- Home
- Health, Beauty & Personal Care
- Deviry 10mg Tablet Uses In Hindi? जानियें इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स
Deviry 10mg Tablet Uses In Hindi? जानियें इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स
आजकल के life style की वजह से कई महिलाओं को मासिक धर्म के चक्र (menstrual cycle) और ओव्यूलेशन (ओवरी से एक परिपक्व एग का रिलीज होना है) में अनियमितता बनी रहती है। इस समस्या को हमें गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि इस पर ध्यान ना देने से यह काफी ज़्यादा खतरनाक बन सकती है।
इस आर्टिकल में हम Deviry 10mg Tablet uses in Hindi के बारे में पूरी जानकारी लेंगे।
मैं भी इसी परेशानी से काफी समय से जूझ रही थी और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे उसको सही कर दूँ। इसी के चलते छानबीन के दौरान मुझे डेवेरी (Deviry) 10mg की टेबलेट के बारे में पता चला जिससे मुझे इस परेशानी से उभरने में काफी मदद मिली। आज मैं इस आर्टिकल में आपको डेविरी 10mg के बारे में और साथ ही उसके सही इस्तेमाल के बारे में पूरी जानकारी दूंगी।
Table of Contents
[ Show ]
- 1.डेवेरी 10mg दवा क्या है ?(What is Deviry 10mg)
- 2.डेवेरी टेबलेट (Deviry Tablet) 10mg की खुराक और यूज करने का तरीका
- 3.डेवेरी 10 mg दवा के यूजेस क्या है ?(Deviry Tablet Uses In Hindi)
- 4.डेवेरी 10mg से कब करें बचाव ? (When to Avoid Deviry 10mg)
- 5.डेवेरी 10 mg का सेवन कैसे करें? (How to take Deviry 10mg)
- 6.इस दवा को आप आमतौर पर भोजन के साथ या फिर बिना पानी के साथ ले सकते है|
- 7.डेवेरी 10 mg टैबलेट के लाभ (Benefits of Deviry 10mg)
- 8.डेवेरी 10 mg टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side effects of deviry 10mg)
- 9.डेविरी 10mg टैबलेट की सामान्य खुराक क्या होनी चाहिए?
- 10.डेवेरी 10mg को लेकर सुरक्षा संबंधी सलाह
- 11.निष्कर्ष [Conclusion]
डेवेरी 10mg दवा क्या है ?(What is Deviry 10mg)
डेवेरी(deviry) 10mg टैबलेट एक कृत्रिम प्रोजेस्टिन (स्त्रियों में होने वाला एक हार्मोन) है| जो की प्राकृतिक प्रोजेस्टेरोन हॉर्मोन की तरह ही काम करता है| जिसका निर्माण शरीर के अंदर सही से नहीं हो पाता है|
सरल भाषा में समझे तो डेवीरी 10एमजी टैबलेट एक प्रोजेस्टिन है, जो कि महिलाओं में इर्रेगुलेर पीरियड्स के इलाज में यूज की जाती है।यह दवा दर्द देने वाले और ईरेगुलेर पीरियड्स के होने की समस्या का इलाज करती है|
साथ ही ये टैबलेट गर्भाशय के असामान्य रक्तस्त्राव और उसके स्तर की अधिकवृद्धि को रोकने में मदद करती है। यह मुख्य तौर से गर्भनिरोधक के साधन के रूप में और मासिक धर्म से जुडी हुई परेशानियों के इलाज के रूप में यूज की जाती है। आज हम आपको डेवेरी 10 mg के यूज के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे| याद रखे बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा को बिलकुल न खाएं|
-
डेविरी दवा के घटक – मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन एसीटेट 10 मि.ग्रा.
-
निर्मित – टोरेंटस फार्मासुटिकल्स लि.
