10 सबसे अच्छे आयुर्वेदिक तेल| Best Ayurvedic Hair Oil in Hindi

author Sameer Content Writer

आज कल कम उम्र में ही बालों का सफ़ेद हो जाना और झड़ना जैसे आम बात हो गयी है। हर दूसरा व्यक्ति बालों की समस्या से परेशान है। बालों की समस्याओं से बचने के लिए सही तेल का चुनाव बहुत ज़रूरी है।

इसी ज़रुरत को ध्यान में रखते हुए आज हम बात करने वाले हैं कि बालों के लिए सबसे अच्छे आयुर्वेदिक तेल कौन से हैं। इस लेख में आपको 10 बेस्ट आयुर्वेदिक हेयर ऑयल्स के बारे में बताने वाले हैं। 

अगर आप बालों की किसी भी समस्या से परेशान हैं तो इस लेख को पढ़ कर जाने कि सबसे अच्छा आयुर्वेदिक तेल कौन सा है। 

sabse-achche-ayurvedic-tel

10 सबसे अच्छे आयुर्वेदिक तेल के नाम 

आयुर्वेदिक तेल के नाम
कीमत 
Ratings

Sri Sri Tattva ब्राह्मी भृंगराज Taila 

123 ( 200ml)

4.2/5

Khadi Rishikesh आयुर्वेदिक आंवला हेयर ऑयल

350 (210ml

⅘ 

Kapiva भृंगराज हेयर ऑयल

249 (100ml)

4.⅖ 

Ustraa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

598(200ml)

3.9/5

Kesh King आयुर्वेदिक हेयर आयल

320 (300ml)

4.⅖

Indulekha भृंगा बालों का तेल

432 (100ml)

4.⅕

Urbangabru आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

449(200ml)

⅘ 

Coco Soul भृंगराज हेयर फॉल कंट्रोल ऑयल

399(95ml)

4.1/5

Sesa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

330 (200ml)

4.⅖

abur Vatika Neelibhringa 21 हेयर ग्रोथ ऑयल

291 (100ml)

4.1/5

1. Sri Sri Tattva ब्राह्मी भृंगराज Taila 

Sri Sri Tattva ब्राह्मी भृंगराज Taila

 Sri Sri Tattva ब्राह्मी भृंगराज Taila ब्राह्मी और भंगराज तेल का मिश्रण है जो बालों की जड़ों से पोषण देकर बालों का झड़ना कम करता है। इसका नियमित उपयोग सर की त्वचा को रुखा होने से बचाता है। ये आयुर्वेदिक तेल रुसी की समस्या के लिए भी उपयुक्त है। Sri Sri Tattva ब्राह्मी भृंगराज Taila आपकी जेब के लिए भी अच्छा है आपको 200ml की बोतल केवल 123 रूपए में मिल जाती है। 

  • Price: 123 ( 200ml)

  • Ratings: 4.2/5

2. Khadi Rishikesh आयुर्वेदिक आंवला हेयर ऑयल

Khadi Rishikesh आयुर्वेदिक आंवला हेयर ऑयल

इस तेल में विटामिन-इ, आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस के गुण है। Khadi Rishikesh आयुर्वेदिक आंवला हेयर ऑयल का नियिमित उपयोग आपके बालों को चमक प्रदान करता है। इसका उपयोग बालों का वॉल्यूम बढ़ाने और रूसी को कम करने में सहायक है।

ये तेल 210ml की शीशी में उपलब्ध है जिसकी कीमत 350 रूपए है। आपको इस हेयर आयल पर 20% तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है। 

  • Price: 350 (210ml)

  • Ratings: ⅘

3. Kapiva भृंगराज हेयर ऑयल

sabse-achche-ayurvedic-tel

Kapiva भृंगराज हेयर ऑयल brahmi, कलोंजी, और भृंगराज जैसी 18 हर्बल जड़ी-बूटियों का मिश्रण है। इस तेल को एक विशेष हर्बल इन्फ्यूजन प्रक्रिया से बनाया जाता है। ये बालों का गिरना कम करता है और hair follicles को पोषण देता है। इस तेल की नियिमित उपयोग से आप 90 दिन में परिणाम देख सकते हैं। 

