अच्छा लगता है?

A3. सांवली त्वचा वाले लोगों को हमेशा अपनी स्किन टोन से एक या दो शेड डार्क फाउंडेशन लगाना चाहिए।

About Author

author

Neha Nidhi

Content Writer

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status