-
रूप – टेबलेट
-
कीमत – 56.49 रूपए की 10 टेबलेट
-
दवा का प्रकार – गर्भनिरोधक
-
स्टोरेज के निर्देश- इस दवा को 30°c से कम तापमान पर स्टोर करें
डेवेरी टेबलेट (Deviry Tablet) 10mg की खुराक और यूज करने का तरीका
डेवेरी 10mg की खुराक और यूज करने का तरीका हर रोगी के लिए अलग हो सकता है। रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की उम्र, रोगी का पुरानी चिकित्सा जानकारी और अन्य कारकों के आधार पर Deviry Tablet की खुराक अलग-अलग हो सकती है|
दवाई की सही खुराक बीमारी और उम्र के हिसाब से
आयु वर्ग | खुराक |
व्यस्क (महिला) | बीमारी- मासिक धर्म का ना आना अधिकतम मात्रा- 10mg दवा लेने की अवधि- 7 दिन दवा लेने का समय- खाने के बाद या पहले कभी भी दवा का प्रकार- टेबलेट दवा की खुराक एक दिन में कितनी बार- 1 बार |
डेवेरी 10 mg दवा के यूजेस क्या है ?(Deviry Tablet Uses In Hindi)
-
मासिक धर्म में: अनियमित रूप से मासिक धर्म या पीरियड्स के होने में इसका use किया जाता है।
-
गर्भनिरोधक: अनचाहे गर्भधारण(unwanted pregnancies) को रोकने के लिए इसका यूज किया जाता है।
-
मेनोरेजिया: पीरियड्स में असामान्य रूप से भारी रक्तस्राव का संचालन करता है।
-
प्रीमेंस्ट्रुअल टेंशन: मासिक धर्म यानी पीरियड्स के होने से पहले होने वाली प्रॉब्लमस में| (स्तन में दर्द, सिर में दर्द, माइग्रेन और मूड स्विंग्स आदि)
डेवेरी 10mg से कब करें बचाव ? (When to Avoid Deviry 10mg)
-
किसी तरह की एलर्जी होने पर डेविरी 10 mg का सेवन से बचना चाहिए|
-
पीलिया के रोग या किसी अन्य पुरानी बीमारी में इसका सेवन से बचना चाहिए|
-
गर्भावस्था वाले रोगियों के मामलों में इससे बचे|
-
हाई ब्लड प्रेशर के मामलों में इसके सेवन से बचे।
डेवेरी 10 mg का सेवन कैसे करें? (How to take Deviry 10mg)
-
इस दवा को आप आमतौर पर भोजन के साथ ले सकते है|
-
हमेशा डॉक्टर के द्वारा तय की गयी डोज़ का ही सेवन करें|
-
इस दवा को आपको निगल कर खाना चाहिए|
-
इस दवा का सेवन एक तय वक्त पर ही करें।
डेवेरी 10 mg टैबलेट के लाभ (Benefits of Deviry 10mg)
-
डेवेरी 10mg टैबलेट एक तरह का कृत्रिम प्रोजेस्टिन कहलाता है| जो प्राकृतिक प्रोजेस्टेरोन फिमेल हार्मोन के जैसे काम करता है| यह आपके पीरियड्स से पहले गर्भाशय की लाइनिंग की बढ़ोत्तरी को कम करने में मदद करता है| जिससे पीरियड्स के समय ब्लीडिंग यानी रक्त का बहाव कम हो जाता है|
-
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया कि डेवेरी 10mg टैबलेट में प्रोजेस्टरोन यानी एक फिमेल हार्मोन होता है| जो अंडाशय और मासिक धर्म के रेगुलेशन में काफी ज्यादा अहम होता है|
-
यह आपके पीरियड को नियंत्रित करने में मदद करता है|
-
जिनके शरीर में प्राकृतिक प्रोजेस्टेरोन की कमी की वजह से पीरियड्स नहीं आते है| उनके लिए इस दवा का सेवन करना काफी ज्यादा लाभकारी होता है| लेकिन दवा का सेवन डॉक्टर्स के निर्देशों के अनुसार ही करें|
डेवेरी 10 mg टैबलेट के साइड इफेक्ट (Side effects of deviry 10mg)
जैसा की आप जानते है की कई दवा के सेवन से आपको कुछ साइड इफ़ेक्ट हो सकते है| वैसे ही इस दवा के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है| इस तरह के साइड इफ़ेक्ट होने पर डॉक्टर की सलाह लेने की ज्यादा ज़रूरत नहीं पड़ती है| रोजाना इस दवा का सेवन करने से इसके साइट इफेक्ट खुद ही खत्म हो जाते हैं| लंबे समय तक अगर इसके साइड इफ़ेक्ट बने रहे तो अपने डॉक्टर की सलाह जरुर लें |