Kapiva भृंगराज हेयर ऑयल 100ml के पैक में मिलता है जिसकी कीमत 349 रूपए है। आपको इस हेयर आयल पर 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है। 

  • Price: 249 (100ml)

  • Ratings: 4.⅖

4. Ustraa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

Ustraa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

Ustraa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल लाल प्याज, भृंगराज, आंवला और नीम एक्सट्रैक्ट के साथ आता है। इसमें मौजूद हर्ब एक्सट्रैक्ट रुसी और बालों का झड़ना कम करते हैं। ये आयुर्वेदिक हेयर आयल सभी तरह के हानिकारक रसायनों से मुक्त है। 

Ustraa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल 200ml का पैक आपको 598 रूपए में मिल जायेगा। अगर आप इसको लेने की सोच रहे हैं तो यह तेल अमेज़न पर 30% डिस्काउंट से साथ उपलब्ध है। 

  • Price: 598(200ml)

  • Ratings: 3.9/5

5. Kesh King आयुर्वेदिक हेयर आयल

Kesh King आयुर्वेदिक हेयर आयल

Kesh King आयुर्वेदिक हेयर आयल को मुख्य रूप से घिरते बालों की समस्या से बचने के लिए प्रयोग किया जाता है| ये हेयर आयल आंवला, ब्राह्मी, और भृंगराज के गुणों के साथ आता है| 

इसमें 21 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां हैं जो इस हेयर आयल को बालों की हर तरह की समस्या के लिए उपयुक्त बनाती हैं।

Kesh King आयुर्वेदिक हेयर आयल नए बाल उगाने में भी सक्षम है। 

  • Price: 320 (300ml)

  • Ratings: 4.⅖

6. Indulekha भृंगा बालों का तेल

 Indulekha भृंगा बालों का तेल

Indulekha भृंगा तेल भृंगराज, आंवला, बादाम, और श्वेतकुटजा जैसे हर्बल जड़ी बुटियों का मिश्रण है। भृंगराज नए बाल उगाने में सक्षम है जबकि आंवला हेयर फ़ॉलिकल्स को मज़बूत करता है। इसके साथ ही बादाम स्कैल्प को पोषण देता है। Indulekha भृंगा तेल एक सेल्फ़ी बोतल में आता है जो इसका प्रयोग आसान बनाता है। 

  • Price: 432 (100ml)

  • Ratings: 4.⅕

7. Urbangabru आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

Urbangabru आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

Urbangabru आयुर्वेदिक हेयर ऑयल ब्राह्मी, शंखपुष्पी, कपूर कचरी, मेहंदी के बीज, और भांगड़ा जैसी जड़ीबूटी का मिश्रण है। यह सभी प्राकृतिक तत्व फंगल इन्फेक्शन, सूखापन और खुजली जैसी समस्याओं के लिए बहुत बढ़िया है। इसके प्राकृतिक गुण स्कैल्प को पोषण दे कर बालों के विकास में मददः करते हैं। 

इस तेल के प्राकृतिक गुण पतले बालों को मजबूत बनाते हैं और गिरना कम करते हैं। Urbangabru आयुर्वेदिक हेयर ऑयल का 200ml पैक 449 रूपए में आता है इसपर आपको 10% तक की छूट भी मिल जाती है।

  • Price: 449(200ml)

  • Ratings: ⅘

8. Coco Soul भृंगराज हेयर फॉल कंट्रोल ऑयल

Coco Soul भृंगराज हेयर फॉल कंट्रोल ऑयल

Coco Soul भृंगराज हेयर फॉल कंट्रोल आयुर्वेदिक ऑयल को 30 जड़ी बूटियों के उपयोग से बनाया गया है। इसके प्राकृतिक गुण बालों को लम्बा और मजबूत बनाने में मददः करते हैं। बरगद के पेड़ की जड़ें और हिबिस्कस बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है। 

इस हेयर आयल को आयुर्वेदिक तेल पाक विधि से बनाया जाता है जो बालों का झड़ना कम करता है। Coco Soul भृंगराज हेयर फॉल कंट्रोल ऑयल 95ml पैक में आता है जिसकी कीमत 399 रूपए है इस पर आपको 50% तक की छूट मिल सकती है। 

  • Price: 399(95ml)