डेवेरी के सामान्य और गंभीर साइड इफेक्ट
-
सिर में दर्द
-
पेट में दर्द
-
शरीर में कमजोरी
-
चक्कर आना
-
अनियमित माहवारी चक्र
-
घबराहट
-
जोड़ो में दर्द
-
वजन बढ़ना
-
ब्रेस्ट में दर्द
-
साँस लेने में कुछ कठनाई
-
डिप्रेशन
-
चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, और पैरों में सूजन की परेशानी
-
उलटी की समस्या
-
बालों का झाड़ना
-
खुजली की समस्या
-
नींद न आना
-
मिर्गी का दौरा पड़ना, माइग्रेन की समस्या
डेविरी 10mg टैबलेट की सामान्य खुराक क्या होनी चाहिए?
डेविरी टैबलेट की तय डोज़ 5 से 20 मिलीग्राम / एक दिन में होती है। इस दवा को साबुत ही निगल लेना चाहिए| इसे चबाना, कुचलना या तोड़ना नहीं चाहिए|
लेकिन फिर भी इस दवा को खाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरुर लें| बिना सलाह के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए|
डेवेरी 10mg को लेकर सुरक्षा संबंधी सलाह
- डेवेरी दवा 10mg के साथ शराब का सेवन करना काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है| इसके लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरुर लें|
-
डेवेरी 10mg टैबलेट को गर्भावस्था के दौरान यूज करना असुरक्षित होता है।
-
यदि आप बच्चे को स्तनपान करा रही हैं तो कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
-
लीवर की परेशानी से पीड़ित मरीजों के लिए डेवेरी 10mg दवा का यूज असुरक्षित हो सकता है| कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें|
-
डायबिटीज के मरीजो को इसके सेवन में सावधानी बरतनी चाहिए|
डेविरी 10 mg टैबलेटस की खुराक छूट जाए तो क्या करना चाहिए?
अगर आप डेवेरी 10 mg टैबलेट की एक खुराक लेना भूल गए है तो जितनी जल्दी हो सके अपनी डोज़ ले लें | अगर आपको याद नहीं आया है और आपकी अगली डोज़ का समय आ गया है| तो मिस होने वाली डोज को छोड़ दें। लेकिन कभी भी सी दवा का डबल डोज नहीं लेना चहिये|
कौन-सी दवाइयां है जो डेविरी टैबलेट के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
डेविरी 10 mg टैबलेट को लेने से पहले भी इसके बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। नीचे दी गयी दवाओं के साथ इसका सेवन खरतनाक हो सकता है|
-
इंसुलिन
-
एसिट्रेटिन
-
प्रोटीज इन्हिबिटर्स आदि
प्रेग्नेंसी के दौरान डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) लेना सुरक्षित है?
-
गर्भावस्था के दौरान डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) का सेवन करना काफी ज्यादा असुरक्षित और खतरनाक हो सकता है। अगर कोई गर्भवती महिला इस दवा का सेवन करती है तो इससे गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुँच सकता हैं।
-
इस दवा का सेवन करते समय इस बात का भी ध्यान रखे कि प्रेगनेंसी को रोकने के लिए कंडोम जैसे गर्भनिरोधक की एक गैर-हार्मोनल तरीके का ही का यूज करें|
-
अगर आप प्रेग्नेंट हैं या फिर आप स्तनपान कराती हैं और योनि से असामान्य तरीके से रक्त का बहाव हो रहा है या पहले से आपको कोई समस्या है तो डेवेरी 10mg टैबलेट का सेवन बिलकुल भी ना करें.
-
यह दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए बिलकुल भी सही नहीं है| इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?
अगर कभी इस टैबलेट का ओवरडोज हो जाए तो आपको भ्रम, उल्टी आना, चक्कर आना जैसे दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। हमेशा डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की गयी खुराक निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए। अगर कभी भूल से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज ले लिया हो तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें|
इस दवा के स्टोरेज और डिस्पोजेबल के तरीके
आइये अब जानते है कि डेविरी टैबलेट को आप स्टोर और डिस्पोज किस तरह से कर सकते है|
-
आप इस दवा को कमरे के तापमान यानी 20-25 डिग्री सेल्सियस और एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर के रख सकते है ।
-
छोटे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से इसे दूर ही रखें।
-
वैसे तो हमेशा इस दवा की एक्सपायरी डेट की जांच करने को कहा जाता है। लेकिन अगर कभी आप गलती से इसकी एक्सपायर्ड डोज ले लेते है तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से सलाह लें|
-
हमेशा डेविरी टैबलेट को डिस्पोज करने के विषय में फॉर्मासिस्ट से जरुर सलाह ले। इसे टॉयलेट में बिलकुल भी फ्लश न करें।
निष्कर्ष [Conclusion]
Deviry Tablet Uses In Hindi का यह आर्टिकल आपको इस दवाई के बारे में पूरी जानकारी देता है। यह एक प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है और इसको बिना डॉक्टर की सलाह के लेना खतरनाक हो सकता है । अगर आपको Deviry Tablet Uses को लेकर कोई भी संदेह है तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
पूछे जाने वाले सवाल
प्र.1 डेवेरी दवा का डोज़ क्या होना चाहिए?
उ. अपने डॉक्टर से बिना सलाह लिए इस टैबलेट को ना लें। डोज और उसकी अवधि आपकी समस्या के हिसाब से होती है|
प्र.2 क्या डेवेरी का सेवन करने से ह्रदय रोगों का खतरा बढ़ जाता है?
उ. हाँ|इस दवा के सेवन से ह्रदय रोगों का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए. इस दवा का यूज सावधानी के साथ और डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। इस दवा के ट्रीटमेंट के समय कार्डिएक फंक्शन पर भी नज़र रखे।
प्र.3 यह दवा किस रूप में आती है?
उ. यह दवा टैबलेट के रूप में आती है| 2.5 और 10 मिलीग्राम की स्ट्रेंथ में यह दवा बाजार में उपलब्ध है|
प्र.4 इस दवा के ओवरडोज हो जाने पर क्या करना चाहिए?
उ. डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की गयी खुराक का सख्ती से पालन करें। लेकिन अगर इस दवा का ओवरडोज यानी अधिक मात्रा हो जाती है तो आपको भ्रम, मतली,दस्त,सरदर्द जैसे कई सारे दुष्प्रभाव देखने पड़ हो सकते हैं। ऐसा होने पर अपने डॉक्टर से सलाह जरुर लें ।
प्र. 5 क्या डेवेरी दवा मासिक धर्म को किसी तरह से प्रभवित करती है|
उ. हाँ| यह दवा आपके मासिक धर्म चक्र यानी पीरियड साइकिल को प्रभावित कर सकती है| इसलिए इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरुर लें|
प्र.6 क्या डेवेरी 10mg टैबलेट को पेरासिटामोल के साथ लिया जा सकता है ?
उ. डेवेरी 10mg टैबलेटस को पेरासिटामोल के साथ लिया जा सकता है। इसमें कोई भी नुकसान नहीं होता है| किसी तरह की कोई भी परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह जरुर लें|
0 Comments
Login to Post Comment