  • Ratings: 4.1/5

9. Sesa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

Sesa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल के लेमन ऑयल, सुधा धातुरा और करंज बीज जैसे तत्व डैंड्रफ को कम करते हैं। जबकि Maduk Parni, Indravaruni और Jati  जैसे प्रदार्थ आपको सर दर्द जैसी समस्याओं से दूर रखते हैं। Sesa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल विटामिन, मिनरल और प्रोटीन से भरपूर है जो बालों को ज़रूरी पोषण देते हैं। 

Sesa आयुर्वेदिक हेयर ऑयल 200ml के पैक में आता है जिसकी कीमत 330 रूपए है आपको इस हेयर आयल पर 5% तक का डिस्काउंट मिल जाता है। 

  • Price: 330 (200ml)

  • Ratings: 4.⅖

10. Dabur Vatika Neelibhringa 21 हेयर ग्रोथ ऑयल

Dabur Vatika Neelibhringa

Dabur Vatika Neelibhringa हेयर ग्रोथ ऑयल 14 जड़ी-बूटियों का मिश्रण है जो बालों का झड़ना रोकता है। इसके साथ ही अगर आप बालों के समय से पहले सफ़ेद होने से परेशान हैं तो ये हेयर आयल आपके काम आ सकता है। यह आयुर्वेदिक हेयर आयल ऐप्लिकेटर के साथ आता है जो इसका उपयोग सरल बनाता है। आपको Dabur Vatika Neelibhringa आयल का परिणाम 2 महीने में नज़र आना शुरू हो जायेगा। 

आप 50ml और 100ml के पैक का चुनाव कर सकते है जो 145 और 291 रूपए में उपलब्ध है। 

  • Price: 291 (100ml)
  • Ratings: 4.⅕

निष्कर्ष

इस लेख में आपको 10 सबसे अच्छे आयुर्वेदिक तेल के बारे में बताया गया है। ये आयुर्वेदिक हेयर आयल बालों की सभी समस्याओं से लड़ने में सहायता करते हैं। आपको आयुर्वेदिक हेयर ऑयल्स में कमाल की विविधता मिल जाती है और आप अपनी ज़रुरत अनुसार किसी भी तेल का चुनाव कर सकते हैं। बताये गए आयुर्वेदिक हेयर ऑयल्स में से आपको सबसे अच्छा कौन सा लगा नीचे comment करके ज़रूर बताये। 

पूंछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions) 

Q1. आयुर्वेद के अनुसार सबसे अच्छा तेल कौन सा है। 

A1. आपको बालों के लिए ऐसे तेल का चुनाव करना चाहिए जो पूरी तरह से प्राकृतिक हो और जिसमे हानिकारक रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल न किया गया हो। 

Q2. बालों के लिए सबसे अच्छा आयुर्वेदिक तेल कौन सा है?

A2. अगर आप बालों के लिए एक अच्छा आयुर्वेदिक तेल ढूंढ रहे हैं तो मार्केट में बहुत सारे विकल्प हैं। इनमे से Urbangabru आयुर्वेदिक हेयर ऑयल, Kapiva भृंगराज हेयर ऑयल, और Dabur Vatika Neelibhringa 21 हेयर ग्रोथ ऑयल आपके लिए सही साबित हो सकते हैं। 

Q3. बालों को दोबारा उगाने और मोटाई के लिए कौन सा तेल सबसे अच्छा है?

A3. अगर आप गिरते बालों की समस्या से परेशान हैं तो  Dabur Vatika Neelibhringa 21 हेयर ग्रोथ ऑयल एक अच्छा विकल्प है। ये हेयर आयल 14 आयुर्वेदिक गुणों के साथ आता है जो 2 महीने में नए बाल उगने में सक्षम है।

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.

Copyright 2010-2022. FreeKaaMaal.com. All Rights Reserved. All content, trademarks and logos are copyright of their respective owners.

Disclaimer: FreeKaaMaal.com is community platform where our users find and submit deals from various website across the world, we do not guarantee, approve or endorse the information or products available at these sites, nor does a link indicate any association with or endorsement by the linked site to FreeKaaMaal.com. Readers are requested to be cautious while shopping at newly launched and non-trusted e-commerce sites.

DMCA.com Protection Status